
Road Accident Yojana: हम अच्छी तरह से जानते हैं कि हाईवे पर हर रोज न जाने कितने एक्सीडेंट होते होंगे। एक्सीडेंट होने पर जो भी पीड़ित समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता उनकी जान खतरे में आ जाती है। हालांकि सरकार ने एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है किंतु उससे पहले सड़क हादसे पर मौजूद आम नागरिक पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए मददगार साबित हो सकते है। इसीलिए पंजाब सरकार द्वारा एक नई सरकारी योजना शुरू की जा रही है जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाता है तो उन्हें ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
क्या है रोड एक्सीडेंट योजना पंजाब?
इस तरह की योजना शुरू करने का निर्णय पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलवीर सिंह की अध्यक्षता में लिया गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस योजना के कारण जान बचाने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना का दूसरा फायदा यह भी है कि रोड एक्सीडेंट में पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द इलाज मिल सकेगा। जो भी व्यक्ति रोड एक्सीडेंट पीड़ित को अस्पताल पहुंचाता है उन्हें सरकार की ओर से ₹5000 नकद दिए जाएंगे।
योजना से कैसे मिलेंगे 5000 रुपए?
ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति रोड एक्सीडेंट पीड़ित को जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाता है उन्हें ₹5000 कैश प्रदान किया जाएगा। रोड एक्सीडेंट पीड़ित की जान बचाने वाला व्यक्ति जिस भी जिले से ताल्लुक रखता होगा उस जिले के डेप्युटी कमिश्नर ऑफिस पर जाकर वह इनामी राशि प्राप्त कर सकता है। किंतु इसके लिए उसे गुड समारिटन सर्टिफिकेट देना होगा। इस सर्टिफिकेट के बिना उन्हें यह इनामी राशि प्रदान नहीं की जाएगी।
योजना के तहत कहां से मिलेगा सर्टिफिकेट?
यदि मान लो कि आपने रोड एक्सीडेंट से पीड़ित को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया है। तो आप इस इनामी राशि को प्राप्त करने के पूरे तरीके से हकदार साबित होंगे। इसके लिए जो सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी वह आपको अस्पताल के मुख्य डॉक्टर या फिर उस एरिया के पुलिस इंस्पेक्टर से प्राप्त हो जाएगा।
दोस्तों इसी तरह नई-नई सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो जहां पर आपको निरंतर नई नई सरकारी योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी। अधिक सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट के होम पेज पर जाकर अपने राज्य को चुनकर चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।