सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इन पोस्ट ऑफिस 2023: इंटरेस्ट रेट, कैलकुलेटर | Post Office Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) in Hindi

( Post Office Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) in Hindi | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर | एससीएसएस इंटरेस्ट रेट | SCSS Kya hai | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम in Post Office or SBI | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | Online Apply | Helpline Number | SCSS Calculator )

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बताइए: दोस्तों, जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बचत योजना है। जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक पैसा निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी बोला जाता है। जिसका शॉर्ट नाम SCSS – Senior Citizen Saving Scheme है। अगर आपकी आयु की 60 साल से अधिक है तो आप अपने जीवन की जमा पूंजी को इस योजना में लगाकर अच्छा ब्याज (रिटर्न) प्राप्त कर सकेंगे।

जो कि आप हमारा लेख पढ़ रहे हैं तो हम आपको यह गारंटी देते हैं कि आप एससीएसएस यानी कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का पूरा ब्यौरा इस लेख से प्राप्त कर सकेंगे। जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है?, खाता कैसे खोलें?, खाता बंद करने के नियम क्या है?, कितना ब्याज दर मिलेगा?, ब्याज दर का कैलकुलेशन कैसे करें?, स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड क्या है?, योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज क्या लगेगा? आदि। किंतु इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम | Post Office Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) in Hindi

Table of Contents

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है? (Post Office Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) in Hindi 2023)

दोस्तों एससीएसएस योजना एक प्रकार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना (सैविंग स्कीम) है। जिसमें भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 60 वर्ष या फिर उससे अधिक है वह इस स्कीम के अंतर्गत पैसों का निवेश करके रिटर्न प्राप्त कर सकता है। हालांकि इस स्कीम के अंतर्गत हर तिमाही में इंटरेस्ट रेट भारत सरकार द्वारा चेंज किया जाता है। उस बदलाव के हिसाब से आपको इस योजना के तहत आपने जितने भी पैसे निवेश किए होंगे उसका ब्याज हर तिमाही के 1 तारीख को आपके बैंक खाते में जमा किया जाएगा। हम आपको बता देना चाहते हैं कि Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) के तहत वर्ष 2023 के दूसरे क्वार्टर में यानी कि 1 अप्रैल, 2023 से इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 8.2% ब्याज दर सुनिश्चित किया गया है।

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) – Latest News

दोस्तों इस सेक्शन से आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत जो भी नवीनतम समाचार आते हैं उन्हें समय-समय पर यहां से आपको प्रदान किए जाएंगे।

SCSS Investment Limit को बढ़ा दिया गया

01 April, 2023: दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि पहले सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत लाभार्थी अधिकतम 15 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट ही कर सकता था। किंतु जब 1 फरवरी के दिन यूनियन बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया तब उन्होंने यह ऐलान किया था कि एससीएसएस योजना के तहत इन्वेस्टमेंट लिमिट को दोगुना कर दिया जाएगा। यह नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दिया गया है यानी कि अब SCSS Yojana के तहत आवेदक अधिकतम 30 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट यानी कि निवेश कर सकेगा।

Quick Look – पोस्ट ऑफिस एससीएसएस योजना

योजना का नामसीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इन पोस्ट ऑफिस (SCSS)
शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
उद्देश्यवरिष्ठ नागरिकों को बचत योजना का लाभ प्रदान कर अच्छा ब्याज दर उपलब्ध करवाना
लाभार्थीभारत के वरिष्ठ नागरिक
SCSS इन्वेस्ट लिमिट30 लाख रुपए
SCSS Full FormSenior Citizen Saving Scheme
SCSS ब्याज दरहर तिमाही में बदलता है (आगे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है)
SCSS Account Opening ProcessOffline
खाता कहा खुलेगापोस्ट ऑफिस या फिर नेशनलाइज बैंक में
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का उद्देश्य क्या है?

दोस्तों जब कोई व्यक्ति 60 की उम्र पार कर जाता है तब उनका शरीर उनका साथ नहीं देता। ऐसी परिस्थिति में उनको अपने जीवन निर्वाह के लिए जो भी पैसों की जरूरत होती है उनको पूरा करने हेतु भारत सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। ताकि देश के वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में पूरे जीवन की जमा पूंजी को निवेश करके अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकें जिससे वह अपनी बाकी की जिंदगी कम से कम पैसों की तंगदिली में ना बिताए। बस, इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु भारत सरकार द्वारा एससीएसएस योजना को शुरू किया गया है।

भारत सरकार द्वारा चोरी हो चुके मोबाईल को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याज दर 2023-24 (Latest Interest Rate)

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही यह जानकारी से अवगत करा दिया है कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत हर तिमाही पर इंटरेस्ट रेट को बदल दिया जाता है। इसीलिए हम आपको आपकी सहूलियत के लिए पिछले कुछ वर्षों के ब्याज दर की जानकारी नीचे टेबल में दे देते हैं।

क्रमांकतिमाही का पीरियडइंटरेस्ट रेट
01Q1 – 1 अप्रैल से 30 जून, 20217.4%
02Q2 – 1 जुलाई से 30 सितंबर, 20217.4%
03Q3 – 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 20217.4%
04Q4 – 1 जनवरी से 31 मार्च, 20227.4%
05Q1 – 1 अप्रैल से 30 जून, 20227.4%
06Q2 – 1 जुलाई से 30 सितंबर, 20227.4%
07Q3 – 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 20227.6%
08Q4 – 1 जनवरी से 31 मार्च, 20238.0%
09Q1 – 1 अप्रैल से 30 जून, 20238.2%
10Q2 – 1 जुलाई से 30 सितंबर, 20238.2%

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर (SCSS Calculator)

दोस्तों जैसे कि हमने आपको ऊपर के टेबल में ही बताया कि फिलहाल 1 अप्रैल से लेकर 30 जून, 2023 तक भारत सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 8.2% इंटरेस्ट रेट सुनिश्चित किया गया है। यानी कि इस तिमाही के ब्याज दर के हिसाब से आपको नीचे टेबल में कितने रुपए के निवेश पर कितना ब्याज दर प्राप्त होगा उसकी जानकारी दी है।

क्रमांकनिवेश धनराशि (₹)3 महीने में मिलने वाला इंटरेस्टइंटरेस्ट रेट कैलकुलेशन
01100020.50 रुपए1000*(I.R.)/400
025000102.50 रुपए5000*(I.R.)/400
0310,000205.00 रुपए10,000*(I.R.)/400
0420,000410.00 रुपए20,000*(I.R.)/400
0550,0001025 रुपए50,000*(I.R.)/400
061 लाख2050 रुपए1,00,000*(I.R.)/400
072 लाख4100 रुपए2,00,000*(I.R.)/400
085 लाख10,250 रुपए5,00,000*(I.R.)/400
0910 लाख20,500 रुपए10,00,000*(I.R.)/400
1015 लाख30,750 रुपए15,00,000*(I.R.)/400
1130 लाख61,500 रुपए30,00,000*(I.R.)/400

SCSS में कितने पैसे जमा कर सकते है?

  • इस योजना के अंतर्गत मिनिमम ₹1000 से लेकर मैक्सिमम 30 लाख रुपए तक जमा करवा सकते हैं।
  • मान लो कि आप इस स्कीम के तहत ₹500000 जमा करवाना चाहते हैं तो आप अधिकतम ₹100000 ही केस जमा करा सकते हैं उसके अलावा बाकी के पैसे बैंक चेक के माध्यम से ही जमा करवा सकेंगे। (Max. Cash Deposit Limit is 01 Lakh INR Only in SCSS).

पोस्ट ऑफिस द्वारा पैसा डबल स्कीम शुरू की गई है। जिसमे आप निवेश करके निश्चित समय में अपने पैसों को डबल कर सकते हो।

निवेश राशि का ब्याज कब मिलता है? (When will get Interest on Deposited Amount in SCSS)

  • दोस्तों आप जिस भी तारीख को सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट खुलवाते हो किंतु आपको आपने जो भी निवेश किया है उनका इंटरेस्ट हर तिमाही पर ही प्राप्त होगा।
  • यानी कि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर के दिन ही इस योजना के तहत ब्याज प्राप्त होगा।

कितनी मिलेगी टैक्स में छूट?

दोस्तों अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अपना खाता खुलवाना चाहते हो तो हम आपको बता देगी सरकार इनकम टैक्स एक्ट 80C के मुताबिक आपके निवेश को खर्चो को मिलाने के पश्चात 1.50 लाखों रुपए की रकम पर प्रतिवर्ष टैक्स में छूट प्रदान करती है। इसका उपयोग आप सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, इपीएफ, होम लोन, लाइफ इंश्योरेंस, फिक्स डिपाजिट आदि मैं लगे पैसों को शामिल कर सकेंगे।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम मैच्योरिटी स्टेज (Maturity Period of SCSS)

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 60 वर्ष के पश्चात आप जिस भी तारीख को अकाउंट खोलते हो उससे 5 साल के भीतर आपका SCSS Account मैच्योर हो जाता है। यानी कि इस स्कीम के तहत आप 5 वर्ष के लिए अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं।

Note: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत मेच्योरिटी पीरियड को बढ़ाने की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। यानी कि 5 साल के पश्चात आप और अधिक 3 साल के लिए इस योजना में पैसों का निवेश बरकरार रख सकते हैं। अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको जैसे ही 5 साल पूरे होते हैं उसके अगले 1 साल के भीतर ही मेच्योरिटी स्टेज को बढ़ाने का आवेदन कर देना होगा।

भारत सरकार किसानों की खेती को डिजिटली करने के लिए नई स्कीम डिजिटल ऐग्रिकल्चर योजना को शुरू करेगी।

मेच्योरिटी स्टेज से पहले अकाउंट बंद करने के नियम

  • यदि आपका खाता 2 साल से कम पुराना है और आपको पैसे की जरूरत पड़ने पर आप खाता बंद करवाना चाहते हैं तो आपको कुल जमा राशि का 5% जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • यदि 2 साल से लेकर 5 साल से पहले कभी भी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं तो आपके कुल जमा राशि का 1% काट दिया जाता है।
  • यदि आपने अकाउंट की मैच्योरिटी को 3 साल तक बढ़ाया है जिसमें से आप पहले साल के पश्चात खाता बंद करना चाहते हैं तो आपको किसी भी तरह का जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा बल्कि आपको ब्याज समेत पूरा पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पात्रता (Eligibility)

  • भारत का कोई भी नागरिक एससीएसएस योजना का लाभ उठा सकता है बस शर्त सिर्फ इतनी है कि उसकी आयु 60 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
  • भारत के बाहर का कोई भी व्यक्ति इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
  • संयुक्त खाते पर भी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का अकाउंट खोला जा सकता है। जिसमें मुख्य खाताधारक की आयु 60 वर्ष से अधिक होने अनिवार्य है फिर चाहे दूसरे खाते धारक की आयु क्यों ना 60 साल से कम ही हो।
  • केवल रिटायरमेंट या फिर वीआरएस कर्मचारियों को ही 60 साल से पहले खाता खोलने की अनुमति प्रदान की जाती है किंतु यह अनुमति केवल एक शर्त पर ही दी जाती है वह शर्त यह है कि जब वह रिटायर्ड होंगे तब उनके अगले 1 महीने के भीतर ही उन्हें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट खोलना होगा।
  • इस योजना के तहत आप कम से कम ₹1000 से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपए तक का निवेश ही करने के लिए पात्र होंगे।

जरूरी दस्तावेज की सूची

  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • नॉमिनी का आईडेंटिटी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Senior Citizen Saving Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • Account Opening:- इस योजना के तहत अपने नजदीक पोस्ट ऑफिस या फिर नेशनलाइज्ड बैंक पर जाकर आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • Tax Benefit:- जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इन पोस्ट ऑफिस के तहत आपको सेक्शन 80C के तहत प्रति वर्ष 1.50 लाख रुपए का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
  • Joint Account Facility:- पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत आप पति पत्नी दोनों का संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं।
  • Maturity Extension Benefit:- आपको हमने पहले ही बताया कि आप इस योजना के तहत अपना मेच्योरिटी पीरियड जब 5 वर्ष के भीतर पूर्ण हो जाता है तब अधिक 3 वर्ष के लिए भी मैच्योरिटी को एक्सटेंड कर सकते हैं।
  • Safe Investment:- दोस्तों 60 वर्ष के पश्चात भारत के कोई भी नागरिक के लिए यह योजना बिल्कुल बिना रिस्क वाली बचत योजना है।
  • Interest Benefits:- दोस्तों जैसे कि हमने आपको ऊपर बताएंगे टेबल में दिखाया कि यदि आप इस योजना के तहत मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट यानी कि 30 लाख इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको हर तिमाही पर तकरीबन ₹60,000 प्राप्त हो सकते हैं। यानी कि हर महीने आपको घर बैठे बैठे Senior Citizen Saving Scheme के तहत 20,000 रुपए की कमाई हो सकती है।

पीएम आवास योजना न्यू अपडेट के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) Account खोलने की प्रक्रिया

स्टेप 1: यदि आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी किसी भी नेशनलाइज्ड बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

स्टेप 2: जैसे ही आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाएंगे वहां पर आपको अधिकारी के पास से Senior Citizen Saving Scheme Application Form प्राप्त कर लेना है।

स्टेप 3: अब आपको एससीएसएस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना होगा।

स्टेप 4: जैसे ही आप सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर दे उसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को भी इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।

स्टेप 5: उसके पश्चात जब आपका आवेदन हो पूरी तरह से कंप्लीट हो जाए उसके पश्चात आपने जहां से भी एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त किया था उसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जमा करवा देना है।

इस प्रकार से आप आसानी से Post Office Senior Citizen Saving Scheme Account Opening के लिए Apply कर सकते हो।

तो दोस्तों आपको हमारा यह लेख “Senior Citizen Saving Scheme in Post Office 2023” अच्छा लगा है तो आप इसे दूसरों के साथ व्हाट्सएप के जरिए जरूर शेयर करें। ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सके। अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए इस वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
केन्द्र सरकार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FREE TIP: 👉 “Senior Citizen Saving Scheme by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सेयाच करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

प्रश्न: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अकाउंट होल्डर की मृत्यु की स्थिति में पैसा किसे मिलेगा?

उत्तर: इस परिस्थिति में अकाउंट होल्डर ने जिस भी व्यक्ति का नाम नॉमिनी के रूप में रखा होगा उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा। अगर नॉमिनी की इच्छा होगी तो वह इस खाते को आगे भी बरकरार रख सकता है।

प्रश्न: क्या पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में संयुक्त खाताधारक अकाउंट खुलवा सकते हैं?

उत्तर: जी हां, बिल्कुल।

प्रश्न: क्या संयुक्त खाते की स्थिति में दोनों खाताधारकों की आयु 60 वर्ष या फिर इससे अधिक होना अनिवार्य है?

उत्तर: जी नहीं, के मुख्य खाताधारक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है। दूसरे खाते धारक की आयु 60 वर्ष से कम होगी तब भी वह पात्र होगा।

प्रश्न: Post Office Senior Citizen Saving Scheme का मैच्योरिटी पीरियड क्या है?

उत्तर: 5 वर्ष (5 वर्ष के पश्चात 3 वर्ष के लिए एक्सटेंड भी कर सकते हो).

प्रश्न: SCSS Yojana में ब्याज का पैसा कब मिलता है?

उत्तर: 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को मिलता है।

प्रश्न: SCSS Account किस बैंक में खुलता है?

उत्तर: sbi, boi, UCO Bank, Dena Bank, canara bank, PNB Bank, ICICI Bank, Bob, Andhra Bank etc.

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now