निक्षय मित्र योजना क्या है 2023: Nikshay Mitra Yojana से देश को टीबी मुक्त बनाने का उद्देश्य

( Nikshay Mitra Yojana 2023 | क्या है निक्षय मित्र योजना | Nikshay Mitra Scheme details | कैसे क्षय से पीड़ित दर्दी को गोद ले सकते हैं | निक्षय मित्र योजना news | update | उद्देश्य | Nikshay Mitra Yojana in Hindi )

दोस्तों हाल ही में भारत देश ने एकजुट होकर कोरोना जैसी महामारी को हराया है। इसी तरह अब समय है कि हम भारत में मौजूद टीबी की बीमारी को भी हराए। इसी उद्देश्य के साथ चलते केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम निक्षय पोषण योजना है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश में मौजूद ट्यूबरक्लोसिस (TB) रोग से पीड़ित दर्दी को ₹500 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। भारत सरकार ने यह निश्चय किया है कि वर्ष 2025 तक भारत में टीबी को मिटाया जाए। यानी कि वर्ष 2025 तक TB Free India बनाने का संकल्प लिया जा चुका है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने निक्षय मित्र योजना की शुरुआत की है।

आज खेती की दुनिया वेबसाइट के माध्यम से आपको निक्षय मित्र योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि Nikshay Mitra Yojana का उद्देश्य क्या है?, Nikshay Mitra Yojana से देश कैसे टीबी मुक्त हो सकेगा? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
निक्षय मित्र योजना क्या है | Nikshay Mitra Yojana

Table of Contents

निक्षय मित्र योजना क्या है | Nikshay Mitra Yojana 2023

निक्षय मित्र योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत क्षय रोग से पीड़ित यानी कि ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित व्यक्ति को गोद लिया जाता है। गोद लेने का कार्य कोई भी निजी संस्था, राजनीतिक ग्रुप, संसद या फिर पर्सनल व्यक्ति भी ले सकता है। Nikshay Mitra Yojana 2023 के अंतर्गत आप किसी भी टीबी रोग से पीड़ित दर्दी को मिनिमम 1 साल के लिए गोद ले सकते हो और अधिकतम 3 साल के लिए गोद लिया जा सकता है. जिसके तहत आपको उसके खाने-पीने के खर्चे का भुगतान करना होता है।

TB Mitra Yojana के अंतर्गत अगर आप उन्हें पोषण युक्त आहार प्रदान करते हैं तो वह पीड़ित अच्छी दवाई के साथ अच्छा आहर प्राप्त करके रोग से जल्द से जल्द मुक्त हो सकेगा। Nikshay Mitra Scheme के तहत आपको उनके इलाज का खर्चा भी देना होगा हालाकि गोद लेने की प्रक्रिया पूर्णतः दर्दी के ऊपर निर्धारित है। अगर वो चाहे तब ही आप उसे गोद ले सकेंगे।

निक्षय मित्र योजना ताजा समाचार: 9.55 लाख टीबी दर्दियों को गोद लिया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को रिप्लाई देते हुए बताया कि देश में 9.55 लाख टीबी के दर्दियो को गोद लिया गया है। जो कि भारत में गोद लेने की प्रक्रिया में सहमति दर्शाने वाले टीबी के कुल 9.69 लाख दर्दी है। यानी कि 95 फ़ीसदी से ज्यादा सहमति वाले दर्दी गोद लिए जा चुके हैं। यह आंकड़ा 9 मार्च, 2023 तक का है। हालांकि भारत सरकार ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कई तरह की अन्य योजनाएं भी शुरू की है जिसमें से एक है निक्षय पोषण योजना

निक्षय मित्र योजना का उद्देश्य

Nikshay Mitra Yojana शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैलाकर देश को टीबी मुक्त बनाना है। इसके अलावा हमारे समाज में टीबी दर्दी के प्रति भेदभाव रखा जाता है उसे भी खत्म करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्षय रोग के कीटाणु सभी मनुष्य के शरीर में होते हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल आबादी के 40% मनुष्य के शरीर में टीबी रोग के कीटाणु पाए जाते हैं किंतु उनमें से 10% मनुष्य को ही टीबी रोग होता है। जैसे जैसे आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति कम होती है वैसे ही इस रोग के कीटाणु आपके शरीर में फैलने लगते हैं। समाज में मौजूद टीबी रोग के प्रति गैर मान्यताओं को खत्म करने के साथ साथ TB mukt Bharat बनाना ही केंद्र सरकार का मकसद है।

Highlights of Nikshay Mitra Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 निक्षय मित्र योजना
🟠 शुरू की गई🟢 केंद्र सरकार द्वारा
🟠 उद्देश्य🟢 वर्ष 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करना
🟠 लाभार्थी🟢 देश के नागरिक
🟠 Nikshay Mitra Yojana kya hai🟢 इस योजना में टीबी रोग से पीड़ित दर्दी को गोद लिया जा सकता है
🟠 गोद लेने की प्रक्रिया🟢 ऑफलाइन
🟠 Official Website🟢 https://nikshay.in/
🟠 योजना का प्रकार🟢 केंद्र सरकार की योजना
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 KhetiNiDuniya01

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना की A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने योजना को दिया आह्वान

दोस्तों देश के केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने निक्षय मित्र योजना को आह्वान देते हुए कहा कि इस योजना को सभी लोग एक अभियान की तरह ले। जिस प्रकार से हमने वसुधैव कुटुंबकम की नीति से कोरोनावायरस महामारी को हराया था उसी प्रकार अब क्षय रोग को भी हराना होगा। इस योजना के अंतर्गत अगर जन-जन एक साथ मिल गए तब ही यह संभव हो सकेगा। दोस्तों पीएम मोदी ने इस योजना को शुरू करके हम सबको एक मौका दिया है ताकि हम सब एकजुट होकर क्षय जैसी बीमारी को हरा सके। Nikshay Mitra Yojana के अंतर्गत आपसे जितना हो सके उतना सहयोग करके आप क्षय से पीड़ित रोगी को जरूर से जरूर गोद ले।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 टीबी दर्दी को गोद लिया

जी हां दोस्तों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 22 अप्रैल 2023 के दिन पांच ट्यूबरकुलोसिस दर्दी को गोद लिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र की तरह हरियाणा सरकार भी वर्ष 2025 तक प्रदेश से टीबी जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करेगा। उन्होंने बताया कि जो भी हाल में टीबी के दर्दी है वह राज्य में फ्री टेस्टिंग और ट्रीटमेंट सुविधा का लाभ उठाएं। इसी के साथ उन्होंने निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी के दर्द की ओर से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की।

Nikshay Mitra Yojana News Update: BJP नेता ने 480 टीबी रोगियों को लिया गोद

दोस्तों हाल ही में 7 नवंबर 2022 सोमवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विधायक निरंजन दावखरे ने ठाणे नगर के 300 टीबी रोगियों को 6 महीनों के लिए गोद लिया है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस क्षेत्र में 4800 टीबी रोगियों ने पोषण के लिए अपना नाम दर्ज कराया था। इस इवेंट के दौरान ठाणे नगर के क्षय रोग अधिकारी प्रसाद पाटील भी हाजिर थे। इसके अलावा इस इवेंट के दौरान अन्य लोगों ने भी 180 टीबी के दर्दियो को गोद लिया है। इस तरह से कुल मिलाकर 7 नवंबर के दिन ठाणे शहर के 480 रोगियों को गोद लिया गया।

डॉ प्रसाद पाटिल ने बताया कि एक दर्दी को गोद लेने से लगभग ₹6000 की लागत होती है। तो देश के बड़े-बड़े सांसद या फिर कोई बड़े बिजनेसमैन अथवा निजी संस्था निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत रोगियों को गोद लेंगे तो इस अभियान को हम सफल बनाने में कामयाब हो सकेंगे। इसके अलावा वह मौजूद टीबी रोगियों को पोषण युक्त आहार भी प्रदान किया गया।

टीबी रोगियों के लिए किस प्रकार से लाभदायक बनेगी Nikshay Mitra Scheme

  • गोद लेने वाला अभियान:- निक्षय मित्र स्कीम के अंतर्गत क्षय के रोगियों को गोद लिया जाता है। ताकि उनकी देखभाल गोद लेने वाला व्यक्ति या निजी संस्था सही तरह से कर सके।
  • पोषण युक्त आहार:- इस योजना के अंतर्गत गोद लेने वाला व्यक्ति या संस्था सक्षम होने के कारण क्षय के दर्दियो को अच्छा गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान करेंगे। ताकि उनकी बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो सके।
  • पावरफुल दवाइयां:- पोषण युक्त आहार के साथ-साथ पावरफुल दवाईया भी ट्यूबरक्लोसिस को मिटाने के लिए कारगर साबित हो सकती है। गोद लेने वाला व्यक्ति या संस्था मरीजों को इस दोनों प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगी।
  • क्षय के प्रति जागरूकता:- Nikshay Mitra Yojana के समाज में रहते अन्य लोगों के मन में भी इस रोग के प्रति जागरूकता फैलेगी।

न्यूट्रीशन कीट देकर कैसे बने निक्षय मित्र?

दोस्तों भारत सरकार द्वारा टीबी के दर्दियो को न्यूट्रीशन किट प्रदान करने हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर विजिट करके आप Nikshay Mitra Yojana Registration करके न्यूट्रीशन कीट प्रदान कर सकते हो। भारत सरकार यह आह्वान करती है देश की कोई भी कंपनी, संस्था या फिर एनजीओ निक्षय मित्र बनकर टीबी के दर्दियो की मदद करें। अभी तक इस पोर्टल पर 1500 nikshay mitra ने Register करा लिया है।

Nikshay Mitra Portal Registration Kaise Kare?

स्टेप 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: अब होम पेज पर आपको Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमें से आपको Ni-kshay Mitra Registration Form के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Nikshay Mitra Registration
Ni-kshay Mitra Yojana

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी सामान्य जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, ऑर्गेनाइजेशन का प्रकार आदि जानकारी दर्ज करके आप भी निक्षय मित्र बन सकेंगे।

Nikshay Mitra Yojana 2023: के बारे में हमने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है और इसी तरह आसान भाषा में अन्य लेख पढ़ना चाहते हैं तो खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आप अपने राज्य की सरकारी योजना के बारे में पढ़ सकते हैं। अभी तक आप हम से जुड़े रहे इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।

होम पेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
सरकारी योजना न्यूजयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Nikshay Mitra Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs: Nikshay Mitra Yojana in Hindi 2023

प्रश्न: Nikshay Mitra Yojana kya hai?

उत्तर: इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस अभियान के अंतर्गत देश के कोई भी निजी संस्था, राजनीतिक दल या फिर पर्सनल व्यक्ति भी क्षय के रोगियों को गोद ले सकते हैं। ताकि उनके इलाज एवं खाने पीने की व्यवस्था के लिए मरीजों को सहायता मिल सके।

प्रश्न: निक्षय मित्र स्कीम के अंतर्गत आप कितने मरीजों को गोद ले सकते हैं?

उत्तर: आप अपनी इच्छा अनुसार जितने चाहे उतने मरीजों को गोद ले सकेंगे।

प्रश्न: निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत एक मरीज को गोद लेने के लिए कितने पैसों का खर्च होता है?

उत्तर: एक दर्दी को गोद लेने पर तकरीबन ₹6000 का खर्चा होता है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now