Aadhaar se Pan Card link kaise kare in hindi आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करें? ( Pan card link Aadhar card kaise kare in hindi, how to link Aadhar with Pan card, PAN-Aadhaar linking, pan card link Aadhar card, pan card link with aadhaar, pan card link with aadhaar card process, pan card link with aadhar by sms, online link, aadhaar link pan status check, Pan Aadhaar link online )
आज इस लेख Aadhaar se Pan Card link kaise kare in hindi के माध्यम से आपको बताएंगे कि आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक कैसे किया जाता है। अगर आपने 31 मार्च 2023 से पहले आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक नहीं किया तो आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी। खैर आपको बता दें कि 31 मार्च से पहले अपने आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड को लिंक किया तब भी आपको ₹1000 जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा किंतु 31 मार्च तक आपने Aadhar Link with Pan नहीं किया तो आपको ₹10000 जुर्माना भरना पड़ेगा।
इसीलिए आज खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से हम आपको Aadhar se Pan Card Link Kaise Kare की जानकारी वीडियो के साथ देने जा रहे है। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Aadhaar se Pan Card link kaise kare in hindi ( आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करें? )
लेख का विषय | Aadhaar se Pan Card Link Kaise karein |
लिंक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.incometaxindiaefiling.gov.in |
उद्देश्य | आधार के साथ पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक करें |
Aadhaar Pan Link Penalty | 31 मार्च से पहले 1000 उसके पश्चात 10,000 |
आधार से पैन कार्ड लिंक करने की लास्ट डेट | Last Date of Aadhaar-PAN Linking (Aadhaar Pan Link Last Date)
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आधार के साथ पैन कार्ड लिंक करने (Pan Aadhaar link online) की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। अगर आप 31 मार्च से पहले अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं करवाते हैं तो 31 मार्च के बाद आपको ₹10000 जुर्माना भरना पड़ेगा और आपका पैन कार्ड भी रिजेक्ट हो सकता है। यहां पर हम आपको खास बात बता दें कि 31 मार्च से पहले भी अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है और लिंक करवा रहे हो तो आपको ₹1000 जुर्माना भरना पड़ेगा उसके पश्चात ही आप Aadhaar se Pan Card Link कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण
आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें? | Pan Aadhaar link online (How to link Aadhaar with Pan card Online step by step)
आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक कैसे करें? इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
स्टेप 1: आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3: अब होम पेज पर आपको बाएं और Link Aadhaar Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके View Link Aadhaar Status के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो अगर आपने आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक नहीं किया होगा तो नीचे दिखाए गए फोटो के अनुसार पॉप अप खुलेगा जिसमें आप Link Aadhaar पर क्लिक करें।

स्टेप 5: स्क्रीन पर एक नया पेज खुले क्या जिसमें आपको फिर से अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके Validate विकल्प पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपकी स्क्रीन पर पॉप अप खुलेगा जिसमें आप Continue to pay through e Pay tax के विकल्प पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने बैंक को सिलेक्ट करके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से ₹1000 का जुर्माना पर देना है।
स्टेप 7: जुर्माना भरने के पश्चात आपका ₹1000 इनकम टैक्स कार्यालय में जमा होने में 4 से 5 दिन लगेंगे। 5 दिन गुजरने के बाद आप को फिर से इसी वेबसाइट पर आकर Quick Link सेक्शन में Link Aadhaar पर क्लिक करके Aadhaar se Pan Card Link कर सकते हैं।
Voter ID link with Aadhaar through mobile
दोस्तो ऊपर बताई गई How to link Aadhaar with Pan Card Online step by step (pan aadhaar link online) प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से Aadhar se Pan Card Link कर सकते हो।
दोस्तों अगर आपको फिर भी समज नहीं आया है तो आप इस वीडियो को जरूर देखें। जिसमे आपको स्टेप बाय स्टेप लाइव Aadhar se Pan Card Link Kaise karein की जानकारी दी हुई है।
हमें आशा है की आपको यह वीडियो से A टू Z जानकारी मिली होगी।
SMS द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें | Pan card link with Aadhar by SMS
दोस्तों SMS द्वारा अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है। यह तरीका आप अपने दोस्तों को यह लेख शेर करके भी शिखा सकते हो।
- सबसे पहले आपके आधार कार्ड के साथ आपका जो भी मोबाईल नंबर लिंक है उससे नीच दिए गए नंबर पर SMS करना होगा।
- इस नंबर पर SMS करें। 01) 567678 अथवा 02) 56161
- SMS का फॉर्मैट UIDPAN <12-digit Aadhaar><10-digit PAN>
कोनसे नंबर पर SMS करें | SMS का फॉर्मैट |
567678 अथवा 56161 | UIDPAN <12-digit Aadhaar><10-digit PAN> |
आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक स्टैटस चेक कैसे करें? (Aadhar card PAN card link status)
PAN-Aadhaar linking status check (Aadhar card PAN card link status) करने के स्टेप्स नीचे दिए गए है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको official website (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाना होगा।
स्टेप 2: वहा पर Quick Links में Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद अपना आधार और पैन नंबर डालकर View Link Aadhaar Status बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है की नहीं यह आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इस प्रकार से आप Aadhar card PAN card link status check कर सकते है।
Aadhaar se Pan Card link kaise kare in hindi: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
Join Telegram Channelअन्य सरकारी योजनाए | यहां क्लिक करें |
होम पेज | यहा क्लिक करें |
आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए | यहा क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “pan aadhaar link online” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
और भी पढ़ें:
- आग्निपथ योजना क्या है?
- मास्कड अधार कार्ड
- श्रेष्ठ योजना इन हिन्दी
- महिला सम्मान बचत योजना
- SBI Amrit Kalash Deposit
- Lek Ladki Yojana Online Apply
FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Pan Aadhaar Link Online by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।
FAQs: Pan Aadhaar link online
Que: PAN-Aadhaar link last date?
Ans: 31 March, 2023
Que: पैन आधार लिंक की अंतिम तारीख के बाद कितनी पेनल्टी लगेगी?
Ans: 10,000 रुपये
Que: how to link Aadhaar with PAN Card?
Ans: स्टेप वाइज़ जानकारी के इस लेख मे दी गयी है। जिसे आप फॉलो करके आसानी से Pan Aadhaar link online कर सकते है।