PM WANI Yojana 2023: सभी गांव में मिलेंगी फ्री इंटरनेट सुविधा (पीएम वाणी योजना)

PM WANI Yojana 2023 पीएम वाणी योजना (लेटेस्ट न्यूज, उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, पात्रता, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, फ्री वाईफाई सुविधा) (Latest news, registration, online Apply, benefits, form, eligibility Criteria, Objective, required documents, free Wi-Fi network)

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका में बोली गई बात “भारत में दूसरे देशों की तुलना में सबसे सस्ता डाटा मिलेगा” अब सच होती नजर आ रही है। क्योंकि केंद्र सरकार ने देश के हर एक नागरिक को फ्री वाई फाई सुविधा देने के लिए एक योजना निकाली है। जिसका नाम PM WANI Yojana हैं। इस योजना के तहत देश के सभी इलाकों में लगभग फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बसते सभी लोगों को इंटरनेट सुविधा का लाभ बहुत जल्द ही मिलने वाला है।

तो क्या आप भी पीएम वाणी योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप इस लेख को बारीकाई से जरूर पढ़ें। Kheti Ni Duniya वेबसाइट के इस लेख में पीएम वाणी योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, कैसे मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा?, कैसे अप्लाई करें?, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, latest news, ग्रामीण लोगों को लाभ किस तरह से मिलेगा? आदि जैसी सभी जानकारी देने वाले हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
pm wani yojana in Hindi

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

PM WANI Yojana 2023 (पीएम वाणी योजना)

इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है। ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।

इस पीएम वाणी योजना की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 दिसंबर, 2021 को की गई थी। जिसके तहत भारत के हर एक कोने में मुफ्त वाई-फाई सुविधा यानी कि फ्री इंटरनेट सुविधा देने का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा ग्राम पंचायत या फिर गांव के चौराहे जहां पर गांव में एक कॉमन जगह हो वहां पर फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए लोगों को इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बसते लोग भी इंटरनेट सुविधा का उपयोग करना सीख सकते हैं और इसी से नए जमाने के साथ रह सकेंगे।

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर एक क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग अनिवार्य होता जा रहा है। वैसे भी कोरोना वायरस के बाद ज्यादातर सरकारी काम या फिर निजी काम और धंधे ऑनलाइन होते जा रहे हैं। ऐसे केस में भारत सरकार का मानना है कि भारत के सभी लोगों को इंटरनेट सुविधा का उपयोग करना आना चाहिए।

उदाहरण के तौर पर अगर आपको PM Kisan Yojana की सूची में अपना नाम देखना है तो आपको इंटरनेट का उपयोग आना चाहिए। इंटरनेट के उपयोग से आप अपने ज्यादातर काम बहुत ही सरलता से कर सकते हो।

FREE WiFi Networks PM WANI Yojana (फ्री वाईफाई नेटवर्क पीएम वाणी योजना)

इस योजना की घोषणा करते वक्त टेलीकम्युनिकेशन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि टेलीफोन बूथ की तरह ही वाईफाई बुथ को प्रस्थापित किए जाएंगे। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पान की दुकाने एवं राशन के स्टोर पर फ्री वाईफाई बूथ लगवाए जाएंगे। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग अच्छी शिक्षा, घर के लिए जरूरी सामान और अलग-अलग क्षेत्र की जानकारी आसानी से ग्रहण कर पाएंगे। Free WiFi की सुविधा के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आज के इस युग में शहर में रहते बच्चों के साथ अपना कदम रख पाने में सक्षम बन पाएंगे। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। आने वाले 3 सालों के भीतर ही इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग सभी इलाकों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।

Important Key Points of PM WANI Scheme 2023

आपको यह जानना जरूरी है कि इस योजना के अंतर्गत क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं। जिसकी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

Scheme NamePM WANI Yojana
Launched Date9 December, 2022
PM WANI Scheme full formPradhanMantri WiFi Access Network of India
Connected DepartmentTele-Communication Department
Who StartedPM Narendra Modi
BeneficiaryPeople Of India
BenefitTo get free high speed internet facility
Budget of SchemeApproximately 11,000 Cr
Scheme StatusStarting
Official Websitehttps://pmwani.gov.in/wani
To join Telegram ChannelClick Here

पीएम वाणी योजना का उद्देश्य (Objective)

भारत सरकार का पीएम वाणी वाईफाई योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के हर एक कोने में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाना है। जिसके कारण दूरदराज इलाकों में बसते आदिवासी लोग भी इंटरनेट सुविधा का सही उपयोग कर पाए एवं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इस योजना के पीछे सरकार का दूसरा उद्देश्य “डिजिटल इंडिया” को बढ़ावा देना भी है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी इलाकों में वाईफाई नेटवर्क सरकार की तरफ से चालू किए जाएंगे। सरकार की तरफ से दिया जाने वाला यह इंटरनेट की कीमत मौजूदा टेलीकॉम कंपनी की तुलना में बहुत ही कम होगी।

इस योजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इस योजना को शुरू करने का निर्णय आने वाले समय में डिजिटल इंडिया के प्रति एक क्रांतिकारी कदम माना जाएगा। इस योजना के जरिए लक्षद्वीप के टापुओ पर भी फ्री इंटरनेट सुविधा पीएम वाणी योजना के जरिए दी जाएगी।

Top 10 Benefits of PM WANI Yojana (लाभ एवं विशेषताएं)

  • 🔷 इस योजना के भीतर 3 साल के अंदर ही देश के हर एक गांव में हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • 🔷 इस योजना के कारण ग्रामीण जनों के बच्चों की शिक्षा अच्छी तरह से हो पाएगी।
  • 🔷 इस योजना के कारण दूरदराज इलाकों में बसते लोग भी सरकारी सूचना और सरकारी योजनाओं की जानकारी (Khetiniduniya.in से) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • 🔷 ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा के लिए उपयोग में लिए जाने वाले वाईफाई हॉटस्पॉट पान की दुकानें एवं राशन स्टोर पर लगवाए जाएंगे।
  • 🔷 तकरीबन 2.5 लाख से ज्यादा गांवों में 10 लाख से भी ज्यादा वाईफाई हॉटस्पॉट इंस्टॉल किए जाएंगे।
  • 🔷 Submarine Optical Fiber के जरिए वाईफाई की सुविधा दी जाएगी।
  • 🔷 जिस इलाकों में 4G का नेटवर्क नहीं पहुंच पाता वहां पर भी पीएम वाणी योजना के अंतर्गत हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल पाएंगी।
  • 🔷 फ्री वाई फाई सुविधा के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी ऑनलाइन सामान खरीद पाएंगे।
  • 🔷 इस योजना के कारण ही देश में रोजगार के अवसर बढ़ पाएंगे।
  • 🔷 फ्री वाईफाई वाणी योजना के कारण ही समाचार की गतिविधि तेज हो पाएगी।

फ्री वाईफाई योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी की पात्रता (eligibility criteria)

इस योजना का लाभ देश मे बस्ते सभी नागरिकों के लिए है। ना ही इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का जाती भेदभाव होगा और ना ही आर्थिक भेदभाव। इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी भारत देश का नागरिक होना चाहिए। फिर वो भारत मे जहा कही भी रहनेवाला हो।

PM WANI Yojana Online Apply

PM WANI Yojana के अंतर्गत यदि आप online apply करना चाहते हो अथवा वाईफाई इंटरनेट सुविधा का उपयोग करना चाहते हो तो जैसे ही केंद्र सरकार की तरफ से आवेदन करने की प्रक्रिया जारी की जाएगी उसी वक्त आपको इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस योजना को केंद्र सरकार जल्द से जल्द सार्वजनिक करने वाली है। तब तक आप हमारे इस लेख को बुकमार्क कर सकते हो।

CSC PM WANI Yojana Registration

पीडिओ (Public Data Office) खोलने के लिए इच्छुक लोगों को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत करना आवश्यक है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

csc pm wani yojana registration
  • सबसे पहले आपको csc वाणी योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • जहां पर आपको अपनी CSC Vle ID भरनी होगी। उसके पश्चात आपको अपना Vle नाम दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
  • उसके पश्चात आपको अपना नाम नंबर और ईमेल आईडी डाल कर अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी भरनी होगी।
  • अगर आप यह प्रोसेस फ्री में करना चाहते हो या फिर 20,000 का पेमेंट भी करके csc रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।
  • फोन को पूरा भरने के बाद अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
टेलीग्राम चैनलयहा क्लिक करें
होम पेजयहा क्लिक करें

Latest News of PM WANI Yojana

जैसे हमने बताया की रविशंकर प्रसाद ने बोला है कि इस योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि इस योजना की शुरुआत किस जगह पर और किस तरह से हो चुकी है।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में पीएम वाणी योजना की शुरुआत

जी हां दोस्तों, मध्य प्रदेश के उज्जैन में PDS की दुकान पर PM WANI Yojana की शुरुआत हो चुकी है। जहां पर सिर्फ ₹5 में भी इंटरनेट डाटा मुहैया कराया जाता है। अगर आप 1 दिन के लिए इंटरनेट डाटा का उपयोग करना चाहते हो तो आपको सिर्फ ₹10 पेमेंट भरनी होगी। यदि कोई व्यक्ति पूरे महीने डाटा उपयोग करना चाहता है तो उसको सिर्फ ₹50 का पेमेंट करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रेट सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया गया बल्कि इस रेट को दुकानदार द्वारा निर्धारित किया गया है।

हालांकि अभी तक उज्जैन में एक ही PDS पर फ्री वाई फाई सुविधा शुरू की गई है। लेकिन सरकार के मुताबिक 15 अगस्त तक इसकी संख्या 51 कर दी जाएगी। अभी तक इस योजना के अंतर्गत 30 से ज्यादा लोग लाभ ले रहे हैं।

हेमा मालिनी ने मथुरा आने वाले पर्यटकों के लिए दी फ्री इंटरनेट वाईफाई सुविधा

मथुरा में फ्री वाईफाई सुविधा देते वक्त सांसद हेमा मालिनी ने कहा की पीएम वाणी वाईफाई योजना देश को डिजिटल बनाने जा रही है। इसके कारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होने जा रहा है। मथुरा के एक केंद्र पर इस सुविधा का शुभारंभ हेमा मालिनी ने हाल ही में किया है। जिसके कारण नहीं केवल मथुरा वासी को फायदा होगा बल्कि मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं को भी फ्री वाई फाई सुविधा का फायदा होने वाला है।

साथ ही हेमा मालिनी ने बताया कि अभी-अभी यह एक ही सेंटर खुला है जिसको आगामी समय में ओएनजीसी द्वारा 25 सेंटर खोले जाएंगे। जिसके कारण राज्य में रोजगार के सुनहरे अवसर भी सामने आ सकते हैं।

भारत मे होगा “हर घर जल”

भारत मे होगा “हर घर तिरंगा”

भारत मे होगा “हर घर डाटा”

यही तो है “डिजिटल भारत”

और पढे:

FAQs related PM WANI Yojana for upsc

प्रश्न: पीएम वाणी योजना क्या है?

उतर: इस योजना के तहत देश के सभी इलाकों में लगभग फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बसते सभी लोगों को इंटरनेट सुविधा का लाभ बहुत जल्द ही मिलने वाला है। इस योजना के कारण हमारा देश Digital India बन पाएगा।

प्रश्न: pm wani yojana is related with?

उतर: To give free high speed internet facility in India.

प्रश्न: पीएम वाणी योजना official website?

उतर: जल्द ही जारी की जायेगी।

प्रश्न: Full form of pm wani yojana?

उतर: Pradhan Mantri Wi-Fi Access Network of India.

प्रश्न: PM WANI yojana launched date?

उतर: 09 December, 2020

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now