Bal Gopal Yojana News: राजस्थान की सरकारी स्कूल की छात्राओं ने पिया दूध और हुई बीमार

Bal Gopal Yojana News: अभी अभी शुरू हुई बाल गोपाल योजना राजस्थान के तहत बालिकाओं ने जैसे ही दूध पिया उसी वक्त 27 छात्रों को पेट में दर्द होने लगा जानिए पूरी खबर यहां।

(बाल गोपाल योजना राजस्थान के कारण हुई बच्चीयां बीमार)

Bal Gopal Yojana Rajasthan 2023: आपको पता तो चले कि राजस्थान में शुरू की गई बाल गोपाल योजना के अंतर्गत 3 दिसंबर 2022 के दिन हनुमानगढ़ शहर के सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 में पढ़ रही छात्राओं को मिल्क पाउडर से बनाया गया दूध प्रदान किया गया था। यह दूध पीने से हनुमानगढ़ की सरकारी स्कूल की 27 छात्राओं को पेट दर्द होने लगा था। एक के बाद एक मिलकर कुल 27 छात्राओं को पेट दर्द की समस्या होने लगी थी उसके पश्चात उन्हें शहर के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

यहां जानिए आखिर क्या है मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 29 नवंबर के दिन मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य की सरकारी स्कूल और मदरसों विद्यालय के कक्षा 1 से 8 में पढ़ रहे छात्रों को मिड डे मील योजना के तहत हफ्ते में 2 दिन मिल्क पाउडर से बनाया गया दूध वितरित किया जाता है। यह दूध राज्य सरकार के हिसाब से पोषण युक्त होगा जिनके कारण बच्चों को अच्छा पोषण प्राप्त हो सकेगा। बाल गोपाल योजना के तहत 2 दिन यानी कि मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों को दूध वितरित किया जाता है जिसमें से कक्षा 1 से लेकर पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को 15 ग्राम मिल्क पाउडर से बनाया गया 150ml दूध और कक्षा 6 से लेकर आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को 20 ग्राम मिल्क पाउडर से बनाया गया 200ml दूध प्रदान किया जाता है।

छात्राओं की हालत अब कैसी है

दूध पीने के बाद पेट दर्द होने के कारण जिस अस्पताल में छात्राओं को एडमिट करवाया गया था उस अस्पताल के मुख्य डॉक्टर ओपी चाहर ने बताया कि कुल 27 छात्राओं को एडमिट करवाया गया था जिनमें से 22 छात्राओं का उपचार पूर्ण होने के पश्चात उन्हें अस्पताल से छुट्टी प्रदान की गई है किंतु अभी भी पांच छात्राएं अस्पताल में एडमिट है और उसका इलाज किया जा रहा है।

स्कूल के प्राचार्य ने क्या कहा

हनुमानगढ़ के सरकारी स्कूल के अंतर्गत यह दुर्घटना होने के कारण उसके प्राचार्य ने मीडिया को यह बताया कि मिल्क पाउडर से दूध बनाने के पश्चात सरकारी स्कूल के स्टाफ ने उस दूध को सबसे पहले चखा था जबकि उसको कुछ भी परेशानी नहीं हुई। किंतु जैसे ही यह दूध छात्राओं को वितरित किया गया उसके पश्चात ही छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्या होने लगी थी। हालांकि मिल्क पाउडर में मिलाएं गए पानी की जांच कराने के लिए उनका सैंपल लेबोरेटरी में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना के लाभ क्या है

विरोधी पक्ष ने उठाया गहलोत सरकार पर सवाल

दोस्तों जैसे ही यह घटना मीडिया में आती है उसी वक्त विरोधी पक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया की “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी जवाब दें कुछ दिन पूर्व ही आधी अधूरी तैयारी और आनन-फानन में आपके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत पिए दूध से हनुमानगढ़ में बच्चियों की तबीयत खराब होने का जिम्मेदार कौन है? कम से कम नौनिहालों के जीवन से तो खिलवाड़ ना करें।” साथ साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी ट्वीट करके बोला कि “मैंने पहले बताया था यह दूध के डिब्बे कई महीनों से स्कूलों में पड़े हैं सरकारी योजना शुरू करने के लिए राजनैतिक अवसर ढूंढती रही परिणाम सामने है”

उसके पश्चात आमेर विधानसभा के विधायक सतीश पूनिया ने भी ट्वीट में बताया कि “मुख्यमंत्री जी न तो आप किसानों को समृद्ध कर पाए और ना आपने नौजवानों को रोजगार दिया। छोटे बच्चों का तो ख्याल रखिए हनुमानगढ़ में बाल गोपाल योजना तहत दूध पीने पर 16 बच्चियों की तबीयत बिगड़ने का समाचार चिंताजनक है”। अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस लिंक Bal Gopal Yojana पर क्लिक करें।

दोस्तों हमने आपको बाल गोपाल योजना राजस्थान के तहत हनुमानगढ़ शहर में होने वाली दुर्घटना की जानकारी आसान भाषा में प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके आप हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं की सूची मिलेगी। अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना हुई शुरू

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

reference: abplive.com

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now