[SKUY] स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना क्या है और कैसे मिलेगा लाभ? | Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana in Hindi 2023

( Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana Online Apply/Registration 2023 | स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना क्या है? | योजना की आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | SKUY Haryana | Swarna Jayanti Khand Utthan Yojana Kya hai | लाभ एवं विशेषताएं )

Swaranjayanti Khand Utthan Yojana (SKUY): दोस्तों जब केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार की ग्रांट (बजट) प्रदेश के विकास के लिए मिलती है तब प्रदेश का कोई ऐसा खंड जो विकास कार्यों से वंचित रह जाता है उसी को विकसित करने के उद्देश्य के साथ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा स्वर्णजयंती खंड उत्थान योजना नाम से एक योजना शुरू की गई है। आपको बता देना चाहते हैं कि SwaranJayanti Khand Utthan Yojana के तहत हरियाणा राज्य सरकार इस वर्ष प्रदेश के 20 खंडों को विकसित करने का ध्येय लेकर चल रही है।

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना (SKUY) के बारे में ए टू जेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि यह योजना असल में क्या है? और प्रदेश के किस खंडों का विकास इस योजना के तहत किया जाएगा? तो इसके लिए आपको यह ने अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं कि क्या है स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana in Hindi | SKUY स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना क्या है
SKUY Yojana Haryana

Table of Contents

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना क्या है? (Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana in Hindi 2023)

दोस्तों स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई है। इस योजना का शॉर्ट नेम SKUY भी है। यहां पर हम आपको बता दें कि एसकेयूवाई योजना की शुरुआत असल में जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। इस योजना का मकसद ही यही था कि प्रदेश का कोई भी खंड जो बेसिक विकास से बाकी रह गया है उनको अलग से बजट प्रदान कर उनका विकास सुनिश्चित करना है। Swaranjayanti Khand Utthan Yojana Haryana का सफल संचालन हो इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं।

SKUY Haryana के कारण अब प्रदेश का कोई भी खंड ऐसा नहीं रहेगा कि वहां पर विकास का काम ना हुआ हो। इस Swarnajayanti Khand Utthan Yojana के अंतर्गत ऐसे खंडों को सिलेक्ट किए जाएंगे जहां पर अब तक हरियाणा राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाया गया। अब सरकारी योजनाओं से वंचित ऐसे खडों का विकास अलग बजट प्रदान कर किया जाएगा।

Quick Look – Swaranjayanti Khand Utthan Yojana 2023

योजना का नामस्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना (SKUY)
शुरू की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कब शुरू हुईजुलाई, 2017 में
राज्यहरियाणा
उद्देश्यअविकसित ब्लॉक या फिर खंड की पहचान कर उसका विकास करना
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटअभी शुरू नही हुई
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

ध्यान दें: हरियाणा सरकार द्वारा दयालु नाम की एक योजना शुरू की गई है जिसमें अंत्योदय परिवारों में से किसी सदस्य की मृत्यु अकारण होती है तो उन्हें ₹500000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना हरियाणा का उद्देश्य (Objective)

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लिया गया संकल्प “हरियाणा एक हरियाणवी एक” की भावना को साकार करने हेतु प्रदेश का कोई भी खंड या फिर ब्लॉक विकास कार्यों से वंचित रह गया है तो ऐसे खंड या फिर ब्लॉक को फंड उपलब्ध करवाकर उनका विकास करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे पिछड़े खंडों में कौशल विकास के कार्यक्रमों पर जोर दिया जाएगा इसके अलावा मार्केटिंग के माध्यम से आजीविका के अवसरों में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि उस प्रदेश का संभवत विकास किया जा सके। अगर हम निष्कर्ष निकाले तो हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना का उद्देश्य यही है कि पिछड़े ब्लॉक का विकास किया जाए।

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना (SKUY) के तहत किन खंडों का विकास किया जाएगा

दोस्तों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि प्रदेश के अविकसित 20 खंडों का विकास Swaranjayanti Khand Utthan Yojana के अंतर्गत किया जाएगा। जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्रमांकखंड का नामक्रमांकखंड का नाम
01बाढडा़11मोरनी
02सिवानी12लोहारू
03कैरू13नगीना
04तावडू14नूंह
05हथीन15झिरका
06फिरोजपुर16पिंजौर
07रायपुर रानी17बरवाला
08छछरौली18बावल
09गुहला19साढौरा
10बहल20रेवाड़ी

Note: यह सभी ब्लॉक अथवा खंड हरियाणा के 8 जिले के है जिसका नाम चरखी दादरी, भिवानी, मेवत, पालवाल, रेवारी, पंचकुला, कैथल और यमुना नगर है।

SKUY News: स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना नवीनतम समाचार

दोस्तों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 8 अप्रैल 2023 के दिन ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana का उद्देश्य प्रदेश का जो भी ब्लॉक अविकसित है उनकी पहचान कर उनके बुनियादी ढांचे व विकास में अंतर को दूर करना है। इसके लिए हरियाणा राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के प्रथम चरण को शुरू करते हुए वर्ष 2023-24 में 8 जिलों के 20 चिन्हित किए गए विकसित खंडों के विकास के लिए लगभग ₹77 करोड़ खर्च करने वाली है। जन संवाद पोर्टल के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Swaran Jayanti Khand Utthan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • दोस्तों स्वर्ण जयंती खड़ उत्थान योजना (SKUY) को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अविकसित खंडों की पहचान कर उनका विकास करना है।
  • Haryana Swaranjayanti Khand Utthan Yojana के पहले चरण में हरियाणा सरकार 77 करोड़ किए का खर्च करेगी। ताकि अविकसित ब्लॉक एवं अखंड का विकास सुनिश्चित किया जाए।
  • एसकेयूवाई योजना हरियाणा के अंतर्गत वर्ष 2023 में प्रदेश के 8 जिलों के 20 ब्लॉकों को सिलेक्ट किया गया है।
  • SKUY Haryana, मानो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई “सबका साथ सबका विकास” बात का प्रतिबिंब है।
  • इस योजना के कारण प्रदेश का कोई भी खंड ऐसा नहीं रहेगा जो पूरी तरह से अविकसित होगा यानी कि एक समान सभी खंडों का विकास किया जाएगा।
  • स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना अविकसित खंडों का विकास सुनिश्चित करेगी।
  • इस योजना के कारण प्रदेश में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

SKUY योजना में पात्रता एवं दस्तावेज

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के नागरिकों को ही प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत जिस ब्लॉकों को चिन्हित किए गए हैं केवल उन्हीं का विकास किया जाएगा।

दोस्तों इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज या फिर प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आपका व्यक्तिगत विकास की बजाए पूरे खंड या फिर ब्लॉक का विकास करने की बात कही गई है। इस योजना के तहत किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं रहेगी।

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना हरियाणा के तहत आवेदन प्रक्रिया

जो भी नागरिक स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना यानी कि एसकेयूवाई योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि आपको इस योजना के तहत आपके खंड का विकास करने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमने पहले ही आपको बताया कि यह योजना व्यक्तिगत लाभ ना पहुंचा कर पूरे खंड या फिर ब्लॉक को लाभ पहुंचाने वाली है। इसीलिए हरियाणा राज्य सरकार इस योजना के तहत किसी व्यक्तिगत आवेदन को स्वीकार नहीं कर सकती। आपको केवल अपने खंड या फिर ब्लॉक का विकास देखते हुए आनंद लेना है।

स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों फिलहाल तो इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया किंतु हो सकता है कि आने वाले समय में चिन्हित किए गए खंडो में हो रहे विकास कार्यों के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी किया जाए। जब भी हेल्पलाइन नंबर हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया जाएगा तुरंत आपको इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे। PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

दोस्तों हमने आपको हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना (SKUY) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए जहां पर आपको “गवर्नमेंट योजना” सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। और अगर आप किसी भी योजना की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को जरूर फॉलो करें.

होम पेजयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Swarna Jayanti Khand Utthan Yojana 2023” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Swaranjayanti Khand Utthan Tojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: SKUY-Swaranjayanti Khand Utthan Yojana

प्रश्न: स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की शुरुआत कहां हुई है?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न: स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

उत्तर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई है।

प्रश्न: स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना किससे संबंधित है?

उत्तर: यह योजना हरियाणा राज्य के ऐसे खंड जहां पर विकास नहीं हुआ है ऐसे खंड का विकास करने के लिए की गई है यानी यह योजना अविकसित खंड के संबंधित है।

प्रश्न: SKUY Haryana की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: इस योजना की शुरुआत जुलाई, 2017 में की गई है।

प्रश्न: हरियाणा स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के लाभ क्या है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत प्रदेश का जो विकसित ब्लॉक है उन्हें अलग से बजट प्रदान कर उनका विकास सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि वहां के लोगों को रोजगार के नए-नए अवसर उत्पन्न हो सके।

प्रश्न: Swaranjayanti Khand Utthan Yojana Kya hai?

उत्तर: यह योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका एकमात्र मकसद यही है कि प्रदेश के जो भी अविकसित ब्लॉक है उनका विकास सुनिश्चित किया जाए। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

प्रश्न: हरियाणा के किन जिलों को SKUY के तहत शामिल किया गया है?

उत्तर: हरियाणा के चरखी दादरी, भिवानी, मेवत, पालवाल, रेवारी, पंचकुला, कैथल और यमुना नगर को इस योजना के तहत शामिल किया गया है?

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now