How to Download Masked Aadhaar Card मास्कड आधार कार्ड क्यों है जरूरी और डाउनलोड कैसे करें (मास्कड आधार कार्ड क्या है? मास्कड अधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? मास्कड आधार कार्ड के फायदे, क्यों है जरूरी मास्कड आधार कार्ड को बनाना?) (what is Masked Aadhaar Card?, Official Website, benefits of Masked Aadhaar Card, objective of masked aadhaar card, documents required, how to download, etc.)
दोस्तों आप सब लोग आधार कार्ड के बारे में तो जानते ही होंगे। किंतु केंद्र सरकार ने सबको मास्कड आधार कार्ड बनवाने की अपील की है। अब सबके मन में यही प्रश्न आएगा की रेगुलर आधार कार्ड और मास्कड आधार कार्ड में क्या तफावत है। तो दोस्तों अगर आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को अब तक जरूर से पढ़िए।
आज हम आपको इस लेख How to Download Masked Aadhaar Card के माध्यम से मास्कड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें डाउनलोड किन-किन तरीकों से हो सकता है मास्कड आधार कार्ड के फायदे क्या है जैसी सभी जानकारी आपको देने वाले हैं। आज आप इस लेख के माध्यम से सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही अपना मास्कडआधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल(KhetiNiDuniya.in) को जरूर से ज्वाइन करें।
मास्कड आधार कार्ड क्यों है जरूरी और डाउनलोड कैसे करें | How to Download Masked Aadhaar Card
इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है। ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।
क्या है मास्कड आधार कार्ड? (What is Masked Aadhaar Card)
दोस्तों, जिस तरह से रेगुलर आधार कार्ड में आपका नाम, आपका पता, आपकी जन्म तारीख और एक 12 अंक का कोड दिया जाता है। उसी प्रकार मास्कड आधार कार्ड में भी आपका नाम, पता और जन्म तारीख दी जाती है। किंतु मास्कड आधार कार्ड में जो 12 अंक का कोड दिया होता है वह कोड आधा छिपा हुआ रहता है। उदाहरण के तौर पर आपका आधार कार्ड का नंबर 1234 5678 9123 है। तो उस केस में आपके मास्कड आधार कार्ड में xxxx xxxx 9123 नंबर कुछ इस प्रकार से दिए जाते हैं। इसे ही मास्कड आधार कार्ड बोला जाता है।
मास्कड आधार कार्ड का उद्देश्य क्या है? (Objective of Masked Aadhaar Card)
दोस्तों केंद्र सरकार की तरफ से 21 मई 2022 के दिन एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके तहत केंद्र सरकार ने सभी को मास्कड आधार कार्ड बनवाने की अपील की थी। इस मास्कड आधार कार्ड बनवाने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य आपकी प्राइवेसी को सिक्योर करना है। आपके आधार कार्ड में दिए गए नंबर से कई सारी गुना हित प्रवृत्ति की जा सकती है। अगर आप इससे बचना चाहते हो तो अपने आधार कार्ड को मास्कड आधार कार्ड मैं जरूर बदले।
Important Key Points of Masked Aadhaar Card 2023
लेख का नाम | मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
नोटिफिकेशन जारी | 21 मई 2022 |
किसके द्वारा की गई | केन्द्र सरकार |
कितने तरीकों से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 04 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लीक करें |
Difference between Regular Aadhaar Card and Masked Aadhaar Card

दोस्तों ऊपर दी गई फोटो पर से आप देख ही सकते हो कि एक नंबर पर जो फोटो है वह आपके रेगुलर आधार कार्ड की तरह है। जिसमें आपके आधार कार्ड के 12 नंबर किसी को भी दिख सकते हैं। लेकिन 2 नंबर की जो फोटो है उसमें जो आपके 12 अंकों का नंबर दिया जाता है उस में से केवल पीछे के 4 अंक ही आप देख सकते हो। इस मास्कड आधार कार्ड में आगे के 8 अंक कोई भी देख नहीं सकता। जिसके कारण अगर आपका मास्कड आधार कार्ड किसी के हाथ भी लग जाता है तो वह इंसान चाह कर भी आपका बुरा नहीं कर सकता।
मास्कड आधार कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits of Masked Aadhaar Card)
- मास्कड आधार कार्ड की वजह से आप के आधार कार्ड की प्राइवेसी महफूज रह सकती है।
- अगर किसी जगह पर आपको वेरिफिकेशन हेतु के लिए आधार कार्ड मांगे जा रहे हैं तो वहां पर आप मास्कड आधार कार्ड दे सकते हो।
- e-KYC करते वक्त आपके पास रेगुलर आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर होना अनिवार्य है।
- मास्कड आधार कार्ड की पीडीएफ आप किसी को भी बेझिझक होकर शेयर कर सकते हो।
- आपका आधार कार्ड किसी के हाथ भी लग जाता है तो वह व्यक्ति आपका कुछ नुकसान नहीं कर पाएगी। अगर आपका आधार कार्ड मास्कड आधार कार्ड होगा तो।
- मास्कड आधार कार्ड को आप 4 तरीकों से डाउनलोड कर सकते हो। इन सभी तरीकों के बारे में इस लेख में आगे समझाया गया है।
How to Download Masked Aadhaar Card
आप अपने पास आधार कार्ड को नीचे दिए गए 4 तरीकों से डाउनलोड कर सकते हो।
How to download Masked Aadhaar Card through Aadhar
अगर आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो आपके पास रेगुलर आधार कार्ड होना जरूरी है।
स्टेप 1: मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको My Aadhaar पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: My Aadhaar पर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। जिसमें आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब उसी पेज पर Do you want a masked aadhaar? मैसेज लिखा आएगा उस पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके Verify and Download के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: इस तरह से आप अपने आधार की मदद से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
Download Masked Aadhaar Card through Enrollment Number
स्टेप 1: मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको My Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: My Aadhaar पर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। जिसमें आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एनरोलमेंट आईडी के ऊपर सिलेक्ट करके अपना 28 अंकों का एनरोलमेंट नंबर डालना होगा।
स्टेप 5: उसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा। अब उसी पेज पर Do you want a masked aadhaar? मैसेज लिखा आएगा उस पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके Verify and Download के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: इस प्रकार से आप Enrollment Number का उपयोग करके अपना मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
How to Download Masked Aadhaar Card through Virtual I’D
स्टेप 1: मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको My Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: My Aadhaar पर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। जिसमें आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको वर्चुअल आईडी के ऊपर सिलेक्ट करके अपना 16 अंकों का वर्चुअल नंबर डालना होगा।
स्टेप 5: उसके पश्चात कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा। अब उसी पेज पर Do you want a masked aadhaar? मैसेज लिखा आएगा उस पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके Verify and Download के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: इस प्रकार से आप वर्चुअल नंबर का उपयोग करके अपने लिए मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
How to Download Masked Aadhaar Card through Mobile App
स्टेप 1: अगर आप अपने लिए मास्कड आधार कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
स्टेप 2: जहां पर आपको mAadhaar सर्च करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 3: एप्लीकेशन खुलते ही आपको होम पेज पर Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: उसके पश्चात आपको Do you want a masked Aadhaar? मैसेज लिखा आएगा उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: अब आप तीन प्रकार से मास्टर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। (1) Aadhaar number (2) Enrollment Number (3) Virtual Number
स्टेप 6: इन तीनों में से आपके पास जो भी नंबर हो उसको सिलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7: इस तरह से आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लीक करें |
होम पेज | यहां क्लीक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लीक करें |
और पढ़ें:
FAQs for How to Download Masked Aadhaar Card
प्रश्न: मास्कड आधार कार्ड क्या है?
उतर: दोस्तों, जिस तरह से रेगुलर आधार कार्ड में आपका नाम, आपका पता, आपकी जन्म तारीख और एक 12 अंक का कोड दिया जाता है। उसी प्रकार मास्कड आधार कार्ड में भी आपका नाम, पता और जन्म तारीख दी जाती है। किंतु मास्कड आधार कार्ड में जो 12 अंक का कोड दिया होता है वह कोड आधा छिपा हुआ रहता है। उदाहरण के तौर पर आपका आधार कार्ड का नंबर 1234 5678 9123 है। तो उस केस में आपके मास्कड आधार कार्ड में xxxx xxxx 9123 नंबर कुछ इस प्रकार से दिए जाते हैं। इसे ही मास्कड आधार कार्ड बोला जाता है।
प्रश्न: मास्कड आधार कार्ड कितने तरीकों से डाउनलोड कर सकते है?
उतर: 4 तरीकों से आप मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। जिनकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख मे दी गई है।
प्रश्न: आधार कार्ड की मोबाईल ऐप्लकैशन का नाम क्या है?
उतर: mAadhaar