Haryana Cyclothon Registration 2023: साइक्लोथाॅन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

(Haryana Cyclothon Registration in Hindi 2023 | हरियाणा साइक्लोथाॅन क्या है | उद्देश्य | Haryana Cyclothon Certificate Download | Kya hai | Anti Drug Haryana Cyclothon Route)

Cyclothon Registration Certificate 2023: हम अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे देश में ड्रग्स का नशा इतना हावी हो चुका है कि अधिकतर युवा इस नशे में फंस चुके हैं। खास करके पंजाब और हरियाणा राज्य में इस तरह के केस ज्यादातर सामने आ रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नशा मुक्ति की जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नई मुहिम चलाई है कोशिश करना साइक्लोथाॅन हरियाणा है।

यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और Haryana CYCLOTHON Registration करना चाहते है तो आप सही जगह पर सही आर्टिकल को पढ़ रहे है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रजिस्ट्रेशन के साथ साथ साइक्लोथाॅन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें की जानकारी से भी अवगत कराते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Haryana Cyclothon Registration Certificate | हरियाणा साइक्लोथाॅन क्या है

हरियाणा साइक्लोथाॅन क्या है? (Haryana Cyclothon in Hindi 2023)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 सितंबर के दिन करनाल से साइक्लोथाॅन की शुरुआत की है। जिसका मुख्य मकसद हरियाणा के लोगों में नशा मुक्ति के लिए जागरुकता को बढ़ाना है। Haryana Cyclothon Abhiyan राज्य के सभी जिले से होकर 25 सितंबर के दिन समापन होगी। इस साइक्लोथाॅन के अंतर्गत साइकिल रैली के साथ दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत लोक कलाकारों के लिए मंच भी तैयार किया जाएगा वह भी लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे।

राज्य का कोई भी नागरिक Haryana Cyclothon Registration कर सकता है। इसके साथ-साथ वह साइक्लोथाॅन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेगा। आपको बता देना चाहते हैं कि साइक्लोथों अभियान 24 सितंबर के दिन यमुनानगर पहुंचेगी और 25 सितंबर के दिन यह रैली यमुनानगर से रादौर, जठलाना के रास्ते होकर करनाल जिले में पुनः प्रवेश करेगी।

Quick Look – Anti Drug Haryana Cyclothon

अभियान का नामहरियाणा साइक्लोथाॅन
शुरू किया गयामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कब शुरू हुआ01 सितंबर, 2023 के दिन
अभियान का समापन कब होगा25 सितंबर के दिन
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://uday.haryana.gov.in/
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें

हरियाणा साइक्लोथॉन अभियान का उद्देश्य (Objective)

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया साइक्लोथॉन अभियान का एकमात्र मुख्य उद्देश्य प्रदेश के जो भी युवा नशे की लत में डूब चुके हैं उनके लिए नशा मुक्ति जागृति का अभियान चलाकर उन्हें नशे के कारण हो रहे नुकसान से अवगत कराना है। राज्य में साइकिल रैली 1 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगी यानि की 25 दिन तक साइकिल रैली के माध्यम से हरियाणा के लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनाना है। ताकि आज के युवा नशे को छोड़ कौशल के लिए महेनत करें।

Haryana Cyclothon Route Details

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह साइकिल रैली हरियाणा के प्रत्येक जिले से गुजरने वाली है। किंतु हम आपके यहां पर केवल 24 सितंबर और 25 सितंबर से कहां पर यह साइकिल रैली निकलेगी उसकी जानकारी देते हैं। यदि आप CYCLOTHON Route PdF देखना चाहते है तो उसकी लिंक इस आर्टिकल में आगे दी गई हैं।

  • 24 सितंबर: इस दिल यह साइकिल रैली पंचकूला से निकलकर यमुनानगर पहुंचेगी। यदि हम बात करें तो यह रैली पंचकूला से निकलने के पश्चात नरैनगढ़ से होकर यमुनानगर पहुंचेगी जिसकी कुल यात्रा 95 किलोमीटर होगी।
  • 25 सितंबर: इस दिन हरियाणा साइक्लोथॉन की साइकिल रैली यमुनानगर से निकलकर जठलाना, रादौर और गाढ़ी बीरबल से होकर वापस करनाल पहुंचेगी। इस दिन यह साइकिल रैली कुल 78 किलोमिटर चलेगी।

यदि आपके घर में बेटी है तो सरकार आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

Haryana Cyclothon 2023 की मुख्य विशेषताएं

  • हरियाणा साइक्लोथॉन नशा मुक्ति के खिलाफ एक जंग है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • साइक्लोथॉन अभियान के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक जिले से साइकिल रैली निकाली जाएगी और जन-जन को नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनाया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 सितंबर के दिन सुबह 7:00 बजे करनाल से 15000 युवाओं को साइकिल रैली के लिए रवाना किया था जो की इस अभियान के अंत तक युवाओं की संख्या 3 लाख होने की संभावना है।
  • उसने बताया कि साइकिल रैली में अब तक मध्य प्रदेश का रिकॉर्ड था जिसमें 37000 लोगों ने साइकिल रैली निकाली थी किंतु अब यह रिकॉर्ड हरियाणा के युवाओं द्वारा टूटने वाला है।
  • Haryana Cyclothon 2023 का एक ही टैग लाइन है और वो “नशा मुक्त हरियाणा” है।
  • इस साइकिल रैली के दौरान अलग अलग लोक कलाकारों के माध्यम से भी लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक बनाया जाएगा।
  • आपको बता देना चाहते हैं कि यह साइकिल रैली 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक यानी की 25 दिनों में तकरीबन 2000 किलोमीटर का अंतर निकालेगी।

Haryana Cyclothon Registration 2023

यदि आप साइकिल रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो कृपया करके नीचे दिए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको उदय हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी डायरेक्ट लिंक आगे दी गई हैं।

स्टेप 2: जैसे ही आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: अब आपको मुख्य मेनू में से “Anti Drug Haryana CYCLOTHON” के विकल्प में से “Registration” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर Haryana Cyclothon Registration Form खुल जाएगा। जिसमे पूछी गई सारी जानकारी जैसे की आपका नाम, आयु, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जिला आदि दर्ज करना है।

स्टेप 5: जैसे ही सारी जानकारी दर्ज हो जाती है तो उसके बाद आपको “Save” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Haryana Cyclothon Online Registration कर सक सकेंगे।

भारत सरकार की ओर से भी मेरा बिल मेरा अधिकार एप शुरू की गई है जिसमे आप 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हो।

Haryana Cyclothon Certificate Download Procedure

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके साइक्लोथॉन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो।

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: अब Anti Drug Haryana CYCLOTHON के विकल्प में “Get eCertificate” के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप 4: अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर उसमे आया हुआ ओटीपी वेरीफाई कर लेना है।

स्टेप 5: उसके पश्चात आपको Get Certificate के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Anti Drug Haryana CYCLOTHON Abhiyan Helpline Number

यदि आपको हरियाणा उदय पोर्टल पर किसी भी तरह की टेक्निकल परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए गए हरियाणा उदय के हेल्पलाइन पर बात कर सकते हो।

  • Phone:- +91 17227 43447

इसके अलावा आप Get in Touch का फॉर्म भरकर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हो।

होम पेजयहां क्लिक करें
Haryana Cyclothon Route PDFयहां क्लिक करें
CYCLOTHON Official Websiteयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

योजनाएं और भी बाकी है…

FAQs: Haryana CYCLOTHON Abhiyan

प्रश्न: हरियाणा साइक्लोथॉन कितने दिन चलेगा?

उत्तर: 25 दिन

प्रश्न: एंटी ड्रग हरियाणा साइक्लोथॉन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (स्टेप वाइज जानकारी आर्टिकल में दी हुई है)

प्रश्न: Haryana Cyclothon में कोन भाग ले सकता है?

उत्तर: हरियाणा का कोई भी नागरिक

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now