महाराष्ट्र की स्कूलों में जल्द शुरू होगी एक राज्य एक वर्दी योजना 2023: लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया | One State One Uniform Yojana for School Students in Hindi

( One State One Uniform Yojana Maharashtra in Hindi | एक राज्य एक वर्दी योजना के लाभ एवं विशेषताएं | वन स्टेट वन यूनिफॉर्म स्कीम के बारे में | Official Website | Helpline Number | योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | One State One Uniform Yojana Kya hai | वन स्टेट वन यूनिफॉर्म योजना इन स्कूल )

One State One Uniform Scheme in Maharashtra Schools 2023: कुछ समय पहले पूरे भारत में एक देश एक वर्दी योजना लागू करने का निर्णय दिया गया था जो कि पुलिस वालों के लिए था। किंतु अब महाराष्ट्र राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा एक राज्य एक वर्दी योजना महाराष्ट्र की गवर्नमेंट स्कूलों में लागू करने की जानकारी शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मीडिया के सामने रखी है। वन स्टेट वन यूनिफॉर्म स्कीम के जरिए महाराष्ट्र की सभी गवर्नमेंट एडेड स्कूलों में एक रंग एक वर्दी की नीति लागू की जाएगी।

तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देते हैं कि One State One Uniform Yojana Kya hai?, और इनके साथ साथ इस योजना से क्या लाभ प्राप्त होंगे? किंतु इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना आवश्यक है। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
One State One Uniform Yojana for School Students in Hindi | एक राज्य एक वर्दी योजना

एक राज्य एक वर्दी योजना क्या है? (One State One Uniform Yojana Maharashtra in Hindi 2023)

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने 11 मई के दिन हुई बैठक के दौरान यह जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के सभी सरकारी स्कूलों में एक राज्य एक यूनिफॉर्म की नीति लागू की जाएगी। आपको बता देना चाहते हैं कि यह योजना इस शैक्षणिक वर्ष से शुरू की जाएगी यानी कि 15 जून से सभी गवर्नमेंट स्कूलों में एक राज्य एक वर्दी योजना को शुरू किया जाएगा। कईं स्कूल द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए आर्डर भी दे दिए हैं। इन स्कूलों को जब वन स्टेट वन यूनिफॉर्म योजना शुरू की जाएगी तब हफ्ते भर में 3 दिन के लिए इस योजना के अंतर्गत जो भी गणवेश (Uniform) सुनिश्चित किया जाता है वह बच्चों को पहनकर स्कूल आना होगा और बाकी के 3 दिन जो भी स्कूल द्वारा गणवेश दिया गया है उनको पहनना होगा।

शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि One State One Uniform Yojana में किसी भी प्रकार का छोड़ नहीं किया गया। कोई भी ठेकेदार एक रंग एक वर्दी नीति के तहत जो भी गणवेश सुनिश्चित किया जाता है उनको बनाने के लिए आगे आ सकता है। इसका कॉन्ट्रैक्ट अब तक ना ही किसी कंपनी को दिया गया है। इस योजना के चलते राज्य के अन्य बच्चे भी गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

Quick Look – वन स्टेट वन यूनिफॉर्म स्कीम

🟠 योजना का नाम🟢 एक राज्य एक यूनिफॉर्म योजना
🟠 शुरू की जाएगी🟢 महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू होगी🟢 15 जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक वर्ष से
🟠 वर्ष🟢 2023
🟠 उद्देश्य🟢 छात्रों को एक गणवेश प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य की सरकारी स्कूलों के छात्र
🟠 यूनिफॉर्म का कलर🟢 अभी सुनिश्चित नहीं हुआ
🟠 कहा से यूनिफॉर्म प्राप्त होगा🟢 अपनी अपनी स्कूल से
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

Ek Rajya Ek Uniform Yojana का उद्देश्य (Objective)

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक राज्य एक वर्दी योजना का मुख्य उद्देश्य (Objective) पूरे राज्य की गवर्नमेंट स्कूलों में एक वर्दी (School Uniform) उपलब्ध करवाना है। इतना ही नहीं बल्कि इनके साथ साथ किताबें और जूते भी छात्रों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस योजना का मकसद ना ही किसी यूनिफार्म कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देना है जबकि कोई भी ठेकेदार यूनिफार्म बनाने के लिए आगे आ सकता है ऐसा बयान शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दिया है। One State One Uniform Scheme इसी वर्ष से लागू की जाएगी। किंतु फिलहाल अभी तक गणवेश का रंग निश्चित नहीं किया गया।

One State One Uniform Yojana (OSOU) के लाभ एवं विशेषताएं

  • एक राज्य एक वर्दी योजना को महाराष्ट्र के सभी गवर्नमेंट स्कूलों में लागू कर दी जाएगी।
  • इस योजना के कारण दूसरे बच्चे भी गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
  • एक राज्य एक यूनिफॉर्म योजना अपने आप में यह साबित करेगी कि सभी छात्र एक समान है फिर चाहे वह गरीब है या फिर अमीर है। या फिर पढ़ाई में होनहार है या वीक आदि।
  • One State One Uniform Yojana के अंतर्गत छात्रों को एक समान गणवेश के साथ-साथ जूते भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा छात्रों को पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • जिन स्कूलों ने आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए गणवेश का ऑर्डर दे दिया है उनके लिए इस योजना के अंतर्गत जो भी यूनिफार्म सुनिश्चित किया जाता है उन्हें 3 दिन तक पहनना होगा और जो यूनिफॉर्म स्कूल मैनेजमेंट द्वारा ऑर्डर दे दिया है उस यूनिफॉर्म को दूसरे 3 दिन पहनना होगा।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा नमो शेतकरी सम्मान निध योजना को भी शुरू किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए योजना की लिंक पर क्लिक करें।

एक राज्य एक वर्दी योजना की पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के छात्रों को ही मिलेगा।
  • इसमें भी जो छात्र गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाई कर रहे होंगे उन्हें ही इस योजना में पात्र माना जाएगा।
  • इस योजना के तहत यूनिफॉर्म के अलावा छात्रों को जूते भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

दोस्तो, फिलहाल तो राज्य सरकार द्वारा इस योजना में जरूरी दस्तावेजों की सूची को लेकर कुछ जानकारी जारी नहीं की गई। किंतु हमारे हिसाब से आपको इस योजना का लाभ लेने हेतु किसी दस्तावेज को जमा करने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

One State One Uniform Yojana Maharashtra से वर्दी कैसे प्राप्त करें? (वन स्टेट वन यूनिफॉर्म स्कीम आवेदन प्रक्रिया)

दोस्तों इस योजना को शुरू करने का निर्णय फिलहाल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने लिया है। किंतु अगर कोई भी छात्र इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है तो उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं रहेगी। क्योंकि यह योजना जैसे ही अप्रूव की जाएगी उसके पश्चात शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों को आदेश दिया जाएगा कि उनकी स्कूल में जितने भी छात्र हैं उन सभी के नाप लिए जाए और उसके पश्चात राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कर कपड़े खरीदे जाएंगे। उसके पश्चात दिया कपड़े छात्रों को प्रदान कर उनकी सिलाई कर दी जाएगी। किंतु अगर आने वाले समय में योजना के तहत कोई भी नहीं अपडेट आती है तो हम आपको इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले प्रदान करेंगे।

Ek Rajya Ek Uniform Scheme Helpline Number

दोस्तों, फिलहाल तो इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया गया। किन्तु जब भी हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू की जाती है तो हम सबसे पहले आपको इसी लेख के माध्यम से साझा करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करें
महाराष्ट्र की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FREE TIP: 👉 “One State One Uniform Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में सेयाच करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: वन स्टेट वन यूनिफॉर्म योजना महाराष्ट्र (OSOU)

प्रश्न: एक राज्य एक वर्दी योजना कहा शुरु की गई है?

उत्तर: महाराष्ट्र

प्रश्न: One State One Uniform Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को महाराष्ट्र की सरकारी स्कूलों में लागू की जाने वाली है। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में एक ही गणवेश दिया जाएगा। इसके साथ साथ छात्रों को जूते भी प्रदान किए जाएंगे। इस योजना की अधिक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है।

प्रश्न: Ek Rajya Ek Uniform Yojana कब शुरू होगी?

उत्तर: 15 जून, 2023 से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र से।

प्रश्न: क्या सभी सरकारी स्कूलों में एक राज्य एक यूनिफॉर्म योजना को लागू किया जाएगा?

उत्तर: जी हां, महाराष्ट्र की सभी सरकारी स्कूलों में इस योजना को लागू किया जाएगा।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now