Har Ghar Camera Yojana: सभी के घर के बाहर कैमरा लगाने की यह योजना शहर के सभी लोगों को सुरक्षित महसूस करावेगी जिससे आने वाले समय में शहर में होने वाले अपराधों को भी रोका जा सकेगा।

हर घर सीसीटीवी: दोस्तों, आजकल सीसीटीवी कैमरा हर जगह होना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि अगर किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति घटित हो जाती है| तब यह सीसीटीवी कैमरा ही सुराग (अपराधी) को ढूंढने में बहुत कारगर साबित होता है। इसी सोच को लेकर भारत का एक ऐसा शहर है जहां पर हर घर कैमरा योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता देना चाहते हैं कि यह शहर उत्तर प्रदेश राज्य का मुख्य शहर यानी की कैपिटल है। अब आप समझ गए होंगे कि हम लखनऊ शहर की बात कर रहे हैं। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Har Ghar Camera Lucknow से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि हर घर कैमरा योजना क्या है?
हर घर कैमरा योजना क्या है?
दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि इस योजना को उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में शुरू किया गया है। हालांकि इस योजना को सरकार की बजाय पुलिस अधिकारियों द्वारा शुरू किया जा रहा है। हर घर कैमरा स्कीम के अंतर्गत लखनऊ शहर के सभी पुलिसकर्मी घर-घर जाकर सभी मकान मालिकों को योर सिफारिश करेंगे कि आपके घर के बाहर कम से कम एक सीसीटीवी कैमरा तो लगाना जरूरी है। अगर आप अपने घर के बाहर कम से कम एक सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे तो आपका पूरा इलाका कैमरा में कैद हो जाएगा। इसकी वजह से आपका इलाका पूरी तरह से सुरक्षित होगा।
गोमती नगर की एसीपी स्वाति चौधरी का क्या कहना है? जानिए
दोस्तों गोमती नगर की एसीपी ने बताया कि अगर आप अपने घर के बाहर कम से कम एक कैमरा लगवाते हैं तो इससे आपके एरिया में हो रही आपराधिक प्रवृत्तियों में शामिल अपराधियों को आसानी से ढूंढा जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि बार-बार हो रही आपराधिक प्रवृत्तियों से अपराधियों का पैटर्न पुलिसकर्मियों को समझ में आ जाएगा। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शहर में कहीं भी इस तरह की अपराधिक प्रवृत्ति होती है तो अपराधी को बहुत जल्द ही पहचाना जा सकेगा। एक अधिकारी ने यह बताया कि जो भी लखनऊ शहर के लोग अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे उन्हें पुलिसकर्मी द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसे पढ़ें: एक परिवार एक पहचान फेमिली आइडी कैसे बनाए?
सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाने वाले कैमरे सीधे पुलिस स्टेशन से अटैच होंगे
दोस्तों मान लो की कोई एक मोहल्ला है जहां पर सभी लोगों ने अपने घर के बाहर कैमरा लगाया है किंतु उसे मोहल्ला के तहत अगर कोई चौराहा है या फिर सार्वजनिक स्थल है या फिर चौराहे के पास कोई मैन रोड निकलता है तो वहां पर जो कैमरे लगाए गए होंगे उसका सीसीटीवी फुटेज सीधा मोहल्ला के नजदीक पुलिस स्टेशन में लाइव होगा। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर मोहल्ले में कोई भी चोरी या फिर गुना हित प्रवृत्ति हुई है तो वह चोर या फिर अपराधी मोहल्ले के मैन रोड या फिर चौराहे से तो पास होगा ही, जिसका सीधा प्रसारण पुलिस कर्मियों को दिख सकेगा और वह अपराधी जल्द से जल्द पकड़ा जा सकेगा।
एक सीसीटीवी कैमरा की लागत कितनी आ सकती है?
दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया कि लखनऊ में हर घर कैमरा योजना को पुलिसकर्मियों द्वारा शुरू किया जा रहा है। अब ऐसे में अगर आप लखनऊ के रहने वाले हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि एक CCTV कैमरा की कॉस्ट कितनी आ सकती है। तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि एक सीसीटीवी कैमरा की कास्ट सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली कंपनी पर निर्भर रखती हैं। अगर हम आपको मोटा माटी बताए तो अगर आप अपने घर के बाहर से सीकरी कैमरा इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको एक सीसीटीवी कैमरा की कॉस्ट ₹1200 से लेकर 1800 रुपए तक आ सकती है। कहीं कैमरे 1200 रुपए से भी कम दाम में मिलते हैं और कहीं सीसीटीवी कैमरे 1800 से भी अधिक दाम में मिलते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी कैमरा लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में शुरू हुआ स्कूल हेल्थ प्रोग्राम
हर घर सीसीटीवी कैमरा योजना से क्या लाभ होगा?
दोस्तों आपको हम बता देना चाहते हैं कि हर घर सीसीटीवी कैमरा योजना का सफल रूप से संचालन होने के पश्चात जब सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे तब आपके मोहल्ले में केवल चोरियों को ही नहीं रोका जाएगा बल्कि इसके अलावा आपकी बेटी या फिर बहन की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। कुल मिलाकर आपका मोहल्ला पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकेगा। और यदि हर घर कैमरा योजना पूरे लखनऊ शहर में सफल हो गई तो पूरा शहर सुरक्षित महसूस करेगा। आपको बता दें की इस तरह को योजना शुरू होने वाला लखनऊ शहर देश का पहला शहर है।
Join Telegram Channelदोस्तों, यदि आपको इसी प्रकार अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस वेबसाईट के होम पेज पर चले जाए। जहा पर आपको सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। या फिर भविष्य में आने वाली सरकारी योजनाओ की सबसे पहले जानकारी प्राप्त करने हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते है।
इसे जरूर पढ़ें: अन्न को संग्रह करने के लिए भारत ने शुरू की विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना।