मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना रजिस्ट्रेशन | Charan Paduka Yojana MP Online Apply in Hindi 2023

( Mukhyamantri Charan Paduka Yojana MP Online Apply 2023 | चरण पादुका योजना क्या है | कैसे करें आवेदन | लाभ एवं विशेषताएं | पात्रता एवं जरूरी डॉक्यूमेंट्स | आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | सीएम चरण पादुका योजना रजिस्ट्रेशन )

Madhya Pradesh Mukhyamantri Charan Paduka Yojana Registration 2023: मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश ने सभी वर्ग के लोगों को फायदा दिलाने हेतु नई नई सरकारी योजना का शुभारंभ कर रही है। ऐसे में हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों के लिए एक नई सरकारी योजना का ऐलान कर दिया है जिसका नाम मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना है। Charan Paduka Yojana 2023 के अंतर्गत लाभार्थियों को जूते, चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी आदि प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Charan Paduka Scheme in MP के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाले है। तो यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे तो ही आपको फायदा होने वाला है। तो आइए जानते है की क्या है चरण पादुका योजना?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Charan Paduka Yojana MP Online Apply in Hindi | मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या है

Table of Contents

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या है? (Charan Paduka Yojana MP in Hindi 2023)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जुलाई के दिन सिंगरौली जिले के सराई से तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों के लिए चरण पादुका योजना का शुभारंभ किया है। जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को अलग-अलग सामग्री प्रदान की जाएगी जिसमें भाइयों के लिए जूते, पानी की कुप्पी आदि और बहनों के लिए भी चप्पल और साड़ी जैसी सामग्री प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Charan Paduka Yojana 2023 का शुभारंभ करते वक्त बहनों को खुद चप्पल पहनाकर इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ करते वक्त यह जानकारी दी कि बारिश के मौसम में बहनों को जंगल विस्तार में तेंदूपत्ता एकत्रित करने के लिए भीगकर जाना पड़ता था। इसके लिए सरकार ने बहनों को छाता देने का वादा किया था किंतु इतने सारे छाते एक साथ प्रदान करने में कठिनाई होने की वजह से अब महिलाओं को छाते की जगह ₹200 का कैश बेनिफिट प्रदान किया जाएगा। ताकि उन पैसों से वह छाता खरीद सकें।

Quick Look – Charan Paduka Scheme in MP

🟠 योजना का नाम🟢 मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना
🟠 शुरू की गई🟢 सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 26 जुलाई, 2023 कारगिल दिवस पर
🟠 राज्य🟢 मध्य प्रदेश
🟠 उद्देश्य🟢 तेंदूपता संग्राहक भाई बहनों को विभिन्न सामग्री प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 एमपी के तेंदूपता संग्राहक नागरिक
🟠 आवेदन प्रोसेस🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 जल्द शुरू होगी
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए🟢 यहां क्लिक करें

चरण पादुका योजना मध्य प्रदेश का उद्देश्य (Objective)

मध्यप्रदेश राज्य में कई सारे नागरिक बीड़ी बनाने के व्यवसाय से जुड़ने के लिए जंगल विस्तार में तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जाते हैं। ऐसे लोगों की आर्थिक परिस्थिति इतनी कमजोर होती है कि वह जंगल विस्तार में नंगे पैर तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए चले जाते हैं। जिसकी वजह से कभी कबार उन्हें जहरीले कीड़ों की काटने की वजह से उन्हें अस्पताल में भी जाना पड़ता है। इन सभी भाइयों और बहनों को जूते, साड़ी, छाता आदि सामग्री प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चरण पादुका योजना को शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री की लिस्ट

  • भाईयो के लिए
    • जूते
    • पानी की कुप्पी आदि
  • बहनों के लिए
    • चप्पल
    • छाता
    • साड़ी आदि

यह जानिए कितनी होगी जूते चप्पल साड़ी और छाते की कीमत?

प्यारे भाइयों और बहनों, हमने ऊपर यह बताया कि आपको कौन सी वस्तुएं इस योजना के तहत मिलने वाली है। यदि उसकी कीमत की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार भाइयों के लिए ₹285 की पानी की बोतल और 291 रूपए का जूता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार बहनों के लिए ₹200 का छाता ₹195 की चप्पल और ₹402 की साड़ी प्रदान की जाएगी। जिसमें से छाते का पैसा बहनों के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत आबादी पट्टा प्रदान किया जाता है।

Mukhyamantri Charan Paduka Yojana MP के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जुलाई के दिन तेंदूपत्ता संग्राहक भाइयों और बहनों के लिए किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत भाइयों को जूते एवं पानी की बोतल प्रदान की जाएगी। जिसके कारण उन्हें जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण करने के लिए नंगे पैर चलने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • चरण पादुका योजना मध्यप्रदेश के तहत बहनों को छाते और चप्पल के साथ-साथ साड़ी भी प्रदान की जाएगी।
  • बहनों को छाता खरीदने के लिए ₹200 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • Charan Paduka Yojana MP 2023 के कारण अब तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले भाइयों और बहनों को चाहे कोई भी मौसम हो चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस योजना के चलते भाइयों और बहनों को जो तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जंगल विस्तार में जाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।

चरण पादुका योजना में पात्रता के नियम (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी लोगों को ही मिलेगा।
  • आवेदक तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जंगल विस्तार में जाता होना अनिवार्य है।
  • अभी तक महिला के पास उनके नाम का आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।

आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • तेंदूपत्ता संग्राहक होने का पुख्ता सबूत
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to Apply Online)

जो भी तेंदूपत्ता संग्राहक भाई और बहन इस योजना में आवेदन कर अपने लिए जरूरी सामग्री सरकार से प्राप्त करना चाहता है उन्हें थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है। क्योंकि सरकार ने इस योजना की घोषणा भी हाल ही में की है इसलिए बहुत जल्द ही इस योजना में आवेदन करने की जानकारी भी सरकार की ओर से जारी की जाएगी। उसी वक्त हम भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन की जानकारी प्रदान करेंगे। यदि यह अपडेट आप सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो।

MP Charan Paduka Yojana History

इस योजना की पूरी हिस्ट्री आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स से प्राप्त हो सकेगी।

  • वर्ष 2005:- योजना का शुभारंभ, जिसमे केवल पुरुषो को एक जोड़ी जूते दिए जाते थे।
  • वर्ष 2008:- महिलाओं को भी वर्ष में एकबार एक जोड़ी जूता दिया जाने लगा।
  • वर्ष 2013:- महिलाओं के अनुरोध पर जूते की जगह एक जोड़ी चप्पल दिए जाने लगे।
  • वर्ष 2018:- भाइयों को एक जोड़ी जूते के साथ धोती और पानी की कुप्पी देने का प्रावधान किया गया और बहनों को चप्पल के साथ साथ साड़ी भी दी जाने लगी।
  • वर्ष 2023:- सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा फिर से शुभारंभ हुआ और बहनों को छाता देने की भी घोषणा की गई।

हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों सरकार द्वारा इस योजना के तहत फिलहाल किसी भी तरह का हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया गया किंतु जैसे ही हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू की जाती है तो तुरंत ही हम आपको इसे आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करें
एमपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FAQs: चरण पादुका योजना मध्य प्रदेश 2023

प्रश्न: Charan Paduka Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना को वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जुलाई के दिन फिर से शुरू किया गया है। जिसके तहत तेंदूपता संग्रह कर रहे भाईयो और बहनों को जूते, चप्पल, साड़ी, धोती और छाता प्रदान किया जाता है। जिसके कारण उन्हें जंगल में खुले पैर चलने की जरूरत ना रहे।

प्रश्न: चरण पादुका योजना कब शुरू हुई?

उत्तर: वैसे तो इस योजना को वर्ष 2005 में शुरू किया गया था। किंतु अब इस योजना को फिर से सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2023 में 26 जुलाई के दिन शुरू किया गया है।

प्रश्न: चरण पादुका योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर: तेंदुपता संग्राहक भाई एवं बहनों को

प्रश्न: चरण पादुका स्कीम के तहत बहनों को कितने रुपए की साड़ी प्रदान की जाएगी?

उत्तर: योजना के अंतर्गत 402 रुपए वाली साड़ी बहनों को प्रदान की जाएगी।

प्रश्न: चरण पादुका योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

उत्तर: मध्य प्रदेश

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now