Aamantran Portal in Hindi 2023: आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें @ aamantran.mod.gov.in

( Aamantran Portal in Hindi 2023 | आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें? | Aamantran Portal Kya hai | Login @ aamantran.mod.gov.in | गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह की टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें? Aamantran Portal Online Registration )

Aamantran Portal Online Registration 2023: दोस्तों आज का जमाना डिजिटलीकरण का जमाना है। इसलिए केंद्र की मोदी सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बनाने के लिए ज्यादातर कार्य ऑनलाइन किए जा रही है। ऐसे में हाल ही में सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दी जाने वाली टिकटों का वितरण भी ऑनलाइन तरीके से हो इसलिए सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है आमंत्रण पोर्टल. Aamantran Portal 2023 की मदद से आप आने वाले 15 अगस्त, 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हो।

अगर आप भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख Aamantran Portal in Hindi को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने ऑनलाइन टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रखी है इसके अलावा Aamantran Portal Kya Hai की भी जानकारी पढ़ने को मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

Aamantran Portal in Hindi | aamantran.mod.gov.in

Aamantran Portal in Hindi (आमंत्रण पोर्टल क्या है?)

दोस्तों रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिनांक 6 जनवरी, 2023 के दिन नई दिल्ली में आमंत्रण पोर्टल की शुरुआत की। अब देश के कोई भी नागरिक आमंत्रण पोर्टल की मदद से अपने घर बैठे ही दिल्ली में हो रहे गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर परेड में शामिल होने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि आमंत्रण पोर्टल सामान्य नागरिक एवं अतिथियों को ऑनलाइन पास प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। Aamantran Portal 2023 कोरोना का जैसे समय दौरान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आमंत्रण पोर्टल डिजिटल इंडिया का ही एक भाग है।

Quick Look – Aamantran Portal 2023

🟠 लेख का नाम🟢 Aamantran Portal in Hindi
🟠 शुरू किया गया🟢 रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा
🟠 कब शुरू हुआ🟢 6 जनवरी, 2023 के दिन
🟠 उद्देश्य🟢 लोगों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पास उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 देश के नागरिक
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 https://aamantran.mod.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Amrit Bharat Station Scheme

आमंत्रण पोर्टल का उद्देश्य (Objective)

सरकार द्वारा शुरू किया गया Aamantran Portal का मुख्य उद्देश्य 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को देखने के लिए सामान्य व्यक्तियों और अतिथियों को आमंत्रण देकर ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। जिसके कारण अतिथियों एवं सामान्य नागरिकों को टिकट बुक कराने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमंत्रण पोर्टल के अलावा आप ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑफलाइन टिकट खरीदने का स्थान और समय

  • सेना भवन (गेट नंबर 2)
  • शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)
  • जंतर मंतर (मेन गेट के पास में)
  • प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
  • पार्लमेंट हाउस: पार्लमेंट हाउस में केवल सांसदों के लिए टिकट मिल सकेगी (18 जनवरी 2023 से ओपन होगा)

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए गेट पर जाकर ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे किंतु इसका समय सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और उसके पश्चात दोपहर के 2:00 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक ही टिकट बारी खुली रहेगी।

ISRO Antriksh Jigyasa Program Kya hai

आमंत्रण पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • आमंत्रण पोर्टल की मदद से परेड में शामिल होने वाले लोगों को टिकट की डिलीवरी डिजिटल तरीके से हो सकेगी।
  • सिक्योरिटी को देखते हुए टिकट में क्यूआर कोड स्थापित किया जाएगा।
  • यह डिजिटल टिकट एक बार बुक होने पर आप इसे कैंसिल नहीं कर सकते या फिर इसे दूसरों को भी नहीं दे सकते।
  • एक मोबाइल नंबर पर अधिक से अधिक 10 टिकट ही बुक करवा सकते हैं।
  • आमंत्रण पोर्टल के कारण लोगों को टिकट बुक करवाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि अपने घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकेंगे।
  • कोई भी व्यक्ति अपने साथ-साथ अन्य 9 व्यक्तियों के लिए भी ऑनलाइन पास की बुकिंग करवा सकते हैं।

आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें 2023 (How to Book Republic Day 2023 Tickets in Amantran Portal @ aamantran.mod.gov.in)

दोस्तों अगर आप आमंत्रण पोर्टल पर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के पास बुक करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

स्टेप 1: ऑनलाइन पासबुक करने के लिए सबसे पहले आपको आमंत्रण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (https://aamantran.mod.gov.in/)

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आमंत्रण पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको Don’t have an Account? Sign up for Buying Tickets के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, अपना पिता या फिर हस्बैंड का नाम, अपनी जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, एड्रेस और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

How to Book Republic Day 2023 Tickets in Amantran Portal

स्टेप 5: फिर आपको अंत में Register कैपिटल पर क्लिक कर देना है उसके पश्चात आप के फोन पर ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप 6: अब फिर से आपको होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7: अभी से अपने मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।

स्टेप 8: अब नए खुले पेज में आपको इवेंट सिलेक्ट करना है उसके पश्चात टिकट का टाइप, जन्म तारीख, फुल नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ऐड्रेस, किसी एक आईडी प्रूफ और आईडी प्रूफ का फोटो अपलोड कर लेना है।

Aamantran Portal

स्टेप 9: अगर आप मान लो कि 3 लोगों की टिकट बुक करवाना चाहते हो तो नीचे दिए गए (+) के बटन पर क्लिक करके दूसरे लोगों की डिटेल ऐड कर सकते हो।

स्टेप 10: अंत में आप को Proceed to Payment के विकल्प पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट कर देना है।

इस प्रकार से आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Online

Aamantran Portal Helpline Number

Aamantran Portal in Hindi 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हम स जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहले अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

Join Telegram Channel
होम पेजयहां क्लिक करें
Aamantran Portal Online Ticket Bookयहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Aamantran Portal by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for Amantran Portal

प्रश्न: आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन पास कैसे खरीदें?

उत्तर: ऑनलाइन पास खरीदने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप जानकारी इस लेख में दी गई है। जिसे आप जरूर पढ़ें।

प्रश्न: Aamantram Portal Official Website क्या है?

उत्तर: www.aamantran.mod.gov.in

प्रश्न: आमंत्रण पोर्टल कब व किसके द्वारा शुरु किया गया?

उत्तर: यह पोर्टल रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा 6 जनवरी, 2023 के दिन नई दिल्ली में शुरू किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *