पंजाब घर घर राशन योजना 2023: Doorstep Ration Delivery Scheme online apply & eligibility criteria

( Doorstep Ration Delivery Scheme 2023 पंजाब घर घर राशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आवदेन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, सूची) (Registration, apply online, official website, helpline number, eligibility criteria, required documents, benefits and features, last date to apply, list, objective etc. )

हम सबको मालूम है कि पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है, और मानो जैसे आम आदमी पार्टी ने आम लोगों की सेवा करने का निश्चय ही कर लिया है साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार नाबुद करने का संकल्प लेकर वे अपना काम कर रही है। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारुचक्क ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर, 2022 गांधी जयंती के दिन राज्य में घर घर राशन योजना की शुरुआत की जाएगी। जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थी के घरों पर ही राशन प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हो और इस योजना के अंतर्गत आवेदन किस प्रकार से करें? साथ ही इस योजना की पात्रता क्या है? जैसी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो आप सही जगह पर हो। इसलिए कृपया करके आप इस लेख “Doorstep Ration Delivery Scheme” को सावधानीपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Doorstep Ration Delivery Scheme 2022 online apply

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी आगामी समय में सबसे पहले रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल (KhetiNiDuniya01) को जरूर से ज्वाइन करें।

Table of Contents

घर घर राशन योजना (Doorstep Ration Delivery Scheme Punjab)

इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।

Doorstep Ration Delivery Scheme के अंतर्गत पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के लोगों को हर घर जाकर राशन की सुविधा प्रदान करने जा रही है। इस योजना की घोषणा राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद ने की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 1 करोड़ 54 लाख पंजाबियों को फायदा होने वाला है। तो चलिए घर-घर राशन योजना के बारे में सभी जानकारी विस्तृत से इस लेख के माध्यम से जानते है।

घर घर राशन योजना क्या है?

जैसे कि आप सबको मालूम ही है कि इस योजना की शुरुआत आगामी गांधी जयंती के दिन से होने वाली है। जिसके अंतर्गत राज्य के लाभार्थी के घरो में सरकार घर घर जाकर राशन पहुंचाने वाली है। घर घर राशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पंजाबियों को गेहूं की जगह पर सीधा उसका आटा ही देने वाली है। इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु आपका नाम राज्य में चल रही आटा दाल योजना के लाभार्थी सूची में होना आवश्यक है। इस योजना के कारण राज्य के डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों को राशन प्राप्ति का फायदा होने वाला है।

घर घर राशन योजना के अंतर्गत आपको ताजा आटा कैसे मिलेगा?

राज्य स्तरीय मंत्री लालचंद ने बताया कि घर घर राशन योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला आटा 7 दिन से ज्यादा पुराना नहीं होगा। इस चीज का खास ध्यान रखा जाएगा। राज्य सरकार फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदामों से गेहूं खरीदेगी और उसे आटा बनाने वाली चक्की को देगी। आटा बन जाने के बाद उसको डिलीवरी करने वाले पार्टनर के पास पहुंचाया जाएगा। एफसीआई के पास गेहूं खरीदने से लेकर हर घर पर आटा पहुंचाने का काम बहुत ही जल्द किया जाएगा। इसलिए राज्य सरकार ने सभी राज्य वासियों को बोला है कि आपके घर पहुंचने वाला आटा 7 दिन से ज्यादा पुराना नहीं होगा।

डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना के कारण लोगों के स्वास्थ्य में सुधार कैसे होगा?

हम सब भली भांति जानते हैं कि मार्केट में मिल रहा आटा लगभग 1 से 2 महीने पुराना होता है। जबकि घर घर राशन योजना के अंतर्गत पहुंचने वाला आटा 7 दिन से ज्यादा पुराना नहीं होगा। जिसकी वजह से राज्य के लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार आ सकता है। इस तरह इस योजना के कारण राज्य के मिडिल क्लास परिवारों की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हल हो सकती है।

घर घर राशन योजना के अंतर्गत लोगो को शिकायत का मौका क्यूं नही मिलेगा?

मंत्री ने बताया कि राशन डिलीवरी में लोगों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि आटा की डिलीवरी कैमरे की देखरेख में होगी। इसके साथ-साथ आपके घर जो भी डिलीवरी वैन आएगा उस वैन के अंदर जीपीएस (GPS) लगा होगा। आपके पास पहुंचने वाला फ्लोर का वजन करने के लिए डिलीवरी मैन के पास एक वजन कांटा भी रहेगा। ताकि अगर आपके मन में कोई भी शंका हो तो आप उसे सुनिश्चित कर सकें। साथ ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी रखी जाएगी।

घर घर राशन योजना का उद्देश्य (Objective)

घर घर राशन योजना शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों के घर राशन पहुंचाना है। लोगों के घर पर ही राशन पहुंचने के कारण लोगों का समय और उसकी ऊर्जा का बचत होगा। अभी तक सभी को दुकान पर जाकर गेहूं खरीदना उसके बाद उसकी सफाई करना उसके पश्चात उसे चक्की में देना। यह सभी प्रोसेस निकल जाएगी इसके कारण समय, मेहनत, पैसा और ऊर्जा की बचत होगी। Doorstep Ration Delivery Scheme के कारण राज्यों के लगभग 1 करोड़ 54 लाख लोगों के 170 करोड़ रूपए खर्च होने से बच जायेंगे।

घर घर राशन योजना की कार्य स्थिती

इस योजना को पूरे राज्य में लागू करने के लिए राज्य सरकार ने राज्य को 8 विभागों में बांट दिया है। उन सभी विभागों में एक लीडर स्थापित किया जाएगा। जो इस योजना की निगरानी करेगा। राज्य सरकार द्वारा एफसीआई के गोदामों से गेहूं निकाल कर आटा चक्की में दिया जाएगा। आटा चक्की के टेंडर का काम लगभग समाप्त हो चुका है। साथ ही में देश की बड़ी डिलीवरी पार्टनर कंपनियों के साथ टेंडर बनाया जा रहा है। टेंडर पास होते ही डिलीवरी कंपनियां भी सुनिश्चित हो जाएगी।

Important Key Points of Doorstep Ration Delivery Scheme

🟠 योजना का नाम🟢 घर घर राशन योजना
🟠 घोषित की गई🟢 पंजाब सरकार द्वारा
🟠 घोषित वर्ष🟢 2022
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के लोग
🟠 लाभ🟢 घर पर ही राशन पहुंचाना (Doorstep Ration Delivery)
🟠 योजना का प्रकार🟢 राज्यस्तरीय योजना
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 जल्द ही जारी होगी
🟠 योजना की टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लीक करें

घर घर राशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  • घर घर राशन योजना को जल्द से जल्द 2 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा।
  • इस योजना के कारण लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
  • लोगो को योजना शुरू होने से दुकान पर जाकर गेहूं खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी। घर पर ही राशन पहुंचाया जाएगा।
  • डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना के कारण आम जनता के पैसे, समय, मेहनत और ऊर्जा का बचत होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राशन और पैसे की लेन देन कैमरे की निगरानी में होगा।
  • डिलीवरी मैन के व्हीकल में जीपीएस नेविगेशन लगा होगा।
  • राशन डिलीवरी मैन के पास आटा मापने के लिए वजन कांटा भी रहेगा। ताकि आम जनता को मनभेद ना हो।
  • Doorstep Ration Delivery Scheme 2023 के कारण राज्य के 1 करोड़ 54 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही उन सभी लोगों के लगभग 170 करोड रूपये की बचत होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राशन डिलीवरी में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत राशन की डिलीवरी सील पैक बैग में होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला आटा 1 हफ्ते से ज्यादा पुराना नहीं होगा।
  • राज्य सरकार की तरफ से बेस्ट क्वालिटी का आटा इस योजना के अंतर्गत दिया जाएगा।
  • आम आदमी पार्टी ने अपना दिया हुआ वचन Ghar Ghar Yojana निकालकर पूरा किया है।

Eligibility Criteria for Doorstep Ration Delivery Scheme Punjab

  • डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना का लाभ लेने हेतु आपके पास पंजाब राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण होना जरूरी है।
  • आपका नाम राज्य में चल रही आटा दाल योजना के लाभार्थी सूची में होना चाहिए।
  • आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है।

घर-घर राशन योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

घर-घर राशन योजना के आवेदन प्रक्रिया (How to apply online)

अगर आप घर घर राशन योजना का लाभ उठाकर अपने घर पर ही राशन लेना चाहते हो तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा हाल ही में इस योजना की घोषणा की गई है। इसके कारण आने वाले समय में जब भी इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी उसी वक्त इस लेख को आपके लिए अपडेट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस योजना को 2 अक्टूबर 2022 के दिन से शुरू किया जाने वाला है। ऐसे मे किसी भी वक्त इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू की जा सकती है। अगर आप लाभ उठाना चाहते हो तो आपको अपडेट रहना जरूरी है। अपडेट रहने के लिए आप इस लेख को बुकमार्क करके जरूर से रखिए।

डोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना के लिए टोल फ्री नंबर

अभी तक पंजाब राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया। इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर भी नहीं दिया गया। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर जारी किया जाता है उसी वक्त इस लेख को आपके लिए अपडेट किया जाएगा। तब तक आप हमारी टेलीग्राम चैनल (KhetiNiDuniya01) को जॉइन कर सकते हो।

टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लीक करें
होम पेजयहां क्लीक करें

और पढ़ें:

FAQs for Ghar Ghar Ration Yojana

प्रश्न: पंजाब घर घर राशन योजना कब तक शुरू होगी?

उतर: आगामी तारीख 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के दिन पंजाब राज्य में शुरू की जायेगी।

प्रश्न: पंजाब घर घर राशन योजना का लाभ लेने हेतु कोन से दस्तावेज जरूरी होंगे?

उतर: राशन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि। पूरी सूची इस लेख में दी गई है।

प्रश्न: डोर स्टेप राशन डिलीवरी स्कीम क्या है?

उतर: योजना के अंतर्गत राज्य के लाभार्थी घरो में सरकार घर घर जाकर राशन पहुंचाने वाली है। घर घर राशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पंजाबियों को गेहूं की जगह पर सीधा उसका आटा ही देने वाली है।

प्रश्न: Official Website Of Doorstep Ration Delivery Scheme?

उतर: जल्द ही जारी की जायेगी।

प्रश्न: इस योजना के अंतर्गत कितने दिन पुराना आटा मिलेगा?

उतर: मार्केट में लगभग 1 से 2 महिना पुराना आटा मिलता है। लेकिन इस योजना के अंतर्गत आपको ज्यादा से ज्यादा 7 दिन पुराना आटा मिलेगा। इससे ज्यादा पुराना नहीं।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now