जल्द शुरू होगी फास्टर इमिग्रेशन क्लियरेंस योजना क्या है? 2023 | Faster Immigration Clearance Scheme under Trusted Traveller Programme in Hindi

( Faster Immigration Clearance Scheme in Hindi | ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम 2023 | फास्टर इमिग्रेशन क्लियरेंस योजना क्या है | उद्देश्य | लाभ एवं विशेषताएं | Trusted Traveller Programme Kya hai | Trusted Traveller Programme कब शुरू होगा? )

Faster Immigration Clearance Yojana Kya hai 2023: दोस्तों, हमारा देश कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़े रहा है। सरकार द्वारा नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका बेहतर लाभ लोगों को प्रदान करने हेतु नई नई टेक्नोलॉजी का भी उपयोग हो रहा है। इसी के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने हेतु भारत सरकार द्वारा एक नई सरकारी योजना को शुरू की जा रहा है. जिसका नाम फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना है। Faster Immigration Clearance Scheme के अंतर्गत हवाई अड्डे पर चेक पॉइंट पर लग रही भीड़ का सॉल्यूशन मिलेगा।

दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम क्या है? और फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस स्कीम के जरिए एयरपोर्ट पर किस प्रकार से चेक प्वाइंट पर भीड़ कम की जाएगी? तो आप यह लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको इस योजना के बारे में ए टू जेड जानकारी प्राप्त हो सके।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Faster Immigration Clearance Scheme under Trusted Traveller Programme in Hindi | फास्टर इमिग्रेशन क्लियरेंस योजना

फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना क्या है? (Faster Immigration Clearance Scheme in Hindi 2023)

दोस्तों, पिछले कुछ समय से एयरपोर्ट पर भी बस अड्डे की तरह ही लोगो को भीड़ देखने को मिल रही है। ज्यादातर भीड़ चेक पॉइंट्स पर लगती है। इसी का सॉल्यूशन करने के लिए भारत सरकार द्वारा ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा फास्टर इमिग्रेशन क्लियरेंस योजना शुरू की जाएगी। जिससे एयरपोर्ट में चेक पॉइंट्स पर हो रही भीड़ को कम किया जा सकेगा। इस योजना के जरिए जो भी इंडियन पासपोर्ट धारक होगा उन्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक पॉइंट्स पर भीड़ का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा।

Quick Look – Trusted Traveller Programme

योजना का नामFaster Immigration Clearance Scheme
शुरू की जाएगीभारत सरकार द्वारा
कब शुरू होगीवर्ष 2023 में
उद्देश्यहवाई अड्डों पर चेक पॉइंट्स पर भीड़ को कम करना
लाभार्थीभारतीय पासपोर्ट धारक
सुविधा प्राप्त होगीइलेक्ट्रॉनिक गेट के जरिए
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

फास्टर इमिग्रेशन क्लियरेंस योजना का उद्देश्य (Objective)

हवाई अड्डे पर भीड़ कम करने हेतु फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना को शुरू किया जा रहा है। इस योजना का लक्ष्य यही है कि लोगो को एयरपोर्ट पर भीड़ का सामना ना करना पड़े। और जल्द से जल्द क्लीरन्स हो सकें।

2032 तक सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू होगी योजना

दोस्तों, Faster Immigration Clearance Scheme को वर्ष 2023 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दिल्ली और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस योजना के जरिए इलेक्ट्रॉनिक तैयार भी किए जा चुके हैं। इस योजना को वर्ष 2027 तक 15 अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम के जरिए फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना को शुरू किया जाएगा। जिसे वर्ष 2032 तक पूरे भारत के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

Faster Immigration Clearance Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना शुरू होने से लोगों को चेक प्वाइंट्स पर लंबे समय तक लाइन में रहने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • इसके कारण लोगों का समय भी बचेगा इसके साथ साथ एयरपोर्ट पर लंबी कतारों को भी मिटाया जा सकेगा।
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 इलेक्ट्रिक ट्रायल के रूप में शुरू किए जा चुके हैं।
  • जिसमें से दो गेट अराइवल के लिए है जब एक गेट डिपार्चर के लिए है।
  • जो भी प्री वेरिफाइड ट्रैवलर होगा उनको यह सुविधा प्राप्त करने में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • हालांकि इस तरह का प्रोग्राम अमेरिका में पहले से ही चल रहा है जिसका नाम ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम है।
  • वर्ष 2032 आते-आते इस Faster Immigration Clearance Yojana को पूरे देश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा।
  • ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम शुरू होने से लोगों को अब चेकिंग पॉइंट पर हवाई अड्डे में ज्यादा देर तक लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं रहेगी।

फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस स्कीम की पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारतीय पासपोर्ट धारक ही पात्र होगा।
  • जो भी प्री वेरीफाइड ट्रैवलर होगा वह ही फास्टर इमीग्रेशन क्लीयरेंस योजना का लाभ उठा सकेगा।
  • इस सुविधा का लाभ आप केवल भारत में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही उठा सकेंगे।
होम पेजयहां क्लिक करें
केंद्र सरकार की अन्य योजनाएंयहां क्लिक करें

दुसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FREE TIP: 👉 “Faster Immigration Clearance Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में Search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Faster Immigration Clearance Scheme

प्रश्न: Trusted Traveller Programme Kya hai?

उत्तर: इस प्रोग्राम के जरिए भारत सरकार द्वारा ट्रैवलर्स को एयरपोर्ट पर फास्टर क्लियरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि लोगो का समय बच सकें।

प्रश्न: Faster Immigration Clearance Scheme Kya hai?

उत्तर: इस योजना को ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू किया जाएगा। जिसे चेक पॉइंट्स प्री वेरिफाइड ट्रैवलर के लिए इलेक्ट्रॉनिक गेट की सुविधा दी जाएगी। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

प्रश्न: फास्टर इमिग्रेशन क्लियरेंस योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर: इस योजना का लाभ केवल भारतीय पासपोर्ट धारकों को ही प्राप्त होगा। और फिलहाल इसे केवल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही शुरू किया जाने वाला हैं।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now