Punjab School of Eminence Scheme in Hindi 2023 | पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना क्या है?

( Punjab School of Eminence Scheme in Hindi 2023 | पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना क्या है? | School Of Eminence Yojana के बारे में | School of Eminence Yojana के लाभ एवं विशेषताएं | School of Eminence Scheme Details | उद्देश्य )

Punjab School of Eminence Scheme in Hindi 2023: दोस्तों आजादी के बाद से अब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति पहले की तरह ही है। इन 75 सालों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चों को ना ही कोई टेक्नोलॉजी का ज्ञान मिलता था और ना ही उन्हें कोई सुविधा मिलती थी। किंतु वर्ष 2022 में शिक्षक दिन के दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम श्री योजना निकालकर देश के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने का मिशन चलाया।

इसी के साथ हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए एक योजना निकाली है। जिसका नाम पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना है। School Of Eminence Yojana 2023 के अंतर्गत पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों को टेक्नोलॉजी से बेहतर बनाया जाएगा। बच्चों को प्रोफेशनल कॉर्से के लिए रेडी किया जाएगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों अगर आप भी पंजाब के रहने वाले हैं तो आप खेती नी दुनिया वेबसाइट का यह लेख ध्यान से पढ़ लेना। क्योंकि इस लेख में हमने आपको Punjab School of Eminence Scheme के बारे में ए टू जेड जानकारी दे रखी है। जैसे कि स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना क्या है?, इसके क्या क्या लाभ है? आदि। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Punjab School of Eminence Scheme | School of Eminence Yojana
School of Eminence Scheme in Hindi

Punjab School of Eminence Scheme in Hindi 2023 (स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना क्या है?)

दोस्तों स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना की शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 21 जनवरी के दिन की गई है। इस योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपग्रेड किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि कक्षा 9 से 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को अलग से कॉन्पिटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। Punjab School of Eminence Scheme के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे। क्योंकि इन स्कूलों को इतना बेहतर बनाया जाएगा कि इसमें से पढ़ाई करके बाहर निकला बच्चा सभी क्षेत्रों की जानकारी रखता होगा।

Punjab School of Eminence Yojana के अंतर्गत बच्चों को दूसरी भाषाओं में प्रभुत्व देने हेतु ट्रेनिंग भी दी जाएगी जैसे कि फ्रेंच, इंग्लिश, जर्मन आदि। इस योजना के तहत तैयार होने वाले सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल, वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक का रीयूज़, जल संरक्षण प्रणाली आदि का ध्यान रखा जाएगा। यह मान लो कि इस योजना के तहत पंजाब के सभी सरकारी स्कूल इको फ्रेंडली होंगे। इसके अलावा इन स्कूलों में फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरा और इमरजेंसी नंबर का बोर्ड भी लगाया जाएगा। Make in Punjab Portal से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें।

Quick Look – School of Eminence Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 School Of Eminence Scheme
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 21 जनवरी, 2023
🟠 राज्य🟢 पंजाब
🟠 उद्देश्य🟢 सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाना और स्कूलों को अपग्रेड करना
🟠 लाभार्थी🟢 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चें
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 http://www.epunjabschools.gov.in/school-eminence/
🟠 हेल्पलाइन नंबर🟢 जारी नही किया गया
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Ashirwad Scheme Online Apply Punjab

पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना का उद्देश्य

पंजाब राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई Punjab School of Eminence Scheme का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके साथ साथ सभी सरकारी स्कूलों को अपग्रेड भी किया जाएगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में फिलहाल 117 सरकारी स्कूल में मौजूद है। इन सभी स्कूलों को Punjab School of Eminence Yojana के तहत बहुत जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा। ताकि उन स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकें।

लुधियाना की 16 गवर्नमेंट स्कूलों को मिला अप्रूवल (School Of Eminence List)

Punjab School of Eminence Scheme के अंतर्गत पंजाब सरकार ने लुधियाना की 16 गवर्नमेंट स्कूलों को अप्रूवल प्रदान किया है जिसमें से 11 शहरी इलाके की है और 5 स्कूल ग्रामीण इलाके की है। सभी 16 स्कूलों को इस योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा इतना ही नहीं बल्कि 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्पेशल ध्यान भी रखा जाएगा।

इन सभी 16 स्कूलों के नाम इस प्रकार है, GSSS Sekhewal, GSSS Jawahar, GMSSS Model Town School, GSSS Sahnewal, Shaheed E Azam Sukhdev Thapar, Miller Ganj, GSSS Doraha, GSSS Gill, Jagraon, GGSSS Khanna, Mundian Kalan, Samrala, Baddowal Cantt, GSSS Division three, Kadianana Kalan, Dadhahur.

UP CM Apprenticeship Yojana Online Apply

Punjab Budget 2023: School of Eminence Yojana के लिए ₹200 करोड़

दोस्तों हाल ही में पंजाब सरकार ने 10 मार्च के दिन राज्य का वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। यह बजट पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने अब तक का सबसे ज्यादा 1.96 लाख करोड़ का बजट लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना पंजाब के तहत 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जिसका उपयोग करके पंजाब के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ शिक्षा प्रणाली में सुधार किया जाएगा। पंजाब बजट 2023 की खास बात यह है कि इस वर्ष पंजाब राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के बजट में 12% बढ़ोतरी की है जिनके साथ इस वर्ष शिक्षा के लिए 17072 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा।

10 Points to Know About School of Eminence Project

  • दोस्तों इस योजना के तहत पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा इतना ही नहीं बल्कि इनके साथ साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को ना केवल टेक्नोलॉजी के ऊपर जोर दिया जाएगा बल्कि टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एक्टिविटी जैसे की स्पोर्ट्स, डांसिंग, सिंगिंग आदि एक्टिविटी पर भी बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को कॉन्पिटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए अलग से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना लागू होने के पश्चात सभी सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट और टीचर का अनुपात 35:01 रखा जाएगा यानी कि 35 स्टूडेंट्स पर एक टीचर को तैनात किया जाएगा.
  • Punjab School of Eminence Scheme के अंतर्गत क्लासरूम को इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज, फुल फर्नीचर, आधुनिक टॉयलेट, छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड का वेंडिंग मशीन, स्विमिंग पूल, वाईफाई जैसी सुविधा अवगत कराई जाएगी।
  • Punjab School of Eminence Project के तहत स्पोर्ट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी स्कूलों में कम से कम तीन गेम्स का कुछ भी प्रोवाइड कराया जाएगा। जैसे कि हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि। और इनके साथ साथ इन सभी स्कूलों में स्पोर्ट्स कोर्ट भी बनाया जाएगा।
  • स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेक्ट के तहत विदेशी भाषाओं पर भी खास जोर दिया जाएगा। छात्र एवं छात्राओं को फ्रेंच, चाइनीस, जर्मन, स्पेनिश, जापानीज, इंग्लिश आदि भाषाओं की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • School Of Eminence Yojana 2023 के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को साइंस के साथ-साथ आर्ट्स और स्किल्स की भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जैसे कि वेब डेवलपमेंट, आर्ट्स, डांस, म्यूजिक, थिएटर आदि।
  • स्कूल ऑफ एमेनेंस स्कीम के तहत बच्चों के चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। जिसके अंतर्गत टॉयलेट और क्लास रूम का फर्नीचर अपग्रेड किया जाएगा।
  • इन सभी सरकारी स्कूलों को ग्रीन स्कूल बनाया जाएगा यानी कि सभी सरकारी स्कूल इको फ्रेंडली होंगे। जिसमें प्लास्टिक का रीयूज़ करना, वेस्ट मैनेजमेंट, जल संरक्षण प्रणाली इसके साथ-साथ सिक्योरिटी में सीसीटीवी कैमरा, इमरजेंसी नंबर का डिस्प्ले बोर्ड और फायर सेफ्टी का भी ध्यान रखा जाएगा।

Business Blaster Young Entrepreneurship Scheme Punjab

School of Eminence Scheme की विशेषताएं

  • राज्य की सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना लागू की जाएगी यानी कि पंजाब की 117 सरकारी स्कूलों को इस योजना के तहत अपडेट किया जाएगा।
  • इन स्कूलों में से पढ़ाई करने के बाद बाहर निकला हुआ बच्चा सभी क्षेत्रों में जानकारी रखता होगा।
  • School of Eminence Scheme के अंतर्गत पंजाब राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है जिसके आधार पर सभी सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।
  • यह योजना बच्चों के सर्वांगीण विकास में कारगर साबित होगी।
  • अगर देखा जाए तो स्कूल ऑफ एमेनेंस स्कीम के तहत ए टू जेड शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रवृत्तियों में भी बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Punjab Career Portal Registration

School Of Eminence Yojana की पात्रता

  • स्कूल ऑफ एमिनेंस स्कीम का लाभ केवल पंजाब के छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों को ही लाभ मिलेगा।
  • छात्र हो या छात्र सभी इस योजना का लाभ उठाकर अपग्रेड की हुई सरकारी स्कूल में शिक्षा के लिए पात्र होंगे।

School of Eminence Yojana Official Website

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के तहत Official Website को शुरू किया गया है। जिसका उपयोग करके आप लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन करना चाहते है तो यहां पर दी गई लिंक का उपयोग करें। http://www.epunjabschools.gov.in/school-eminence/

School Of Eminence Yojana Punjab में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Apply Online)

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि इस योजना को पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए चलाई गई है। अगर आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन फॉर्म को भरकर एवं जरूरी दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को अपलोड करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आने वाले समय में इसी लेख में प्रदान की जाएगी।

Punjab School of Eminence Scheme in Hindi: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आप सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
Punjab School of Eminence Online Applyयहां क्लिक करें
पंजाब की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “School Of Eminence Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

अन्य पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “School of Eminence Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: School of Eminence Yojana

प्रश्न: School of Eminence Yojana किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?

उत्तर: पंजाब

प्रश्न: School of Eminence Scheme Kya hai?

उत्तर: दोस्तों इस योजना को मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा पंजाब के सभी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित किया है। स्कूल ऑफ एमिनेंस स्कीम के तहत पंजाब के 117 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रश्न: पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: पंजाब राज्य में स्कूलों को अपग्रेड करने वाली योजना 21 जनवरी 2023 के दिन मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान द्वारा शुरू की गई।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now