बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC) 2023 | Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply, Application Status Online

( Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply 2023 | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन | बीएससीसी योजना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कैसे करें | BSCC Yojana Bihar Online | Online Registration | BSCC Online Apply )

Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply 2023: दोस्तों वह कुछ और दौर था जब शिक्षा के बिना कुछ नुकसान नहीं होता था किंतु आज के समय में अगर कोई अनपढ़ है तो वह समाज से पीछे रह जाता है। यह समस्या आने वाले समय में और भी जटिल ना हो इसलिए बिहार राज्य सरकार ने हाल ही में पढ़ाई करते स्टूडेंट्स के लिए एक नई योजना निकाली है जिसका नाम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (बीएससीसी योजना 2023) है| Bihar Student Credit Card Yojana 2023 (BSCC Yojana) के अंतर्गत जो भी स्टूडेंट आगे की पढ़ाई के लिए बिहार राज्य सरकार की तरफ से लोन प्राप्त करना चाहता है | उन्हें बिना ब्याज चुकाए ₹4 लाख तक का लोन इस योजना के तहत मिल सकता है।

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से बीएससीसी योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि कौन से स्टूडेंट इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे?, BSCC Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए होंगे?, इसी के साथ ही Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply कैसे करें? और Application Status चेक कैसे करें? आदि जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Bihar Student Credit Card Yojana | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Table of Contents

Bihar Student Credit Card Yojana 2023 (बीएससीसी योजना बिहार)

दोस्तों स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2016 के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार राज्य के गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करने के लिए की है। वर्ष 2018 में हुए सर्वे से यह पता चलता है कि बिहार राज्य में शिक्षा का एनरोलमेंट दर केवल 13% ही रिकॉर्ड हुआ था। जबकि भारत देश का एवरेज एनरोलमेंट दर 24% है। इसी ग्रॉस इनरोलमेंट दर (GER) को 30% तक पहुंचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा Bihar Student Credit Card Yojana 2023 की शुरुआत की गई है। इस योजना को शॉर्ट फॉर्म में BSCC Yojana भी कहा जाता है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना Latest News 2023

इस विभाग से आपको इस योजना की लेटेस्ट जानकारी मिलेगी।

नौकरी ना मिलने पर होगा ऋण माफ

दोस्तों Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply करने के पश्चात अगर आपको ₹400000 का ऋण बिहार राज्य सरकार की तरफ से प्रदान किया गया है और वह कोर्स पूरा करने के पश्चात अगर आपको नौकरी नहीं मिल पाती है तो आपका ऋण बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार ऋण माफी योजना के अंतर्गत माफ किया जाएगा। किंतु इससे उल्टा अगर आपको लोन लेने के पश्चात जॉब मिल चुकी है तो आपने जितनी भी लोन बीएससीसी योजना के अंतर्गत प्राप्त की है उसकी भरपाई केवल 82 किस्तों में करनी होगी।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जोड़े गए 30 नए कोर्स

15th July: हाल ही में बिहार राज्य सरकार द्वारा बीएससीसी योजना यानी कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 30 नए कोर्स को जोड़ा गया है। बिहार राज्य के आईटीआई, डिप्लोमा और b.ed कोर्स करने वाले छात्र भी BSCC Yojana का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा भी अन्य क्षेत्र के कोर्स को जोड़ा गया है। जिसकी जानकारी आगे दी गई। BSCC Course New List की डिटेल भी आपको आगे मिल जाएगी। तो कृपया करके आगे जरूर पढ़ें।

Quick Look – BSCC Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 Bihar Student Credit Card Yojana (बीएससीसी योजना 2023)
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 2 अक्टूबर, 2016 गांधी जयंती के दिन
🟠 राज्य🟢 बिहार
🟠 उद्देश्य🟢 छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु ऋण प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 बिहार राज्य के स्टूडेंट्स
🟠 Current Year🟢 2023
🟠 आवेदन का तरीका🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Student Credit Card Yojana का उद्देश्य

बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बीएससीसी योजना यानी की बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवार के छात्रों को उनकी आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने की वजह से वह विद्यार्थी चाह कर भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु BSCC Yojana को शुरू किया गया है। इसलिए Bihar Student Credit Card Yojana का मुख्य मकसद जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आसान तरीके से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाकर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

वर्ष 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का विवरण

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि इस योजना को 2 अक्टूबर 2016 में शुरू किया गया था तब से लेकर वर्ष 2023 के शुरुआती दिनों तक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कितने छात्रों को लाभ प्रदान किया गया है इसकी जानकारी नीचे दी गई है। वैसे तो इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार ने एक लक्ष्य निर्धारित किया था कि किसी एक साल के भीतर कितने छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

  • वर्ष 2016-17: जब यही योजना शुरू हुई तब बिहार राज्य सरकार ने 5 लाख छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
  • वर्ष 2017-18: इस वर्ष में बिहार राज्य सरकार ने 600000 छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
  • वर्ष 2018-19: इस वर्ष में बिहार राज्य सरकार ने 700000 छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
  • वर्ष 2019-20: इस वर्ष में बिहार राज्य सरकार ने 800000 छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
  • वर्ष 2020-21: इस वर्ष में बिहार राज्य सरकार ने 900000 छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

Bihar Free Coaching Yojana

BSCC Yojana Bihar के लाभ

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC Yojana) के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को ₹400000 तक की लोन बिना ब्याज चुकाए प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के कारण गरीब परिवार के छात्र अपने उच्च शिक्षा हेतु क्रेडिट कार्ड योजना बिहार का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के कारण बिहार राज्य के ग्रॉस एनरोलमेंट दर (GER) में सुधार देखने को मिलेगा।
  • Bihar Student Credit Card Yojana 2023 के अंतर्गत छात्रों को कोर्स की फीस के अलावा पाठ्यपुस्तक, हॉस्टल की सुविधा, खाने पीने की सुविधा आदि के लिए यह लोन प्रदान की जाती है।
  • मान लो कि बीएससीसी योजना के अंतर्गत आपने ₹300000 का लोन लिया है तो आपको इसके लिए 0% ब्याज का भुगतान करना होगा।
  • इस योजना का लाभ आप 12वीं पास करके आगे की पढ़ाई के लिए ले सकते हैं फिर चाहे आप इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं या फिर बीएससी करना चाहते हैं।
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उन परिवारों के छात्रों के लिए पत्थर का लकीर साबित हो रही है जिन परिवार के पास उनके बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु पैसों का इंतजाम नहीं है।

Bihar Student Credit Card Yojana Course List (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट)

दोस्तों बिहार राज्य सरकार द्वारा ऐसे कोर्स निर्धारित किए गए हैं जिन कोर्स में अगर छात्र प्रवेश करता है तब ही उसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिहार राज्य सरकार द्वारा 42 ऐसे कोर्स निर्धारित किए गए हैं। यह BSCC Course List नीचे दी गई है।

क्रमांककोर्स का नामक्रमांककोर्स का नाम
01BA/BSc/BCom22B.U.M.S.
02MA/MSc/MCom23B.H.M.S.
03Aalim24B.D.S.
04Shashtri25G.N.M.
05BCA26Bachelor of Physiotherapy
06MCA27Bachelor of Occupational Therapy
07BSc (IT, Computer Application, Computer Science)28Diploma in food, Nutrition/Dietetics
08BSc (Agriculture)29Bachelor of Mass Communication/Journalism
09BSc (Library Science)30B.Sc in Fashion Technology/Designing
10B.H.M.C.T31Bachelor of Architecture
11B.Tech/B.E.32B.P.Ed.
12Hotel Management and Catering Technology33M.Sc./M.Tech Integrated Course
13Hospital and Hotel Management34Diploma in food Processing
14Diploma in Hotel Management35Diploma in Food and Beverage Service
15Bachelor in Yoga36B.A./B.Sc.-B.Ed.
16B.Tech/B.E./B.Sc37B.B.A.
17M.B.B.S.38M.B.A.
18B.Sc (Nursing)39B.F.A.
19Bachelor of Pharmacy40BL/LLB
20B.V.M.S.41Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot training, Shipping
21B.A.M.S.42Polytechnic

बिहार गंगाजल आपूर्ति योजना

BSCC Yojana 30 New Course List

दोस्तों नीचे जो कोर्स लिस्ट दी गई है वह बिहार राज्य सरकार द्वारा जुलाई 2023 के तहत नए जोड़े गए कोर्स की लिस्ट है।

क्रमांककोर्स लिस्टक्रमांककोर्स लिस्ट
01थर्मल इंजीनियरिंग16आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
02मशीन डिजाइन17केमिकल इंजीनियरिंग
03माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एलएसआई टेक्नोलॉजी18फॉरेंसिक साइंस टेक्नोलॉजी
04ड्यूल स्पेशलाइजेशन19सेफ्टी एंड फायर टेक्नोलॉजी
05जिओ टेक्निकल इंजीनियरिंग20बायोमेडिकल एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग
06पावर सिस्टम21फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन
07ड्यूल स्पेशलाइजेशन इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच22लेदर टेक्नोलॉजी
08सीएसई साइबर सिक्योरिटी23एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी
09सीएसई डाटा साइंस24सिरामिक इंजीनियरिंग
10सीएसई आईटी एंड साइबर सिक्योरिटी25ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी
11सीएसई नेटवर्क26मास्टर्स इन फैशन टेक्नोलॉजी
12सीएसई आईओटी275 वर्षीय एमटेक इंटीग्रेटेड कोर्स
13इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग283 वर्ष के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के सभी ब्रांच
14इंस्ट्रूमेंट इंजीनियरिंग292 वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा
153D एनीमेशन एंड ग्रैफिक्स304 वर्षीय बैचलर्स इन फैशन टेक्नोलॉजी

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता

  • स्थाई निवासी:- आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • आयु सीमा:- आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता:- आवेदक ने कम से कम 12 पास किया हुआ होना चाहिए।
  • पाठ्यक्रम:- आवेदक कक्षा 12 के पश्चात सामान्य पाठ्यक्रम, तकनीकी या फिर व्यवसायिक प्रशिक्षण में होना जरूरी है।
  • संस्थान:- आवेदक जिस भी संस्थान में पढ़ाई कर रहा है वो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

बीएससीसी योजना 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (आवेदक एवं सह आवेदक दोनों का)
  • पैन कार्ड (आवेदक एवं सह आवेदक दोनों का)
  • दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं के पश्चात प्रवेश लेते नए पाठ्यक्रम का प्रवेश प्रमाण पत्र
  • कोर्स की फीस की पर्ची
  • छात्रों/माता-पिता/गारंटर का 2 कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • माता पिता के पिछले 2 वर्षों का आईटी रिटर्न
  • माता-पिता या फिर अभिभावक के पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Kabir Antyeshti Anudan Yojana Online Apply

Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply (बीएससीसी Online Apply 2023) | स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा

दोस्तों अगर आप बीएससीसी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है जिन की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

BSCC Yojana Online Registration 2023

स्टेप 1: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: अब आपको होम पेज पर लॉगिन बॉक्स के ठीक ऊपर “New Applicant Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

BSCC Yojana Online Registration

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि।

Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply

स्टेप 5: अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को संबंधित बॉक्स में दर्ज करना होगा।

इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप बीएससीसी योजना बिहार के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

BSCC Yojana Online Apply

स्टेप 6: बीएससीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको होम पेज पर अपना यूजरनेम यानी कि ईमेल आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करना होगा।

स्टेप 7: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को dropdown-menu में से सिलेक्ट करके आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर बीएससीसी एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे आपको 7 चरणों में पूरा करना होगा।

BSCC Yojana Online Apply

स्टेप 9: अंतिम चरण में पेमेंट करने के पश्चात आपका आवेदन सत्यापन के लिए उच्च अधिकारी के पास पहुंचाया जाएगा उसके पश्चात ही आपको ₹400000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

Bihar Student Credit Card Yojana Application Status Check Online देखें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/)
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
Bihar Student Credit Card Yojana Application Status Check Online
  • इस एप्लीकेशन स्टेटस देखने के फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी जैसे कि रजिस्ट्रेशन आईडी, आधार नंबर, जन्म तारीख आदि।
  • उसके पश्चात अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके तुरंत बाद ही आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा।

बीएससीसी योजना में शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको Feedback & Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप इस स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
बीएससीसी योजना
  • इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, जिला और शिकायत दर्ज करनी होगी।
  • उसके पश्चात अंत में आपको सीमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप योजना के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना

BSCC College List कैसे देखें (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट)

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने से सबसे पहले आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको “Approved List of College for BSCC” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके पश्चात एप्स स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें बिहार राज्य सरकार द्वारा सिलेक्ट की गई कॉलेजों की लिस्ट खुलेगी।

Bihar Student Credit Card Helpline Number (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर)

दोस्तों अगर आपको बीएससीसी योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

BSCC Helpline Number:- 1800 3456 445

BSCC Mobile App Install कैसे करें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/)
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज को ले गया जिसमें आपको “Install Mobile App” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • स्पेस में आपको Yuva Sanchay की एप्लीकेशन दिखाई देगी जिसे आपको इंस्टॉल करना होगा।

Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी आसान भाषा में प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहली अपडेट हम इसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
Bihar Student Credit Card Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करें
BSCC Notificationयहां क्लिक करें
बिहार की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें
बीएससीसी कोर्स लिस्टयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “BSCC Online Apply 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “BSCC Online Apply by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for BSCC Yojana 2023

प्रश्न: BSCC का full form क्या है?

उत्तर: Bihar Student Credit Card Yojana

प्रश्न: मैं आईटी इंजीनियरिंग क्षेत्र में पढ़ाई कर रहा हूं तो क्या मुझे बीएससीसी योजना का लाभ मिलेगा?

उत्तर: जी हां बिल्कुल अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपकी आर्थिक परिस्थिति कमजोर है तो आप को इस योजना के अंतर्गत ₹400000 तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है।

प्रश्न: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर: दोस्तों के आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके पश्चात ही आप उन्हें आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस प्रक्रिया को अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप इस लेख में दी गई प्रक्रिया को जरूर से पढ़ें।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now