दिल्ली में खुले महिला मोहल्ला क्लिनिक 2023: स्त्री रोग की सभी दवाइया और टेस्ट होंगे मुफ्त | Mahila Mohalla Clinic Delhi (MMC)

( Mahila Mohalla Clinic Delhi | महिला मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली 2023 की सुविधाए | Mahila Clinic near me | उद्देश्य | लाभ एवं विशेषताएं | Mahila Mohalla Clinic Registration Delhi | Facilities Available in Mahila Mohalla Clinic (MMC) Delhi )

दोस्तों हम यह महसूस कर सकते हैं कि महिलाओं को होने वाले रोगों के निदान के लिए जेंट्स डॉक्टर के पास जाना एक बहुत बड़ी समस्या होती है। आमतौर पर महिलाएं स्त्री रोग का निवारण इसी कारण की वजह से जल्द से जल्द नहीं कर पाती। उसके बाद बीमारी महिला को परेशान कर देती है। इसी समस्या का समाधान करने हेतु दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है। Mahila Mohalla Clinic Delhi के अंतर्गत महिलाओं को उनकी बीमारी से जुड़े टेस्ट और दवाइयां मुफ्त में प्रदान की जाएगी।

आज खेती नी दुनिया के इस आर्टिकल महिला मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली (MMC) के माध्यम से हम आपको एमएमसी दिल्ली के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे यह नम्र निवेदन है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Mahila Mohalla Clinic Delhi (MMC)

Table of Contents

महिला मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली | Mahila Mohalla Clinic (MMC)

दोस्तों दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार के दिन यानी कि 2 नवंबर, 2022 के दिन राजधानी दिल्ली में देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत महिलाएं और 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों का निदान मुफ्त में किया जाएगा। Mahila Mohalla Clinic (MMC) के अंतर्गत महिलाओं के 200 से ज्यादा प्रकार के टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे इसके अलावा स्त्री रोग से जुड़ी दवाईयो को भी महिलाओं को फ्री में प्रदान की जाएगी। इस महिला क्लीनिक में परिवार नियोजन, एनीमिया टेस्ट, टीबी, और गर्भवती महिलाओं के टेस्ट के अलावा अन्य कई प्रकार के टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के लोगों को पहले छोटी-छोटी बीमारियों के लिए अस्पताल की लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। किंतु अब पूरी दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक खुल जाने के बाद महिलाओं को लाइन में खड़ा रहने की जरूरत नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज के दिन पूरी दिल्ली में 4 विधानसभा क्षेत्र में महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। जिसके पश्चात आने वाले 2 दिनों के भीतर ही Mahila Mohalla Clinic के पहले चरण अंतर्गत 100 महिला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे।

दिल्ली में 525 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार के दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक साथ 4 महिला मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया किंतु इससे पहले भी आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में मौजूद थे जिनकी संख्या 521 थी। किंतु इस चार महिला मोहल्ला क्लीनिक को मिलाकर मोहल्ला क्लीनिक की कुल संख्या 525 हो चुकी है। जो कि आने वाले दिनों में और भी सो एमएमसी खुलेंगे इसके पश्चात इनकी संख्या 625 तक पहुंच जाएगी। Doctor on Wheels Scheme Delhi in hindi के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Delhi Budget 2023: इस वर्ष 100 नए महिला मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे

दोस्तों 22 मार्च के दिन दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा दिल्ली का बजट पेश किया गया। जिसमें उन्होंने दिल्ली के हेल्थ सेक्टर को इंप्रूव करने के लिए 9742 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 400 महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं जिसकी संख्या बढ़ाकर इस वित्तीय वर्ष में 100 कर दी जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में 256 प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट किए जाते थे जिसकी संख्या बढ़ा कर 450 टेस्ट किए जाएंगे।

दिल्ली महिला मोहल्ला क्लीनिक (MMC) उद्देश्य

Mahila Mohalla Clinic Delhi शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को छोटी मोटी बीमारियों के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की बजाए अपने नजदीक स्थापित महिला क्लीनिक से प्राइमरी चिकित्सा की सुविधा के साथ-साथ लेबोरेटरी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 नवंबर के दिन 4 महिला क्लीनिक का उद्घाटन किया। जो नई दिल्ली (काली मंदिर डीआईजेड स्टाफ क्वार्टर), महरोली, कोंडली (सपेरा बस्ती) और बाटला हाऊस के ओखला में शुरू किया गया। इस महिला मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में पुरुषों का जाना मना है जबकि महिलाएं और अधिकतम 12 साल के बच्चे का इलाज किया जाएगा।

Key Points of Mahila Mohalla Clinic

🟠 योजना का नाम🟢 महिला मोहल्ला क्लिनिक (MMC)
🟠 शुरू किया गया🟢 सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा
🟠 कब शुरू हुआ🟢 2 नवंबर, 2022 बुधवार के दिन
🟠 राज्य🟢 दिल्ली
🟠 उद्देश्य🟢 स्त्री रोग के इलाज के लिए महिलाओं को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 दिल्ली की महिलाएं एवं अधिकतम 12 साल के बच्चे
🟠 इलाज की सुविधा🟢 निशुल्क दी जाएगी
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 KhetiNiDuniya01

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना की A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Mahila Mohalla Clinic Delhi Timing

  • Timing:- 08:00 AM to 02:00 PM
  • Day:- Monday to Saturday (Sunday Closed)

Mahila Mohalla Clinic Delhi में मिलेगी यह सुविधाएं

जैसे कि हमने आपको इस लेख में आगे बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए महिला मोहल्ला क्लीनिक में कई प्रकार के टेस्ट एवं दवाइयों की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसका पूरा ब्यौरा नीचे दिया गया है।

  • गर्भवती महिलाओं के लिए दवाइयां एवं रिपोर्ट की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • स्त्री रोग से पीड़ित महिलाओं को लैबोरेट्रीज की सुविधा मिलेगी।
  • 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों का भी इलाज महिला मोहल्ला क्लीनिक में करवाया जाएगा।
  • महिला क्लीनिक का पूरा एरिया एयर कंडीशन से कवर किया जाएगा।
  • महिलाओं को वेटिंग के लिए अलग से सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए महिला मोहल्ला क्लीनिक में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।
  • महिलाएं मेंटल हेल्थ के बारे में भी क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर के साथ बातचीत करके सलूशन निकाल सकेंगी।
  • Mahila Mohalla Clinic में डॉक्टर के साथ-साथ मोहल्ला क्लीनिक असिस्टेंट, फार्मासिस्ट और वहां मौजूद वर्कर भी महिलाएं ही होंगी।
  • यानी एमएमसी (Mahila Mohalla Clinic) दिल्ली में पूरे स्टाफ में एक भी जेंट्स मौजूद नहीं होगा।

Mahila Mohalla Clinic List of Tests | मोहल्ला क्लिनिक टेस्ट लिस्ट

  • एनिमया प्रोफाइल
  • सर्वाइकल कैंसर
  • गर्भवती महिलाओं का टेस्ट
    • हीमोग्लोबिन टेस्ट
    • थायराइड टेस्ट
    • वीडीआरएल
    • एचआईवी टेस्ट
    • प्रसव से पूर्व होने वाली टेस्ट
  • किशोरियों के लिए अनियमित मासिक की टेस्ट
  • टीबी टेस्ट
  • कुटुंब नियोजन की सेवाएं
    • कंडोम उपलब्ध करवाना
    • गर्भनिरोधक गोली
    • कॉपर आईयूडी आदि

इसके अलावा अन्य कई प्रकार के लेबोरेटरी टेस्ट Mahila Mohalla Clinic Delhi में किए जाएंगे।

Mahila Mohalla Clinic near me (मोहल्ला क्लिनिक नियर में)

दोस्तों दिल्ली सरकार द्वारा महिला मोहल्ला क्लिनिक को हाल ही में शुरू किया गया है। जैसे जैसे और भी महिला क्लिनिक दिल्ली में खुलेंगे वैसे वैसे क्लिनिक की जानकारी गूगल मॅप में आती जाएगी। उसके बाद अगर आप गूगल में जा कर Mahila Mohalla Clinic Near me (मोहल्ला क्लिनिक नियर में) सर्च करेंगे तो रिजल्ट में आपको गूगल मॅप के जरिए अपनी नजदीक मोहल्ला क्लिनिक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जहा पर जा कर आप अपनी बीमारी का इलाज एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेगी।

महिला मोहल्ला क्लीनिक के लाभ एवं विशेषताएं

  • महिला मोहल्ला क्लीनिक को अरविंद केजरीवाल ने 2 नवंबर 2022 के दिन दिल्ली में एक साथ चार महिला क्लीनिक का उद्घाटन किया।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 और 4 नवंबर के दिन ऐसे ही और 100 महिला क्लीनिक दिल्ली में खोले जाएंगे।
  • महिला मोहल्ला क्लीनिक में पूरा स्टाफ महिला का ही होगा इसलिए महिलाओं को स्त्री रोग से संबंधित परेशानी के बारे में बातचीत करने के लिए शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा।
  • Mahila Mohalla Clinic Delhi में 239 प्रकार के लैबोरेट्री टेस्ट किए जाएंगे।
  • महिलाओं को प्राथमिक इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में वेटिंग करने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • महिला क्लीनिक दिल्ली में महिलाओं के साथ साथ 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों का इलाज भी किया जाएगा।
  • महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने से पहले राज्य में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक की संख्या 521 थी अब इस चार महिला क्लीनिक को जोड़ते हुए इसकी संख्या बढ़कर 525 मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में हो चुके हैं।
  • एमएमसी दिल्ली के भीतर सरकारी डॉक्टरों के अलावा निजी अस्पताल के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
  • महिला क्लीनिक योजना में परिवार नियोजन के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

Mahila Mohalla Clinic Delhi 2023 के बारे में खेती नी दुनिया के माध्यम से आपको पूरी और सही जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो आप इसे अपने दोस्तों के व्हाट्सप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करें। ताकि वे भी जानकारी प्राप्त कर सकें। और यदि आप इसी तरह आसान भाषा में अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में जानना चाहते है तो होम पेज पर जाएं।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
दिल्ली की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Mahila Mohalla Clinic Delhi” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for Mahila Mohalla Clinic Delhi

प्रश्न: महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कब व किसके द्वारा किया गया?

उत्तर: महिला क्लीनिक का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 2 नवंबर 2022 बुधवार के दिन दिल्ली से किया गया।

प्रश्न: क्या महिला मोहल्ला क्लिनिक में पुरुषों का भी इलाज हो सकेगा?

उत्तर: जी नहीं। महिला क्लीनिक में केवल महिलाओं का और 12 साल तक आयु वाले बच्चों का इलाज हो सकेगा।

प्रश्न: Mahila Mohalla Clinic Delhi में इलाज के लिए कितनी फीस देनी होगी?

उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए महिला क्लीनिक में आप का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

प्रश्न: एमएमसी दिल्ली में कितने प्रकार के लैबोरेट्री टेस्ट किए जाते हैं?

उत्तर: दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए महिला मोहल्ला क्लीनिक में 239 प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं।

प्रश्न: मैं गर्भवती महिला हूं तो क्या मैं महिला मोहल्ला क्लीनिक में प्रसव से पूर्व होने वाला टेस्ट करवा सकती हूं?

उत्तर: जी हां बिल्कुल करवा सकती है।

प्रश्न: मुझे परिवार नियोजन के लिए योग्य मार्गदर्शन चाहिए तो क्या मैं महिला क्लीनिक जा सकती हूं?

उत्तर: जी बिल्कुल आप महिला मोहल्ला क्लीनिक पर जाकर परिवार नियोजन से संबंधित योग्य मार्गदर्शन प्राप्त कर सकती है।

प्रश्न: महिला मोहल्ला क्लीनिक क्या है?

उत्तर: Mahila Mohalla Clinic Delhi सरकार द्वारा शुरू किया गया क्लीनिक है जिसमें केवल महिलाएं और 12 साल की आयु वाले बच्चे का प्राथमिक इलाज निशुल्क करवाया जाता है। इस महिला क्लीनिक में तकरीबन ढाई सौ प्रकार के टेस्ट करवाया जाएगा। महिला मोहल्ला क्लीनिक में महिलाओं को वेटिंग के लिए खास प्रकार की व्यवस्था होगी और पूरा एरिया एयर कंडीशन वाला होगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now