Aatmanirbhar Gujarat Yojana 2023: Online Apply, Registration & Subsidy Rate | आत्मनिर्भर गुजरात योजना

( Aatmanirbhar Gujarat Yojana Online Apply 2023, Registration & Subsidy Rate आत्मनिर्भर गुजरात योजना (online Apply, Subsidy Rate, Registration, Official Website, benefits, eligibility criteria, required documents, list) (सब्सिडी, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, ऑफिसियल वेबसाइट, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, सब्सिडी रेट )

Atmanirbhar Gujarat Yojana: गुजरात मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में देश में अव्वल नंबर पर आता है। इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस नंबर को बनाए रखने और छोटे व्यापारियों को सहायता देने के लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम आत्मनिर्भर गुजरात योजना है। Aatmanirbhar Gujarat Scheme for Assistance to Industries के अंतर्गत सभी उद्योगों को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि वे सब ग्लोबल सप्लाई का हिस्सा बन पाए। इस योजना के कारण राज्य में बेरोजगारी कम हो सकेगी। AGY (Aatmanirbhar Gujarat Yojana) के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को 35 लाख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Aatmanirbhar Gujarat Yojana subsidy rate

अगर आप भी गुजरात राज्य में उद्योग चलाते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करके सब्सिडी ग्रहण करना चाहते हैं तो आपको KhetiNiDuniya के इस लेख Aatmanirbhar Gujarat Yojana के माध्यम से योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेंगी। तो आपसे नम्र निवेदन है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

Aatmanirbhar Gujarat Yojana 2023 | आत्मनिर्भर गुजरात योजना

गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने 5 अक्टूबर 2022 बुधवार के दिन उद्योगों की सहायता करने के लिए आत्मनिर्भर गुजरात योजना की शुरुआत की है। Aatmanirbhar Gujarat Yojana के अंतर्गत राज्य के MSME (Micro Small and Medium Enterprises), मेगा इंडस्ट्री और बड़ी कंपनियों को सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत माइक्रो इंडस्ट्रीज को 3500000 रुपए की सब्सिडी उनके कैपिटल पूंजी पर प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ जो बड़े उद्योग है उनको उनके कैपिटल पूंजी पर 12% तक के ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Aatmanirbhar Gujarat Yojana के अंतर्गत प्रदेश में जो भी मेगा इंडस्ट्री स्थापित है उसे 18% तक ब्याज सब्सिडी SGST पर प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कई सारे उद्योगों को बिजली बिल पर भी छूट प्रदान की जाएगी साथ ही साथ इपीएफ पर भी छूट प्रदान की जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में आगे बताई गई है।

Atmanirbhar Gujarat Scheme का हुआ शुभारंभ

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आत्मनिर्भर गुजरात योजना का शुभारंभ करते वक्त राज्य के उद्योग मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा भी मौजूद रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया की यह योजना गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अव्वल नंबर पर लाने में मदद करेगी। इस योजना के कारण ही राज्य के सभी उद्योगपति को आगे बढ़ने का एक समान मौका मिलेगा। और इसी से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। इसलिए इस योजना का मूल मंत्र……

मूल मंत्र 👇👇👇

आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत

Objective of Atmanirbhar Gujarat Yojana (AGY)

उद्योग साहसिको, गुजरात राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर गुजरात योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में सब्सिडी प्रदान करके ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करना और राज्य में उद्योग बढ़ने से रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। इसलिए राज्य सरकार ने Aatmanirbhar Gujarat Yojana निकालकर एक साथ दो कार्य को आवंटित कर दिए हैं। राज्य में रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ नए उद्योगों की स्थापना की वजह से ग्लोबल सप्लाई भी बढ़ने वाला है। मुख्यमंत्री पटेल ने बताया कि इस योजना के कारण राज्य में ₹12.50 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित होगा।

Aatmanirbhar Gujarat Scheme for Assistance to Industries के अंतर्गत MSME सेक्टर को मिलेंगी इतनी सब्सिडी

  • एमएसएमई के अंतर्गत आने वाले उद्योगों को नेट एसजीएसटी (SGST) की भारपाई के लिए कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 75% तक की सब्सिडी मिलेंगी।
  • यह सब्सिडी 10 वर्षों के लिए प्रदान की जाएगी।
  • माइक्रो इंडस्ट्रीज को ₹35 लाख तक कैपिटल सब्सिडी 7 वर्षों के लिए प्रदान की जाएगी।
  • Employees Provident Fund की भरपाई के लिए 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • 5 वर्ष के लिए बिजली बिल की ड्यूटी से मुक्ति मिल पाएगी।
  • Aatmanirbhar Gujarat Yojana के अंतर्गत दिव्यांग, महिलाओं और एंटरप्रेन्योर्स युवाओं को उपर बताए गए लाभों के अलावा और भी ज्यादा लाभ प्रदान किए जाएंगे।

AGY के अंतर्गत बड़े उद्योग को मिलने वाले सब्सिडी दर

  • बड़े उद्योगों को अपने कैपिटल फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट पर 12 फीसदी ब्याज सब्सिडी मुहैया की जाएगी।
  • 10 वर्षों तक EPF और SGST की भरपाई पर उनके कैपिटल निवेश का 75% तक ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • 5 वर्ष के लिए बिजली ड्यूटी पर छूट दी जाएगी।

AGY के अंतर्गत मेगा इंडस्ट्री को मिलने वाली सब्सिडी सहायता

  • Atmanirbhar Gujarat Scheme के अंतर्गत जो भी कंपनी ने ₹2500 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है और 2500 से ज्यादा लोगों को रोज़गार दे रही है उन सभी कंपनियों को इस योजना के कारण विशेष फायदा होगा साथ ही साथ उन सभी को उनके फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 12% तक ब्याज सब्सिडी दर प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ साथ 10 वर्ष के लिए ईपीएफ की भरपाई पर भी छूट दी जाएगी।
  • 20 वर्ष के लिए नेट एसजीएसटी की भरपाई पर कंपनी के फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट 18% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • आत्मनिर्भर गुजरात योजना (AGY) के अंतर्गत मेगा इंडस्ट्री द्वारा खरीदी गई भूमि या फिर किराए पर रखी गई जमीन पर स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस पर 100% छुट दी जाएगी।
  • इसके साथ साथ बिजली ड्यूटी में से भी मुक्ति प्रदान की जाएगी।
  • Mukhyamantri matrushakti Yojana के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Overview of Atmanirbhar Gujarat Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 आत्मनिर्भर गुजरात योजना (AGY)
🟠 शुरू की गई 🟢 मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा
🟠 कब शुरू हुई 🟢 5 अक्टूबर 2022 बुधवार के दिन
🟠 राज्य 🟢 गुजरात
🟠 क्यू शुरु हुई 🟢 राज्य में उद्योगों की सहायता करने के लिए साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए
🟠 लाभार्थी 🟢 गुजरात के उद्योगपति और नागरिक
🟠 MSME सब्सिडी दर (SGST)🟢 75%
🟠 बड़े उद्योग पर सब्सिडी दर (SGST)🟢 75%
🟠 मेगा इंडस्ट्री सब्सिडी दर (SGST) 🟢 18%
🟠 ऑफिसयल वेबसाइट 🟢 जल्द ही जारी होगी
🟠 आवेदन का प्रकार 🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

Aatmanirbhar Gujarat Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • आत्मनिर्भर गुजरात योजना को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा उद्योगों की सहायता करने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना का मूल मंत्र “आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत” है।
  • आत्मनिर्भर गुजरात योजना शुरू करने के कारण राज्य में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा इसलिए राज्य में 15 लाख युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
  • इस योजना के माध्यम से एमएसएमई के अंतर्गत आने वाले उद्योगों को एसजीएसटी की भरपाई के लिए उनके फ़िक्स्ड कैपिटल पूंजी पर 75% की छूट 10 वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही साथ माइक्रो इंडस्ट्रीज को 35 लाख रुपया की कैपिटल सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो की 7 वर्षों के लिए होगी।
  • एमएसएमई के अंतर्गत आने वाले उद्योगों को 5 वर्ष के लिए बिजली का बिल नहीं भरना होगा।
  • Aatmanirbhar Gujarat Yojana (AGY) के अंतर्गत एंटरप्रेन्योर्स, महिलाएं और दिव्यांग लोगों द्वारा स्थापित किए गए उद्योगों को प्रोत्साहन के रूप में ज्यादा लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मेगा और बड़े उद्योगों को उनकी कैपिटल पूंजी पर 12% की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही साथ इन बड़ी इंडस्ट्रीज को भी 5 वर्षों के लिए बिजली बिल से मुक्ति और 10 वर्ष के लिए इपीएफ (Employees’ Provident Fund) की भरपाई नहीं करनी होगी।
  • आत्मनिर्भर गुजरात योजना (Atmanirbhar Gujarat Scheme) राज्य में नए उद्योगों की स्थापना करने के लिए वातावरण उपल्ब्ध करवाएगी।
  • गुजरात राज्य के उद्योग मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना के कारण गुजरात पूरे देश में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अपना स्थान बनाने जा रहा है।
  • Atmanirbhar Gujarat Yojana for assistance to Industries के कारण राज्य में ₹12.50 ट्रिलियन का निवेश होने की संभावना जतलाई जा रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत ₹2500 करोड़ से ज्यादा निवेश करने वाली कंपनी साथ ही 2500 से ज्यादा लोगों को रोज़गार देने वाली कंपनी का भी समावेश किया गया है।
  • इस तरह से देखा जाए तो आत्मनिर्भर गुजरात योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य के सभी उद्योगों को प्रोत्साहन के रूप में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जानिए पीएम किसान योजना में 4000 रुपए इन्स्टॉल्मेन्ट आने की पूरी वायरल सच्चाई।
Aatmanirbhar Gujarat scheme for assistance to industries in hindi

Eligibility for Atmanirbhar Gujarat Scheme for assistance to Industries (पात्रता)

  • अगर आप आत्मनिर्भर गुजरात योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपका उद्योग गुजरात राज्य में होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ उद्योग चलाने वाले लोगों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक के पास GST नंबर होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं उद्योगों को लाभ प्रदान किया जाएगा जो एमएसएमई या फिर लार्ज स्केल इंडस्ट्री के अंतर्गत है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज की सूची

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Aatmanirbhar Gujarat Yojana की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा हाल ही में की गई है इसलिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आपको कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे इनकी जानकारी राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गई। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा जरूरी दस्तावेजों की सूची सार्वजनिक की जाती है उसी वक्त आप को भी इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा।

Aatmanirbhar Gujarat Yojana Online Apply 2023 (Registration) | आत्मनिर्भर गुजरात योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

जैसे कि आप सब को पहले बताया गया है कि आत्मनिर्भर गुजरात योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह की ऑफिशल वेबसाइट या फिर आवेदन की प्रक्रिया जारी नहीं की गई। इसलिए हम आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया अभी नहीं बता सकते। जैसे ही गुजरात राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया जारी की जाती है उसी वक्त आपको भी इस लेख के माध्यम से साझा किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत रेगुलर अपडेट पाने के लिए आप इस लेख को बुकमार्क कर के रख सकते हो या फिर हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो।

🔥 टेलीग्राम चैनल 🔥 यहां क्लिक करें
🔥 होम पेज 🔥 यहां क्लिक करें
🔥 गुजरात की अन्य योजनाएं 🔥 यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Aatmanirbhar Gujarat Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

FAQs for Aatmanirbhar Gujarat Yojana

प्रश्न: Aatmanirbhar Gujarat Yojana कब व किसके द्वारा शुरु की गई?

उतर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा 5 अक्टूबर 2022 के दिन की गई।

प्रश्न: आत्मनिर्भर गुजरात योजना के कारण कितने लोगो को रोज़गार मिलेगा?

उतर: इस योजना के अंतर्गत 15 लाख लोगों को रोज़गर मिलने की संभावना है।

प्रश्न: आत्मनिर्भर गुजरात योजना के अंतर्गत राज्य में कितना निवेश (investment) होगा?

उतर: लगभग ₹12.50 लाख करोड़

प्रश्न: Aatmanirbhar Gujarat Scheme for Assistance to Industries के अंतर्गत MSME उद्योगों को क्या लाभ प्राप्त होगा?

उतर: इस योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्योगों को 35 लाख रुपए की वार्षिक ब्याज सब्सिडी 7 वर्षों के लिए प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भी कई सारे लाभ मिलेंगे जिसकी यादि KhetiNiDuniya के इस लेख में दी गई है।

प्रश्न: Aatmanirbhar Gujarat Yojana (AGY) क्या है?

उतर: इस योजना को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत राज्यों के उद्योगों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी साथ ही साथ अन्य कई सारे लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *