Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao 2023 | खुद कमाओ घर चलाओ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Khud Kamao Ghar Chalao Yojana Official Website | लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता | जरूरी दस्तावेज
दोस्तों अभिनेता सोनू सूद का नाम हम सब ने सुना ही है जो कभी दान देने में पीछे नहीं हटते। कोरोना समय के दरमियान उन्होंने कई सारे गरीब लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक जरूरतों का ध्यान रखा है। अभिनेता सोनू सूद ने एक और उदाहरण अपनी उदारता का दिया है जिस के तौर पर उन्होंने एक योजना शुरू की है जिसका नाम खुद कमाओ घर चलाओ योजना है। Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana के अंतर्गत गरीब परिवार के लोग जीन की नौकरी कोरोना के दौरान छूट चुकी है इन सभी लोगों को अभिनेता सोनू सूद द्वारा ई-रिक्शा प्रदान की जाएगी।

क्या आप भी कोरोना के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके है और बेरोजगार हो चुके है तो आप इस योजना के अंतर्गत ई-रिक्शा का लाभ उठाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हो। अगर आप ई रिक्शा का लाभ लेना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो।
खास सुचना: अगर आप कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी ए टू जेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)
Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana 2023
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा था कि हम खुद कमाओ घर चलाओ योजना शुरू करने जा रहे है। जिसके अंतर्गत उन लोगों को ई-रिक्शा प्रदान की जाएगी जिनकी नौकरी कोरोना के कारण छूट गई है। इसलिए उन बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हो उस कारण सर उन्हें ई-रिक्शा की भेंट दी जाएगी। इस योजना में सोनू सूद का साथ श्याम स्टील इंडिया द्वारा दिया जा रहा है।
सोनू सूद ने कहा है कि इस ई रिक्शा के कारण देश के कई सारे परिवार रोजगार प्राप्त करने में समर्थ हो पाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि Khud Kamao Ghar Chalao Yojana से पर्यावरण ज्यादा प्रदूषित ना हो इस कारण सर सभी लाभार्थी को ई रिक्शा प्रदान की जाएगी। जिनके जरिए आर्थिक रूप से निर्बल लोग रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर हो सके।
सोनू सूद खुद कमाओ घर चलाओ योजना का उद्देश्य
दानवीर अभिनेता सोनू सूद द्वारा शुरू की गई खुद कमाओ घर चलाओ योजना का मुख्य उद्देश्य उन बेरोजगार लोगों को ई रिक्शा के जरिए रोजगार प्राप्त करवाना है जिन्होंने कोरोना के कारण अपनी नौकरी गंवा चुकी है। सही अर्थ में केवल बेरोजगार और आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को ही ई-रिक्शा मिले इसलिए ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म दिया जाता है। ताकि उनकी टीम द्वारा यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह असल में निर्बल है और बेरोजगार भी है।
A small step today, for a big leap tomorrow. By providing free e-rickshaws that can be used to kickstart small businesses. A small effort to empower people to become self reliant. @ShyamSteelIndia #KhudKamaoGharChalaao#MaksadTohIndiaKoBananaHaihttps://t.co/hN5ERGVMqT pic.twitter.com/CuAum9vYyG
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2020
सोनू सूद द्वारा की गई ट्वीट में उन्होंने कहा था कि “A small Step Today, for a big leap tomorrow” यानी कि आज लिया गया एक छोटा कदम आने वाले दिनों में एक बड़ा कदम बन सकता है। जिनके साथ उन्होंने #KhudKamaoGharChalao को लगाया था।
Highlights of Khud Kamao Ghar Chalao
🟠 योजना का नाम | 🟢 खुद कमाओ घर चलाओ |
🟠 घोषित की गई | 🟢 अभिनेता सोनू सूद द्वारा |
🟠 घोषित माध्यम | 🟢 ट्विटर और इंस्टाग्राम |
🟠 लाभार्थी | 🟢 कोरोना के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके एवं गरीब लोग |
🟠 उद्देश्य | 🟢 बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त करवाना |
🟠 आवेदन का प्रकार | 🟢 ऑनलाइन |
🟠 आधिकारिक वेबसाइट | 🟢 https://retail.shyamsteel.in/retail/index.php |
🟠 टेलीग्राम चैनल | 🟢 यहां क्लिक करें |
खुद कमाओ घर चलाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- खुद कमाओ घर चलाओ योजना शुरू करने का लक्ष्य कोरोना महामारी के कारण नौकरी गंवा चुके बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना है।
- इस योजना के कारण सही अर्थ में उन गरीब लोगों की मदद ई-रिक्शा प्रदान करके की जा सकती है।
- ई-रिक्शा का लाभ देकर पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
- Khud Kamao Ghar Chalao Yojana के अंतर्गत अभिनेता सोनू सूद द्वारा पात्र लाभार्थी को निशुल्क ई-रिक्शा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के कारण देश के गरीब एवं बेरोजगार लोग रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
- इस योजना में सोनू सूद का साथ श्याम स्टील इंडिया ने दिया है।
Khud Kamao Ghar Chalao के तहत पात्रता
- Khud Kamao Ghar Chalao में आवेदन करने वाला आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक कोरोना के कारण ही अपनी नौकरी गंवा चुका होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से ताल्लुक रखता होना चाहिए।
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
खुद कमाओ घर चलाओ योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक खाता की जानकारी
- बीपीएल कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Online Apply (आवेदन प्रक्रिया)
आप e rikshaw का online registration form भरना चाहते हो तो निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1: Khud kamao Ghar chalao में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (https://retail.shyamsteel.in/)
स्टेप 2: जहां पर आपको होम पेज में Contact Us का मेनू दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 4: इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सावधानीपूर्वक भरनी होगी। (आय प्रमाण पत्र नंबर, आपका नाम, पता, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इत्यादि)

स्टेप 5: उसके पश्चात आपको सभी जरूरी दस्तावेज को इस फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।
स्टेप 6: उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana में e rikshaw के लिए Online Registration Form भरकर आवेदन कर सकते हो।
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
होम पेज | यहां क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:
- इंदिरा रसोई योजना
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना
- कीट रोग नियंत्रण योजना
अगर आपको हमारा यह लेख “Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
Sonu Sood Khud Kamao Ghar Chalao में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: खुद कमाओ घर चलाओ योजना कब व किसके द्वारा शुरु की गई?
उतर: यह योजना बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद द्वारा 13 दिसंबर 2020 के दिन शुरू की गई थी।
प्रश्न: खुद कमाओ घर चलाओ योजना में क्या लाभ प्राप्त होगा?
उतर: इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निशुल्क ई-रिक्शा प्रदान की जाएगी।
प्रश्न: Khud Kamao Ghar Chalao की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
उतर: www.retail.shyamsteel.in