[Rs.4500] Jammu and Kashmir Village Defense Guard Scheme (VDGs) in Hindi | ग्राम रक्षा गार्ड योजना जम्मु कश्मीर 2023

( Village Defense Guard Scheme (VDGs) in Hindi ग्राम रक्षा गार्ड योजना जम्मु कश्मीर (उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, सैलरी, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि) (Features and benefits, objective, Monthly Salary, eligibility criteria, required documents, official Website etc.)

हम सबको अच्छी तरह से मालूम है कि जम्मू कश्मीर राज्य में आंतकवादी द्वारा हमले (Attacks) बार-बार किए जाते हैं। अब ऐसे वातावरण में साधारण लोगों को अपना जीवन व्यतीत करना मुश्किल हो जाता है। इस तरह से होते आंतकवादी हमले को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर राज्य सरकार ने एक नई योजना निकाली है। जिसका नाम ग्राम रक्षा गार्ड योजना (Village Defense Guard Scheme) है।

आज हम इस लेख Jammu and Kashmir Village Defense Guard Scheme in Hindi के माध्यम से इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं से आपको रुबरु करवाएंगे। तो आपसे नम्र निवेदन है कि इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
village defense guard scheme in hindi vdgs

खास सुचना: अगर आप सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल (KhetiNiDuniya01) को जरूर से ज्वाइन करें।

Jammu and Kashmir Village Defense Guard Scheme (VDGs) in Hindi 2023 | ग्राम रक्षा गार्ड योजना जम्मु कश्मीर

इस लेख में महत्वपूर्ण मुद्दों को मोटा किया गया है ताकि आपको पढ़ने में सरलता रहे।

क्या है ग्राम रक्षा गार्ड योजना? (What is J&K Village Defense Guard Scheme)

जम्मु कश्मीर राज्य में 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता के दिन Village Defense Guard Scheme (VDGs) को शुरु करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत अभी तक जो भी ग्राम रक्षा समुह चलाए जा रहे थे उन सभी को ग्राम रक्षा गार्ड योजना में शामिल किया जाएगा। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का कार्य अपने विस्तार में हो रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों को पकड़वाना है। इन सभी VDGs का प्रमुख अपने जिले के SP और SSP को चुना गया है। साथ ही साथ इन सभी ग्राम रक्षा गार्ड को अपने अपने इलाके में सेफ्टी और सिक्योरिटी का ध्यान रखकर सिक्योरिटी फोर्स की मदद करनी होगी।

ग्राम रक्षा गार्ड योजना का उद्देश्य (Objective of VDGs)

जम्मू कश्मीर राज्य सरकार का ग्राम रक्षा गार्ड योजना शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच आत्म सुरक्षा की भावना पैदा करना, सीमा पर नियुक्त सिक्योरिटी फोर्स इसकी मदद करना, आंतकवादी प्रवृत्तियों को रोकना, प्रदेश की लोकल पुलिस की मदद करके राज्य की सहायता करना है। राज्य के जो भी अधिक संवेदनशील क्षेत्र है वहां पर जाकर समाज विरोधी कृत्य को पहचान कर राज्य की पुलिस अथवा सिक्योरिटी फोर्स को आगाह करना है। इस योजना के कारण जम्मू कश्मीर राज्य की सेफ्टी और सिक्योरिटी मजबूत हो पाएगी।

ग्राम रक्षा समुह योजना का इतिहास

जब साल 1995 में जम्मू कश्मीर राज्य में बड़े दंगे हुए थे। तब ग्राम रक्षा समूह योजना की स्थापना की गई थी। लेकिन 15 अगस्त 2022 के दिन इस योजना को ग्राम रक्षा गार्ड योजना में परिवर्तित किया गया है। ग्राम रक्षा समुह योजना का उद्देश्य भी राज्य में बढ़ते राष्ट्र विरोधी तत्वों और आंतकवादी प्रवृत्तियों का नियंत्रण करना था। इस योजना के तहत सभी सदस्यों को हथियार दिए गए थे ताकि में जम्मू रीजन में होते आंतकवादी प्रवृत्तियों को खत्म कर सकें। जम्मू कश्मीर राज्य की पुलिस इस योजना के सभी सदस्यों का नियंत्रण करती थी। इस योजना में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का काम सीमा पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स और राज्य पुलिस की मदद करना था। किंतु हाल की परिस्थिति को देखकर इस योजना को ग्राम रक्षा गार्ड योजना में कन्वर्ट किया गया है।

Important Key Points of Village Defense Guard Scheme 2023

योजना का नामग्राम रक्षा गार्ड योजना (VDGS)
किस राज्य से जुड़ी हैजम्मु कश्मीर (J&K)
घोषित तिथि15 अगस्त 2022
घोषित की गईराज्य एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यराज्य के लोगो की सेफ्टी का ध्यान रखना एवं उन्हे राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध आत्मविश्वास दिलाना
आधिकारिक वेबसाइटN/A
टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें

Features & Benefits of Village Defense Guard Scheme (VDGs)

  • पहले चल रही ग्राम रक्षा समूह योजना को अब से ग्राम रक्षा गार्ड योजना में कन्वर्ट किया जाएगा।
  • राज्य में हो रहे आंतकवादी प्रवृत्तियों को इस योजना के कारण रोका जाएगा।
  • सीमा पर तैनात फोर्स को इस योजना के कारण मदद मिल पाएगी।
  • राज्य में रहते लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने में ग्राम रक्षा गार्ड योजना महत्वपूर्ण साबित होगी।
  • इस योजना में शामिल सभी गार्ड को अपनी सिक्योरिटी के लिए हथियार उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • इस योजना में शामिल सभी गार्ड रात और दिन पेट्रोलिंग करेंगे।
  • राज्य की पुलिस द्वारा इन सभी गार्ड को वायरलेस कम्युनिकेशन का उपयोग करने के लिए उपकरण दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत VDGs के लीडर को ₹4500 महीना और उनके सदस्य को ₹4000 महीना सैलरी दी जाएगी।
  • सीमा पर और गहराई वाले क्षेत्रों में तैनात सिक्योरिटी फोर्स को VDG के साथ आपस में तालमेल किया जाएगा।
  • VDG द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन की सुविधा के लिए आवश्यक कानूनी प्रावधानों को लागू करने में जिला मजिस्ट्रेट की सहायता ली जाएगी।
  • इस योजना में शामिल सभी सदस्यों को हथियार, गोला बारूद के साथ-साथ अपने अधिकार क्षेत्र में बसते लोगों की सिक्योरिटी का ध्यान रखना होगा।
  • इस योजना में शामिल सभी सदस्यों स्वेच्छा से गांव की सिक्योरिटी का प्रबंधन करेंगे।
  • इस योजना में शामिल सभी सदस्यों को बुनियादी सुविधाओं की सेफ्टी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
  • इस योजना के कारण राष्ट्र विरोधी प्रवृत्ति करने वाले तत्वों को उचित सजा मिल पाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत Ex-Servicemen, Ex-Policemen और सक्षम युवा पुरुषों को शामिल किया जाएगा।

Salary under Village Defense Guard Scheme

सदस्यतनखा प्रति माह
V1 सदस्य (लीडर)4500 रूपये प्रति माह
V2 सदस्य4000 रूपये प्रति माह

Eligibility Criteria for Village Defense Guard Scheme J&K

  • इस योजना में राज्य के रिटायर्ड सर्विसमैन, पुलिस मैन और सक्षम युवाओं को ही चुना जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चुने गए सभी सदस्यों को किसी भी वक्त गांव की सुरक्षा में तैनात होने के लिए तैयार होना जरूरी है।
  • इस योजना में केवल जम्मू कश्मीर राज्य के लोग ही शामिल हो सकते है।

ग्राम रक्षा गार्ड योजना में आवेदन की प्रक्रिया (How to apply in VDGS)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gram Raksha Guard Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया सरकार द्वारा लॉन्च नहीं की गई। सिर्फ इस योजना की घोषणा ही सरकार द्वारा की गई है। अगर आगामी समय में इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सरकार द्वारा कोई दिशा निर्देश दिया जाता है तो उसी वक्त आपको भी इस लेख के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। तब तक आप इस लेख को बुकमार्क करके रख सकते हो।

टेलीग्राम चैनलयहां क्लीक करें
होम पेजयहां क्लीक करें

और पढ़ें:

FAQs about Village Defense Guard Scheme

Que: When Introduce Village Defense Guard Scheme?

Ans: 15 August, 2022 on the occasion of Independence Day

Que: What is the Objective of VDGS?

Ans: Main objective of the scheme is to control terrorisms activity in state and build confidence among people of the state.

Que: इस योजना के अंतर्गत शामिल होते सदस्यों को कितनी सैलरी मिलेगी?

Ans: लीडर को 4500 रुपये प्रति माह और सदस्यों को 4000 रुपये प्रति माह

Que: इस योजना के अंतर्गत कोन लाभ ले सकता है?

Ans: रीटायर्ड पुलिस मेन, रीटायर्ड सर्विस मेन और राज्य के सक्षम युवाओ

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now