[Mera Bill App] बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना पंजाब 2023: इनाम की राशि व ऑनलाइन आवेदन | Bill Leyao Inaam Pao Yojana Punjab in Hindi

( Bill Leyao Inaam Pao Yojana Punjab Online Registration 2023 | पंजाब बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना में इनाम की राशि | Bill Leyao Inaam Pao Scheme Online Apply | लाभ एवं विशेषताएं | Bill Leyao Inaam Pao Official Website | Helpline Number | पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज )

Bill Leyao Inaam Pao Yojana Punjab 2023: दोस्तों हाल ही में पंजाब राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया गया है। इस बार के बजट में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सभी सेक्टर में बजट के दौरान बढ़ोतरी की है। इसके साथ-साथ उन्होंने व्यापारियों द्वारा की जाने वाली टैक्स चोरी को थामने के लिए एक नई सरकारी योजना शुरू करने का ऐलान भी किया है। इस योजना करना बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना है। Punjab Bill Leyao Inaam Pao Yojana 2023 के अंतर्गत पंजाब राज्य सरकार पंजाब के लोगों को यानी कि कस्टमर को बिल जमा कराने पर इनाम प्रदान करेगी।

आप भी पंजाब के नागरिक हैं और बिल लाओ इनाम पाओ योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस लेख में हम Bill Leyao Inaam Pao Scheme के बारे में सभी जानकारी देने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे निवेदन है कि इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

Bill Leyao Inaam Pao Yojana Punjab | बिल लाओ इनाम पाओ योजना
Bill Leyao Inam Pao Scheme

बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना क्या है? (Bill Leyao Inaam Pao Yojana Punjab in Hindi 2023)

दोस्तों पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते वक्त बिल लाओ इनाम पाओ योजना की घोषणा की है। उसने यह बताया कि इस योजना के कारण राज्य में जो भी व्यापारियों या फिर दुकानदारों द्वारा टैक्स चोरी की जाती है उन्हें रोकी जाएगी। साथ ही साथ इस योजना के तहत जो भी कस्टमर व्यापारी या फिर दुकानदार से सामान खरीदा है उनका बिल जमा कराता है तो उन्हें महीने के अंत में इनाम भी प्रदान किया जाएगा।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने Bill Leyao Inaam Pao Yojana के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया की मान लो की अगर कोई ग्राहक या फिर पंजाब का नागरिक कोई भी सामान खरीदने के लिए दुकानदार के पास जाता है उदाहरण के तौर पर कोई भी नागरिक एयर कंडीशनर (A.C.) खरीदने के लिए दुकान पर जाता है तब खरीदारी के पश्चात उन्हें जो बिल दुकानदार के द्वारा दिया जाता है अगर वह बिल ग्राहक सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर जमा कराता है, जमा कराने के पश्चात अगर उस बिल का जीएसटी (Goods and Service Tax) दुकानदार ने सरकार को जमा नहीं किया है तो पंजाब सरकार उस दुकानदार के खिलाफ एक्शन लेगी और यदि दुकानदार ने बिल का जीएसटी जमा करा दिया है दो पंजाब राज्य सरकार ग्राहक को इनाम प्रदान करेगी।

Quick Look – Bill Lao Inaam Pao Yojana 2023

योजना का नामBill Leyao Inaam Pao Yojana
घोषणा की गईवित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा
कब घोषणा हुईवर्ष 2023-24 का बजट लॉन्च करते हुए
राज्यपंजाब
उद्देश्यपंजाब में हो रही टैक्स चोरी को रोकना
लाभार्थीपंजाब राज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही शुरू होगी
टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

Make in Punjab Portal

Bill Leyao Inaam Pao Yojana Punjab का उद्देश्य (Objective)

पंजाब सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना का मकसद यही है कि पंजाब राज्य में व्यापारियों या फिर दुकानदारों द्वारा की जाने वाली टैक्स चोरी को रोका जाए। पंजाब राज्य सरकार ने बजट पेश करते वक्त यह जानकारी दी कि वर्ष 2023 24 के दौरान लगभग 98852 करोड़ टैक्स पंजाब राज्य सरकार के पास जमा होगा। जबकि Bill Lao Inaam Pao Yojana के कारण ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जीएसटी जमा कराएंगे जिससे पंजाब सरकार की आय बढ़ेगी, आय बढ़ने के कारण पंजाब राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा सामान्य लोगों को लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।

Punjab Bill Leyao Inaam Pao Yojana में कितना इनाम मिलेगा?

सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी जिले में 10 इनाम दिए जाएंगे। जब की पंजाब राज्य के सभी 29 जिलों को मिलाकर हर महीने कुल 290 इनाम बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत सरकार की ओर से जड़ी जाने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते है की सरकार हर महीने की 7 तारीख को लकी ड्रॉ के माध्यम से हर जिले से 10 विजेताओ को घोषित करेगी। जिन्हे अधिकतम 10,000 रुपए तक के इनाम मिलने वाले है।

Bill Leyao Inaam Pao Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिल लेयाओं इनाम पाओ योजना को पंजाब राज्य में इस वर्ष 2023 के दौरान लागू किया जाएगा।
  • इस योजना के कारण ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जीएसटी जमा करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • अगर कोई व्यापारी या दुकानदार फर्जी जीएसटी नंबर से दुकान चला रहा होगा तो वह भी पकड़ा जाएगा जिसे पंजाब राज्य सरकार दंड देगी।
  • Punjab Bill Leyao Inaam Pao Yojana के अंतर्गत पंजाब के लोगों को इनाम प्रदान किया जाएगा।
  • Bill Leyao Inaam Pao Scheme Punjab के कारण राज्य में हो रही टैक्स चोरी या फिर जीएसटी चोरी को रोका जा सकता है।
  • ज्यादा से ज्यादा व्यापारी अगर जीएसटी जमा कराते हैं तो सरकार के पास ज्यादा पैसे आते ही वह राज्य के गरीब लोगों के लिए नई नई सरकारी योजना शुरू करके लाभ प्रदान करने में सक्षम साबित होंगे।

Business Blaster Young Entrepreneurship Scheme

बिल लाओ इनाम पाओ योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल पंजाब के लोगों को ही प्राप्त होगा।
  • यदि पंजाब का नागरिक अगर कोई सामान खरीदने जाता है और उसका बिल आधिकारिक पोर्टल पर जमा कर आता है तब ही उसे इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • यदि उस बिल का जीएसटी या पारी ने सरकार को जमा किया होगा तब इस योजना के तहत ग्राहक को इनाम प्रदान किया जाएगा।

Seekho aur Kamao Yojana

Bill Liyao Inaam Pao Mobile App (Mera Bill App Download)

मुख्यमंत्री भगवंत मान्न द्वारा 22 अगस्त के दिन Bill Liyao Inam Pao Yojana Mobile App लॉन्च की गई है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाकर इनाम जितना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर “मेरा बिल” को डाउनलोड कर सकते हो।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में इंटरनेट डाटा को ऑन कर देना है।

स्टेप 2: अब आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।

स्टेप 3: अब आपको इसमे “Mera Bill” सर्च कर लेना है। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर नीचे दिखाए गए फोटो के अनुरूप एक मोबाईल एप दिखाई देगी।

Bill Liyao Inam Pao Mera Bill App

स्टेप 4: अब आपको “Install” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: जैसे ही आप इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में मेरा बिल मोबाईल एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Bill Leyao Inaam Pao Yojana Online Apply/Registration 2023

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऊपर बैट गए स्टेप्स को फॉलो कर के Mera bill App Download कर लेनी है।

स्टेप 2: अब आपको एप को ओपन कर Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर Registration From खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, अड्रेस और शहर का नाम दर्ज करके Register के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4: उसके पश्चात आपको Login के विकल्प पर क्लिक कर अपने मोबाईल नंबर दर्ज कर OTP को वेरफाइ कर लेना है।

स्टेप 5: Login होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको मेनू के सेक्शन में Bill Upload का सेक्शन दिखाई देगा।

स्टेप 6: Bill Upload के विकल्प पर क्लिक कर आपने जो भी सामान खरीदा है उसके बिल अपलोड कर देना है।

स्टेप 7: अब यदि आपका नाम लकी ड्रॉ में सिलेक्ट हो जाता है तो आपको Lucky Draw के विकल्प में हर महीने की 7 तारीख को दिख जाएगा।

पीएम विकास योजना

बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना हेल्पलाइन नंबर

अभी फिलहाल पंजाब राज्य सरकार द्वारा Bill Leyao Inaam Pao Yojana Helpline Number जारी नही किया है। आने वाले समय में इसी लेख के माध्यम से अपडेट प्रदान करेंगे।

Punjab Bill Leyao Inaam Pao Yojana 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
पंजाब की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Bill Leyao Inaam Pao Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Bill Leyao Inam Pao Yojana

प्रश्न: Bill Leyao Inaam Pao Yojana कहा शुरु की गई है?

उत्तर: इस योजना को पंजाब राज्य में शुरू की गई है।

प्रश्न: बिल लेयाओ इनाम पाओ योजना की घोषणा किसके द्वारा की गई?

उत्तर: इस योजना की घोषणा पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा बजट पेश करते समय की गई है।

प्रश्न: बिल लाओ इनाम पाओ योजना में कितना इनाम दिया जाएगा?

उत्तर: 10,000 रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे।

प्रश्न: पंजाब में बिल लाओ इनाम पाओ योजना में किस दिन इनाम मिलेगा?

उत्तर: हर महीने 7 तारीख को

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *