Dilli ki Yogshala 2023: Online Registration | दिल्ली की योगशाला (Kejriwal free yoga scheme)

( दिल्ली की योगशाला रजिस्ट्रेशन | Dilli ki Yogshala 2023 Online Registration | लाभ एवं विशेषताएं | Kejriwal free yoga classes | Kejriwal Yoga Scheme | Dilli ki Yogshala Online | Dilli ki Yogshala Registration | Kejriwal Yoga Classes near me )

दोस्तों हम जानते हैं कि कोरोना वायरस के बाद कई सारे लोगों को अभी भी शारीरिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में योग एवं मेडिटेशन ही एक ऐसा रास्ता है जिस पर चलने से कोरोना वायरस के बाद होती शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है। हमारे देश में योगा टीचर की कमी होने के कारण सभी लोग पर्सनल योगा टीचर नहीं रख सकते। इसी समस्या का समाधान करने हेतु दिल्ली सरकार ने दिल्ली की योगशाला योजना का आयोजन किया है। Dilli ki Yogshala Registration करके कोई भी दिल्ली का व्यक्ति योग एवं मेडिटेशन की शिक्षा प्रोफेशनल योग टीचर से मुफ्त में (Free) प्राप्त कर सकता है।

आज खेती नी दुनिया के इस लेख दिल्ली की योगशाला के माध्यम से आपको Dilli ki Yogshala Online Registration, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे यह नम्र निवेदन है कि कृपया करके इस लेख के साथ अंत तक जरूर जुड़े रहे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Dilli ki Yogshala kejriwal free yoga scheme

Table of Contents

Dilli Ki Yogshala 2023 | Kejriwal Yoga Scheme

हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर, 2021 को दिल्ली की योगशाला योजना का शुभारंभ किया है। जिसके अंतर्गत दिल्ली के लोगों को प्रोफेशनल टीचर की मदद से योग एवं मेडिटेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग हफ्ते में 6 दिन दी जाने वाली है। मुख्यमंत्री का यह मानना है कि दिल्ली के लोग मुफ्त में योग एवं मेडिटेशन का शिक्षण प्राप्त करके स्वस्थ एवं तंदुरुस्त जीवन यापन कर सकेंगे। Dilli Ki Yogshala Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 400 से अधिक प्रोफेशनल शिक्षकों को योग एवं मेडिटेशन की ट्रेनिंग दी गई है जिसके जरिए वह दिल्ली की सामान्य जनता को योग की ट्रेनिंग दे सकेंगे।

Dilli Ki Yogshala Registration करने के लिए आपको सिर्फ मिस्ड कॉल करना होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की योगशाला रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना होगा। और दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया मोबाइल नंबर 9013585858 है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल मारने से पहले आपको 25 लोगों का एक समूह बनाना होगा जो योग एवं मेडिटेशन की ट्रेनिंग लेने के लिए इच्छुक है। आपको कहीं भी बगीचे में या फिर हॉल में एकत्र रहकर इस नंबर पर मिस कॉल देना है। उसके पश्चात आप Dilli Ki Yogshala Online Official Website पर जाकर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

Dilli Ki Yogshala Scheme Likely to Continue

Dilli Ki Yogshala Scheme Likely to Continue

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार का यह कहना है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह दबाव आ रहा था कि दिल्ली की योगशाला को बंद की जाए। उसके पश्चात दिल्ली के वाइस चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने लेफ्टिनेंट गवर्नर सक्सेना के साथ मीटिंग करके Dilli Ki Yogshala Scheme को जारी रखने का निर्णय लिया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली की योगशाला योजना के कारण प्रदेश के 17000 लोगों को योग का लाभ मिल रहा है। जिसमें से 11000 लोग तो ऐसे हैं जिसने कोरोना के बाद अपनी हेल्थ को सुधारा है। Dilli Ki Yogshala Scheme के कारण दिल्ली के 600 से ज्यादा लोकेशन पर योगशाला का ऑनलाइन लाभ दिया जा रहा है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में हम इस योजना को बंद करके लोगों का नुकसान नहीं करना चाहते।

दिल्ली सरकार ने शुरु किया डिप्लोमा योग कोर्स

दिल्ली सरकार ने दिल्ली की योगशाला को जन जन तक पहुंचाने के लिए 21 जून योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर डिप्लोमा में योग एवं मेडिटेशन का 1 वर्ष का पाठ्यक्रम भी शुरू किया था। इस डिप्लोमा कोर्स में 600 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। यह सभी लोग इस डिप्लोमा कोर्स के पाठ्यक्रम से योग एवं मेडिटेशन का शिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

Overview – दिल्ली की योगशाला

🟠 योजना का नाम🟢 Dilli Ki Yogshala Yojana
🟠 शुरू की गई🟢 दिल्ली सरकार द्वारा
🟠 उद्देश्य🟢 दिल्ली के लोगों को मुफ्त में योगा क्लास की ट्रेनिंग देना
🟠 लाभार्थी🟢 दिल्ली के नागरिक
🟠 आवेदन का प्रकार🟢 ऑनलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट🟢 https://dillikiyogshala.com/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

दिल्ली की योगशाला योजना का उद्देश्य

Dilli Ki Yogshala शुरू करने के पीछे दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य दिल्लीवासियों को मुफ्त में योग एवं मेडिटेशन की शिक्षा प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत दिल्ली वासियों को केवल 25 लोगों का समूह बनाना होगा उनके पश्चात वह दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देकर दिल्ली की योगशाला का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। Delhi Ki Yogshala के कारण दिल्ली के नागरिकों का स्वास्थ्य सुधर सकेगा। इस योजना के लिए किसी भी तरह के पात्रता मानदंड को लागू नहीं किया गया यानी कि दिल्ली का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है।

👉 यह भी पढ़ें:- Delhi Animal Adoption Scheme

Dilli Ki Yogshala 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिल्ली की योगशाला का शुभारंभ किया है।
  • Dilli Ki Yogshala Registration करने के बाद दिल्ली के नागरिक मुफ्त में अपने घर के पास रहकर ही ऑनलाइन के माध्यम से योग एवं मेडिटेशन का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
  • दिल्ली सरकार की इस योगशाला के कारण लोग योग एवं मेडिटेशन के प्रति सकारात्मक बन सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने 400 से अधिक शिक्षकों को स्पेशल ट्रेनिंग दी है जो दिल्ली की जनता को योग का विशेष नॉलेज दे सकेंगे।
  • इस योजना के कारण दिल्ली के 15,000 से ज्यादा लो लाभान्वित हो सकेंगे।
  • दिल्ली की योगशाला हफ्ते में 6 दिन दिल्ली के लोगों को योग एवं मेडिटेशन का अभ्यास कराएगी।
  • Dilli Ki Yogshala Online Registration के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर पर आपको मिस्ड कॉल देना होगा।
  • Toll free number – 9013585858
  • आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं भी 25 लोगों का समूह बनाकर ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर Delhi Ki Yogshala का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • मिस्ड कॉल देने के बाद आपको दिल्ली सरकार द्वारा योग का शिक्षक ऑनलाइन मुहैया करवाया जाएगा।

Dilli Ki Yogshala Online Registration | दिल्ली की योगशाला में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।

स्टेप 2: उसके पश्चात ग्रुप के लीडर को दिल्ली की योगशाला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Register Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Dilli ki Yogshala registration online

स्टेप 4: उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे कि नाम, जन्म तारीख, ईमेल आईडी, अपना ऑक्यूपेशन, एड्रेस, फोन नंबर डालकर पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

Dilli ki Yogshala registration form online

स्टेप 5: उसके पश्चात आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप Dilli Ki Yogshala Online Registration कर सकते हैं।

Kejriwal Yoga Classes near me

अगर आप दिल्ली की योगशाला में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको गूगल पर जाकर Kejriwal Yoga Classes near me सर्च करना होगा। उसके पश्चात आपके सामने सैकड़ों रिजल्ट नजर आएंगे जिसमें आपको दिल्ली की योगशाला की ऑफिशियल वेबसाइट भी दिखेगी जिसका डोमेन नेम https://dillikiyogshala.com होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। CM Spoken English Classes Delhi के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Dilli ki yogshala registration fees

यदि आप Dilli ki yogshala registration करना चाहते है तो हम आपको बता देना चाहते है आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा इस योगशाला प्रोग्राम को बिलकुल फ्री रखा गया है।

दिल्ली की योगशाला पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको योगशाला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे की ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप Dilli Ki Yogshala Login कर सकते हैं।

फीडबैक दर्ज कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको दिल्ली की योगशाला ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको फीडबैक के विकल्प को चुनना होगा।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया फोन खुलेगा जिसमें आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे कि नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, फोन नंबर दर्ज करना होगा।
  4. उसके पश्चात आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप Dilli Ki Yogshala Feedback Form दर्ज कर सकते हैं।

Dilli Ki Yogshala Helpline Number

  • हेल्पलाइन नंबर:- +91 11 7186 0647
  • ईमेल:- [email protected]
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
दिल्ली की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Dilli Ki Yogshala Registration” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for Dilli Ki Yogshala 2023

प्रश्न: Dilli Ki Yogshala Online Registration कैसे करें?

उतर: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया आपको खेती नी दुनिया के इस आर्टिकल में मिल जाएगी जिस को फॉलो करके ऑनलाइन योगा क्लासेस में भाग ले सकते हो।

प्रश्न: दिल्ली की योगशाला में कितने लोगों का समूह होना आवश्यक है?

उतर: 25 लोगों का ग्रुप होना जरूरी है।

प्रश्न: Dilli Ki Yogshala Mobile Number क्या है?

उतर: 9013585858

प्रश्न: योगशाला योजना में कोन लाभ ले सकता है?

उतर: दिल्ली का कोई भी नागरिक इस योजना में लाभ ले सकता है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now