राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व पात्रता | Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan (SKAY)

( Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Online Registration | राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल | Online Portal Apply | official website/Portal | Helpline Number | लाभ एवं विशेषताएं | योजना के अंतर्गत बंजर भूमि का किराया कितना मिलेगा? | SKAY online apply )

दोस्तों हम सब जानते हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हमेशा किसानों के हित के लिए कोई ना कोई कार्य करते रहते हैं। जिसकी वजह से किसानों को आमदनी कमाने का एक नया स्त्रोत मिल सके। इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित के लिए बनी योजनाओं में एक ओर योजना जोड़ दी है। जी हां किसान भाइयों राजस्थान राज्य सरकार ने सौर कृषि आजीविका योजना को मंजूरी दे दी गई है। Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan के अंतर्गत किसानों को अपनी बंजर भूमि में से भी आमदनी कमाने का मौका दिया जाएगा। जो भूमि किसानों के पास बर्बाद पड़ी है उनका सही उपयोग किया जाएगा।

अगर आप भी राजस्थान राज्य के किसान है और सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो। आज KhetiNiDuniya आपको Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। तो हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहें।

Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan online apply

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana 2023 (SKAY)

इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना क्या है?

किसान भाइयों राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 30 सितंबर के दिन किसानों के हित के लिए सौर कृषि आजीविका योजना की घोषणा की गई है। इस योजना को हाल ही में संपन्न की गई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मंजूरी दे दी है। Saur Krishi Aajeevika Yojana राजस्थान के अंतर्गत प्रदेश के जिस भी किसान के पास बंजर या फिर बिन उपयोगी भूमि पड़ी है तो वह किसान इस भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करके पैसे कमा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत किसान अपनी बंजर भूमि को किराए पर दे सकते हैं। जिनके कारण किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकेगा। किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय ना हों इसलिए राज्य सरकार किसान, विकासकर्ता और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने वाली कंपनी के बीच अनुबंध स्थापित करेगी। इसके कारण राज्यों के भूमि मालिकों पर कोई भी सौर ऊर्जा कंपनी धोखा नहीं कर सकेगी।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य (Objective)

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Saur Krishi Aajeevika Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में हरित ऊर्जा के स्त्रोत को बढ़ावा देने के साथ साथ किसानों की आय में वृद्धि करना है। राज्य सरकार का यह मानना है कि इस योजना के कारण राज्य को पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सौर कृषि आजीविका योजना के कारण राज्य में सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ने लगेगा। साथ ही साथ राज्य के प्रदूषण आंकड़ों में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए पोर्टल बनाया जायेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी किसान इस योजना के अंतर्गत अपनी भूमि किराए पर देना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक होगा। इसलिए राज्य सरकार सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल बनाएगी जिसमें किसान अपनी भूमि का विवरण कर पाएंगे। सोलर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी भी किसानों द्वारा किया गया भूमि विवरण देख पाएगी। उसके बाद कंपनी और भूमि मालिक के बीच राज्य सरकार मिडिल मैन बनकर संधि स्थापित करेगी।

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान में किसानों को कितना किराया मिलेगा?

राजस्थान राज्य सरकार ने Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) को निकालकर किसानों को बंजर भूमि का किराया प्राप्त करने की बात रखी है। किन्तु अभी तक यह सुनिश्चित नहीं किया गया है कि 1 बीघा भूमि पर कितना किराया मिलेगा। किंतु यह बात पक्की है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में ही किराया (लीज) सुनिश्चित किया जाएगा। जब राज्य सरकार इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी सार्वजनिक करेगी उसी वक्त आपके साथ KhetiNiDuniya के इस लेख से किराए के बारे में सभी जानकारी से साझा करेंगे।

Highlights of Saur Krishi Aajeevika Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 सौर कृषि आजीविका योजना
🟠 घोषित की गई 🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
🟠 राज्य🟢 राजस्थान
🟠 उद्देश्य 🟢 राज्य में हरित ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के किसान
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 https://www.skayrajasthan.org.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

7217 किसानों ने SKAY Portal Rajasthan पर कराया पंजीकरण

किसान भाइयों सौर कृषी आजीविका योजना के अंतर्गत SKAY Portal को 17 अक्टूबर 2022 के दिन राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह ने शुरू किया। जिसके अंतर्गत राज्य के 7217 किसानों ने केवल 20 दिनों के भीतर ही पंजीकरण करवा लिया है। इतना ही नहीं बल्कि किसानों के साथ-साथ 753 विकासकर्ताओ ने भी पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा 14 किसानों ने सौर कृषी आजीविका योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भी सुनिश्चित कर लिया है। आवेदन करने के लिए इन किसानों ने 1180 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करवाए हैं।

Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan की शर्ते

  • किसान भाइयों सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 1 हेक्टेयर बंजर भूमि होनी अनिवार्य है।
  • इसके अलावा आप की बंजर भूमि सब स्टेशन से अधिकतम 5 किलोमीटर की दूरी पर होनी जरूरी है।
  • 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर बंजर भूमि होने पर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए असमर्थ होंगे।
  • Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan Online Apply करने में लगता आवेदन शुल्क आपको रिफंड नही दीया जाएगा।

सौर ऊर्जा कृषि आजीविका योजना के लाभ

  • राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सौर कृषि आजीविका योजना को 30 सितंबर के दिन मंजूरी दे दी गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान अपनी बंजर भूमि को किराए पर दे सकते हैं।
  • इस योजना के कारण सौर ऊर्जा का उत्पादन करने वाली कंपनी को भी अपना प्लांट स्थापित करने के लिए आसानी से भूमि मिल पाएगी।
  • राज्य सरकार भूमि मालिक, विकासकर्ता और कंपनी के बीच त्रिपक्षीय अनुबंध करेगी।
  • इस अनुबंध के कारण किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं हो पाएगा।
  • Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana के माध्यम से किसानों को अपनी आय में वृद्धि करने का एक ओर जरिया राजस्थान राज्य सरकार द्वारा दिया गया है।
  • इस योजना के कारण राज्य में हरित ऊर्जा के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी साथ ही साथ राज्य का प्रदूषण भी कम किया जा सकेगा।
  • Saur urja Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan के अंतर्गत सोलर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी भी PM Kusum Yojana के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने के लिए 30% अनुदान ले पाएगी।
  • इस तरह से राज्य सरकार ने मध्य में रहकर सोलर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी और किसानों के बीच दोनों को फायदा हो सके उस कारणवश इस योजना की मंजूरी दे दी है।

Salient features of Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY)

  • किसानों की आय में वृद्धि – सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान के अंतर्गत किसान अपने पास पड़ी बंजर भूमि में से भी वार्षिक आय में वृद्धि कर पाएंगे।
  • कंपनी को मिलेगी भूमि – इस योजना के कारण प्रदेश के जिस भी किसान के पास बंजर भूमि पड़ी होगी वह अपनी आय में वृद्धि करने के लिए सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी को आसानी से किराए पर देंगे।
  • सरकार की मध्यस्थि – सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी और भूमि मालिक यानी कि किसान के बीच किसी भी प्रकार का तकरार ना हो इसलिए राज्य सरकार ऑनलाइन पोर्टल बनाकर अपनी मध्यस्थि रखेंगी।
  • Online Portal – राज्य सरकार ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा जिसमें राज्य के किसान अपने पास पड़ी बंजर भूमि को किराए पर देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे।
  • हरित ऊर्जा का उत्पादन बढ़ेगा – दोस्तों इस योजना के कारण सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाली कंपनी को आसानी से भूमि मिलने के कारण राज्य में कंपनी ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर प्लांट स्थापित करेगी। जिसके कारण राज्य में हरित ऊर्जा का उत्पादन बढ़ेगा। जिसका फायदा अंत में राज्य के लोगों को ही मिलेगा।

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) के अंतर्गत केवल किसान अथवा भूमि के मालिक ही पात्र होंगे।
  • जो भी किसान इस योजना के अंतर्गत अपनी भूमि किराए पर देना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना पीएम प्रणाम योजना पीएम किसान योजना 12 वीं किस्त ₹4000?

Documents for Solar Energy Agriculture Employment Yojana (skay)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर

किसान भाइयों राज्य सरकार द्वारा हाल ही में इस योजना की मंजूरी मिलने के कारण इस योजना के अंतर्गत आने वाले समय में पंजीकरण करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची में बदलाव किए जाते हैं तो उसी वक्त आपको भी इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा।

सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान में पंजीकरण करने की प्रक्रिया | Saur Krishi Aajeevika Yojana Online Apply

Saur Krishi Ajeevika Yojana Rajasthan ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सौर कृषि आजीविका योजना के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकेंगे।

स्टेप 1: इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जहां पर आपको Farmer Login के बॉक्स में Register Here के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

SKAY Online Registration

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना नाम और यूजरटाइप सिलेक्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Saur Krishi Ajeevika Yojana Online apply rajasthan

स्टेप 4: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर सौर कृषि आजीविका योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी। जैसे की जमीन का विवरण, बैंक खाते का विवरण आदि।

स्टेप 5: उसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फी ऑनलाइन के माध्यम से भरनी होगी।

स्टेप 6: ऑनलाइन फीस भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप Rajasthan Saur Krishi Aajeevika Yojana Online Apply (Registration) कर सकेंगे।

SKAY Portal Rajasthan पर लॉगइन कैसे करें?

स्टेप 1: SKAY Portal Login करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जिसमें आपको फार्मर लॉगिन के सेक्शन में Login Here के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

SKAY Portal Login

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप SKAY Portal Login कर सकेंगे।

सौर ऊर्जा कृषि आजीविका योजना हेल्पलाइन नंबर

किसान भाइयों अगर आपको किसी तरह से इस योजना के अंतर्गत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके मन का समाधान कर सकते हैं।

  • कॉल का समय:- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक
  • कॉल करने का दिन:- सोमवार से शुक्रवार
विद्युत वितरण कंपनी पता ईमेल आईडी फोन नंबर
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)ओल्ड पावर हाउस प्रीमाइज, बनिपार्क, जयपुर – 302016[email protected] &
[email protected]
0141 – 2209533
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)विद्युत भवन, पंचशील नगर, अजमेर – 305004[email protected]0145 – 2641208
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL)न्यू पावर हाउस, जोधपुर – 342003[email protected]0291 – 2742343
टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें
SKAY Portal Online Registrationयहां क्लिक करें
होम पेज यहां क्लिक करें
Sample Lease Agreement pdfयहां क्लिक करें
SKAY Scheme Brochure यहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान (SKAY)” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: सौर कृषि आजीविका योजना कब व किसके द्वारा शुरु हुई?

उतर: इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 30 सितंबर 2022 के दिन की गई।

प्रश्न: Saur Krishi Aajeevika Yojana Rajasthan में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उतर: इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल https://www.skayrajasthan.org.in/ पर जाना होगा। जहा पर आपको Register Here के विकल्प पर क्लिक करके मोबाईल नंबर, पूरा नाम और यूजर टाइप सिलेक्ट करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा। उसके पश्चात आप खेती नी दुनिया वेबसाईट में दीए गए स्टेप्स को फॉलो करके सबसे फास्ट आवेदन कर सकेंगे।

प्रश्न: सौर कृषि आजीविका योजना किस राज्य से जुड़ी है?

उतर: राजस्थान

प्रश्न: इस योजना के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ होगा?

उतर: किसान अपने पास पड़ी बंजर भूमि को किराए पर देकर अपनी वार्षिक आय में वृद्धि कर पाएगा।

प्रश्न: सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य क्या है?

उतर: इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य में हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *