
क्या है ट्रांसजेंडर स्कीम? | Gender Change Scheme Rajasthan 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में ट्रांसजेंडर के विकास के लिए एक नई योजना (Gender Change Scheme Rajasthan) शुरू करने की घोषणा की थी। अब इस Gender Change Scheme Rajasthan को शुरू करने जा रही है गहलोत सरकार। ट्रांसजेंडर स्कीम के अंतर्गत बच्चों को 100% मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी इनके साथ साथ राज्य सरकार द्वारा उन्हें स्किल डेवलपमेंट के कोर्स भी मुफ्त में कराए जाएंगे। ताकि उनका समावेशी विकास संभव हो सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में ट्रांसजेंडर उत्थान कोष में इस योजना की जाहिरात की थी। ताकि प्रदेश में ट्रांसजेंडर लोगों को इज्जत मिल सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
ट्रांसजेंडर को सर्जरी के लिए मिलेंगे 2.5 लाख रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेंडर चेंज स्कीम राजस्थान को शुरू करते वक्त बताया कि जो भी ट्रांसजेंडर अपना लिंग चेंज करवाने के लिए सर्जरी करवाना चाहता है उन्हें राज्य सरकार की तरफ से ऑपरेशन हेतु ढाई लाख रुपया की सहायता दी जाएगी। किंतु अगर कोई ट्रांसजेंडर अपना लिंग परिवर्तन सरकारी अस्पताल में करवाना चाहता है तो उनको 100% मुफ्त में लिंग सर्जरी का लाभ मिलेगा। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा दी जाती आर्थिक सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए ट्रांसजेंडर के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे जो की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत मिलेंगे।
ट्रांसजेंडर को नया बिजनेस खोलने से ऋण पर मिलेगी सब्सिडी
ट्रांसजेंडर चेंज योजना के अंतर्गत अगर कोई ट्रांसजेंडर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उन्हें राज्य सरकार की तरफ से लोन सब्सिडी पर दिया जाएगा। यह सूचना सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग द्वारा दी गई है। इसके साथ-साथ अगर कोई भी ट्रांसजेंडर स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करना चाहता है तो उन्हें भी मुफ्त में स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कराया जाएगा। और नया बिजनेस खोलने पर लिए गए ऋण पर 25% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। ताकि राज्य के ट्रांसजेंडर लोग आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके।
Gender Change Scheme Rajasthan की पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत केवल ट्रांसजेंडर को ही पात्रता दी गई है।
- ट्रांसजेंडर व्यक्ति अगर अपना लिंग का ऑपरेशन करवाना चाहता है तब ही उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
- इस योजना के अंतर्गत वार्षिक आय ₹800000 से ज्यादा होगी उन लोगों को अपात्र ठहरा दिया जाएगा।
👉 यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
ट्रांसजेंडर छात्रों को स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे ₹1000 प्रति महीना
इस योजना के पहले चरण में राजस्थान राज्य का कोई भी ट्रांसजेंडर बच्चा अपनी पढ़ाई करना चाहता है तो उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ साथ इन छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी जिसमें प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में ₹225 प्रति महीने और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में ₹1000 प्रति महीने ट्रांसजेंडर के बच्चों को दिए जाएंगे। अगर कोई ट्रांसजेंडर बच्चा हॉस्टल या फिर पीजी में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है तो राज्य सरकार द्वारा उनके हॉस्टल का या फिर पीजी का किराया भी प्रदान करेगी।
ट्रांसजेंडर स्कीम के तहत 20000 लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 20000 किन्नरों को जो अपने ट्रांसजेंडर करवाना चाहते हैं उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि उनके लिए 20 नवंबर को ट्रांसजेंडर दिन के रूप में मनाया भी जाएगा। इस योजना के कारण किन्नरों को समाज में इज्जत के साथ जीने का मौका राज्य सरकार देने जा रही है। ताकि वह भी सामान्य लोग की तरह अपना विकास कर सके। इसलिए राज्य सरकार ने बच्चे से लेकर युवाओं तक किन्नरों के लिए ट्रांसजेंडर स्कीम शुरू की है।
सारांश
दोस्तों हमने आपको खेती नी दुनिया के माध्यम से Gender Change Scheme Rajasthan के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। अगर आप इसी तरह राजस्थान राज्य की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में आसान भाषा में माहिती प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। कहां पर मुख्य मेन्यू में आपको स्टेट वाइज सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त होगी। अब तक हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद और आगे जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।
टेलीग्राम चेनल | यहां क्लिक करें |
होम पेज | यहां क्लिक करें |
राजस्थान की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:
- डिजिटल बैंकिंग यूनिट क्या है?
- ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना
- पीएम श्री योजना
- फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
अगर आपको हमारा यह लेख “Gender Change Scheme Rajasthan” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।