प्रज्ज्वला चैलेंज क्या है? कैसे जीत सकते है आप 2 लाख रुपए? | What is Prajjwala Challenge in Hindi and How to Apply Online before last date

( What is Prajjwala Challenge in Hindi | Prajjwala Challenge Online Apply 2023 | प्रज्ज्वला चैलेंज क्या है | प्रज्ज्वला चैलेंज के लाभ एवं विशेषताएं | Last Date to Apply Online for Prajwala Challenge | Official Website | Helpline Number )

Prajjwala Challenge in Hindi 2023: दोस्तों नरेंद्र मोदी सरकार का यह लक्ष्य है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जाए जिसके कारण किसानों की आमदनी भी बढ़ सके। इसी के चलते ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने हेतु दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY – NRLM) ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने वाले विचारों एवं कार्यों को आमंत्रित करने हेतु प्रज्ज्वला चैलेंज को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत इस चैलेंज को जीतने वाले पांच विजेताओं को ₹200000 का इनाम प्रदान किया जाएगा।

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख What is Prajjwala Challenge in Hindi and How to Apply Online before last date? के माध्यम से प्रज्ज्वला चैलेंज के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि आप प्रज्वला चैलेंज के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसके अलावा कौन इस चैलेंज के लिए पात्र होगा? आदि। हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Prajjwala Challenge in Hindi (प्रज्ज्वला चैलेंज क्या है)

Table of Contents

What is Prajjwala Challenge in Hindi (प्रज्ज्वला चैलेंज क्या है)

दोस्तों प्रज्ज्वला चैलेंज को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 29 दिसंबर, 2022 के दिन शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत सिर्फ वही लोग अपना योगदान दे सकेंगे जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण विचारधारा रखते हैं। भारत सरकार ने Prajjwala Challenge 2023 के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए उच्च विचारधारा एवं उनका अमल करने के लिए सॉल्यूशन देने वाले लोगों को आमंत्रित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी लोग प्रज्वला चैलेंज के अंतर्गत भाग लेना चाहते हैं उनके लिए केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक पोर्टल केवल 1 महीने के लिए शुरू रहेगा। प्रज्ज्वला चैलेंज के अंतर्गत जिसका विचार एवं सॉल्यूशन अद्वितीय होगा ऐसे पांच इंडिविजुअल या फिर संस्था को ₹200000 तक का इनाम प्रदान किया जाएगा।

Prajwala Challenge Online Apply

अगर आप भी केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू की गई Prajjwala Challenge 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आप इस वेबसाइट (prajjwalachallenge.com) के जरिए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एक भी रुपए की फीस भरने की भी जरूरत नहीं है। केवल आप अपने विचार और सॉल्यूशन देकर इस प्रज्ज्वला चैलेंज को जीत सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी आपको इसी लेख में आगे मिल जाएगी।

Quick Look – प्रज्ज्वला चैलेंज 2023

🟠 लेख का विषय🟢 Prajjwala Challenge
🟠 शुरू की गई🟢 केंद्र सरकार द्वारा
🟠 किसके तहत शुरू हुई🟢 Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihood Mission
🟠 कब शुरू हुई🟢 29 दिसंबर, 2022
🟠 उदेश्य🟢 ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना
🟠 लाभार्थी🟢 देश के नागरिक
🟠 आवेदन का तरीका🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://www.prajjwalachallenge.com/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

PM SHRI Yojana in Hindi

Prajwala Challenge का उद्देश्य

DAY – NRLM द्वारा शुरू की गई प्रज्ज्वला चैलेंज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नए नए विचारों का अमल करके सुधार लाना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने Prajwala Challenge को शुरू किया है जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा नवीनतम विचार है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बना सकता है तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा सभी आवेदनों का मूल्यांकन किया जाएगा और जो भी विचार सबसे उत्तम लगेगा उस आवेदक को इनाम भी प्रदान किया जाएगा।

प्रज्ज्वला चैलेंज के लाभ एवं विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा Prajjwala Challenge को 29 दिसंबर 2022 के दिन शुरू किया गया है।
  • इसके अंतर्गत इंडिविजुअल और संस्था को आमंत्रित किया गया है जिनके पास ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए उत्तम विचार एवं सॉल्यूशन है।
  • प्रज्वला चैलेंज के अंतर्गत पांच मुख्य विजेताओं को सिलेक्ट किया जाएगा।
  • इस चैलेंज के कारण आने वाले समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार तो आएगा ही इनके साथ-साथ किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।
  • Prajwala Challenge को जीतने वाले आवेदकों को ₹200000 का इनाम प्रदान किया जाएगा।
  • प्रज्ज्वला चैलेंज योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रज्वला चैलेंज की मुख्य बात यह है कि इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र सीमा मायने नहीं रखती। यानी कि कोई भी आयु वाला व्यक्ति आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

इसे भी पढ़ें: PM YUVA 2.0 Yojana

Prajjwala Chalenge में कोन आवेदन कर सकेगा? (Who can Apply in Prajwala Challenge)

  • Individuals
  • Social Enterprises
  • SHGs
  • Producer Companies
  • Producer Groups
  • Not for Profit Organizations
  • Academic Institutions
  • Start – Ups
  • Farmer Producer Organizations
  • Producer Enterprises
  • Cooperative Societies
  • Comoanies and Firms

Prajwala Challenge की पात्रता (Eligibility)

  • कोई भी नागरिक या फिर संस्था जो ऊपर बताई गई है वह भारत देश की हो तब ही आवेदन के लिए पात्र‌ है।
  • कोई भी आयु सीमा वाले आवेदक प्रज्ज्वला चैलेंज के अंतर्गत पात्र होंगे।
  • आवेदक के पास अपना बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष जिज्ञासा ऑनलाइन कोर्स

प्रज्ज्वला चैलेंज के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online for Prajjwala Challenge)

दोस्तों अगर आप भी प्रज्ज्वला चैलेंज के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्रज्वला चैलेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से सीधे ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: अब होम पेज पर आपको मुख्य मेन्यू में “Apply Now” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

How to Apply Online for Prajjwala Challenge

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो कि प्रज्वलना चैलेंज का आवेदन फॉर्म होगा जिससे आपको तीन चरणों में पूरा करना होगा।

स्टेप 5: अब अगर आप इंडिविजुअल है तो Individual Applicant पर क्लिक करें अन्यथा आप कोई संस्था या ग्रुप है तो Representing a Group पर क्लिक करें।

Prajjwala Challenge
  • अब अगर आप इंडिविजुअल है तो आप अपनी सामान्य जानकारी जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, दिव्यांग है या नहीं, अपना एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
  • और अगर यदि आप ग्रुप में है तो आप अपनी संस्था का नाम, संस्था का एड्रेस, ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, वेबसाइट आदि दर्ज करें।

स्टेप 6: उसके पश्चात दूसरे स्टेप में आपको अपने इनोवेशन आइडिया के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी।

prajwala challenge

स्टेप 7: अंतिम स्टेप्स में आपको अपना जो इनोवेशन याने की नई खोज है उसके बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी।

प्रज्ज्वला चैलेंज

स्टेप 8: सभी जानकारी अच्छे से दर्ज होने के पश्चात अंत में आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दीए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Prajwala Challenge Online Apply कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना

प्रज्ज्वला चैलेंज में आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

दोस्तों अगर आप प्रज्वलना चैलेंज के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2022 के दिन शुरू हो चुकी है और आप आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जनवरी 2023 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Prajjwala Yojana Timeline 2023

Serial No.DateWork
0129th December, 2022Launch Date
0231st January, 2023Last Date to Apply
03February, 2023Shortlisting of Entries
048th March, 2023Announcement of Winners
05April – December, 2023Handholding Support and Launch of Pilots

Prajwala Challenge Contact Details

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी तरह की मुश्किल का सामना कर रहे हैं या फिर आप प्रज्वलना चैलेंज के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई कांटेक्ट इनफार्मेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Address: Prajjwala Challenge Secretariat 7th Floor, NDCC – ll Building, Jay Singh Marg, New Delhi – 110001.

About Prajwala Challenge Online Apply: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम इसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

Join Telegram Channel
होम पेजयहां क्लिक करें
Prajjwala Challenge Online Applyयहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “प्रज्वाला योजना क्या है 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Prajjwala Challenge by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for Prajwala Challenge 2023

प्रश्न: Prajwala Challenge Kya hai?

उत्तर: प्रज्ज्वला योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत नवीनतम आइडिया और उनका सॉल्यूशन देने वाले इंडिविजुअल या फिर किसी संस्था को केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाता है किंतु उनका आईडिया ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने वाला होना चाहिए। अगर आप भी आईडिया देना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।

प्रश्न: प्रज्ज्वला योजना के तहत जितने वाले को कितना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा?

उत्तर: 2 लाख रुपए।

प्रश्न: इस Challenge के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके पश्चात खेती नी दुनिया वेबसाइट में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: What is the Official Website of Prajjwala Challenge?

उत्तर: www. Prajjwalachallenge.com

प्रश्न: prajwala challenge के अंतर्गत कोन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: इस चैलेंज के अंतर्गत कोई भी इंडिविजुअल व्यक्ति या फिर संस्था हो स्टार्टअप हो कोई भी भारत का नागरिक आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें।

प्रश्न: Last date to apply in Prajwala Challenge?

उत्तर: 31st January, 2023

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now