हरियाणा में ताऊ से पूछो चैट बॉट क्या है और कैसे उपयोग करें? | Tau se Pucho ChatBot in Hindi

( Tau se Pucho ChatBot Kya hai in Hindi 2023 | हरियाणा ताऊ से पूछो चैट बॉट का उपयोग कैसे करें | लाभ एवं विशेषताएं | ताऊ से पूछो चैट बॉट | ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट का इस्तेमाल कैसे करें | पात्रता | Official Website & Application | Haryana Tau se Pucho WhatsApp Bot )

Tau se Pucho ChatBot in Hindi 2023: दोस्तों, आज के फॉरवर्ड जमाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर आ रहे हैं जो कि मनुष्य की जगह लेकर सही और अच्छा काम कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक रोबोट चैट जीपीटी (Chat GPT) के नाम से आया है। जो कि आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर चंद सेकंड में ही दे देता है। इस नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हरियाणा राज्य सरकार ने भी लोगों को घर बैठे पीपीपी से जुड़ी समस्या के समाधान की सुविधा प्रदान करने हेतु ताऊ से पूछो चैट बोट लॉन्च किया है।

ताऊ से पूछो चैटबोट एक व्हाट्सएप बॉट है। जो हरियाणा के लोगों को पीपीपी के अलावा अन्य प्रमाण पत्र से जुड़े सवालों के उत्तर तुरंत ही देगा। क्या आप भी ताऊ से पूछो चैट बॉट से अपने घर बैठे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tau se Pucho ChatBot Kya hai? से लेकर ताऊ से पूछो चैट बॉट का उपयोग कैसे करें? की पूरी जानकारी देने वाले है। तो बिना आपका समय बर्बाद किए इस आर्टिकल को शुरू करते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Tau se Pucho ChatBot in Hindi | ताऊ से पूछो चैट बॉट क्या है और कैसे उपयोग करें
ताऊ से पूछो हरियाणा

हरियाणा ताऊ से पूछो चैट बॉट क्या है? (Tau se Pucho ChatBot in Hindi 2023)

दोस्तों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 19 अप्रैल के दिन हरियाणा के लोगों को ई गवर्नेंस का लाभ प्रदान करने हेतु तीन नई पहल शुरू की है। जिसमें से एक है ताऊ से पूछो चैट बॉट। दोस्तों आप हरियाणा में चाहे कहीं भी रहते हो अगर अपने व्हाट्सएप में ताऊ से पूछो चैटबॉट को परिवार पहचान पत्र से जुड़े किसी भी प्रश्न को पूछेंगे उसका सही सही जवाब आपको व्हाट्सएप बॉट द्वारा दिया जाएगा।

Haryana Tau se Pucho ChatBot की खास विशेषता यह है कि यह व्हाट्सएप बोट आपको आपके द्वारा पूछे गए लैंग्वेज (भाषा) में ही उत्तर देगा। चाहे आप इंग्लिश में प्रश्न पूछ रहे हैं तो वह भी इंग्लिश में उत्तर देगा चाहे आप हिंदी में प्रश्न पूछ रहे हैं तो वह भी हिंदी में जवाब देगा।

Quick Look – Tau se Pucho WhatsApp Bot

आर्टिकल का विषयताऊ से पूछो चैटबॉट क्या है
शुरू किया गयामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कब शुरू किया गया19 अप्रैल, 2023 के दिन
राज्यहरियाणा
उद्देश्यनागरिकों के प्रश्नों का समाधान घर बैठे प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
सर्विस का प्रकारव्हाट्सएप सर्विस
Tau Se Pucho Linkhttps://chatbot.edisha.gov.in/
ताऊ से पूछो चैट बोट की भाषाअंग्रेजी और हिंदी दोनों
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

ध्यान दें: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर दयालु योजना के तहत ₹500000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसकी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर क्लिक करने से मिल जाएगी।

Tau se Pucho ChatBot Portal का उद्देश्य (Objective)

हरियाणा सरकार द्वारा ताऊ से पूछो चैट बोट शुरू किया गया है उसका एकमात्र उद्देश्य यही है कि परिवार पहचान प्राधिकरण की कार्यालय पर हर रोज सैकड़ों लोग अपने प्रश्नों का समाधान करने हेतु धक्के खाते हैं। इसके कारण लोगों का तो समय बर्बाद होता ही है इनके साथ साथ उनके पैसों का भी व्यय होता है। किंतु अब Tau se Pucho WhatsApp Bot शुरू होने से हरियाणा के लोगो को किसी भी समस्या के समाधान के लिए सरकारी कार्यालय पर चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि अपने व्हाट्सएप में लगाया हुआ ताऊ से पूछो चैट बोट की मदद से समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

ताऊ से पूछो चैट बोट पर मिलने वाली सुविधाएं (Services under Tau se Pucho)

अब आपको यह भी जानना बेहद जरूरी है कि आप किस चीज से जुड़े प्रश्न ताऊ से पूछो चैटबोट से पूछ सकते हैं। क्योंकि आपका व्हाट्सएप बोट केवल उन्हीं प्रश्नों के उत्तर देगा जो नीचे बताए गए विषय से जुड़े होंगे।

  1. परिवार पहचान पत्र (PPP)
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मैरिज सर्टिफिकेट
  4. राशन कार्ड
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. पेंशन से जुड़ी जानकारी
  7. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी जानकारी

ऊपर बताए गए विषय में से आप किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं तो ताऊ से पूछो चैट बॉट से पूछ कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ताऊ से पूछो चैट बोट की विशेषताएं (Benefits and Features)

  • Time Saving:- दोस्तों यह ताऊ से पूछो चैट बोट आपको सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने से रोकेगा।
  • Money Saving:- जैसा कि आप किसी प्रश्नों के समाधान के लिए कार्यालय नहीं जाएंगे तो आपके पैसों का अकारण व्यय भी बच सकेगा।
  • Language Friendly:- दोस्तों हरियाणा में ज्यादातर हिंदी भाषा बोली जाती है। तो आपको यह ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बोट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से आप चाहे वह भाषा में प्रश्न का समाधान करेगा।
  • Continue Service:- दोस्तों यह चैटबॉट आप कभी भी प्रश्न पूछेंगे तब आपको उत्तर देगा फिर चाहे संडे हो या मंडे! यानी की 24*7 यह Tau se Pucho ChatBot आपके लिए हाजिर रहेगा।
  • Free of Cost:- दोस्तो आपको इस सेवा का लाभ उठाने हेतु एक भी पैसे जमा नहीं करने होंगे। आप इस सेवा का उपयोग बिल्कुल फ्री में कर सकेंगे।
  • Multi Servicing:- यह चैटबॉट आपको केवल पीपीपी के प्रश्न नहीं बल्कि ऊपर बताए गए सभी विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने में कारगर होगा।
  • Disease Free:- दोस्तों हम जानते है की कॉरोना जैसी बीमारी लोगो की भीड़ के कारण बढ़ती है। किंतु अब Tau se Pucho ChatBot शुरू होने से सरकारी कार्यालय पर लोगो की भीड़ को कम किया जाएगा। जिससे वायरल इन्फेक्शन से बचने में यह कारगर साबित होगा।

ताऊ से पूछो चैटबॉट की पात्रता एवं दस्तावेज

  • केवल हरियाणा के नागरिक ही इस चैटबॉट का उपयोग कर सकते है।
  • इस ताऊ से पूछो चैट बॉट में से फिलहाल आप केवल ऊपर बताई गई सुविधा को ही प्राप्त कर सकते है। इससे अधिक नहीं।
  • आप इस चैटबॉट का उपयोग तब ही कर सकेंगे जब आपके पास WhatsApp होगा।
  • आपको इस फीचर का उपयोग करने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।

ताऊ से पूछो चैट बॉट का उपयोग कैसे करें? (How to Use Tau se Pucho ChatBot in Haryana)

दोस्तों अगर आप ताऊ से पूछो सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

  • जैसे आप व्हाट्सएप में अपनी जान पहचान वालों के साथ चैट करते हैं उसी प्रकार आपको ताऊ से पूछो चैट बोट का विकल्प मिलेगा। इसके लिए डायरेक्ट लिंक आगे दे रखी है।
  • ताऊ से पूछो चैट को खोलकर उसमें आपको अपने प्रश्न को दर्ज कर देना है।
  • जैसे ही आप प्रश्न पूछेंगे उसके पश्चात चंद मिनटों में ही यह चैट बोट आपको आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर भी दे देगा।
  • इस प्रकार से आप ऊपर बताई गई सर्विस में से किसी भी सर्विस के लिए अपनी शिकायत का समाधान ताऊ से पूछो व्हाट्सएप बॉट से प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा में Tau se Pucho ChatBot Portal कब शुरू होगा?

दोस्तों फिलहाल तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस ChatBot को लॉन्च किया है। किंतु बहुत जल्द ही इस सुविधा का लाभ हरियाणा के नागरिकों को प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप वोट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आप बेफिक्र रहें क्योंकि जब भी आपके व्हाट्सएप में ताऊ से पूछो चैट बोट शुरू होगा तब तुरंत ही हम आपको इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे। हालांकि सबसे पहले अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले। यदि आप व्हाट्सप्प की जगह पर वेबसाईट से ही ताऊ से पूछो चैटबॉट का उपयोग करना चाहते है तो आगे का सेक्शन जरूर पढ़ें।

Tau se Pucho ChatBot Link

दोस्तों यदि आप ताऊ से पूछो चैटबॉट की लिंक प्राप्त करना चाहते है तो आपको परिवार पहचान पत्र कि आधिकारी वेबसाईट पर जाना होगा। जहा परआपको होम पेज पर ही नीचे की साइड में ताऊ से पूछो लिखा हुआ गोल सिम्बल देखने को मिलेगा। जैसे ही आप उस सिम्बल पर क्लिक करेंगे तो आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकेंगे। उसके पश्चात आप उनसे पीपीपी से जुड़ी कोई भी समस्या के बारे में प्रश्न पूछ सकते है। Tau Se Pucho ChatBot Link (Direct link) आगे दी गई है।

Tau Se Pucho Chatbot Link

हमने आपको हरियाणा सरकार द्वारा लांच किए गए ताऊ से पूछो चैट बोट की ए टू जेड जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आप हरियाणा सरकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसी वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको हरियाणा सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की सूची प्राप्त हो जाएगी।

ताऊ से पूछो चैट बोट डायरेक्ट लिंक

होम पेजयहां क्लिक करें
ताऊ से पूछो चैटबॉट लिंकयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Tau Se Puchho Chat Bot Haryana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Tau Se Pucho ChatBot by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Tau se Pucho ChatBot Haryana

प्रश्न: Tau se Pucho ChatBot Kya hai?

उत्तर: यह एक तरह का व्हाट्सएप बॉट है। जिसे हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। यह ताऊ से पूछो चैट बोट लोगों को विविध सरकारी कार्यों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देगा। ताकि उन्हें समस्या का समाधान हेतु सरकारी ऑफिस में चक्कर काटने की जरूरत ना रहे। इस चैटबॉट की अधिक जानकारी इस लेख में दी गई है।

प्रश्न: Tau se Pucho ChatBot के लिए कितना शुल्क देना होगा?

उत्तर: इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह हरियाणा के सभी लोगो के लिए निशुल्क होगा।

प्रश्न: ताऊ से पूछो चैट बोट को कैसे खोलें?

उत्तर: दोस्तो आप इस ChatBot को आप अपने व्हाट्सएप के जरिए खोल सकते है।

प्रश्न: ताऊ से पूछो चैट बॉट क्यों शुरू किया गया?

उत्तर: दोस्तों हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि सरकारी दस्तावेजों को लेकर लोगों के मन में कहीं तरह के प्रश्न होते हैं जिसका समाधान के लिए वह सरकारी कार्यालय के चक्कर काटते हैं। लोगों को किसी भी प्रश्न के उत्तर के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत ना रहे इसलिए यह सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा व्हाट्सएप के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now