e-district Uttarakhand Parivar Register Nakal Online Check | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें 2023

( e-district Uttarakhand Parivar Register Nakal Online Check | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे जोड़ें | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल | parivar register nakal uk | उत्तराखण्ड परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे देखें )

Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023: दोस्तों उत्तराखंड राज्य सरकार ने परिवार रजिस्टर नकल को उत्तराखंड e-district पोर्टल पर जोड़ दिया है। यानी कि अब से उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति अपने लिए परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड करना चाहता है तो वह उत्तराखंड e-district पोर्टल पर से अपना नाम देख एवं परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड भी कर सकता है। दोस्तों ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज के दिन सभी लोगों को डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार हो वह अपना महत्तम प्रयास कर रही है।

e-district Uttarakhand Parivar Register Nakal Online Check | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे जोड़ें

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले ? के साथ-साथ परिवार रजिस्टर नकल में अपना नाम कैसे जोड़े? की जानकारी देने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आपको Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023 (उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या है?)

दोस्तों उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा जो उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल जारी की गई है जिसके माध्यम से परिवार के सभी लोगों की जानकारी एक ही कागज पर आ सकती है। Uttarakhand Parivar Register Nakal में परिवार के सभी सदस्यों के नाम, आयु, पता आदि की जानकारी दे रखी होती है। इतना ही नहीं उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल आपको उत्तराखंड राज्य एवं सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हो सकता है। वहीं पर परिवार रजिस्टर नकल की खास विशेषता यह है कि उत्तराखंड राज्य सरकार ने अब इसे उत्तराखंड ईडिस्ट्रिक के साथ जोड़ दिया है।

Quick Look – Parivar Register Nakal uk 2023

🟠 आर्टिकल का विषय🟢 e-district Uttarakhand Parivar Register Nakal Online Check
🟠 जारी किया गया🟢 उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा
🟠 वित्तीय वर्ष 🟢 2023
🟠 उद्देश्य🟢 राज्य के लोगो को उनके परिवार के सदस्यों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 उत्तराखंड के लोग
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 https://edistrict.uk.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Uttarakhand Free Tablet Yojana Online Apply

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य (Objective)

दोस्तों उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया e-district Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023 का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को उनके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। ताकि उत्तराखंड के लोग e-district Uttarakhand पर जाकर अपने लिए परिवार रजिस्टर नकल एवं ऑनलाइन अपना नाम देख सके। इसके लिए लोगों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तराखंड के लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन e-district उत्तराखंड वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड में देख सकेंगे।

Uttarakhand Parivar Register Nakal में कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है?

क्रमांकजानकारीक्रमांकजानकारी
01मुखिया का नाम11आयु
02पिता का नाम12परिवार का पता
03जन्मतिथि13मकान नंबर
04ब्लॉक14शिक्षा
05लिंग15वर्तमान स्थिति
06तहसील16शिक्षण का स्टेटस
07जिला17व्यवसाय
08प्रखंड18धर्म
09जाति19ग्राम पंचायत/ग्राम
10उपजाति20दिनांक

Uttarakhand Parivar Register Nakal के लाभ एवं विशेषताएं

दोस्तों इस सेक्शन में आपको उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त होगी। तो इसे ध्यान देकर पढ़िए।

  • दोस्तों उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से निकाल सकते हैं।
  • जिसके कारण आपका समय, उर्जा एवं पैसों की बचत होगी।
  • Uttarakhand Parivar Register Nakal का उपयोग आप सरकारी योजनाओं में जरूरी दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं।
  • परिवार रजिस्टर नकल आपके परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है।
  • इतना ही नहीं बल्कि Parivar Register Nakal से आप उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी है यह भी साबित कर सकते हैं।
  • इसीलिए आप जहां कहीं भी मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी वहां आप उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल को पेश कर सकते हैं।
  • परिवार रजिस्टर नकल करने एवं अपना नाम देखने के लिए आपके पास केवल इंटरनेट की सुविधा और एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।

Mukhyamantri Pratham Gram Samekit Vikas Yojana

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले 2023

दोस्तों अगर आप अभी उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल निकालना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जरूर फॉलो करें।

स्टेप 1: Parivar Register Nakal Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको मुख्य मेनू में “सेवाएं” का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।

e-district Uttarakhand Parivar Register Nakal

स्टेप 4: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुलेगी जिसमें आपको परिवार रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेट 5: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि जनपद, ग्राम पंचायत, विकासखंड या फिर ब्लॉक, ग्राम आदि।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले

स्टेप 6: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत के सदस्यों की सूची खुलेगी जिसमें आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम खोज कर उन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7: अब आपकी स्क्रीन पर आपके परिवार की उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल दिख गई होगी। जिसकी आप प्रिंट भी निकाल सकते है।

इस प्रकार से आप Uttarakhand Parivar Register Nakal निकाल सकते हैं।

Uttarakhand Parivar Register Nakal Online Registration कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आप उत्तराखंड ईडिस्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://edistrict.uk.gov.in/)

स्टेप 2: अब होम पेज पर मुख्य मेन्यू में “रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे पहला होगा “सीएससी पंजीकरण” दूसरा होगा “आवेदक पंजीकरण” जिसमें आप पहला ऑप्शन “सीएससी पंजीकरण” पर क्लिक करेंगे।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे जोड़ें

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।

स्टेप 5: इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी जैसे कि पिता या फिर पति का नाम, आयु, ग्राम पंचायत, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल download

स्टेप 6: उसके पश्चात अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7: उसके पश्चात आपने जो मोबाइल नंबर डाला होगा उस पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप को संबंधित बॉक्स में दर्ज करके एक्टिव अकाउंट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप सीएससी पंजीकरण उत्तराखंड e-district पोर्टल पर करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नया सिस्टम लागू

Uttarakhand e-district Portal पर डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://edistrict.uk.gov.in/)
  • होम पेज पर आपको मुख्य मेन्यू में के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको “डिजिटली हस्ताक्षर के प्रमाण पत्र” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, सेवा और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे संबंधित बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आप डिजिटल हस्ताक्षर के प्रमाण पत्र डाउन कर सकेंगे।

Uttarakhand e-district Helpline Number

  • हेल्पलाइन नंबर:- 1800 3000 3468 (press 2 for Uttarakhand)
  • मोबाइल नंबर:- 97616 96435
  • कांटेक्ट समय:- कार्यकाल दिन पर सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
  • ईमेल:- [email protected]

Uttarakhand Parivar Register Nakal 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। यहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड वेबसाइटयहां क्लिक करें
उत्तराखंड की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “परिवार रजिस्टर नकल uk” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “Parivar Register Nakal Uttarakhand by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Parivar Register Nakal Uttarakhand 2023

प्रश्न: Uttarakhand Parivar Register Nakal Online Check कैसे करें?

उत्तर: दोस्तों अगर आप परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन चेक करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उत्तराखंड ईडिस्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके पश्चात आप खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना नाम परिवार रजिस्टर नकल में देख सकेंगे।

प्रश्न: परिवार रजिस्टर नकल क्या है?

उत्तर: दोस्तों यह उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज है जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दिया होता है।

प्रश्न: उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लाभ क्या है?

उत्तर: परिवार रजिस्टर नकल को आप किसी भी सरकारी योजना में आवेदन के लिए एक जरूरी दस्तावेज के रूप में दे सकते हैं इसके अलावा आप इसे मूल निवास प्रमाण पत्र के तौर पर भी पेश कर सकते हैं जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों की पूरी जानकारी दी गई होगी।

प्रश्न: e-district उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में कौन सी जानकारी होती है?

उत्तर: इस दस्तावेज में आपके परिवार के मुखिया का नाम, धर्म इसके अलावा सभी सदस्यों की जानकारी जैसे कि जिला, वर्तमान स्थिति, ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जाति, व्यवसाय आदि जानकारी होती है। इसकी पूरी लिस्ट आपको इस लेख में मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *