निक्षय पोषण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन फॉर्म | Nikshay Poshan Yojana Registration (TB Patient Scheme)

( Nikshay Poshan Yojana Registration Online 2023 | निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन व एप्लिकेशन फॉर्म | TB Patient Scheme by Central Government | टीबी निक्षय पोषण योजना की जानकारी )

दोस्तों यह सब हम जानते हैं कि इंडिया में दिन-ब-दिन टीबी के दर्दी बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में टीबी दर्दियो को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु योजना की शुरुआत की थी। जिसका नाम निक्षय पोषण योजना है। Nikshay Poshan Yojana 2023 को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत क्षय रोग से पीड़ित व्यक्तियों को ₹500 प्रति महीना आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाती है। जिसके कारण दर्दी अपना खाना-पीना ढंग से और पोषण युक्त खाना खा सके।

आज खेती नी दुनिया के इस लेख निक्षय पोषण योजना 2023 के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि Nikshay Poshan Yojana Registration कैसे करें?, योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज कौन से लगेंगे? इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य एवं लाभ क्या है? इसके बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान करेंगे तो कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन Nikshay Poshan Yojana Registration

Table of Contents

Nikshay Poshan Yojana in Hindi 2023 | निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन

दोस्तों देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निक्षय पोषण योजना (Nutrition Support Scheme) को वर्ष 2018 में ट्यूबरक्लोसिस रोग से पीड़ित दर्दीयों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु शुरू की थी। प्रधानमंत्री का यह मानना है कि अगर ट्यूबरक्लोसिस रोग से पीड़ित दर्दी डॉक्टर की अच्छी दवाई के साथ-साथ अगर अच्छा पोषण भी ग्रहण करता है तो उसे रोग से मुक्ति मिल सकेगी। इसी कारण सर केंद्र सरकार ने Nikshay Poshan Yojana शुरू करके क्षय से पीड़ित दर्दियो को ₹500 की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है जिसका उपयोग करके वह अपने लिए अच्छा पोषण युक्त आहार ले सकता है।

निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीबी से पीड़ित दर्दी को ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके लिए केंद्र सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है इसका वेब एड्रेस nikshay.in है। टीबी से पीड़ित दर्दी वहां जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की गई है। Mahila Mohalla Clinic के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Nikshay Poshan Yojana Latest News

इस सेक्शन में आपको इस योजना से जुड़ी अपडेट के साथ लैटस्ट न्यूज देखने को मिलेगी।

निक्षय पोषण योजना News Update: योजना के कारण 32% टीबी दर्दी में देखने को मिली गिरावट

दोस्तों हाल ही में जारी हुए रिपोर्ट के मुताबिक Nikshay poshan yojana के कारण देशभर में टीबी से पीड़ित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक देश में 32% टीबी मरीजों की हालत अच्छी देखने को मिल रही है। इस योजना के कारण मरीज को सही समय पर पोषण युक्त आहार मिलने पर उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है। दोस्तों दिल्ली में सबसे ज्यादा टीबी के दर्दी है। उन्हे भी राहत मिल पा रही है।

Nikshay Poshan Yojana Registration से अब तक दिए गए 3 करोड़ से अधिक रुपए

23th May, 2023: मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू किए 5 साल पूरे हो चुके है और लक्ष्य तक पहुचने के लिए अभी ओर लगभग 2 साल बाकी है। जो भी निक्षय पोषण योजना में Registration करता है उन सभी क्षय रोग से पीड़ित दर्दी को पोषण हेतु हर महीने सरकार द्वारा 500 रुपए प्रदान किए जाते है। तो दोस्तों हम आपको बता दें की अब तक सरकार द्वारा क्षय रोग से पीड़ित दर्दीयों को कुल 3 करोड़ 71 लाख रुपए ट्रैन्स्फर किए जा चुके है। इसकी जानकारी जागरण वेबसाईट द्वारा दी गई है।

Highlights – Nikshay Poshan Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 निक्षय पोषण योजना (Nutrition Support Scheme)
🟠 कब शुरू हुई🟢 1 अप्रैल, 2018
🟠 शुरू की गई🟢 केंद्र सरकार द्वारा
🟠 उद्देश्य🟢 क्षय रोगी को आर्थिक सहायता प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 देश में पीड़ित टीबी के दर्दी
🟠 आवेदन का तरीका🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://nikshay.in/
🟠 टेलीग्राम चेनल🟢 KhetiNiDuniya01
🟠 Helpline Number🟢 1800-11-6666

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना की A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Nikshay Poshan Yojana का उद्देश्य | Objective of TB Patient Scheme

निक्षय पोषण योजना को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य देश में पीड़ित क्षय रोग के दर्दियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिसकी मदद से वे अपने लिए अच्छा पोषण युक्त आहार ग्रहण कर सकता है। टीबी से पीड़ित दर्दी अच्छी दवाई के साथ-साथ अच्छा पोषण युक्त आहार लेता है तो उसे जल्द से जल्द रोग से मुक्ति मिल सकती है। इसी उद्देश्य के साथ केंद्र सरकार ने TB Patient Scheme को शुरु किया है। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे क्षय रोग से पीड़ित दर्दी के बैंक खाते में जमा की जाती है। Nikshay Mitra Yojana के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Nikshay Poshan Yojana Payment method 2023

दर्दी की श्रेणीउपचार की समय अवधिपहला प्रोत्साहनदूसरा प्रोत्साहनतीसरा प्रोत्साहनचौथा प्रोत्साहन
नए दर्दी6 महीनेनामांकन के साथआईपी फॉलो अप एग्जामिनेशन के बाद (2 महीने के लिए)फॉलोअप एग्जामिनेशन के बाद (6 महीने के लिए)
औपचारिक रूप से दर्दियों का इलाज8 महीनेनामांकन के साथआईपी फॉलो अप एग्जामिनेशन के बाद (3 महीने के लिए)इलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो अप मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद (8 महीने के लिए)
टीबी से पीड़ित दर्दी24 महीनेनामांकन के साथफॉलोअप एग्जामिनेशन के बाद (2 महीने के लिए)क्लीनिकल एग्जामिनेशन के बाद (4 महीने के लिए)फॉलो अप सेशन के दौरान (6 महिने के लिए)

Nikshay Poshan Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी से पीड़ित दर्दियो को आर्थिक सहायता मिलने के कारण उनका हौसला बढ़ता है।
  • यह आर्थिक सहायता उसे ₹500 प्रति महीना के दर से दी जाती है। जो डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है।
  • इस योजना की खास बात यह है कि Nikshay Poshan Yojana को केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया है। ताकि देश के सभी क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को आर्थिक सहायता मिल सके।
  • इस योजना का कार्यान्वयन नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा किया जाता है।
  • Nikshay Poshan Scheme के अंतर्गत लाभार्थी का पूरा डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर रखा जाता है ताकि उनकी निगरानी हो सके।
  • TB Patient Scheme के तहत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है ताकि कोई भी मरीज अपने घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सके।

Nikshay Poshan Yojana के दिशा निर्देश (Nutrition Support Scheme)

  • आवेदक द्वारा दी गई बैंक डिटेल्स पूरी तरह से सही होनी चाहिए जिससे कि बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड आदि।
  • अगर आपके द्वारा दी गई किसी भी जानकारी गलत हुई तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी अपनी जान पहचान वाले के बैंक खाते में निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि जमा करवाना चाहता है तो उन्हें स्वघोषणा प्रमाण पत्र देना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि 167 दिनों के बाद बंद किया जाएगा।
  • यदि 167 दिन के बाद भी मरीज का इलाज चल रहा होगा तो मरीज को इसकी जानकारी संबंधित विभाग में देनी होगी ताकि वह धनराशि की सहायता जारी रख सकें।
  • आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में आने जाने के लिए ₹750 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Nikshay Poshan Yojana Timeline Records

लाभार्थी का विवरणसमय अवधि
प्रत्येक टीबी पेशेंट की बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड के साथ निक्षय में एंट्री तथा फॉलोअप डिटेल्स कब ली जाएगीरजिस्ट्रेशन के दिन ही
लाभार्थी लिस्ट रेडी करने का दिनहर महीने 1 तारीख को
लाभार्थी की डिटेल्स को चेक करने का दिनहर महीने की 3 तारीख को
लाभार्थी लिस्ट की डिटेल्स को पप्पू करने का दिनहर महीने की 5 तारीख को
लाभार्थियों के बैंक खाते में पेमेंट भेजने का दिनहर महीने की 7 तारीख को

निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को ही लाभ मिलेगा।
  • क्षय रोग से
    पीड़ित दर्दी द्वारा ऑनलाइन आवेदन निक्षय पोर्टल पर किया हुआ होना चाहिए।
  • वर्तमान समय में पीड़ित टीबी के दर्दी इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।

Nikshay Poshan Yojana Required Documents

  • डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ टीबी ग्रस्त सर्टिफिकेट
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड

Nikshay Poshan Yojana Registration Online | निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Quick Access का बॉक्स दिखेगा उसमे आपको New Informant Registration के विकल्प को जो कि चौथा विकल्प है उस पर क्लिक करना होगा।

Nikshay Poshan Yojana Registration

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को आप को ध्यान पूर्वक करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।

Nikshay Poshan Yojana tb patient scheme

स्टेप 4: अंत में आपको यूजरनेम मिल जाएगा या फिर आप अपने हिसाब से क्रिएट कर सकते हैं उसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे सावधानीपूर्वक भरें। जहां पर अब अपना पासवर्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी आसानी से निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।

निक्षय पोषण योजना में लॉगिन करने की प्रक्रिया | Nikshay Poshan Yojana Login

स्टेप 1: Nikshay Poshan Yojana Login करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।

Nikshay Poshan Yojana login

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइन क्रैडेंशियल्स का ऑप्शन खुलेगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।

टेलीग्राम चेनलयहां क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Nikshay Poshan Yojana Registration 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for Nikshay Poshan Yojana 2023

प्रश्न: निक्षय पोषण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: https://nikshay.in/

प्रश्न: Nikshay Poshan Yojana में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?

उत्तर: ₹500 प्रति महीना

प्रश्न: टीबी निक्षय पोषण योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके पश्चात खेती नी दुनिया वेबसाइट में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: टीबी रोग से पीड़ित दर्दी के लिए भारत में कौन सी योजना चलाई जाती है?

उत्तर: निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana)

प्रश्न: निक्षय पोषण योजना क्या है?

उत्तर: इस योजना से अंतर्गत क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को केंद्र सरकार की तरफ से ₹500 प्रति महीने की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसका उपयोग करके वे अपने लिए अच्छा पोषण युक्त आहार प्राप्त कर सकें। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now