( Punjab One Time Settlement Scheme in Hindi | वन टाइम सेटलमेंट स्कीम फॉर पावर बिल डिफॉल्टर्स | OTS Scheme Punjab 2023 | एकमुश्त निपटान योजना पंजाब | One Time Settlement Scheme for Electricity Defaulters in Punjab | उद्देश्य | लाभ एवं विशेषताएं | Helpline Number | Official Website )
OTS Scheme for Electricity Defaulters Punjab 2023: भगवंत मान की सरकार ने लंबित बिजली बिल को भरने के लिए एक नई सरकारी योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम वन टाइम सेटलमेंट स्कीम यानी कि ओटीएस (OTS) योजना है। आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम One Time Settlement Scheme (OTS) For Power Bill Defaulters के बारे में A2Z जानकारी देंगे जैसे की आप किस प्रकार से इस योजना का लाभ उठा सकते है? इनके साथ साथ Punjab OTS Scheme Rules kya hai? आदि। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है।

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम क्या है? (Punjab One Time Settlement Scheme in Hindi 2023)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गत 26 मई को ही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का ऐलान किया है। ओटीएस योजना पंजाब राज्य के बिजली बकायदारों के लिए शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत चाहे किसी का भी बिजली कनेक्शन काट दिया है अगर वे बिजली कनेक्शन को रिस्टोर करना चाहते हैं तो वह One Time Settlement Scheme Punjab का लाभ उठा सकते हैं। खास तौर पर इस योजना का लाभ इंडस्ट्रीज वाले भी उठा सकते है। आपको बताना चाहते हैं कि लंबित बिजली बिल का भुगतान आपको एकमुश्त करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप 4 इंस्टॉलमेंट में 1 वर्ष के भीतर भुगतान कर सकेंगे।
ओटीएस योजना पंजाब (Bijli Bill Mafi Yojana) शुरू होने से अब आपके जो लंबित बिजली बिल की बकाया राशि है उन पर केवल 9% ब्याज ही लगेगा। जब की पहले यह 18% था। इसके अलावा अगर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया है वहां से लेकर इस योजना के अंतर्गत जब आपका बिजली बिल रिस्टोर कर दिया जाएगा इस बीच का समय अगर 6 महीने से कम है तो आपको किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है। यदि यह समय 6 महीने से अधिक है तो आपको केवल 6 महीने का फिक्स चार्ज का भुगतान ही करना होगा।
Quick Look – One Time Settlement Scheme (ओटीएस योजना)
योजना का नाम | वन टाइम सेटलमेंट स्कीम |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा |
कब शुरू हुई | 26 मई, 2023 के दिन |
राज्य | पंजाब |
उद्देश्य | बिजली बिल के बकाएदारों को वन टाइम सेटलमेंट का मौका प्रदान करना |
लाभार्थी | पंजाब के बिजली बिल बकाएदारों |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pspcl.in/ |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
OTS Scheme Punjab का उद्देश्य (Objective)
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि पंजाब के लोगों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह बिजली बिल के बकाएदार बन चुके हैं उन्हे बिजली बिल भरने का मौका प्रदान करना। ताकि राज्य में कोई भी ऐसा ना बचे जिनके घरों में या फिर इंडस्ट्रीज जोन में बिजली का कनेक्शन ना हो। इसीलिए सरकार ने लंबित बिजली बल पर जो 18% ब्याज वसूला जा रहा था उन्हें केवल आधा यानी की 9% ब्याज से भुगतान करने का मौका ओटीएस स्कीम के तहत दिया जा रहा है।
One Time Settlement Scheme Punjab Last Date
अगर आप वन टाइम सेटलमेंट स्कीम फॉर पावर बिल डिफॉल्टर पंजाब का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि यह योजना पंजाब सरकार द्वारा केवल 3 महीनों के लिए शुरू की गई है। यानी की योजना 26 मई के दिन शुरू हुई है तो आप इस योजना का लाभ केवल 26 अगस्त, 2023 तक ही उठा सकेंगे।
अब तक 4400 करोड़ रुपए का इलेक्ट्रिसिटी बिल बकाया है
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में कुल 22 लाख ऐसे उपभोक्ता है जिनका बिजली बिल बकाया है जिसकी वजह से उनके कनेक्शन काटे जा चुके हैं। यदि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत अगर यह सभी उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान कर देते हैं तो पंजाब सरकार को 4400 करोड रुपए प्राप्त होंगे। अब तक कुल 2.70 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं जिसमें से अधिक बठिंडा और मानसा में है। किन विभागों के जरिए कितना बिजली बिल बकाया है उनकी जानकारी नीचे दी गई है।
- सरकारी विभाग का बकाया बिजली बिल: 2370 करोड़ रुपए
- घरेलू उपभोक्ता के बकाया बिजली बिल: 1100 करोड़ रुपए
- कमर्शियल उपभोक्ता के बकाया बिजली बिल: 700 करोड़ रुपए
- इंडस्ट्रीज के बकाया बिजली बिल: 500 करोड़ रुपए
- अन्य के बकाया बिजली बिल: 145 करोड़ रुपए
OTS Scheme Punjab की मुख्य विशेषताएं (Features)
- Unpaid Electricity Bill Interest: दोस्तों वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू होने से अब आपको बकाया बिजली बिल पर 18% ब्याज का भुगतान करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप उनके आधा केवल 9% ब्याज का भुगतान करके ही बकायदार से मुक्त हो सकते हैं।
- OTS Time Period: बिजली बकायेदारों के लिए यह योजना पंजाब में 3 महीने तक शुरू रहने वाली है। जो भी बिजली के बकायदार है वह कभी भी 3 महीने के भीतर बिजली बिल का भुगतान करके कनेक्शन वापस रिस्टोर कर सकते हैं।
- Installment Facility: दोस्तों मान को कि आपका बिजली बिल 1 लाख, 2 लाख या फिर 5 लाख जितना बाकी है तो सरकार आपको ओटीएस योजना के तहत जितना भी बिल बाकी है वह एक वर्ष के भीतर चार इंस्टॉलमेंट के जरिए भुगतान करने का मौका प्रदान करती है।
- Connection Cut & Restore Period: जो भी लोग कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से बिजली बिल नहीं भर चुके अगर उनका कनेक्शन काट दिया गया है और वे लोग इस योजना के तहत अपना कनेक्शन फिर से रिस्टोर कर लेते हैं अगर इस बीच का समय 6 महीने से कम है तो उन्हें किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
- Extra Benefits: इसके अलावा यदि यह समय 6 महीने से अधिक है तो उन्हें केवल 6 महीने का ही शुल्क का भुगतान करना होगा।
OTS Scheme Punjab Eligibility (पात्रता)
- इस योजना का लाभ केवल पंजाब के लोग ही उठाने के लिए पात्र होंगे।
- चाहे उनके बिजली का बिल घर का बाकी हो या फिर कमर्शियल बिल बाकी हो तब भी इस योजना के लिए वह पात्र होंगे।
- पंजाब राज्य के किसी भी वर्ग के लोग ओटीएस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पंजाब में PSPCL वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएसपीसीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। (डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के अंत में दे रखी है)
स्टेप 2: जैसे ही आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर पीएसपीसीएल का होम पेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: अब होम पेज पर मुख्य मेन्यू में आपको लोगों के बगल में ही View Bills के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 5: जैसे ही आप कंजूमर नंबर यानि कि उपभोक्ता नंबर दर्ज करेंगे तो आपके बिजली का बिल दिखाई देगा। जिसे आप Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करके बिल का भुगतान कर सकेंगे।
Google Pay से पंजाब में बिजली बिल का भुगतान करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल पे की एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
स्टेप 2: जिसमें होम पेज पर ही आपको Bills के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर कई तरह के बिल के ऑप्शन खुल जाएंगे जिसमें आपको Electricity के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको जिस भी संस्था से बिजली प्राप्त हो रही है उनका नाम का चयन करना होगा उसके पश्चात आपको उपभोक्ता नंबर और उपभोक्ता का नाम दर्ज कर लेना है।
स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर आपके जितना भी बिल बकाया है वह दिख जाएगा। जिसे आप आसानी से भुगतान गूगल पे के जरिए कर सकेंगे।
Helpline Number
दोस्तों, यदि आपको इस योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी या फिर शिकायत दर्ज करनी है तो हम आपको PSPCL का हेल्पलाइन नंबर नीचे दे रहे है। जिसमे आप बात कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर: 1912
ईमेल: [email protected]
होम पेज | यहां क्लिक करें |
PSPCL की ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
पंजाब की अन्य योजनाएं | यहां क्लिक करें |
दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:
- बिल लियाओ इनाम पाओ योजना पंजाब
- सीएम दी योगशाला योजना
- Parivartan Scheme Punjab
- स्कूल ऑफ एमिनेंस स्कीम
- Ashirwad Yojana Punjab
FREE TIP: 👉 “One Time Settlement Scheme Punjab by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में Search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।
FAQs: Punjab One Time Settlement Scheme (OTS)
प्रश्न: पंजाब में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम किसके लिए शुरू हुई है?
उत्तर: बिजली बकाएदारों के लिए
प्रश्न: OTS Scheme Punjab में कब तक शुरू रहेगी?
उत्तर: 26 मई से लेकर 3 महीने तक यानी की 26 अगस्त, 2023 तक शुरू रहेगी।
प्रश्न: पंजाब वन टाइम सेटलमेंट स्कीम क्या है?
उत्तर: इस स्कीम के जरिए पंजाब सरकार राज्य में जो भी बिजली के बकाएदार है उनको बिजली बिल का भुगतान करने का मौका प्रदान करती है। जिसमे उन्होंने कई तरह की छूट भी दे रखी है। जिसे आप इस लेख के जरिए देख सकेंगे।
प्रश्न: क्या पंजाब में बिजली बिल के बकाएदारों को एकमुश्त भुगतान करना होगा?
उत्तर: जी नहीं, आप अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान 1 वर्ष के भीतर 4 इंस्टॉलमेंट के जरिए कर सकते है।
प्रश्न: पंजाब ओटीएस योजना के तहत कारखानेदार लाभ उठा सकता है?
उत्तर: जी हा, बिलकुल। पंजाब के सभी बिजली के उपभोक्ता One Time Settlement Scheme का लाभ उठा सकेंगे।