CM Spoken English Classes Delhi 2023 in Hindi – ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

CM Spoken English Classes Delhi 2023 in Hindi (ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, रजिस्ट्रेशन, जरूरी दस्तावेज, फॉर्म डाउनलोड, उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, कब शुरू होगी, अप्लाई, पंजीकरण, अंतिम तारीख) (online Apply, registration, required documents, benefits, official website, important Key Points, Form download, Beneficiary, eligibility criteria)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 23 जुलाई 2022 को राज्य के छात्रों को फ्री में स्पोकन इंग्लिश क्लास शुरू करने का ऐलान जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार ने यह कोर्स निकाल कर इंग्लिश विषय में कमजोर छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका सामने रखा है। क्योंकि आप इस कोर्स को मुफ्त में कर सकते हो। साथ ही साथ आप एक अच्छे संस्था से इस कोर्स को पूरा कर सकते हो। आप भी इस कोर्स को पूरा करके इंग्लिश सीखना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।

CM Spoken English Classes Delhi 2022 in Hindi

इस लेख CM Spoken English Classes Delhi 2023 in Hindi में आवेदन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं, आवेदन करने की पात्रता क्या है, इस कोर्स का उद्देश्य क्या है साथ ही साथ कोर्स की विशेषताएं क्या है यह सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इस लेख में चर्चा की जाएगी।

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

CM Spoken English Classes Delhi 2023 in Hindi

इस लेख में दिए गए महत्व के मुद्दों को मोटा किया गया है। जिससे आपको इस लेख को पढ़ने में आसानी रहे।

Objective of CM Spoken English Classes Delhi (उद्देश्य)

दिल्ली सरकार का मानना है कि आज के युवाओं के पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का ना होना, इंग्लिश भाषा की जरूरत जिन नौकरी में है वहां रोजगार ना मिलना, उच्चतम अभ्यास के लिए दूसरे देश में जाने में इंग्लिश भाषा का अनुरोध बनना ऐसे कई सारे कारणों की वजह से इस CM Spoken English Course शुरू करने का दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

इस कोर्स में किसी को भी आवेदन करने हेतु अपने जेब में से रुपया देना नहीं पड़ेगा। हां, यह बात सत्य है की रजिस्ट्रेशन के लिए थोड़ी सी फी देनी होगी लेकिन वह भी आपको रिफंड मिल जाएगी। राज्य में कई सारे ऐसे युवा है क्यों इंग्लिश की कमजोरी से अपने मनपसंद जगहों पर नौकरी नहीं पा सकते उन सभी को इस स्पोकन इंग्लिश कोर्स से बड़े पैमाने पर फायदा मिलने वाला है।

इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि युवाओं को बेहतर इंग्लिश बोलने में और पढ़ने में आत्मविश्वास हासिल कराया जा सके।

Important Points of CM Spoken English Classes Delhi 2022 in Hindi

कोर्स का नामSpoken English Classes
कब घोषणा की गई 23 जुलाई,2022
किसके द्वारा लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
किस राज्य से जुड़ा है दिल्ली
लाभार्थी इंग्लिश भाषा सीखने के लिए तत्पर राज्य के युवा
लाभमुफ्त में स्पोकन इंग्लिश कोर्स करना
आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त,2022
कोर्स फि ₹950 रिफंडेबल
क्लास की समय अवधि 3-4 महीने
आधिकारिक वेबसाइट https://english.dseu.ac.in/
टेलीग्राम चैनल में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

Benefits of CM Spoken English Course Delhi (लाभ एवं विशेषताएं)

CM Spoken English Course के लाभ एवं विशेषताए निम्नलिखित है।

  • इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के पास नौकरी पाने की अपॉर्चुनिटी बढ़ जाएगी।
  • इस कोर्स की वजह से युवा ए बेहतर और सरल इंग्लिश बोल भी पाएंगे और लिख भी पाएंगे।
  • अपने करियर को स्वर्ण बनाने के लिए इस कोर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
  • Spoken English course को पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा
  • स्पोकन इंग्लिश क्लासीस में आवेदन के लिए ₹950 फी भरनी होगी जो आपको कोर्स पूरा होने के बाद रिफंड मिल जाएगी।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए ₹950 का आवेदन शुल्क नहीं भरना पड़ेगा।
  • कोर्स को पूरा करने के बाद 4 से 6 हफ्तों के अंदर आपको यह फी वापस मिल जाएगी।
  • इस कोर्स में जुड़ने के लिए आप अपने नजदीकी सेंटर को चुन सकते हो।
  • यह कोर्स आपको एक इंटरएक्टिव शिक्षण पद्धति से सिखाया जाएगा।
  • स्पोकन इंग्लिश कोर्स को पूरा करने के बाद आप आत्मविश्वास से इंग्लिश बोल पाने में समर्थ हो जाएंगे।
  • इस कोर्स की समय अवधि 4 महीने की है जो लगभग 150 घंटे का कोर्स है।
  • जो भी छात्र 12वीं कक्षा पास है और वह इंग्लिश भाषा के कारण नौकरी पाने में असमर्थ है उन सभी छात्रों के लिए यह कोर्स एक स्वर्ण मौका है।
  • इस कोर्स में कोई भी वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं।

Timing Schedule for CM Spoken English Classes Delhi

स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए वीक डे और वीकेंड के समय अलग-अलग है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Weekday Batches

Batch Time
Batch 103:00 pm to 05:00 pm
Batch 205:15 pm to 07:15 pm

Weekend Batches

Batch Time
Batch 103:00 pm to 07:00 pm
Batch 209:00 am to 03:00 pm

Limitations of CM Spoken English Course Delhi (सीमाएं)

  • स्पोकन इंग्लिश कोर्स को शुरू करने के बाद आप इसे बीच में ही छोड़ देना चाहते हो तो उस केस में आपको रजिस्ट्रेशन फी वापस नहीं मिल सकती।
  • एक बार आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद किसी भी जानकारी को आप जोड़ या हटा नहीं सकते।
  • इस कोर्स में 16 से लेकर 35 साल तक के युवा ही लाभ ले सकते है।

Eligibility Criteria for CM Spoken English Classes in Delhi (पात्रता)

  • जो भी युवा मुल दिल्ली राज्य का निवासी है वही इस कोर्स के लिए पात्र है।
  • युवा की आयु 16 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • अगर आप आर्थिक रूप से निर्बल है तो आपके पास उसका प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

सीएम स्पोकन इंग्लिश क्लास के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • स्थानीय प्रमाण पत्र
  • 12 वी कक्षा पास होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आर्थिक रूप से निर्बल होने का प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

CM Spoken English Course Delhi Registration (आवेदन प्रक्रिया)

स्टेप 1: cm spoken English classes में Registration करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट(https://english.dseu.ac.in/) पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जिसमें आपको साइन अप बटन पर क्लिक करना है।

CM Spoken English Classes Delhi 2022 in Hindi
Credit: https://english.dseu.ac.in/

स्टेप 3: उसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

CM Spoken English Classes Delhi 2022 in Hindi
Credit: https://english.dseu.ac.in/

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपने सामान्य विगत डालकर पासपोर्ट बनाना होगा।

स्टेप 5: उसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: OTP डालकर Register Now बटन पर क्लिक करते ही आप सीएम स्पोकन इंग्लिश क्लासेस में रजिस्टर हो जाएंगे।

CM Spoken English Course Delhi Online Apply

स्टेप 1: कोर्स में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

स्टेप 2: लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। जिसमें आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा। इसमें आपको अपने सामान्य जानकारी भरने के बाद सेव एंड नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: उसके पश्चात आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आठवीं और दसवीं कक्षा की जानकारी भरनी होगी। उसके बाद सेव एंड नेक्स्ट का बटन क्लिक करना होगा।

स्टेप 5: अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा। जहां पर आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा। अगर कोई युवा आर्थिक रूप से निर्बल है तो उसका प्रमाण पत्र भी इसी पेज पर अपलोड करना होगा।

स्टेप 6: साथ ही साथ आपको यहां पर अपना सेंटर और अपना समय का चयन करना होगा।

स्टेप 7: अब Save के बटन के ऊपर क्लिक करें उसमें से आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

स्टेप 8: उसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ₹950 का पेमेंट करना होगा।

स्टेप 9: पेमेंट करते ही आप स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए आवेदन पात्र हो जाएंगे।

CM Spoken English Classes Delhi Helpline Number

अगर आपको CM Spoken English Classes Delhi के अंतर्गत आवेदन करने में किसी भी प्रकार की मुश्किल होती है तो आप नीचे दिए गए रास्तों से शिकायत कर सकते हो।

Helpline Number 1800-309-3209
Email [email protected]
Teligram Channel Click Here
Home PageClick Here
Official Website Click Here

CM Spoken English Classes Delhi Pdf Download

और पढे:

FAQs

Que: What is the duration of the CM Spoken English Classes?

Ans: Approx. 3 to 4 Months

Que: What is the objective of CM Spoken English Course Delhi in Hindi?

Ans: दिल्ली सरकार का मानना है कि आज के युवाओं के पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का ना होना, इंग्लिश भाषा की जरूरत जिन नौकरी में है वहां रोजगार ना मिलना, उच्चतम अभ्यास के लिए दूसरे देश में जाने में इंग्लिश भाषा का अनुरोध बनना ऐसे कई सारे कारणों की वजह से इस CM Spoken English Course शुरू करने का दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

Que: क्या इस कोर्स को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा?

Ans: जी हा, बिल्कुल

Que: इस कोर्स की आवेदन फी कितनी है?

Ans: 950 Rs. जो डिपॉजिट के तौर पर ली जायेगी। कोर्स पूरा होने के बाद वापस मिल जायेगी।

Que: इंग्लिश कोर्स के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

Ans: 16 से 35 साल के युवा

Leave a Comment

Join Whatsapp Group