छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 2023: आवदेन एवं लाभ की सूची (Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana)

Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 2023 (ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण, आधिकरिक वेबसाइट, निशुल्क जांच की सूची, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज, पात्रता) (Registration, Official Website, Apply Online, Objective, required documents, benefits and features, eligibility criteria, list of free check-up disease)

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदराज इलाकों में रहते आदिवासी एवं अन्य जाति के लोगों के लिए एक योजना निकाली है। जिसका नाम मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना है। Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana के अंतर्गत उन इलाकों में स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाई जाती है जहां पर लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं मिल पाती। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरत पड़ने पर स्वयं डॉक्टर भी वहां पर जाकर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं देते है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो हमारे इस लेख Chhattisgarh Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana को सावधानीपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में चर्चा की है जैसे कि इस योजना का उद्देश्य क्या है? इस योजना में किस प्रकार से आवेदन कर सकते है? योजना की मुख्य विशेषताएं क्या है? इस योजना की पात्रता क्या होगी? आदि।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana chhattisgarh

Table of Contents

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 2023 (CG Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधीजी की 150 वी वर्षगांठ पर यानी की 2 अक्टूबर, 2019 को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत लोगों को अपने क्षेत्र में रहते ही सबसे अच्छी स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाई जाती है। कहीं बार दूरदराज इलाकों में बसते नागरिकों को रोग की जांच ना होने पर वे उनका इलाज़ नहीं कर पाते। और फिर उन पर जान का जोखिम और भी बढ़ जाता है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में रहते आदिवासी लोगों और अन्य नागरिकों को चिकित्सा जांच की सुविधा मिल पाए इसलिए राज्य सरकार ने Mukhyamantri HAAT BAZAAR Clinic Yojana की शुरुआत की है। ताकि उनकी बीमारी का पता चल पाए और उनका इलाज सही समय पर किया जाए। छतीसगढ़ सरकार शुरू करने जा रही है मुख्यमंत्री मोबाईल पशु चिकित्सा योजना जानने लिए क्लिक करें।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शुरू करने का उद्देश्य

Chhattisgarh Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana को शुरू करने के पीछे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य की जांच की सुविधाएं एवं इलाज ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में जहां पर स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं पहुंचाई जाती वहां पर पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टरों की मदद से स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरिया जिले के सुदूर इलाके में भी इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। अब से आदिवासी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद अस्पताल ही आदिवासी लोग के पास जा कर उन्हें स्वास्थ्य की सुविधाएं प्रदान करेगा।

हाट बाजार क्लीनिक के अंतर्गत निशुल्क जांच सुविधा की सूचि

  • डायरिया
  • नेत्र रोग का निदान
  • शिशु के टीकाकरण
  • गर्भवती महिलाओं की जांच
  • मलेरिया
  • टीबी
  • कुष्ठ रोग
  • HIV
  • मधुमेह
  • सिकलसेल

इन सभी रोगों के अलावा भी अन्य कई सामान्य प्रकार के रोगों की जांच एवं इलाज इस योजना के अंतर्गत संभव हो पा रहा है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना लेटेस्ट अपडेट

मुख्यमंत्री ने हाल ही में बताया कि इस योजना के अंतर्गत और भी क्षेत्रों में हाट बाजार क्लीनिक लगाने की मांग बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने यह उदाहरण स्थापित करते हुए कहा कि कोरिया जिले में आज के समय में 35 हाट बाजार क्लीनिक चल रहे हैं। जिसको बढ़ाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे है। मुख्यमंत्री बताया कि इस मांग के जरिए आप समझ सकते हो कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की महत्वता क्या है।

इस मांग का प्रत्युत्तर देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरिया जिले में और भी 3 हाट बाजार क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। मतलब कि अब से वहां पर 38 HAAT BAZAAR Clinic से लोगों तक स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाई जाएगी। इतना ही नहीं कोरिया जिले में अब तक 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट चल रहे थे। उनकी संख्या बढ़ाने के लिए भी ध्यान दीया जाएगा।

हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अभी तक किन रोगों में कितने लोगो की हुई जांच

रोगों की जांच एवं लोगों की संख्या की जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दी गई है।

रोग का नाममरीजों के जांच की संख्या
🔥 रक्तचाप🔥 5,41,982
🔥 मधुमेह🔥 4,20,879
🔥 मलेरिया🔥 2,43,438
🔥 एनीमिया🔥 1,14,817
🔥 नेत्ररोग🔥 79,720
🔥 डायरिया🔥 59,491
🔥 गर्भवती महिलाओं की जांच🔥 43,535
🔥 टीबी🔥 22,424
🔥 HIV🔥 15,047
🔥 कुष्ठ रोग🔥 7017

नोट: यह जानकारी वर्ष 2022 के मध्य तक सीमित है।

CM Haat Bazaar Clinic Yojana की WHO द्वारा की गई तारीफ़

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्वास्थ्य संस्था (WHO) द्वारा Mukhyamantri HAAT BAZAAR Clinic Yojana की सराहना की गई है। क्योंकि इस तरह की योजना रिपोर्ट के अनुसार केवल उत्तर प्रदेश राज्य ही चला रहा है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य के लिए परामर्श, उनकी जांच और रोगों के उपचार के लिए लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बल्कि उनका उल्टा अस्पताल लोगों के पास स्वास्थ्य की जांच करने हेतु पहुंचता है। इस योजना को 2 अक्टूबर 2019 में शुरू किया गया था तब से लेकर आज तक इस योजना के अंतर्गत 25 लाख से भी ज्यादा लोगों की जांच की गई है। इतना ही नहीं इस योजना के अंतर्गत और भी हाट बाजार क्लीनिक खोलने की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसी परिस्थिति में WHO द्वारा तारीफ़ करना स्वाभाविक सी बात है।

CM Haat Bazaar Clinic Yojana CG

योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 से 20 जुलाई 2022 तक 35 हज़ार से अधिक लोगो को मिली स्वास्थ्य जांच की सुविधा

एक रिपोर्ट के अनुसार ऊपर बताई गई समय अवधि यानी कि 3.5 महीनों के भीतर ही कोरिया जिले के 35,675 मरीजों को स्वास्थ्य की जांच एवं इलाज दिया गया। इन सभी मरीजों की जांच एवं उपचार केवल जिले में स्थित 35 हाट बाजार क्लीनिक की मदद से किया गया। इससे साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की लोकप्रियता कैसी है। इन सभी मरीजों में से 50 से अधिक मरीजों को उच्च अस्पताल में इलाज करने के लिए रेफर किया गया।

इसके अलावा अगर तखतपुर जिले की बात करें तो उसमें 68 हाट बाजार क्लिनिक द्वारा 23090 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच एवं रोगों का उपचार किया गया।

Highlights of Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana CG

🟠 योजना का नाम🟢 मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
🟠 घोषित की गई🟢 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा
🟠 घोषित दिनांक🟢 2 अक्टूबर, 2019
🟠 घोषित राज्य🟢 छत्तीसगढ़ (CG)
🟠 उद्देश्य🟢 दूरदराज इलाकों में रहते आदिवासियों तक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं पहुंचाना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
🟠 लाभ🟢 निशुल्क स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार
🟠 आधिकरिक वेबसाइट🟢 https://govthealth.cg.gov.in/cmhaatbazaar/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के लाभ (Benefits)

  • Chhattisgarh mukhymantri haat bazaar clinic Yojana के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 से ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाके में बसते लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जा रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि अस्पताल खुद लोगों के पास आएगा और उनके स्वास्थ्य की जांच करेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत परामर्श, जांच एवं उपचार भी किया जाता है।
  • राज्य के सुदूर अंचल और कोरिया जिले में भी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य की जांच करने पर अगर वहां पर प्राथमिक सरवार नहीं हो सकती तो उसे उच्च अस्पतालों में रेफर किया जाता है।
  • अब से हाट बाजार क्लीनिक में रक्तचाप, मधुमेह, हिमोग्लोबिन का रिपोर्ट, मलेरिया, टाईफोइड, एनीमिया जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच कर रिपोर्ट निशुल्क हो पाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में शिवरों के जरीए जांच एवं स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत अभी तक 25 लाख से भी ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत 397 से भी ज्यादा मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) का संचालन किया जा रहा है।
  • Mobile medical unit की मदद से मरीजों को बीमारियों के इलाज के लिए उच्च अस्पताल में पहुंचाया जाता है।
  • यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाके एवं वनांचल में रहते आदिवासियों के लिए पत्थर की लकीर साबित हो रही है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की मुख्य विशेषताएं

  • इस योजना के कारण राज्य के लोगों के मन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और भी बढ़ गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार निशुल्क किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी सराहना की है।
  • इस योजना के कारण दूरदराज इलाकों में बसते आदिवासियों की बीमारी के चलते होने वाली मृत्यु दर को कम किया गया है।
  • राज्य के वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाना एवं उनका प्राथमिक इलाज करना।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आपके पास छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण होना जरूरी है।
  • ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक एवं वनांचल क्षेत्र की जहा पर स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध ना हो वह लोग ही हाट बाजार क्लीनिक योजना के लिए पात्र है।

CM Haat Bazaar Clinic Yojana Mobile Application शुरू की गई

इस योजना की मांग बढ़ने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM Haat Bazaar Clinic Yojana की मोबाईल ऐप्लकैशन भी शुरू की है। जिसके अंतर्गत आप लोग इन करके अपना नजदीकी हाट बाजार ढूंढ सकते हो। आप इस एप के जरिए आप किन रोगो की जांच की जाती है? आपके क्षेत्र में कब हाट बाजार लगेगा? जैसे कई सारे प्रश्नों के उतर ढूंढ सकते हो। इस एप में आप मोबाईल नंबर के जरिए रेजिस्ट्रैशन कर सकते हो।

CM Haat Bazaar Clinic Yojana Mobile Application

योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर की टीम आपके क्षेत्र में आती है और आपके स्वास्थ्य की जांच एवं इलाज करती है। ऐसी परिस्थिति में आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपके पास केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। आपके पास केवल आधार कार्ड होगा या फिर चुनाव कार्ड होगा जीन से यह पता चल सके कि आप छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी है।

आप कैसे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना में आवेदन कर सकते है?

  • अगर आप अभी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको कहीं भी जा कर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ राज्य सरकार दूरदराज इलाकों में शिविरों के जरिए प्रदान कर रही है।
  • आपको भी अगर स्वास्थ्य की जांच करवाना है अथवा इलाज करवाना है तो आपके नजदीकी शिवर में आपको जाना होगा।
  • जहां पर आपका इलाज पैरामेडिकल स्टाफ अथवा डॉक्टरों के जरिए किया जाएगा। छतीसगढ़ बालवाड़ी योजना के बारे मे जानने के लिए क्लिक करें।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिएयहां क्लिक करें
आधिकरिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
होम पेज पर जाने के लिएयहां क्लिक करें
मोबाईल एप के लिएयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख Chhattisgarh Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है। अच्छी चीजों को अभी ही व्हाट्सएप के जरिए शेयर करें।

यह भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs for Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana

प्रश्न: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरुआत किसने व कब की?

उतर: इस योजना शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2019 को की थी।

प्रश्न: Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana में किन रोगों का इलाज कीया जाता है?

उतर: मधुमेह, कुष्ठ रोग, एचआईवी, मलेरिया, डायरिया और भी कई सारे रोगों का निदान एवं उपचार कीया जाता है जिनकी सूची इस लेख में दी गई है।

प्रश्न: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना क्या है?

उतर: इस योजना को छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2019 को शुरू कीया था। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एवं आदिवासी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ निशुल्क प्रदान कीया जाता है।

प्रश्न: Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana का उदेश्य क्या है?

उतर: इस योजना को शुरू करने के पीछे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य की जांच की सुविधाएं एवं इलाज ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में जहां पर स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं पहुंचाई जाती वहां पर पैरामेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टरों की मदद से स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं पहुंचाना है।

प्रश्न: अब तक Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana के तहत कितने लोगों को लाभ मिला है?

उतर: इस योजना के अंतर्गत 2019 से लेकर अब तक 25 लाख से भी ज्यादा लोगों को लाभान्वित कीया गया है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now