[हैप्पी कार्ड] Happy Yojana 2024 से मिलेगी फ्री बस यात्रा | Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online Happy Card

(Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online 2024 | Happy Yojana Kya hai | हैप्पी योजना हरियाणा पात्रता | फ्री बस यात्रा योजना हरियाणा | Website | Happy Card Online Registration | Benefits | हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लाभ | Documents | Happy card Apply)

हैप्पी योजना हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य में अंत्योदय परिवारों के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई है जिसका लाभ उठाकर अंत्योदय परिवार आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। कुछ इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा एक नवीनतम योजना की घोषणा प्रदेश में की गई है जिसका नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY Yojana) है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का मौका दिया जाएगा।

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हरियाणा फ्री बस यात्रा योजना के तहत कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज एवं इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और किस प्रकार से मिलेगा इसकी पूरी जानकारी से अवगत कराते हैं।

Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online (Happy Yojana) | हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है

Table of Contents

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है? (Happy Yojana Kya hai in Hindi)

हरियाणा राज्य में 2 नवंबर के दिन अंत्योदय महासम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे थे। इसी के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हरियाणा राज्य के अंत्योदय परिवारों को हैप्पी योजना यानी कि Antyodaya Parivar Parivahan Yojana शुरू करने का ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत यदि किसी अंत्योदय परिवार में 3 से अधिक सदस्य है और उसकी सालाना वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है तो उन्हे 1000 किलोमीटर प्रति वर्ष प्रति सदस्य फ्री बस यात्रा का अवसर दिया जाएगा।

Happy Yojana 2024 के कारण अंत्योदय परिवार जो इस योजना की पात्रता को फॉलो करते है उन्हे हरियाणा राज्य की बसों में (हरियाणा रोडवेज) निशुल्क यात्रा का लाभ मिल सकेगा। तो आइए इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते है।

Highlights – हैप्पी योजना 2024

योजना का नामHaryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana (HAPPY)
ऐलान किया गयागृह मंत्री अमित शाह द्वारा
कब ऐलान हुआ2 नवंबर के दिन
राज्यहरियाणा
लाभार्थीराज्य के अंत्योदय परिवार
लाभनिशुल्क बस यात्रा
किलोमीटर 1000 km प्रति वर्ष प्रति सदस्य
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
Official Website https://ebooking.hrtransport.gov.in/

हैप्पी कार्ड के लिए करना होगा 50 रुपए का भुगतान

हरियाणा सरकार सभी अंत्योदय परिवारों को हैप्पी कार्ड देने जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक 84 लाख लोग हर वर्ष 1000 किलोमीटर की यात्रा हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क करने वाले है। इससे सरकार पर 600 करोड़ रुपए का बोझ भी बढ़ने वाला है। आपको बात दें की यदि आपको Happy Card Registration करना है तो आपको इसके लिए 50 रुपए का एकबार भुगतान करना होगा। बाकी के पैसे सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस कार्ड का रखरखाव खर्च 79 रुपए के आसपास होता है जिसका भुगतान भी हरियाणा सरकार करेगी।

हरियाणा में Free Bus के समेत अन्य योजनाओं की हुई घोषणा

अंतोदय महासम्मेलन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदेश के लोगों को 6 सौगातें दी गई है। जिसकी पूरी सूची नीचे दे रखी है।

  1. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
  2. हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना
  3. आयुष्मान भारत चिरायु योजना
  4. हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
  5. मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना
  6. सामाजिक पेंशन में बढ़ोतरी करना

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Happy) के लाभ एवं उद्देश्य (Benefits & Objective)

  • हरियाणा सरकार द्वारा हेतु योजना शुरू करने का एकमात्र मुख्य मकसद यही है कि प्रदेश में जिस भी अंत्योदय परिवार की सालाना इनकम कम है उन्हे हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ देना है।
  • इस योजना के चलते अब अंत्योदय परिवार के सदस्यों को बस का भाड़ा देने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • जिस अंत्योदय परिवार में 3 से अधिक सदस्य है और सालाना इनकम 1 लाख से कम है उन्हे इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • आपको बता देना चाहते है की Happy Yojana के तहत प्रति सदस्य 1000 किलोमीटर की यात्रा निशुल्क प्राप्त होगी।
  • यानी की आपने घर में यदि 4 सदस्य है तो आपके पूरे घर को साल में 4000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का लाभ मिलने वाला है।
  • इस योजना के चलते अंत्योदय परिवारों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिल सकेगी।

Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी परिवारों को ही प्राप्त होगा।
  • जो भी परिवार अंत्योदय परिवार की श्रेणी में आते है इन्हे ही इस योजना में पात्रता मिलेगी।
  • आवेदक परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपए से कम होनी आवश्यक होगी।
  • आवेदक परिवार में 3 से अधिक सदस्य होने जरूरी है।

ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • परिवार पहचान पत्र (PPP Number)
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सभी सदस्य के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

हरियाणा हैप्पी कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Happy Card Apply Online)

यदि आप भी हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर पढ़ें।

स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा रोडवेज की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं। (https://ebooking.hrtransport.gov.in/)

स्टेप 2: अब आपको मुख्य मेनू मे Apply Happy Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3: इसके बाद आपको अपना पीपीपी नंबर और captcha code दर्ज कर Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: तत्पश्चात आपको अपने मोबाईल नंबर पर आया हुआ ओटीपी वेरफाइ कर लेना है।

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर आपके परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी। जिसमे आपको जिसका भी हैप्पी कार्ड निकालना है उसके सामने टिकमार्क लगा देना है।

स्टेप 6: अब आपको मोबाईल नंबर और उसके आधार कार्ड की जंकारीदर्ज कर देनी है।

स्टेप 7: अब फिर से आपको Captcha Code दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: ओटीपी वेरफाइ होते ही आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप Happy Card के लिए Online Apply कर सकते है। आवेदन के 15 दिनों में आपके नजदीक रोडवेज की ऑफिस पर आपका हैप्पी कार्ड मिल जाएगा।

Haryana Free Bus Yojana Toll Free Number

फिलहाल सरकार द्वारा इस योजना का हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया किंतु जैसे ही ऑफिशल वेबसाइट जारी की जाएगी उसी के तहत हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया जा सकता है।

होम पेजयहां क्लिक कीजिए
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक कीजिए

इसे भी पढ़ें:

FAQs: Happy Card

हैप्पी कार्ड के लिए कितना शुल्क देना होगा?

50 रुपए

3 सदस्य वाले अंत्योदय परिवार को Happy Yojana का लाभ मिलेगा?

जी नहीं, 3 से अधिक सदस्य होने जरूरी है।

Free Bus Yojana Haryana में किसे लाभ मिलेगा?

अंत्योदय परिवार जिसकी सालाना आय 1 लाख से कम है और जिसके परिवार में 3 से अधिक सदस्य है।

Happy Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

https://ebooking.hrtransport.gov.in/ वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Happy Yojana Full Form?

Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana

हरियाणा में कितने किलोमीटर फ्री बस यात्रा का लाभ मिलता है?

1000 किमी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *