[FREE] राजस्थान उड़ान योजना 2023: पात्रता व लाभार्थी सूची | Rajasthan Udan Yojana (Free Sanitary Napkin Yojana)

राजस्थान उड़ान योजना (आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं, हेल्पलाइन नंबर, बजट) (Rajasthan Udan Yojana Free Sanitary Napkin Yojana) (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन) (eligibility criteria, application form, documents, helpline number, budget, benefits)

दोस्तों देश में जैसे नई-नई टेक्नोलॉजी आविष्कार होता है उसी प्रकार जनता को सुविधाएं भी मिलती रहती है। इसी तरह महिलाएं पहले माहवारी के समय सादे कपड़े का उपयोग करती थी किंतु अब वह सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने लगी है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 60% अधिक महिलाएं माहवारी के वक्त अभी भी कपड़े का इस्तेमाल करती है। इसे देखते हुए प्रदेश की महिला कपड़े के जगह पर सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करें इसलिए राजस्थान राज्य सरकार ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम राजस्थान उड़ान योजना है। Rajasthan Udan Yojana के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन राज्य सरकार की तरफ से प्रदान किए जाते हैं।

आप भी राजस्थान राज्य की महिला है और Free Sanitary Napkin का लाभ उड़ान योजना के तहत उठाना चाहती है तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रही है। इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Rajasthan Udan Yojana Free Sanitary Napkin Yojana

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हैं तो कृपया करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

राजस्थान उड़ान योजना क्या है (Rajasthan Udan Yojana 2023 in Hindi)

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस योजना की शुरुआत इंदिरा गांधी के जन्मजयंती पर की गई है। Rajasthan Udan Yojana के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए जाते हैं। ताकि प्रदेश की महिला महावरी के समय पर सादे कपड़े का उपयोग ना करके सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करें। राज्य सरकार का यह मानना है कि इस योजना के कारण महिलाओं को माहवारी के समय पर होते गंभीर रोगों से बचाया जा सकेगा। दोस्तों वास्तव में यह UDAAN Scheme Rajasthan अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म “Padman (पेड मेन)” से प्रेरित है।

निशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण का संकल्प

आत्मविश्वास की नई उड़ान – हर नारी का स्वाभिमान

राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत पहले सिर्फ छात्राओं को ही Free Sanitary Napkin दिए जाते थे किन्तु मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने फ्री सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना में बदलाव लाकर इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी महिलाओं को मिले इसलिए राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन देने की योजना बनाई है। राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

राजस्थान उड़ान योजना का उद्देश्य (Objective of Rajsthan Udan Yojana)

राजस्थान उड़ान योजना शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान करके माहवारी के वक्त गंभीर बीमारी से बचाना है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदेश की सभी महिलाओं को हर महीने मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

Rajasthan Udan Yojana News Update

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पहले केवल राज्य की छात्राएं और किशोरियों को ही निशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण किया जाता था। लेकिन अब राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कुछ बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं को, ना ही केवल छात्राएं और किशोरियों को यह निशुल्क सैनिटरी नैपकिन दिया जाएगा। जो राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां से सभी महिलाओं को 12 सैनिटरी नैपकिन प्रतिमाह वितरित किया जाएगा।

महिलाएं कैसे प्राप्त कर सकेंगी फ्री सैनिटरी नैपकिन?

राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के आंगनवाड़ी केंद्र और राज्य के सरकारी स्कूलों में हर महीने निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा। इसलिए जो भी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर सेनेटरी पैड फ्री में लेना चाहती है वे अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या सरकारी स्कूल में जाकर इस योजना का लाभ उठा सकती है। राजस्थान महिला निधि योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Overview – Udan Yojana (Free Sanitary Napkin Yojana)

🟠 योजना का नाम🟢 उड़ान योजना (Free Sanitary Napkin Yojana)
🟠 योजना घोषित की गई🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
🟠 योजना घोषित राज्य🟢 राजस्थान
🟠 घोषित तिथि🟢 सितंबर, 2021
🟠 कब शुरू हुई🟢 नवंबर, 2021
🟠 उद्देश्य🟢 राज्य की महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन प्रदान करना
🟠 संचालित विभाग🟢 महीला अधिकारिता विभाग, राजस्थान
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य की महिलाएं
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 N/A
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

राजस्थान उड़ान योजना के लाभ (Benefits of Udan Yojana)

  • राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत सबसे पहले निशुल्क सेनेटरी नैपकिन केवल राज्य की छात्राएं और किशोरियों को ही दिया जाता था किंतु अब इस योजना का लाभ राज्य की सभी महिलाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना के कारण राज्य की महिलाएं जागरूक बन पाएगी।
  • राजस्थान राज्य सरकार की यह योजना लड़कियों और महिलाओं को महावरी के बारे में शिक्षित करने और सबसे जरूरी सेनेटरी पैड की उपलब्धता एक सराहनीय पहल है।
  • इस योजना के कारण राज्य की महिलाओं को यूरिन इन्फेक्शन, सरविक्स इंफेक्शन, अंडाशय में होने वाला इन्फेक्शन, इनफर्टिलिटी और कैंसर जैसे रोगों से मुक्ति मिल पाएगी।
  • Rajasthan Udan Yojana के अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रति महीने 12 सेनेटरी नैपकिन का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
  • राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण योजना के अंतर्गत ₹200 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। जिसका उपयोग सैनिटरी नैपकिन वितरण करने में किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों द्वारा महिलाओं में जागरूकता बढ़े इसलिए अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • Nishulk Sanitary Napkin Yojana Rajasthan के कारण राज्य की महिलाएं माहवारी के बारे में अपने घर के सदस्यों के साथ खुलकर बात कर सकेंगी।

Salient features of Udan Yojana Rajasthan (फ्री सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना की विशेषताएं)

  • राज्य की महिलाओं को माहवारी के वक्त गंदे कपड़े का इस्तेमाल करने से होती गंभीर बीमारी से बचाना।
  • राज्य की 60 साल से कम उम्र वाली सभी महिलाओं को 12 सैनिटरी नैपकिन प्रति माह प्रदान करना।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जाएगा।
  • राजस्थान उड़ान योजना के कारण महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी।
  • इस योजना के कारण महिलाएं पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम हो पाएगी।

राजस्थान उड़ान योजना की पात्रता (eligibility of Udan Yojana)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य की महिलाओं को ही मिलेगा इसलिए आपके पास राजस्थान के मूल निवासी होने का पुख्ता सबूत होना आवश्यक है।
  • उड़ान योजना राजस्थान के अंतर्गत केवल छात्राए, किशोरियों और महिलाएं ही निशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण योजना के लिए पात्र होगी।

राजस्थान उड़ान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (required documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान उड़ान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (Rajasthan Udan Yojana Application process)

राज्यों की जो भी महिला राजस्थान उड़ान योजना का लाभ उठाना चाहती है उन्हें निशुल्क सेनेटरी नैपकिन आंगनवाड़ी केंद्र और राज्य की विद्यालयों में से मिलेगा। क्योंकि राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना के अंतर्गत राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को प्रदान किया जाता है।

राजस्थान उड़ान योजना हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Udan Yojana Helpline Number)

अगर आपको इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का प्रश्न पूछना चाहते हो तो आपको 181 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर के बातचीत करनी होगी।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
होम पेजयहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य योजनाएयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Rajasthan Udan Yojana Free Sanitary Napkin” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs: Rajasthan Udan Yojana

प्रश्न: Rajasthan Udan Yojana की शुरुआत कब व किसके द्वारा की गई?

उतर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नवंबर 2021 के दिन की गई।

प्रश्न: राजस्थान उड़ान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उतर: हेल्पलाइन नंबर: 181

प्रश्न: राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत महिलाएं कहां से और कितने सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती है?

उतर: इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य की महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी स्कूलों से 12 सैनिटरी नैपकिन प्रतिमाह प्राप्त कर सकती है।

प्रश्न: राजस्थान की निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना का दूसरा नाम क्या है?

उतर: Rajasthan Udan Yojana

प्रश्न: उड़ान योजना का लाभ किसको मिलेगा?

उतर: इस योजना का लाभ राजस्थान की लड़कियों और महिलाओं को मिलेगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now