Baroda Tiranga Deposit Scheme in Hindi: ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

Baroda Tiranga Deposit Scheme in Hindi (रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, उद्देश्य, लाभार्थी, एप्लीकेशन फॉर्म, अधिकारिक वेबसाइट, लिस्ट, अंतिम तिथि, आवदेन प्रक्रिया इत्यादि) (Registration, Official Website, benefits, eligibility criteria, required documents, objective, online application form, Beneficiary list, etc.)

दोस्तों अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बरोड़ा में है तो आपके लिए एक अच्छा ऑफर है। बैंक ऑफ बरोड़ा ने स्वतंत्रता दिन मनाने के लिए अपने ग्राहक को एक नई ऑफर दी है। जिसका नाम Baroda Tiranga Deposit Scheme है। जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर आपको सबसे अच्छा ब्याज मिलने वाला है। अगर आप भी इस ब्याज का फायदा लेना चाहते हो तो कृपया करके इस लेख को अंत तक सावधानी से जरूर पढ़ें।

आज इस लेख Baroda Tiranga Deposit Scheme in Hindi के माध्यम से आपको इस योजना के अंतर्गत कितना फायदा होगा? इस योजना का फॉर्म आप कैसे भर सकते हो? आदि जैसी सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको मिलेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Baroda Tiranga Deposit Scheme 2022

Baroda Tiranga Deposit Scheme in Hindi

इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।

बैंक ऑफ बरोड़ा द्वारा मंगलवार 16 अगस्त के दिन अपने ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले उस हेतुसर Baroda Tiranga Deposit Scheme को शुरु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ बरोड़ा के खातेदार को फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर 5.75% ब्याज प्रतिवर्ष मिलेगा। जबकि सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज मिलेगा। यानी कि सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट करने पर 6.25% ब्याज प्रति वर्ष मिलने वाला है।

इस योजना के अंतर्गत आप दो तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हो। पहले प्लान में 444 दिन के लिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट करा के लाभ ले सकते हो और दूसरे प्लान में 555 दिन के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हो। आगे हम इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

Objective of Baroda Tiranga Deposit Scheme

Baroda Tiranga Deposit Scheme शुरू करने के पीछे बैंक ऑफ बरोड़ा का मुख्य उद्देश्य 75 वा स्वतंत्रता दिवस की अपने खातेदारों को बधाई देना है। साथ ही साथ बैंक ने अपने खातेदारों को इस योजना के तहत गिफ्ट भी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत आप 2 तरह से फिक्स डिपॉजिट करा सकते हो। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप बीच में से अपना ब्याज नहीं उठाते हो तो आपको 0.15% अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना का लाभ बैंक ऑफ बरोड़ा के सभी खातेदार उठा सकते हैं।

Important Key Points of Baroda Tiranga Deposit Scheme 2023

योजना का नामBaroda Tiranga Deposit Scheme
घोषित की गईबैंक ऑफ बरोड़ा द्वारा (BoB)
घोषित तिथि16 अगस्त, 2022
योजना कहा शुरु हुईपूरे भारत देश में
लाभार्थीदेश में रहते BoB के खातेदार
लाभफिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर अधिक ब्याज दर मिलेगा
उद्देश्यअपने खातेदारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए
FD इंटरेस्ट रेट5.75% से 6.65%
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bankofindia.co.in/
टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें

Baroda Tiranga Deposit Scheme के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits and Features)

  • देश के जो भी लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं और उसका बैंक खाता बैंक ऑफ बरोड़ा में है तो उसके लिए Baroda Tiranga Deposit Scheme एक सुनहरा मौका साबित होने वाला है।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको सबसे ज्यादा रिटर्न ओन इन्वेस्टमेंट (ROI) तकरीबन 6.65% मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ देश में रहते सीनियर सिटीजन सबसे ज्यादा उठा सकते हैं। क्योंकि सीनियर सिटीजन को रेगुलर ब्याज से 0.50% अधिक ब्याज फिक्सड डिपॉजिट कराने पर मिलेगा।
  • इस योजना की शुरुआत 16 अगस्त के दिन की गई थी। और इस योजना को 138 दिन तक चालू रखा जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आप दो तरह से निवेश कर सकते हो।
  • अगर आप 444 दिन के लिए अधिक ब्याज पाना चाहते हो तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हो और आप 555 दिन के लिए भी इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
  • 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर आपको 5.75% ब्याज प्रति वर्ष मिलेगा, और अगर आप सीनियर सिटीजन हो तो इतने ही दिन के लिए आपको 0.50% ज्यादा यानी कि 6.25% ब्याज मिलेगा।
  • जबकि 555 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर आपको 6.00% ब्याज प्रति वर्ष मिलेगा और अगर आप सीनियर सिटीजन हो तो इतने ही दिन के लिए आपको 6.50% के ब्याज दर से लाभ मिलेगा।
  • अगर आप इन दिनों के बीच में ब्याज नहीं उठाना चाहते तो आपको 0.15% अधिक ब्याज मिलेगा।
  • इस स्कीम को निकालकर बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कई सारे खातेदारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

Limitations of Baroda Tiranga Deposit Scheme

  • इस योजना के अंतर्गत आप ज्यादा से ज्यादा 2 करोड रुपए की ही फिक्स डिपॉजिट कर सकते हो।
  • Baroda Tiranga Deposit Scheme के अंतर्गत आप ज्यादा से ज्यादा 555 दिन के लिए ही ज्यादा ब्याज ले सकते हो।
  • इस योजना की शुरुआत 16 अगस्त के दिन हुई थी जिसे केवल 138 दिनो के लिए ही शुरू रखा जाएगा।

Baroda Tiranga Deposit Scheme Interest rate

Plans General Callable Senior Citizen Callable General Non Callable Senior Citizen Non Callable
444 दीन5.75% प्रति वर्ष6.25% प्रति वर्ष5.90% प्रति वर्ष6.40% प्रति वर्ष
555 दीन6.00% प्रति वर्ष6.50% प्रति वर्ष6.15% प्रति वर्ष6.65% प्रति वर्ष

Eligibility Criteria for Baroda Tiranga Deposit Scheme (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आपके पास भारत देश के निवासी का आईडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए।
  • आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बरोड़ा (BoB) में होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18 साल या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपका बैंक खाता सेविंग होना चाहिए। क्योंकि आप करंट बैंक खाते में Baroda Tiranga Deposit Scheme का लाभ नहीं उठा सकते।

बैंक ऑफ बरोड़ा के अंतर्गत फिक्स्ड डिपॉजिट के सामान्य ब्याज दर

  • 7 से 14 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 3% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.5%
  • 15 से 45 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 3% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.5%
  • 46 से 90 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 4% और सीनियर सिटीजन के लिए 4.5%
  • 91 से 180 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 4% और सीनियर सिटीजन के लिए 4.5%
  • 181 से 270 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 4.65% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.15%
  • 271 से 365 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 4.65% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.15%
  • 1 साल – सामान्य पब्लिक के लिए 5.3% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.8%
  • 1 साल से 400 दिन – सामान्य पब्लिक के लिए 5.45% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.95%
  • 400 दिन से 2 साल – सामान्य पब्लिक के लिए 5.45% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.95%
  • 2 से 3 साल – सामान्य पब्लिक के लिए 5.5% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.0%
  • 3 से 5 साल – सामान्य पब्लिक के लिए 5.5% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.0%
  • 5 से 10 साल – सामान्य पब्लिक के लिए 5.5% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.0%
  • 10 साल से अधिक – सामान्य पब्लिक के लिए 5.1% और सीनियर सिटीजन के लिए 5.6%

Documents required for BOB FD Tiranga Scheme (जरूरी दस्तावेज)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक ऑफ बरोड़ा का बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि

Last Date to apply in Baroda Tiranga Deposit Scheme (अंतिम तिथि)

इस योजना को बैंक ऑफ बरोड़ा ने 16 अगस्त के दिन शुरू किया था। इसे केवल 138 दिन के लिए ही चालू रखा जाएगा। इसका साफ मतलब यह है कि इस की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक ही है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस तारीख से पहले एप्लीकेशन फॉर्म अवश्य बैंक में जमा करें।

How can you join Baroda Tiranga Deposit Scheme (आप इस योजना के अंतर्गत कैसे जुड़ सकते हो)

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आप घर बैठे बैठे ही Baroda Tiranga Deposit Scheme के अंतर्गत जुड़ सकते हो। जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। जहां पर आपको “BoB World” नामक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउन करना होगा। इस एप्लीकेशन की मदद से आप इस योजना के अंतर्गत जुड़कर ज्यादा ब्याज दर का फायदा उठा सकते हो।

इस एप्लीकेशन की वजह से आपको बैंक पर भी जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस कारण से देश के सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा होने वाला है। साथ ही साथ उन लोगों को जो बैंक पर नहीं जा सकते उन सभी को ऑनलाइन के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत जुड़ने में फायदा होगा।

टेलीग्राम चैनलयहा क्लिक करें
होम पेजयहा क्लिक करें
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसियल वेबसाईटयहा क्लिक करें

और पढे:

FAQs: Baroda Tiranga Deposit Scheme in hindi

प्रश्न: बैंक ऑफ बरोड़ा में FD इंटेरेस्ट रेट क्या है?

उतर: FD रेट 6.15% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.65% है।

प्रश्न: BOB में कोन सी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सबसे अच्छी है?

उतर: Baroda Tiranga Deposit Scheme

प्रश्न: किस बैंक ने Tiranga Deposit स्कीम निकाली है?

उतर: बैंक ऑफ बरोड़ा (BOB)

Que: Objective of Baroda Tiranga Deposit Scheme?

Ans: To Celebrate 75th Independence day of India

Que: What is Tiranga Deposit Scheme in BoB?

Ans:  it is the scheme in which all account holders get benefit of high ROI on fixed Deposit. For youngers it’s rate varies from 5.75% to 6.15% and Senior Citizen it’s 6.25% to 6.65%.

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now