( SIDBI Saath Scheme in Hindi 2023 | सिडबी साथ लोन योजना | सिडबी बैंक द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर्स के लिए नई लोन योजना | सीडबी साथ योजना | SIDBI Saath Loan Yojana for SC/ST Entrepreneurs | Eligibility Criteria | Official Website | Helpline Number )
SIDBI Saath Scheme in Hindi 2023: दोस्तों सिडबी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सिवासुब्रह्मण्यम रमन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बोला गया था कि देश में मौजूद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए एक नई लोन स्कीम निकाली जाए। इसीलिए सिडबी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा एससी/एसटी उद्यमियों के लिए एक नई स्कीम निकाली गई है जिसका नाम सिडबी साथ योजना है। SIDBI Saath Yojana 2023 के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर्स को सबसे कम प्रोसेसिंग फीस पर लोन अप्रूवल की जाएगी।
आज खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से हम आपको इस लेख SIDBI Saath Scheme in Hindi 2023 के बारे में ए टू जेड जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि सीडबी साथ लोन स्कीम की पात्रता क्या है? SIDBI Saath Scheme Kya hai? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

SIDBI Saath Scheme in Hindi 2023 (सिडबी साथ योजना क्या है?)
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SIDBI Saath Scheme 28 दिसंबर 2022 के दिन नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट के चेयरमैन विजय सांपला और सिडबी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सिवासुब्रह्मण्यम रमन द्वारा होशियारपुर पंजाब में शुरू की गई। सिडबी साथ योजना 2023 के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर्स को सबसे कम प्रोसेसिंग फीस पर लोन अप्रूवल की जाएगी। इसके अलावा सिडबी साथ लोन स्कीम के अंतर्गत लोन लेने वाले एंटरप्रेन्योर्स को 7 साल के भीतर लोन का भुगतान करना होगा। जबकि दूसरे बैंकों में देखा जाए तो बिजनेस लोन यानी कि एमएसएमई के अंतर्गत आने वाले लोन को 5 साल में भुगतान करना होता है।
Saath Scheme को लॉन्च करते वक्त SIDBI (Small Industrial Development Bank of India) बैंक द्वारा स्टेज पर 5 लाभार्थी को सैंक्शन लेटर भी उपलब्ध करवाए गए। विजय सांपला ने बताया कि एससी और एसटी के एंटरप्रेन्योर्स Saath Loan Yojana का जल्द से जल्द लाभ उठाएं और अपने व्यापार को बड़ा करने में जुट जाए। SIDBI Saath Loan Scheme के अंतर्गत एससी और एसटी के एंटरप्रेन्योर्स 25 लाख से लेकर 3 करोड़ तक लोन उठा सकते हैं।
Quick Look – Saath Scheme 2023
🟠 योजना का नाम | 🟢 SIDBI Saath Scheme |
🟠 शुरू की गई | 🟢 सिडबी बैंक द्वारा |
🟠 कब शुरू हुई | 🟢 28 दिसंबर 2022 के दिन |
🟠 उदेश्य | 🟢 MSME को बढ़ावा देना |
🟠 लाभार्थी | 🟢 देश के SC/ST जाति के एंटरप्रेन्योर्स |
🟠 आवेदन का तरीका | 🟢 ऑफलाइन/ऑनलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 https://www.sidbi.in/en |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).
Saath Loan Scheme का उद्देश्य (साथ योजना SIDBI)
सिडबी बैंक द्वारा शुरू की गई साथ योजना का मुख्य उद्देश्य देश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर्स को अपना व्यापार शुरू करें या फिर उसको बढ़ाने के लिए लोन प्रदान करना है। Saath Loan Scheme 2023 के अंतर्गत एंटरप्रेन्योर्स को ₹2500000 से लेकर 3 करोड़ तक बिजनेस लोन प्रदान की जाएगी। साथ योजना का लाभ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर ही उठा सकते हैं।
Saath Loan Scheme के लाभ एवं विशेषताएं
- साथ लोन योजना को देश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के उद्यमियो के लिए शुरू किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 25 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपए तक लोन प्रदान की जाती है।
- Saath Loan Scheme 2023 के अंतर्गत लोन लेने वाले लाभार्थी को 7 साल के लंबे समय की सीमा में लोन का भुगतान करना होता है। जब की अन्य बैंक के लोन योजना के अंतर्गत यह सीमा केवल 5 वर्षों की होती है।
- इस योजना के कारण SC/ST के उद्यमी ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापना एवं उद्योग को बढ़ा सकेंगे।
- साथ लोन योजना के कारण एससी और एसटी जाति के युवा आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत सबसे कम प्रोसेस फीस पर आप लोन का लाभ उठा सकते है।
#SIDBI launched a special scheme “#SAATH” for #SC/#ST entrepreneurs at #SIDBI_Hoshiarpur, Punjab.
— Small Industries Development Bank of India (@sidbiofficial) December 28, 2022
Scheme was launched by Shri Vijay Sampla, Chairman @NCSC_GoI in the presence of Shri S Ramann, CMD, SIDBI @ramann_siva. pic.twitter.com/JR1897Xkms
SIDBI Saath Scheme के मुख्य बिंदु
- इस साथ लोन योजना का लाभ केवल SC/ST के आंत्रप्रेन्यर ही उठा सकेंगे।
- लाभार्थी इस लोन का उपयोग दूसरी लोन के भुगतान के लिए नहीं कर सकेंगे।
- उन एससी/एसटी एंटरप्रेन्योर्स को प्राथमिकता दी जाएगी जो पहले से ही Stand up India योजना का लाभ उठा रहे होंगे।
- एससी एसटी के एंटरप्रेन्योर्स को नए उद्योग एकम की स्थापना करने के लिए प्रोजेक्ट कोस्ट का न्यूनतम 25% योगदान देना होगा।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर्स collateral security प्रदान करने की स्थिति में नहीं है उन्हें सीजीटी एमएसई (Credit Guarantee Coverage under MSE) के तहत क्रेडिट गारंटी कवरेज मिलेगा।
- सीजीटीएमएसई गारंटी के लिए प्रोसेसिंग शुल्क सीडबी बैंक द्वारा 50% तक वाहन किया जाएगा।
SIDBI Saath Loan Yojana की पात्रता (Eligibility)
- SIDBI Saath Scheme का लाभ केवल SC/ST जाति के लोगो को ही मिलेगा।
- इसमें भी जो लोग एंटरप्रेन्योर होंगे वे ही Saath Scheme का फायदा उठा सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत आप लोन को बढ़ा सकते है किंतु इसका उपयोग आप लोन को भुगतान करने के लिए नहीं कर सकते।
- साथ योजना के अंतर्गत आप लोन का उपयोग बिजनेस को शुरू करने या फिर बढ़ाने के लिए ही कर सकते हैं।
Documents Required for SIDBI Loan Yojana
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर
- बिजनेस इकाई का पता
- लोन के डॉक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर आदि।
How to Apply under SIDBI Saath Loan Scheme? (सिडबी साथ योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कैसे करें?)
दोस्तों अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के एंटरप्रेन्योर्स है और सीडबी साथ योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी सिडबी बैंक की ब्रांच में जाए।
- जहां पर आप लोन विभाग में जाकर लोन अधिकारी को सिडबी साथ स्कीम के बारे में आवेदन करने के लिए बताएं।
- उसके पश्चात वह लोन अधिकारी आपको आवेदन फॉर्म प्रदान करेगा।
- इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
- उसके पश्चात आपको सिडबी बैंक द्वारा जो भी लोन की प्रोसीजर होगी उनको पूरा करना होगा।
- अंत में आप इस आवेदन फॉर्म को उसी ब्रांच में जमा करें।
- इस प्रकार से आप सीडबी साथ योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
SIDBI Saath Scheme in Hindi 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की अगर आप भी इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहले अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
Join Telegram Channelहोम पेज | यहां क्लिक करें |
SIDBI Bank Official Website | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “Saath Loan Scheme 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें:
- अमृत भारत स्टेशन योजना
- मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल
- यूपी पत्रकार आवास योजना
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “SIDBI Saath Scheme by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs for Saath Yojana 2023
प्रश्न: Sidbi Saath Loan Yojana कब व किसके द्वारा शुरु की गई?
उत्तर: इस योजना को सिडबी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सिवासुब्रह्मण्यम रमन और विजय सांपला द्वारा 28 दिसंबर 2022 के दिन शुरू की गई।
प्रश्न: Saath Scheme के तहत कितनी लोन प्रदान की जाती है?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत 25 लाख से लेकर 3 करोड़ रूपए तक लोन प्रदान की जाती है।
प्रश्न: Saath Loan Scheme 2023 के अंतर्गत लोन किसे प्रदान की जाती है?
उत्तर: इस योजना के अंतर्गत केवल SC/ST जाति के एंटरप्रेन्योर को ही लोन प्रदान की जाती है।
प्रश्न: मैं अनुसूचित जनजाति का उद्यमी हूं तो क्या मुझे साथ योजना से लोन प्राप्त होगा?
उत्तर: जी हां बिल्कुल आपको सिडबी बैंक के द्वारा चलाई जा रही साथ योजना के अंतर्गत ₹2500000 से लेकर 3 करोड़ रुपए तक लोन प्राप्त होगा।