[₹10] Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana 2023: शिव भोजन थाली योजना आवेदन व थाली मेनू

( Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana 2023 registration | महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना लाभार्थी व पात्रता | लाभ एवं विशेषताएं | थाली मेनू | थाली टाइम | उद्देश्य | review update | Thali menu )

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने शिव भोजन थाली योजना की शुरुआत की है। ताकि राज्य में रहते गरीब परिवार के लोगों को सही समय पर कम रुपयों में भोजन मिल पाए। Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana के अंतर्गत केवल ₹10 में भोजन की थाली परोसी जाती है। इस योजना को पूरे महाराष्ट्र राज्य में लागू किया गया है। इस योजना का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर से रखा गया है। इस योजना को महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो। आज हम आपको महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। तो कृपया करके योजना का लाभ उठाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana

खास सुचना: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana 2023

महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा शिव भोजन थाली योजना की शुरुआत जनवरी 2020 में की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब भूखे लोगों को भोजन दिया जाता है। इस योजना की विशेष बात यह है कि योजना के अंतर्गत केवल ₹10 में ही भोजन की थाली परोसी जाती है। इस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इस योजना के अंतर्गत शिव भोजन पार्सल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। शिव भोजन थाली योजना के अंतर्गत तकरीबन 20 हजार भोजन थाली मुंबई ठाणे क्षेत्र में प्रतिदिन दी जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Shiv Bhojan Thali Yojana Maharashtra की तरह ही राजस्थान राज्य में इंदिरा रसोई योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत भी गरीब लोगों को कम दामों में भोजन परोसा जाता है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के कई सारे गरीब परिवारों को एक वक्त का भोजन आसानी से मिल पाएगा।

शिव भोजन थाली योजना महाराष्ट्र का उद्देश्य

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई शिव भोजन थली योजना के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों के लोगों को एक वक्त का भोजन आसानी से और सस्ते दामों में उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 6.4 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। जिसके तहत राज्य में 125 से ज्यादा सेंटरों पर Shiv Bhojan Thali Yojana की कैंटीन शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र शिव भोजन योजना के तहत राज्य सरकार ने “हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे अन्न रथ” नाम के वाहन चलाए है जो गरीब लोगों को उनके पास जाकर मात्र ₹10 में भोजन देते हैं।

Maharashtra Shiv Bhojan Thali Yojana Review Update

जैसे कि आप सब को यह मालूम है कि शिव भोजन थाली योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार महा विकास अघाड़ी द्वारा शुरू की गई थी। किंतु हाल ही में भाजप सरकार सत्ता पर आने के कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा इस योजना को रिव्यू में रखा गया है। मतलब कि इस योजना के अंतर्गत कई सारे बदलाव ला कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस योजना को पुनः शुरू करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य में 1699 भोजनालय है जिनमें से पंद्रह सौ से ज्यादा भोजनालय में शिव भोजन थाली परोसी जाती है।

Highlights of Shiv Bhojan Thali Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 शिव भोजन थाली योजना
🟠 शुरू की गई🟢 पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 जनवरी 2020
🟠 राज्य🟢 महाराष्ट्र
🟠 उद्देश्य🟢 राज्य के गरीब लोगों को सस्ते दाम में भोजन उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के नागरिक
🟠 थाली की कीमत🟢 ₹10/थाली
🟠 योजना का प्रकार🟢 महाराष्ट्र राज्य स्तरीय योजना
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 –
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

शिव भोजन थाली योजना का समय एवं थाली मेनू

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पहले केवल दोपहर के 2 घंटे तक ही शिव भोजन कैंटीन को खुला रखा जाता था किंतु लोक डाउन के बाद इस समय में बदलाव लाए गए हैं जो अभी 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक शिव भोजन कैंटीन खुला रहेगा। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली भोजन थाली का मेनू नीचे दिया गया है।

  • चपाती
  • 1 वेजिटेबल सब्जी
  • 1 प्लेट चावल
  • 1 कटोरी दाल

इस योजना के अंतर्गत शिव भोजन थाली के मेनू को समय-समय पर बदल दिया जाता है।

महाराष्ट्र शिव भोजन योजना में मिलेगी ₹5 की थाली

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत उद्धव ठाकरे ने यह तय किया था कि इस योजना को तीन चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। और तीसरे चरण में शिव भोजन थाली की कीमत ₹5 कर दी जाएगी। किंतु लोक डाउन होने के कारण इस योजना के अंतर्गत शिव भोजन थाली की कीमत ₹10 ही रखी गई। वास्तव में शहरी इलाकों में शिव भोजन थाली की मूल कीमत ₹50 है और ग्रामीण इलाकों में शिव भोजन प्लेट की कीमत ₹35 है। किन्तु लोगों को ₹10 में भोजन परोसा जाता है बाकी का पैसा राज्य सरकार भुगतान करती है।

Shiv Bhojan Thali Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • Shiv bhojan Thali Yojana Maharashtra के अंतर्गत गरीब लोगों को केवल ₹10 में ही एक वक्त का भोजन परोसा जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत परोसे जाने वाले भोजन का मेनू समय-समय पर बदल दिया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 6 करोड़ से अधिक रूपए का बजट तय किया है।
  • महाराष्ट्र शिव भोजन थाली योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा की गई थी लेकिन हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा इस योजना को अंडर रिव्यू में रखा गया है इसमें बदलाव करके इस योजना को पुनः शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत “हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे अन्न रथ” वाहन चलाए जाते हैं जिसके अंतर्गत गरीब लोगों को शिव भोजन थाली दी जाती है।
  • इस योजना के कारण राज्य की गरीब लोगों को सस्ती कीमत में एक वक्त का स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल पाता है।
  • शिव भोजन कैंटीन सुबह के 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक यानी कि 4 घंटे खुली रहती है।

शिव भोजन थाली योजना के तहत पात्रता व जरूरी दस्तावेज

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की पात्रता वह जरूरी दस्तावेज की सूची राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं की गई मतलब कि इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य का कोई भी नागरिक शिव भोजन थाली ले सकता है। महाराष्ट्र राज्य के नागरिक को केवल ₹10 में शिव भोजन थाली इस योजना के अंतर्गत दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत लोगों के साथ धर्म या फिर जाति का भेदभाव नहीं किया जाता।

Shiv Bhojan Thali Yojana Maharashtra में थाली कैसे बांटी जाएगी

इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में शिव भोजन कैंटीन खोली जाएगी और यह कैंटीन प्रतिदिन 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक खुली रहेगी। जिसमें राज्य का कोई भी नागरिक जाकर केवल ₹10 में ही भोजन की थाली ग्रहण कर सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार ने बालासाहेब ठाकरे के नाम पर अन्न रथ भी शुरू किया है।

यह अन्न रथ नामचिन्ह जगह पर घूमता है जहां पर लोग जाकर यह भोजन ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको भोजन लेने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं रहेगी केवल आपको ₹10 देकर भोजन की थाली प्राप्त करनी होगी।

महाराष्ट्र फ्री बस सेवाहोम पेज पीएम श्री स्कूल योजना

अगर आपको हमारा यह लेख “Shiv Bhojan Thali Yojana Maharashtra” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

FAQs: Shiv Bhojan Thali Yojana Maharashtra

प्रश्न: Shiv Bhojan Thali Yojana की शुरुआत कब व किसके द्वारा की गई है?

उतर: इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा जनवरी 2020 मे की गई थी।

प्रश्न: शिव भोजन थाली योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन मिलता है?

उतर: 10 रुपए प्रति प्लेट

प्रश्न:शिव भोजन थाली योजना के अंतर्गत कौन भोजन ले सकता है?

उतर: महाराष्ट्र राज्य के नागरिक

प्रश्न: Shiv Bhojan Thali in Which State?

उत्तर: Maharashtra

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now