राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना 2023 | Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan

Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan online Apply | राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना रजिस्ट्रेशन | Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana Online Registration | (आवेदन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लिस्ट, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं, उद्देश्य, अंतिम तारीख, ऋण प्राप्त करने वालो की सूचि)

दोस्तों राजस्थान राज्य सरकार ने पिछले कुछ समय से खासकर के किसानों के हित के लिए नई नई योजनाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई है। इसी तरह हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना है। Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan के अंतर्गत राज्य के 1 लाख पात्र ग्रामीण परिवारों को बीना ब्याज चुकाए 2 लाख रुपए का लोन राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाते में मुहैया करवाया जाएगा।

तो दोस्तों अगर आप भी राजस्थान राज्य के ग्रामीण परिवार से है और Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana का लाभ उठाकर अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि KhetiNiDuniya के इस लेख के माध्यम से आपको आजीविका ऋण योजना राजस्थान से संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताओं के बारे में जानकारी मिलेगी।

Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan online registration

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Loan (Rin) Yojana 2023 | ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना राजस्थान

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने वर्ष 2022 के बजट में ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना का प्रस्ताव रखा था जिसे अब राज्य के सहकारिता विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यानि की अगले साल के भीतर ही Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan के अंतर्गत 1 लाख पात्र परिवारों (अकृषि कार्य से जुड़े परिवार) को स्वीकृत बैंकों की मदद से ₹200000 प्रति परिवार बिना ब्याज लिए लोन प्रदान किया जाएगा। यानी कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण परिवारों के हित के लिए दो हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत वाणिज्य बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, और स्मॉल फाइनेंस बैंक या फिर सहकारी बैंकों के माध्यम से पात्र ग्रामीण परिवारों को लोन मुहैया कारवाई जाएगी। आपको यह जानकारी रखनी आवश्यक होगी कि इस योजना के अंतर्गत उन्हीं ग्रामीण परिवारों को लोन दी जाएगी जो पिछले 5 वर्ष या उससे अधिक समय से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे होंगे।

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना का उद्देश्य | Objective of Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना शुरू करने के पीछे राजस्थान राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते उन परिवारों को लोन प्रदान करना है जो किसानी कार्य एवं पशुपालन के अलावा और अकृषि कार्य से अपने जीवन का निर्वाह कर रहे हैं। अकृषि कार्य में लघु उद्योग, कताई, बुनाई, रंगाई, छपाई इत्यादि कार्यों का समावेश किया गया है। यानी की संक्षेप में किया जाए तो जो भी ग्रामीण परिवार के लोग कृषि व पशुपालन के अलावा दूसरा कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं वैसे 1 लाख परिवारों को राज्य सरकार द्वारा ₹200000 का लोन बिना ब्याज लिए प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान राज्य सरकार Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan के अंतर्गत ₹100 करोड़ रुपए का ब्याज माफ़ करने जा रही है। ताकि आर्थिक रूप से निर्बल लोग ऋण प्राप्त कर अकृषि कार्य को बढ़ावा देकर जीवन यापन आसानी से कर सकें। इस योजना के कारण प्रदेश के 1 लाख ग्रामीण परिवार आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बन पाएंगे।

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के अंतर्गत चयन प्रकिया

  • Gramin parivar aajivika loan Yojana Rajasthan के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर जिस भी आवेदक ने आवेदन किया होगा उनकी पूरी सूची जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
  • उसके पश्चात जिला कलेक्टर की टीम द्वारा जितने भी आवेदन आए होंगे उनकी जांच की जाएगी।
  • उसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्या आप इस योजना के अंतर्गत वाकई में पात्र हैं या नहीं।
  • यह सभी निर्धारित होने के बाद आपको ग्रामीण परिवार आजीविका योजना के अंतर्गत लोन प्रदान की जाएगी।

मात्र 15 दिनों में मिलेगा ऋण (Loan)

अगर आप ऊपर बताई गई चयन प्रक्रिया में सफल हो जाते हो तो आपको निर्धारित किए गए बैंकों में से ऋण मिल पाएगा। राज्य के सहकारिता विभाग के मंत्री आंजना ने कहा कि ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अंतर्गत आवेदक लाभार्थी को मात्र 15 दिनों के भीतर ही ऋण मुहैया करवाई जाएगी। मंत्री ने आगे बताया कि इस तरह से इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1,00,000 लोगों को जल्द से जल्द लोन प्रदान कि जाएगी। राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Highlights of Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना (GPALY)
🟠 घोषित की गई 🟢 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
🟠 घोषित तिथी 🟢 10 अक्टूबर 2022
🟠 राज्य 🟢 राजस्थान
🟠 विभाग 🟢 राजस्थान सहकारिता विभाग
🟠 उद्देश्य 🟢 प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को ब्याज लिए बीना ऋण प्रदान करके आर्थिक सहायता करना
🟠 लाभार्थी 🟢 राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
🟠 लाभार्थी की संख्या 🟢 1 लाख
🟠 ऋण की राशि 🟢 न्यूनतम 25 हजार रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 जल्द ही जारी होगी
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

Rajasthan Rural Livelihood Scheme के अंतर्गत लोन के लिए नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस

राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अंतर्गत आवेदक लाभार्थी को किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी। इस योजना के अंतर्गत वाणिज्य बैंकों की ओर से 55 हजार 158, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की तरफ से 36 हजार 741, सहकारी बैंकों की ओर से 5 हजार 949 और स्मॉल फाइनेंस बैंको की तरफ से 2 हजार 152 सहित कुल 1 लाख लाभार्थी को बिना प्रोसेसिंग फीस लिए ऋण मुहैया करवाया जाएगा।

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना राजस्थान के तहत पात्रता

  • Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक ग्रामीण क्षैत्र का निवासी होना आवश्यक है।
  • जो कम से कम पीछले 5 सालो से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड या फिर जन आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास लाइसेंस धारी बैंक से प्रमाणित किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
    • जिन लाभार्थी के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उनको अकृषि कार्य हेतु किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किया जाएगा।
  • ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन श्रमिक, बटाईदार आदि ग्रामीण लोगों को भी पात्रता दी गई है।
  • राजिविका के स्वयं सहायता समूहों एवं व्यवसायिक समूहों के निजी सदस्यों को भी लोन ले लिए पात्रता दी है।
    • किन्तु समूह में से केवल 10 सदस्यों को ही ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक जिस भी बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहता है उनके कार्य क्षेत्र में या फिर जिले में रहता होना जरूरी है।
  • आवेदक जिस भी बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहता है उस बैंक में सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है।

Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana (GPALY) के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 10 अक्टूबर के दिन मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना शुरू कर दी है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के 100000 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • इन परिवारों को अधिकतम ₹200000 का लोन बिना ब्याज का दिया जाएगा।
  • यानि की राज्य सरकार Gramin Parivar Aajivika Yojana के अंतर्गत ₹2000 करोड़ की लोन प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को मुहैया कराएगी।
  • इस लोन की भरपाई करने की समय अवधि अधिकतम 1 वर्ष तक होगी।
  • Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana Rajasthan के अंतर्गत ग्रामीण बैंको, सहकारी बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक और वाणिज्य बैंकों द्वारा लाभार्थी परिवारों को लोन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी 1 साल के बाद बकाया राशि का भुगतान कर के अगले साल के लिए फिर से रिन्यू कर पाएगा।
  • लाभार्थी यह लोन आधिकतम 5 वर्ष के लिए रिन्यू कर सकता है।
  • Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के अंतर्गत आवेदक को किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार ₹100 करोड़ का ब्याज माफ़ करेगी।

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना Online Apply

अगर आप भी ऊपर बताई गई पात्रता के अनुरूप है और ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना को हाल ही में शुरू किया गया है इसलिए राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाता है उसी वक्त आपको आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी KhetiNiDuniya.in के इस लेख में अपडेट की जाएगी। इसीलिए अगर आप भविष्य में इस योजना से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो इस लेख को बुकमार्क जरूर से कीजिए या फिर हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कीजिए।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से डिलीवर कर दी गई है। इसी तरह अगर आप आसान भाषा में और भी दूसरी योजनाओ की जानकारी लेना चाहते हो तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।

टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें
होम पेज यहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें:

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: मैं किसान नहीं हूं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हूं तो क्या मैं राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता हूं?

उतर: जी हां बिलकुल

प्रश्न: Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के अंतर्गत कितनी लोन मिलेगी?

उतर: इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी कोन्यूनतम 25 हजार रुपए और अधिकतम ₹200000 की लोन मिल सकती है।

प्रश्न: मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना अंतर्गत ऋण भरपाई करने की समय मर्यादा क्या है?

उतर: अधिकतम 1 साल। 1 वर्ष पूरा होने पर आपको बकाया राशि जमा करनी होगी उसके बाद ही आप लोन को रिन्यू करवा सकते हो।

प्रश्न: Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Loan Yojana के अंतर्गत कितना ब्याज दर देना होगा?

उतर: इस योजना के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।

प्रश्न: ग्रामीण परिवार ऋण योजना किस राज्य में शुरू हुई है?

उतर: राजस्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *