प्रयास योजना में छात्रों को मिलेंगे 10 हजार: जानें पात्रता, लाभ एवं आवेदन के बारे में | Prayas Scheme in Hindi 2023

(Prayas Scheme in Hindi 2023 Apply | प्रयास योजना क्या है | Last Date | Online Registration | लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | PRAYAS Yojana Kya hai | Full Form | Helpline Number | Objective | Eligibility)

Prayas Yojana in Hindi 2023: शिक्षा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर बच्चों को अलग-अलग विषयों में रुचि उत्पन्न हो इसलिए नई नई सरकारी योजना शुरू की जाती है। कुछ इसी प्रकार ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली छात्रों को साइंस यानी की विज्ञान के विषय में अधिक रुचि उत्पन्न हो इसीलिए एक नई सरकारी योजना शुरू की गई है जिसका नाम ही प्रयास योजना है। Prayas Scheme 2023 के अंतर्गत स्कूल के जो भी छात्र विज्ञान के विषय में रिसर्च एवं खोज में रुचि रखता होगा उन्हें नए नए प्रयोग करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा आर्थिक सहायता ₹10000 की प्रदान की जाएगी।

यदि आप भी प्रयास स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस योजना में आवेदन के लिए क्या-क्या पात्रता के नियम है तो आप बिल्कुल सही जगह पर सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। तो लिए बिना देरी किए जानते हैं कि क्या है प्रयास योजना?

Prayas Scheme in Hindi | प्रयास योजना क्या है
Image: Scroll.in

प्रयास योजना क्या है? (Prayas Scheme Kya hai in Hindi 2023)

प्रयास योजना को शुरू करने का राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है जिसके अंतर्गत उन बच्चों को बढ़ावा दिया जाएगा जो साइंस के विषय में नई-नई खोज करने के लिए उत्साहित है। दूसरी और देखें तो इस योजना को इसीलिए ही शुरू किया गया है ताकि छात्रों के मन में साइंस विषय के प्रति रुचि को और बढाया जाए। Prayas Yojana 2023-24 के लिए जरूरी दिशा निर्देश को NCERT (राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के चलते ही छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग एवं किसी विचार या फिर समाधान खोजने पर जोर दिया जाएगा।

Quick Look – Prayas Yojana Details 2023

योजना का नामप्रयास योजना
PRAYAS Yojana Full Form Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students
शुरू की गईशिक्षा मंत्रालय द्वारा
कब शुरू होगी10 अक्टूबर, 2023
उद्देश्यछात्रों को विज्ञान के विषय में रुचि उत्पन्न करना
लाभार्थीस्कूली छात्र
योजना की समय अवधि 1 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें

Prayas Scheme Objective (उद्देश्य)

शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रयास योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है कि छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए उनकी मदद करना है। ताकि देश में छात्र कम आयु से ही विज्ञान जैसे विषयों में रुचि उत्पन्न कर सके। इसीलिए ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा साक्ष्य आधारित विज्ञान के प्रयोग, नवीनता और नई खोज के लिए इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

भारत सरकार द्वारा पीएम यशस्वी स्कालर्शिप शुरू की गई है ताकि छात्रों को छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जा सके।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए जाएंगे 50,000 रुपए का लाभ

प्रयास योजना के माध्यम से यदि कोई भी छात्र द्वारा चयनित शोध प्रस्ताव रखा जाता है तो शिक्षा मंत्रालय की ओर से ₹50000 प्रदान किए जाएंगे जिसमें से ₹10000 खोज करने वाले छात्र को दिए जाएंगे। यदि खोज करने वाले दो छात्र है तो दोनों को पांच ₹5000 दिए जाएंगे। इसके अलावा छात्र किस स्कूल का है उस स्कूल द्वारा सुविधा प्रदान करने हेतु उन्हें ₹20000 और उच्च शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञ को भी ₹20000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार से कुल 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Prayas Yojana 2023 Last Date

आपको हम बता देना चाहते हैं कि Prayas Scheme को 10 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। जिसमें यदि कोई भी छात्र आवेदन करना चाहता है तो वह 20 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। इस योजना को एक वर्ष तक चलाया जाएगा। यानी कि 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रयास योजना को आगामी वर्ष 9 अक्टूबर, 2024 तक शुरू रखा जाएगा।

PRAYAS Scheme की मुख्य विशेषताएं (Features)

  • प्रयास योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्कूली छात्र विज्ञान जैसे विषयों में नई-नई खोज करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • इसके लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत छात्र को या फिर उसके ग्रुप को ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • Prayas Scheme 2023 के चलते छात्र नवीनतम खोज एवं वैज्ञानिक विचार करके नवीनतम प्रयोग करने के लिए प्रेरित होंगें।
  • छात्र को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का उपयोग कर वे अपने वैज्ञानिक प्रयोग के लिए नवीनतम उपकरण खरीद सकेंगे।
  • इस योजना के चलते आने वाले समय में छात्रों के साथ साथ उनके द्वारा की गई नवीनतम शोध से पूरे देश को लाभ मिलेगा।

यदि आपका मोबाईल फोन काही पर खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो आप खुद संचार साथी पोर्टल के जरिए उस फोन को ब्लॉक या फिर ट्रैक भी कर सकते हो।

प्रयास योजना में पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक छात्र होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्र 9वीं से लेकर 11वीं कक्षा में अध्ययरत होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र विज्ञान विषय में रुचि रखता होना जरूरी है।
  • किसी भी स्कूल के छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे।

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक छात्र का स्कूल आईडी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Prayas Yojana 2023 Apply Online (प्रयास योजना में आवेदन कैसे करें?)

यदि आप प्रयास स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की गई। इस योजना का लाभ उठाने के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी होगी। इसके पश्चात स्कूल मैनेजमेंट टीम द्वारा ही आपका आवेदन शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा।

होम पेजयहां क्लिक करें
NCERT Official Website यहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

योजनाएं और भी है…

FAQs: Prayas Yojana 2023

प्रश्न: PRAYAS Scheme Full Form in Hindi?

उत्तर: प्रमोशन ऑफ रिसर्च एटीट्यूड इन यंग एंड इंस्पायरिंग स्टूडेंट

प्रश्न: प्रयास योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 20 सितंबर, 2023

प्रश्न: किन छात्रों को प्रयास योजना का लाभ मिलेगा?

उत्तर: जिसकी आयु 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच है और जो नौवीं कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा में पढ़ कर रहे हैं उन छात्रों को लाभ मिलेगा।

प्रश्न: प्रयास योजना में छात्रों को कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है?

उत्तर: 10,000 रुपए

प्रश्न: प्रयास योजना को कब तक शुरू रखा जाएगा?

उत्तर: 09 अक्टूबर, 2023 तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *