बिहार बकरी पालन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व लाभ | Bihar Bakri Palan Yojana Form

( Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Online Apply | बकरी पालन योजना बिहार के लाभ एवं विशेषताएं | बिहार में बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें | Bakri Palan Loan Yojana Bihar | पात्रता | जरुरी दस्तावेज़ | Bakri Palan Yojana Official Website | हेल्पलाइन नंबर | Application Form | बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार )

Bihar Bakri Palan Yojana 2023: बिहार राज्य सरकार का मुख्य दो ही फंडा है एक है किसानों की आय को दोगुनी करना और दूसरा है राज्य में रोजगार के लिए नए अवसर उपलब्ध करवाना। इस दोनों कार्य को पूरा करने के लिए बिहार राज्य सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम बिहार बकरी पालन योजना है। Bakri Palan Loan Yojana 2023 के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देने हेतु किसानों को और पढ़े-लिखे बेरोजगारों को बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है।

हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से बकरी पालन लोन योजना बिहार के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि इस योजना के अंतर्गत आपको कितना सब्सिडी प्राप्त होगा?, इसके अलावा आप Bihar Bakri Palan Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जैसी सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगी। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Bakri Palan Yojana

Table of Contents

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 (बकरी पालन योजना क्या है)

दोस्तों इस योजना की शुरुआत बिहार राज्य सरकार द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के किसानों एवं बेरोजगार युवाओं को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बिहार राज्य सरकार सब्सिडी के आधार पर लोन मुहैया कराती है। बिहार बकरी पालन योजना शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का एक और मुख्य मकसद यह है कि राज्य में बकरी पालन व्यवसाय को गति मिल सके। Bakri Palan Yojana 2023 के अंतर्गत सामान्य जाति के नागरिकों को 50% का अनुदान और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को 60% का अनुदान प्रदान किया जाता है। ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिहार बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने तकरीबन दो करोड़ 66 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत बिहार राज्य सरकार नागरिकों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 बकरी + एक बकरा और 40 बकरी + दो बकरा का व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके अलावा बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार में शुरू किए गए है।

Quick Look – Bakri Palan Loan Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 बकरी पालन योजना
🟠 शुरू की गई🟢 बिहार राज्य सरकार द्वारा
🟠 विभाग🟢 पशु एवं मत्स्य विभाग, बिहार
🟠 उद्देश्य🟢 किसानों की आय दोगुनी करने और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 बिहार राज्य के किसान बेरोजगार व्यक्ति
🟠 सब्सिडी का विवरण🟢 50% से लेकर 60%
🟠 आवेदन प्रक्रिया🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://state.bihar.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Online Apply

बकरी पालन योजना का उद्देश्य (Objective)

बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Bakri Palan Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में किसानों को परंपरागत खेती से हटकर बकरी पालन का व्यवसाय साइड बिजनेस के तौर पर शुरू करवाना और पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करके रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसके लिए राज्य सरकार सामान्य जाति के नागरिकों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए 50% का अनुदान और अन्य जाति के युवाओं एवं किसानों को 60% का अनुदान प्रदान करती है। तो आइए आगे जानते हैं कि बकरी पालन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बकरी पालन योजना बिहार में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Bihar Bakri Palan Online Apply 2023)

स्टेप 1: बकरी पालन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जो नीचे दिख रहे फोटो के अनुरूप होगा।

बकरी पालन योजना बिहार

स्टेप 3: होम पेज पर आपको स्क्रोल डाउन करना होगा उसके पश्चात Departments के सेक्शन में “Animals & Fisheries Resources” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Bihar Bakri Palan Yojana Online

स्टेप 4: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में “बिहार भेड़ बकरी पालन योजना” का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।

Bihar Bakri Palan Yojana Online Apply

स्टेप 5: जैसे ही आप की तरंगे आपकी स्क्रीन पर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेप 6: जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी उसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।

स्टेप 7: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप Bihar Bakri Palan Yojana Online Apply कर सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

बिहार बकरी पालन योजना के लिए योग्यता के नियम

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के मूलनिवासी नागरिक ही उठा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल बेरोजगार व्यक्ति ही लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।
  • इसके अलावा बिहार बकरी पालन स्कीम के अंतर्गत राज्य के किसान भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करके अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास 1800 से लेकर 3600 वर्ग फीट की जगह होनी आवश्यक है।

बिहार में बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने पर मिलने वाली अनुदान राशि (बकरी पालन लोन सब्सिडी bihar)

दोस्तों अगर आप बिहार में बकरी फार्म शुरू करने जा रहे हैं तो आपको बिहार राज्य सरकार की तरफ से नीचे दी गई जानकारी के हिसाब से सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

क्रमांकश्रेणीबकरी फार्म का विवरणअनुमानित लागत धनराशि सरकार द्वारा मान्य अनुदान का दर अधिकतम अनुदान राशि
01सामान्य जाति 20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा2.05 लाख रुपए, 4.10 लाख रुपए 50%1.025 लाख रुपए, 2.045 लाख रुपए
02अनुसूचित जनजाति 20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा2.05 लाख रुपए, 4.10 लाख रुपए60%1.23 लाख रुपए, 2.45 लाख रुपए
03अनुसूचित जाति 20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा2.05 लाख रुपए, 4.10 लाख रुपए60%1.23 लाख रुपए, 2.45 लाख रुपए

बिहार फ्री बाल्टी योजना

Bihar Bakri Palan Loan Yojana के अंतर्गत भूमि का विवरण

क्रमांकबकरी फार्म का विवरणश्रेणीआवेदक की लागतबैंक लोनभूमि की जरूरत
0120 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरासामान्य60,000 रुपए, 1,20,000 रुपए20,000 रुपए, 40,000 रुपए1800 वर्ग मीटर, 3600 वर्ग मीटर
0220 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकराअनुसूचित जनजाति 48,000 रुपए, 96,000 रुपए20,000 रुपए, 40,000 रुपए1800 वर्ग मीटर, 3600 वर्ग मीटर
0320 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकराअनुसूचित जाति 48,000 रुपए, 96,000 रुपए20,000 रुपए, 40,000 रुपए1800 वर्ग मीटर, 3600 वर्ग मीटर

बकरी पालन लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बकरी पालन का प्रमाण पत्र (बिहार बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त किया हुआ)
  • बैंक खाते की जानकारी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बकरी शेड का जरूरी कागजात
  • मोबाइल पर
  • कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

बकरी पालन योजना के अंतर्गत अनुदान राशि के भुगतान का विवरण

  • Bihar Bakri Palan Yojana 2023 के तहत सामान्य जाति के नागरिकों को दो किस्तों में अनुदान प्रदान किया जाता है।
  • पहली किश्त में कुल अनुदान का 40% हिस्सा और दूसरी किस्त में बाकी बचा हुआ किस्सा प्रदान किया जाता है।
  • इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को भी दोस्तों में अनुदान राशि का भुगतान प्रदान किया जाएगा।
  • पहली किस्त में कुल अनुदान का 40% हिस्सा यानी कि लगभग ₹49000 से लेकर ₹98000 तक का भुगतान प्रथम किस्त में प्रदान किया जाएगा।
  • और दूसरी किस्त में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को बाकी बचा हुआ 60% अनुदान यानी कि ₹74000 से लेकर ₹147000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना बिहार form

Bakri Palan Bihar 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • बकरी पालन लोन योजना बिहार के कारण राज्य के बेरोजगार युवकों को व्यवसाय करने का मौका मिल सकेगा।
  • यह योजना सही अर्थ में किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित होगी।
  • Bakri Palan Yojana के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य जाति के नागरिकों को 50% का अनुदान और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को 60% तक अनुदान मुहैया कराया जाता है।
  • बकरी पालन योजना के अंतर्गत बिहार के नागरिकों को 2.45 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार ने लगभग 2 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है।
  • इस योजना के कारण बिहार राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
  • इस योजना की खास विशेषता यह है कि बकरी पालन योजना में ली जाने वाली अनुदानित राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।

बिहार बकरी फार्म बनाने की योजना: के बारे में हमने आपको एटूजेड जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी Kheti Ni Duniya वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
बकरी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें
बिहार की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “बकरी पालन योजना 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Bihar Bakri Palan Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Bakri Palan Loan Yojana

प्रश्न: बिहार में बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें?

उत्तर: दोस्तों अगर आप बिहार में बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए बकरी फार्म बनवाना चाहते हो तो आपको जरूर से जरूर बिहार बकरी पालन योजना का लाभ उठाना चाहिए। जिसमें बिहार राज्य सरकार बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप को सब्सिडी प्रदान करती है। जिसकी पूरी जानकारी आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख में मिल सकेगी।

प्रश्न: बकरी पालन योजना बिहार में कितनी सब्सिडी प्राप्त होती है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत सामान्य जाति के नागरिकों को 50% और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को 60% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।

प्रश्न: बिहार में बकरी फार्म बनाने में कितना खर्च आता है?

उत्तर: अगर आप बिहार में बकरी फार्म बनवाना चाहते हैं तो आपको 20 बकरी + 1 बकरे के लिए तकरीबन ₹200000 और 40 बकरी + 2 बकरा के लिए तकरीबन ₹400000 की लागत चाहिए होती है। किंतु आप Bakri Palan Yojana Bihar का लाभ उठाकर 50 से 60% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में प्रदान की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *