( Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration in Hindi 2023 | यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ एवं विशेषताएं | लिस्ट | Official Website | टोल फ्री नंबर | Status | Last Date | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज | Uttar Pradesh Vishwakarma Shram Samman Online Apply in Hindi | Vishwakarma Kamgar yojana )
UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration 2023: दोस्तों दिन-ब-दिन पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों की डिमांड कम होती जा रही है। जबकि पारंपरिक कारीगर को अगर सही प्रकार से ट्रेनिंग दी जाए तो वह अपने लिए बड़ा स्वरोजगार खड़ा कर सकते हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिल्पकार एवं पारंपरिक कारीगरों को स्वरोजगार शुरू करने हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पात्र पारंपरिक कारीगरों को सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वह खुद के विकास के साथ-साथ प्रदेश का विकास सुनिश्चित कर सके।
दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और इस योजना के अंतर्गत किसे लाभ प्रदान किया जाएगा? आदि। इसके अलावा इस योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली है। तो चलिए शुरू करते हैं।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है? (UP Vishwakarma Shram Samman Yojana in Hindi 2023)
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे पारंपरिक कारीगर जिन्हें स्वरोजगार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता की जरूरत है उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार सस्ते दरों पर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाकर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि Vishwakarma Shram Samman Yojana UP के अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों जैसे कि मोची, लोहार, कुम्हार, नाई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले आदि कारीगरों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष इस योजना के तहत 15000 पारंपरिक एवं मजदूरों को लाभान्वित किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों को ₹10 हजार से लेकर ₹1000000 तक की लोन भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
दोस्तों अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात ही आपको इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी। पारंपरिक कारीगरों को एमएसएमई के साथ जोड़ने हेतु वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023 के बजट सत्र के दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना को भी शुरू किया है।
Quick Look – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
योजना का नाम | Vishwakarma Shram Samman Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
कब शुरू हुई | वर्ष 2017 में |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
उद्देश्य | स्वरोजगार शुरू करने हेतु सस्ते दरों पर लोन की उपलब्धि होना |
लाभार्थी | यूपी के पारंपरिक कारीगर |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
Note: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत कन्या को आर्थिक सहायता का लाभ भी उपलब्ध करवाया जाता है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी का उद्देश्य (Objective)
प्रदेश में जो भी पारंपरिक कारीगर है जैसे कि मटके का काम करने वाले कुम्हार, लोहे का काम करने वाले लोहार, लकड़ी के काम करने वाले सुथार, कपड़े सिलने वाले दर्जी, टोकरी बुनने वाले आदि पारंपरिक कारीगरों को उनके व्यवसाय को बड़ा करने हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को शुरू किया गया है। Vishwakarma Shram Samman Yojana केवल लोन ही उपलब्ध नहीं करवाती बल्कि इनके साथ साथ जो भी कारीगरी को कौशल प्राप्त करना होगा उन्हें ट्रेनिंग भी मुहैया करवाएगी। आपको बता देना चाहते हैं कि यह ट्रेनिंग 6 दिनों की होगी जिनका पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefits and Features)
- दोस्तों इस योजना को योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा। किंतु इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा अभी पीएम विकास यानी कि पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को भी शुरू किया गया है।
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश की पहली 5 साल की समय अवधि में यानी कि वर्ष 2022 तक योजना के अंतर्गत तकरीबन 200000 लोगों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।
- योगी आदित्यनाथ ने यह निश्चय किया है कि वर्ष 2022 से 5 साल के भीतर यानी कि वर्ष 2027 तक योजना के अंतर्गत 500000 पारंपरिक कारीगरों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- Vishwakarma Shram Samman Scheme के अंतर्गत कारीगरों को कौशल प्रदान करने हेतु ट्रेनिंग भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश सरकार के खर्चे पर 6 दिनों तक आयोजित की जाती है।
- इस योजना के लाभार्थी दर्जी, मोची, लोहार, सुथार, नाई आदि बन सकते हैं।
- Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत यूपी सरकार द्वारा ₹10000 से लेकर ₹1000000 तक की धनराशि पारंपरिक कारीगरों को स्वरोजगार शुरू करने हेतु दी जाती है।
यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में पात्रता के नियम (Eligibility)
- इस योजना के अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगर ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- जो भी आवेदक योजना का लाभ उठाना चाहता है उनकी आयु मिनिमम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक किया हुआ बैंक खाता होना जरूरी है।
- आपको बता देना चाहते हैं कि आवेदक चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो उससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ परिवार में से किसी एक सदस्य को एक बार ही प्राप्त होगा।
- अगर आपने पिछले 2 वर्षों के दौरान राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार के पास से इस प्रकार का लाभ प्राप्त किया है तब आप इस योजना के अंतर्गत अपात्र होंगे।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Official Website
दोस्तों अपने यहां तक तो जानकारी प्राप्त कर ली है किंतु अगर आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (How to Apply Online) करना चाहते हैं तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट की विजिट करना आवश्यक होता है। इसीलिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट की यूआरएल नीचे ले रखी है। जिसकी डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के अंत में आपको प्राप्त हो जाएगी।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Official Website: http://diupmsme.upsdc.gov.in/
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Online Apply)
दोस्तों अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके पश्चात लोगिन करने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तीनों स्टेप की जानकारी नीचे दे रखी है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Online Registration
स्टेप 1: सबसे पहले आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: जैसे ही आप होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपको लॉगिन के सेक्शन में आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको लोग इनबॉक्स दिखाई देगा इसके ऊपर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पॉप अप खुल जाएगा जिसमें आपको योजना का नाम सिलेक्ट करना है और अन्य जरूरी जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, ईमेल आईडी, जिला आदि चयन कर लेना है।
स्टेप 5: सभी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको कैप्चा कोड दर्ज कर के अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आपका Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration पूर्ण हो सकेगा।
Login @ diupmsme.upsdc.gov.in
- दोस्तों आप का रजिस्ट्रेशन हो जाने के पश्चात आपको फिर से इसी वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
- होम पेज पर लॉगिन के सेक्शन में आवेदक लॉगिन इनके विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के सेक्शन में आपको उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड दर्ज कर लेना है।
- उसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)
- दोस्तों जैसे ही आप लॉगिन करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- जिसमें आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प में “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें जो भी जरूरी चीजें मांगी गई है उसे आपको दर्ज कर लेना है।
- उसके बाद में आपको जरूरी दस्तावेजों को भी इसी एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड कर देना होगा।
- सभी जरूरी जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Vishwakarma Shram Samman Yojana Status (आवेदन की स्थिति)
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट की विजिट करें।
- अब होम पेज पर लॉगिन के विभाग में आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें उपयोगकर्ता लॉगिन के नीचे आवेदन स्थिति का सेक्शन दिखाई देगा।
- इस विभाग में आपको आवेदन संख्या दर्ज कर लेनी है।
- उसके पश्चात “अपने आवेदन की स्थिति जाने” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
इस प्रकार से आप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Status Online Check कर सकेंगे।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टोल फ्री नंबर
दोस्तों अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश का है जहां पर आप कॉल करके इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 888
होम पेज | यहां क्लिक करें |
Official Website | यहां क्लिक करें |
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएं | यहां क्लिक करें |
अगर आपको हमारा यह लेख “Vishwakarma Shram Samman Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:
- मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड न्यू लिस्ट
- मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- फैमिली आईडी कैसे बनाएं?
FREE TIP: 👉 “UP Vishwakarma Shram Samman Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।
FAQs: Vishwakarma Shram Samman Yojana UP
प्रश्न: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के टोल फ्री नंबर क्या है?
उत्तर: 18001800888
प्रश्न: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Last Date क्या है?
उत्तर: फिलहाल इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट के बारे में हम आपको नहीं बता सकते क्योंकि यह निरंतर बदलती रहती है।
प्रश्न: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को कब शुरू किया गया?
उत्तर: वर्ष 2017 में।
प्रश्न: उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
उत्तर: ₹10000 से लेकर ₹1000000 तक सहायता प्रदान की जाती है।
प्रश्न: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर: विश्वकर्मा कामगार योजना इस योजना का दूसरा नाम है।