[₹3 लाख] PM YUVA 2.0 Yojana 2023: Online Apply & Registration process | पीएम युवा 2.0 योजना

PM YUVA 2.0 Yojana for writers पीएम युवा 2.0 योजना (Last Date to apply, online Apply, eligibility criteria, selection process, who can apply?, Scholarship amount, benefits, registration, toll free number, list) (ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, स्कॉलरशिप राशि, सूचि, आधिकारिक वेबसाइट, अन्तिम तारीख, सिलेक्शन प्रक्रिया)

दोस्तों पीएम युवा योजना देश में उभरते लेखकों के लिए शुरू की गई हैं। जिसके अंतर्गत देश की किताबों का पूरी दुनिया में प्रसारण किया जाएगा। इस योजना का दूसरा भाग PM YUVA 2.0 को अक्टूबर, 2022 गांधी जयंती के दिन शुरू किया गया है। इस योजना को लॉन्च करते वक्त शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इस योजना को आजादी का अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है। पीएम युवा 2.0 योजना के अंतर्गत केवल 75 लेखकों को ही चुना जाएगा। अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करके स्कॉलरशिप ग्रहण करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

KhetiNiDuniya के माध्यम से आपको PM YUVA 2.0 Yojana के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आप इस योजना के अंतर्गत सिलेक्ट होने की इच्छा रखते हैं तो यह लेख आपको बहुत काम आ सकता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
PM YUVA 2.0 Yojana 2022 for writers

ध्यान दें: आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

PM YUVA 2.0 Yojana 2023 | पीएम युवा 2.0 योजना

दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पीएम युवा योजना का दूसरा वर्जन यानी कि PM YUVA 2.0 लॉन्च कर दिया गया है। PM YUVA 2.0 का फूल फॉर्म Pradhan Mantri Young Upcoming Versatile Authors है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है की इस योजना के अंतर्गत देश के युवा लेखकों को लेखन कार्य के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत युवा लेखक अपने शब्दों में किताब लिख सकते हैं जिनको पूरे विश्व में प्रसारित किया जाएगा। पीएम युवा 2.0 योजना के अंतर्गत केवल 75 युवा लेखकों का ही सिलेक्शन किया जाएगा जिसको NBT (नेशनल बुक ट्रस्ट) के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM YUVA 2.0 Yojana के अंतर्गत युवा लेखक भारत के गुमनाम नायक, स्वतंत्र सेनानी और भारत के हेरिटेज स्थान के बारे में लिख सकते हैं। युवा लेखक अगर इन टॉपिक पर लिखते हैं और इसकी किताब बिकने के लिए सिलेक्ट की जाती है तो उनका 10% हिस्सा भी लेखक को दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि जो भी लेखक चुने जाते हैं उनको ₹50000 की स्कॉलरशिप राशि भी 6 महीने के लिए दी जाएगी।

PM Yuva Scheme Latest News

इस सेक्शन से आपको योजना से जुड़े समाचार और अपडेट मिलेगी।

वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम युवा 2.0 के तहत युवाओं की पुस्तकें रखी जाएगी

12th May, 2023: दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन चुका हैं जिसमें रीडिंग के लिए निशुल्क कक्ष दिया जाता है। आपको बता दे कि इस रीडिंग रूम के तहत राज्य सरकार काशी से जुड़ी पुस्तकें और भारतीय परंपरा की पुस्तक भी रखेगी इसी के साथ-साथ PM Yuva 2.0 Yojana के तहत जिन युवा लेखकों द्वारा पुस्तक लिखी गई है उन्हें भी रखा जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना के तहत युवाओं के विचार से अवगत हो सके।

Objective of PM YUVA 2.0 Yojana for writers (उदेश्य)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई PM YUVA 2.0 Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत के उभरते युवा लेखकों को अपने कौशल के लिए प्रोत्साहन देना है। इसके साथ साथ भारत के स्वतंत्र सेनानी, भारतीय संस्कृति, हेरीटेज स्थानों के बारे में लिखने से विश्व को भारत के बारे में नई जानकारी से अवगत कराना है। इस योजना के कारण दूसरा एक और फायदा यह है कि भारत के युवाओं में अच्छे लेखन कार्य को बढ़ावा मिलेगा। जिसका लाभ उन्हे आगे की जिंदगी में होगा।

Highlights of PM YUVA 2.0 Yojana for Writers 2023

🟠 योजना का नाम🟢 पीएम युवा 2.0 योजना
🟠 घोषित की गई🟢 2 अक्टूबर, 2022 गांधी जयंती के दिन
🟠 विभाग🟢 शिक्षा विभाग
🟠 उद्देश्य🟢 देश के युवा लेखकों को प्रोत्साहन देना
🟠 लाभार्थी🟢 युवा लेखक जिनकी उम्र 30 से अधिक ना हो
🟠 योजना का प्रकार🟢 केंद्र स्तरीय योजना
🟠 कितने लेखक सिलेक्ट होंगे🟢 75
🟠 स्कॉलरशिप राशि🟢 ₹50,000 प्रति माह
🟠 स्कॉलरशिप समय अवधि🟢 6 महीनों के लिए
🟠 विजेता घोषित किया जाएगा🟢 फरवरी, 2023 के अंतिम वीक में
🟠 रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा🟢 2 अक्टूबर, 2022 से लेकर 30 नवंबर, 2022
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://www.mygov.in/
🟠 आवेदन का प्रकार🟢 ऑनलाइन
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

PM YUVA 2.0 Yojana for Writers के लाभ (Benefits)

  • भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा PM YUVA योजना का दूसरा वर्जन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन शुरू किया गया।
  • PM YUVA 2.0 Yojana for Writers के अंतर्गत जो भी युवा लेखक पसंद किए जाते हैं उनको NBT द्वारा प्रमाणित लेखक द्वारा शिक्षित किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के युवा लेखकों को ₹50000 की स्कॉलरशिप 6 महीने तक प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के कारण देश के युवा लेखकों को विदेश में योजित किए जा रहे इवेंट्स में भाग लेने का मौका मिलेगा।
  • पीएम युवा 2.0 योजना के अंतर्गत आपकी लिखी गई किताब पब्लिश की जाती है तो आपको उससे होने वाले रेवेन्यू में से 10% दिया जाएगा।
  • इस योजना के कारण भविष्य में देश को नए लेखक मिल सकेंगे।
  • इस योजना के कारण भारत देश के स्वतंत्र सेनानी और संस्कृति के बारे में अन्य देश के लोग भारत की शक्ति के बारे में जान सकेंगे।

Eligibility Criteria for PM YUVA 2.0 Yojana (पात्रता)

  • इस योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारत देश के युवा लेखक ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • जो भी आवेदक को PM YUVA योजना का लाभ मिल चुका है वह PM YUVA 2.0 Yojana (प्रधानमंत्री युवा 2.0) में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Required Documents for PM YUVA Scheme

  • आधार कार्ड
  • लेख की PDF फाईल
  • लेखन का अनुभव सर्टिफिकेट (अगर हो तो ही)
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

PM YUVA 2.0 Yojana Topics

  • Institutions
  • People
  • Events
  • Constitutional Values

Online Registration Process for PM YUVA 2.0 Yojana (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया)

स्टेप 1: पीएम युवा 2.0 योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको Register के बटन पर क्लिक करना होगा।

PM YUVA 2.0 Yojana 2022 registration

स्टेप 3: उसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें registration form दिखेगा। इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी। (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख)

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको Create New Account के बटन पर क्लिक करना होगा।

PM YUVA 2.0 Yojana for writers registration process

स्टेप 5: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपके फ़ोन में आया हुआ OTP दर्ज करना होगा।

स्टेप 6: उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाएगा।

इस तरह से आप PM YUVA 2.0 Scheme Online Registration कर सकते हो।

How to Apply Online for PM YUVA 2.0 Yojana for Writers?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://www.mygov.in/) पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Yuva Mentoring Scheme for Young Authors लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको हरे रंग का Click here to Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

PM YUVA 2.0 Yojana online apply my gov

स्टेप 4: अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल के जरिए लॉग इन करना होगा।

स्टेप 5: अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे की….

  • Education Qualification
  • Occupation
  • Prior writing experience
  • Language selection
  • Topic of your writing

स्टेप 6: उसके पश्चात आपको आपने जिस टॉपिक पर लिखा है उसकी pdf फाइल अपलोड करनी होगी। (10,000 words)

स्टेप 7: उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप PM YUVA 2.0 Yojana for Writers के अंतर्गत Online Apply कर सकेंगे।

Selection Procedure and PM YUVA 2.0 Yojana Result Date

PM YUVA 2.0 Yojana के अंतर्गत पूरे देश में से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 नवंबर 2022 तक सबमिट किए जाएंगे। जिसके बाद यह सभी एप्लीकेशन को एकत्र करके NBT (नेशनल बुक ट्रस्ट) के पास पहुंचाया जाएगा। जहां पर ट्रस्ट के अधिकारी द्वारा आपके द्वारा लिखा गया लेखन का कौशल चेक किया जाएगा। उनमें से केवल 75 लेखकों को सिलेक्ट किया जाएगा। जिसका परिणाम फेब्रुअरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। जिसके बाद सिलेक्ट किए गए लेखकों को ट्रेनिंग प्रक्रिया (post process of selection) के साथ जोड़ा जायेगा।

After Selection Process of PM YUVA 2.0 Scheme

पीएम युवा 2.0 योजना के अंतर्गत चुने गए लेखकों को दो चरण में ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

1st Phase of Training in PM YUVA 2.0 scheme

इस योजना के अंतर्गत चुने गए 75 लेखकों को पहले चरण में 4 सप्ताह के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जिनमें से 2 सप्ताह में ऑनलाइन के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी और आखिरी 2 सप्ताह में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा कैंप में ट्रेनिंग दी जा सकती है। यह ट्रेनिंग नेशनल बुक ट्रस्ट के मान्य लेखकों द्वारा दी जाएगी।

2nd Phase of Training

PM YUVA 2.0 Yojana के अंतर्गत दूसरे चरण में इन सभी लेखकों को अंतरराष्ट्रीय इवेंट में जाने का मौका दिया जाएगा जहां पर जाकर वह वर्चुअल बुक फेयर और कल्चरल प्रोग्राम जैसी इवेंट में जुड़कर अपने लेखन कार्य कौशल को और भी विकसित कर सकेंगे।

उसके पश्चात अगर आपका लिखा गया लेख किताब के रूप में पब्लिश किया जाता है तो आपको उस किताब की जितनी भी नकल मार्केट में बिक पाएगी उनका 10% हिस्सा आपको दिया जाएगा।

Writing Languages under PM YUVA 2.0 Yojana

🔥 Assamese🔥 Bengali🔥 English
🔥 Gujarati🔥 Hindi🔥 Kannada
🔥 Kashmiri🔥 Konkani🔥 Malayalam
🔥 Manipuri🔥 Marathi🔥 Nepali
🔥 Oriya🔥 Punjabi🔥 Sanskrit
🔥 Sindhi🔥 Tamil🔥 Telugu
🔥 Urdu🔥 Bodo🔥 Santali
🔥 Maithili🔥 Dogri

पीएम युवा 2.0 योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप वितरण प्रक्रिया

PM YUVA 2.0 Yojana के अंतर्गत आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको ₹50000 प्रति महीना स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप आपको 6 महीने तक दी जाएगी। जिसका सीधा वितरण आपके बैंक खाते में किया जा सकता है यानी कि 6 महीने में आपको केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत ₹300000 प्रदान किए जाएंगे।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
For Online Applyयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
For Registrationयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “PM YUVA 2.0 Yojana in Hindi ” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for PM YUVA 2.0 Yojana

प्रश्न: मैने Yuva 1.0 के तहत आवेदन किया था तो मै PM YUVA 2.0 योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता हूं?

उतर: हा बिलकुल किन्तु अगर आपने Yuva 1.0 yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर लिया है तो आप Yuva 2.0 में आवेदन नहीं कर सकते।

प्रश्न: PM YUVA 2.0 Yojana के अंतर्गत स्कॉलरशिप कितनी और कितने समय तक दी जाती है?

उतर: इस योजना के अंतर्गत ₹50,000 प्रति माह स्कॉलरशिप 6 महीनों के लिए दी जाएगी।

प्रश्न: Full Form of PM YUVA 2.0 Yojana?

उतर: Pradhan Mantri Young Upcoming Versatile Authors

प्रश्न: पीएम युवा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तारीख क्या है?

उतर: 30 नवंबर 2022

प्रश्न: पीएम युवा 2.0 योजना का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा?

उतर: इस योजना का रिजल्ट फेब्रुअरी 2023 के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा।

प्रश्न: PM YUVA 2.0 योजना में कोन सी भाषा में लिख सकते हैं?

उतर: भाषा की सूची इस लेख में दी गई है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now