जल्द शुरू होगी डिजिटल एग्रीकल्चर योजना: जानिए क्या है Digital Agriculture Yojana और किसानों को क्या होगा फायदा?

( Digital Agriculture Yojana Kya hai in Hindi 2023 | डिजिटल एग्रीकल्चर योजना | DAY – Digital Agriculture Yojana से किसानों को क्या लाभ होगा | Features of Scheme | उद्देश्य | Official Website | Helpline Number )

Digital Agriculture Yojana in Hindi: दोस्तों हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इससे यह बात तो साफ है कि अगर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी तब ही देश का हर एक परिवार आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगा। इसलिए केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार हो वे निरंतर किसानों के हित के लिए नई नई सरकारी (Sarkari Yojana For Farmers) योजना का संचालन करती है। इसी में अब किसानों को डिजिटल युग से जोड़ने के लिए डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के नाम से एक योजना बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है।

क्या आप भी Digital Agriculture Mission के बारे में जानने के लिए उत्सुक है? तो आपको यह लेख बहुत काम आएगा। क्योंकि हमने आपको इस लेख में योजना की पूरी जानकारी, जितनी फिलहाल सरकार द्वारा जारी की गई है वह सभी जानकारी से अवगत कराया है। तो आइए जानते है की क्या है डिजिटल कृषि योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Digital Agriculture Yojana | डिजिटल एग्रीकल्चर योजना

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना क्या है? (Digital Agriculture Yojana in Hindi 2023)

किसान भाइयों डिजिटल एग्रीकल्चर योजना की शुरुआत करने की जानकारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बालाघाट पहुंचकर प्रेस के सामने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के शुरू होते ही किसानों के सभी खेती का रिकॉर्ड पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा। इससे असल में कितनी पैदावार किसानों की होती है या फिर किसी वर्ष में किस राज्य की कितनी पैदावार हुई यह सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए देश के सभी खेतों में जियो टैगिंग लगाई जाएगी ताकि सैटेलाइट कीजिए खेतों की पैदावार का आंकड़ा सामने आ सके।

Digital Agriculture Scheme के अंतर्गत किसानों की खेती को आधार कार्ड के साथ, बैंक के साथ और सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ लिंक की जाएगी। ताकि किसानों को बैंक से लोन लेने के लिए नो ड्यूज के लिए कही भी इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों को आसानी से मिल पाएगा।

Quick Look – Digital Agriculture Mission

योजना का नामडिजिटल एग्रीकल्चर योजना
शुरू की जाएगीकेंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू होगीवर्ष 2023 में
कहा शुरु होगीभारत में
उद्देश्यखेती की पूरी डिटेल्स को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीदेश के किसान
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना का उद्देश्य (Objective)

भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली डिजिटल एग्रीकल्चर योजना से किसानों को लोन लेने में आसानी रहेगी इनके साथ साथ किसानों को पूरे राज्य और देश में कितनी पैदावार हुई है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। यह सभी काम सैटेलाइट के जरिए बहुत ही आसानी से हो सकेगा। इस योजना के तहत पात्र किसानों को आसानी से सरकारी योजना का लाभ प्रदान किया जा सकेगा।

ओला या फिर अतिवृष्टि जैसी स्थिति में किसानों को होगा फायदा

किसान भाइयों जब प्रदेश में ओलावृष्टि या फिर अतिवृष्टि होता है तब जो फसल को नुकसान होता है इसकी निगरानी सरकार द्वारा की जाती है किंतु अब डिजिटल कृषि योजना शुरू होने से सेटेलाइट के जरिए आप के खेतों में प्राकृतिक आपदा के कारण कितनी नुकसानी हुई है इसका पूरा डाटा मिल सकेगा। जिसकी वजह से जिन किसानों के साथ अन्याय हो रहा था उन किसानों को डिजिटल एग्रीकल्चर योजना शुरू होने से बहुत लाभ प्राप्त होने वाला है।

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • डिजिटल कृषि योजना को बहुत जल्द ही भारत सरकार द्वारा लांच किया जाएगा जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है।
  • डिजिटल एग्रीकल्चर योजना के माध्यम से किसानों के खेत का उत्पादन का रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
  • सभी किसानों के खेतों में जियो टैगिंग लगाई जाएगी।
  • जियो टैगिंग के माध्यम से सेटेलाइट द्वारा पूरे राज्य में फसल का उत्पादन कितना हुआ है इसका पूरा डाटा प्राप्त हो सकेगा।
  • ओलावृष्टि के दौरान सेटेलाइट के जरिए किसानों के खेत का सर्वेक्षण होने के कारण सभी किसानों को उनकी फसलों की नुकसानी का सही आंकड़ा सामने आ सकेगा।
  • सेटेलाइट के द्वारा सर्वेक्षण होने के कारण जो भी किसान गलत तरीके से प्राकृतिक आपदा का लाभ उठाकर सरकार से मुआवजा प्राप्त करते थे उन पर भी रोकथाम लगेगी।
  • खेतों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होने की वजह से किसानों को बैंक से लोन लेने के लिए नो ड्यूज के चक्कर में भटकने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • कुल मिलाकर Digital Agriculture Yojana के माध्यम से किसानों के साथ साथ सरकार को भी फायदा होगा।

Digital Agriculture Scheme Eligibility (पात्रता)

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी किसानों को पात्रता प्रदान की जाएगी यानी कि सभी किसान के खेतों में जियो टैगिंग लगाई जाएगी। फिर भी इस योजना से जुड़ी अपडेट बहुत जल्द ही आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगी जब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन रिलीज की जाएगी।

डिजिटल एग्रीकल्चर योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Online Apply)

किसान भाइयों फिलहाल तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा इस योजना को शुरू करने की जानकारी मात्र दी गई है। जैसे ही इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की जाती है उसी वक्त ही हम आपको इस योजना की जरिए आप किस प्रकार से जियो टैगिंग लगा सकेंगे या फिर योजना में आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी कुछ समय पश्चात जब योजना को विधिवत रूप से लांच किया जाएगा तब ही हम आपको बता सकेंगे। इसीलिए कुछ समय इंतजार करें और इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे ताकि सबसे पहले अपडेट आपको प्राप्त हो सके। इसके लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FREE TIP: 👉 “Digital Agriculture Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सेयाच करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Digital Agriculture Yojana

प्रश्न: Digital Agriculture Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को बहुत जल्द ही भारत सरकार द्वारा शुरू की जाएगी ऐसी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है। उसके अनुसार खेतो में जियो टैगिंग लगाई जाएगी। ताकि किसानों की पैदावार की जानकारी प्राप्त हो सके।

प्रश्न: डिजिटल एग्रीकल्चर योजना से किसानों को क्या लाभ होगा?

उत्तर: इस योजना से प्राकृतिक आपदाओं से किसानों हो रहे नुकसान का सही आंकड़ा सरकार को मालूम हो सकेगा। जिससे किसानों के साथ हो रहे अन्याय का हल हो जाएगा। इसके अलावा किसानों को सरकारी योजनाओं एवं लोन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रश्न: डिजिटल एग्रीकल्चर स्कीम कब शुरू होगी?

उत्तर: बहुत जल्द किंतु तारीख को जानकारी मंत्री ने नही दी है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now