Right to Repair Portal: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा National Consumer Day पर शुरू किया गया राइट टू रिपेयर (Right To Repair) पोर्टल का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुद से अपने डिवाइस की रिपेयरिंग सिखाना और देश में बढ़ रहे ई वेस्ट (e-waste) को कम करना है। राइट टू रिपेयर योजना के कारण लोगों के खर्चे कम हो सकेंगे।
Right to Repair Portal: दोस्तों हाल ही में 24 दिसंबर, 2022 यानी कि रविवार के दिन ग्राहक मंत्रालय द्वारा राइट टू रिपेयर पोर्टल (Right to Repair Portal) शुरू किया गया है। इस पोर्टल में ग्राहक मंत्रालय द्वारा प्रोडक्ट का यूजर मैन्युअल कंपनी के पास से इस पोर्टल में अपलोड किया जाएगा ताकि देश के उपभोक्ता अपने पास जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है उसका यूजर मैन्युअल पढ़कर उसके प्रोडक्ट को रिपेयर कर सके।
इस मैन्युअल को पढ़कर ग्राहक अपने आप से या फिर किसी थर्ड पार्टी के पास जाकर अपने प्रोडक्ट को रिपेयर कर सकते हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को घर बैठे ही रिपेयर करने का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट का यह लेख “Right to Repair” Portal अंत तक पढ़ना होगा।
इसे भी पढ़ें: OROP Scheme Revised News
क्यों शुरू किया गया राइट टू रिपेयर पोर्टल
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि ग्राहक उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब होने के बाद वह उसका उपयोग या फिर रिपेयर ना कराकर नया डिवाइस खरीदने की और ध्यान देने लगता है। इस तरह की समस्या इस कारण से उत्पन्न होती है की उन्हें उस डिवाइस को रिपेयर करने का पूरा ज्ञान नहीं होता। अगर ग्राहक को उनके डिवाइस रिपेयर करने का ज्ञान मिल जाए तो देश में हो रहे e wastage को कम किया जा सकता है। इसी ध्येय के साथ Right to Repair Portal को शुरू किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Swasthya Karmi Protsahan Samman Yojana (SKPSY)
कौन से डिवाइस रिपेयर का ज्ञान राइट टू रिपेयर पोर्टल पर मिलेगा?
Right to Repair Portal की मदद से आप कई तरह के सेक्टर के डिवाइस का यूजर मैन्युअल पढ़कर घर बैठे ही अपना डिवाइस को रिपेयर कर सकेंगे। हाल ही में राइट टू रिपेयर पोर्टल को लॉन्च किए जाने के कारण इसमें केवल एग्रीकल्चर इक्विपमेंट, मोबाइल्स, डाटा स्टोरेज कंपोनेंट, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटोमोबाइल इक्विपमेंट को ही सम्मिलित किया गया है। आने वाले समय में राइट टू रिपेयर योजना के अंतर्गत अन्य कई तरह के सेक्टर को सम्मिलित किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस सेक्टर में केंद्र सरकार ने कौन-कौन से डिवाइस को सम्मिलित किया है।
यह जरूर पढ़ें: ईवी यात्रा पोर्टल
फार्मिंग सेक्टर:- ट्रैक्टर के पार्ट्स और हार्वेस्टर
मोबाइल्स/इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले/डाटा स्टोरेज कंपोनेंट:- इस सेक्टर में वाटर पंप मोटर, मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर, वायरलेस हेडफोन, इयरबड्स, डाटा स्टोरेज कंप्यूटर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, प्रिंटर और बैटरी आदि को सम्मानित किया गया है।
कंज्यूमर ड्युरेबल्स:- सेक्टर में रेफ्रिजरेटर, टीवी, वॉशिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर यानी कि पानी का फिल्टर, डिशवॉशर, ऐसी, इलेक्ट्रॉनिक चुल्हा, माइक्रोवेव, मिक्सर, चिमनी आदि का समावेश किया गया है।
ऑटोमोबाइल इक्विपमेंट्स:- इस क्षेत्र में पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर व्हीकल का समावेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Bal Gopal Yojana News
इस पोर्टल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी
दोस्तों इस पोर्टल को बनाने के लिए कई लोग पिछले कुछ महीनों से कार्य कर रहे हैं उसके पश्चात सपोर्ट में को विकसित किया गया है। इस पोर्टल के अंदर की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे इसलिए इसको वन स्टोप (One Stop) पोर्टल भी कहा जा सकता है। Right to Repair Portal पर कई तरह की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे जैसे की कंपनी का कस्टमर केयर नंबर की सूची, सर्विस सेंटर की सूची, थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर, आपके प्रोडक्ट की वारंटी की डिटेल्स, आपके प्रोडक्ट्स का स्पेयर पार्ट की जानकारी आदि।
इसे भी पढ़ें: RIPA Yojana Chhattisgarh
कैसे उठा सकते हैं राइट टू रिपेयर पोर्टल का लाभ
अगर आप भी अपने घर बैठे बैठे हैं अपने डिवाइस को रिपेयर करवाना चाहते हैं तो आप राइट टू रिपेयर (Right to Repair) पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं इसका लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा। (Https://righttorepairindia.in/). जैसे ही दी गई लिंक पर क्लिक करें कि आपकी स्क्रीन पर राइट टू रिपेयर पोर्टल का होम पेज खुलेगा। जिसमें आप सर्च बाहर में अपने डिवाइस की ब्रांड का नहीं या फिर प्रोडक्ट का नेम सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उसके अलावा आप जैसे ही स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग डिवाइस के मेनू दिखेंगे।
जैसे कि मोबाइल्स, ऑडियो, वॉशिंग मशीन, प्यूरीफायर्स आदि। मान लो कि आपको मोबाइल के बारे में जानना है तो आप उस पर क्लिक करेंगे जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मॉडल का नाम दर्ज करके सर्च करना होगा जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर आपके मोबाइल के ब्रांड की कंजूमर केयर डीटेल्स खुल जाएगी।
इसके अलावा अगर आप कंपनी वॉइस सर्विस का लाभ उठाकर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको होम पेज पर मुख्य मेनू में Customer Care के विकल्प क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें सभी ब्रांड्स के नाम होगे आपका डिवाइस जिस भी ब्रांड का होगा उस पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र स्वाधार योजना फॉर्म pdf
Right to Repair Yojana का उद्देश्य
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा National Consumer Day पर शुरू किया गया राइट टू रिपेयर पोर्टल का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुद से अपने डिवाइस की रिपेयरिंग सिखाना और देश में बढ़ रहे ई वेस्ट (e-waste) को कम करना है। राइट टू रिपेयर योजना के कारण लोगों के खर्चे कम हो सकेंगे क्योंकि लोग खुद से ही रिपेयर करने के पश्चात नई डिवाइस की खरीदारी पर रोक लगाएंगे।
Right to Repair Portal 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारे खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहले अपडेट हम इसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।
Join Telegram Channelअगर आपको हमारा यह लेख “Right to Repair Portal” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Digital Banking Units in Hindi