Gujarat Shramik Annapurna Yojana 2023 | श्रमिक अन्नपूर्णा योजना गुजरात

( Gujarat Shramik Annapurna Yojana | श्रमिक अन्नपूर्णा योजना गुजरात | food for only rs 5 | Sanman Portal | Door Step Delivery of Shramik Annapurna Yojana | Shramil Annapurna Yojana Details )

गुजरात राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों की मदद के लिए नई नई योजनाएं शुरू करती रहती है। इसी योजना में एक और नई योजना जोड़ी जा रही है जिसका नाम श्रमिक अन्नपूर्णा योजना है। Shramik Annapurna Yojana के तहत राज्य के श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को केवल ₹5 के अंदर ही पौष्टिक खाना मिल पाएगा। अगर आप इस योजना के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी करवाना चाहते हो तो यह भी सुविधा गुजरात राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। अगर आप भी मात्र ₹5 के अंदर पौष्टिक भोजन लेना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Gujarat Shramik Annapurna Yojana

आज KhetiNiDuniya के माध्यम से आपको Shramik Annapurna Yojana के तहत सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जैसे की डोर स्टेप डिलीवरी किस प्रकार से होगी? भोजन में क्या-क्या मिल सकता है? जैसे सभी प्रश्नों के उत्तर आज आपको इस लेख द्वारा दिया जाएगा।

ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी एटूजेड जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01)

Table of Contents

Gujarat Shramik Annapurna Yojana Details 2023 | श्रमिक अन्नपूर्णा योजना

Shramik Annapurna Yojana पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा शुरू की गई थी किंतु कोरोना वायरस महामारी के कारण इस योजना को स्थगित करना पड़ा था। अब फिर से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा इस योजना को 8 अक्टूबर 2022 के दिन शुरू किया गया है। जैसे कि आप सब को बताया गया है कि इस योजना के अंतर्गत केवल ₹5 में आप अच्छा शुद्ध खाना खा सकते हो। जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तब श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत ₹10 में भोजन मिलता था जिसको अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा ₹5 मैं ही भोजन का डिश दिया जाएगा।

Mukhyamantri Shramik Annapurna Yojana का शुभारंभ करते वक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि जिसका साथ कोई नहीं देता उनका साथ गुजरात राज्य सरकार देती है। इस योजना के कारण श्रमिकों को शुद्ध एवं पौष्टिक खाना मिल पाएगा।

श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का उद्देश्य (Objective)

गुजरात राज्य सरकार द्वारा Shramik Annapurna Yojana शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्थित श्रमिकों को सस्ते में पौष्टिक भोजन प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत अभी केवल अहमदाबाद और गांधीनगर के 22 कड़ियानाका पर ही श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत ₹5 में भोजन मिलेगा। इस योजना को आने वाले 2 महीनों के भीतर ही पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले को मिला कर टोटल 140 कड़ियानाका पर श्रमिकों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।

Shramik Annapurna Yojana Details

इस योजना की पूरी जानकारी और इनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

Gujarat Shramik Annapurna Yojana में डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करते वक्त मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अगर कार्यस्थल पर 50 से अधिक श्रमिक काम कर रहे हैं तो वह सम्मान पोर्टल के जरिए अपना भोजन कार्यस्थल पर ही मंगवा सकते हैं। डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा के कारण श्रमिक अपना समय व एनर्जी की बचत कर सकते हैं।

Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Gujarat

30 लाख से अधिक श्रमिक को मिलेगा मात्र ₹5 में भोजन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना की घोषणा करते वक्त बताया कि हाल में सिर्फ इस योजना को 22 केंद्रों पर ही शुरू किया जा रहा है। जो अहमदाबाद और गांधीनगर में स्थित है। किन्तु आने वाले समय में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत इसे बढ़ाकर 140 केंद्रों पर शुरू किया जाएगा। जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले में कड़िया नाका पर मात्र ₹5 में ही स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जाएगा।

शुभारंभ के दौरान अन्य लाभ प्रदान किए गए

Shramik Annapurna Yojana का शुभारंभ पूर्ण होने के बाद श्रम कल्याण बोर्ड के मुख्य प्रधान बृजेश मेरजा द्वारा मौजुद सभी श्रमिकों को भोजन दिया गया। साथ ही साथ श्रमिक परिवार के पढ़ाई करते बच्चों को अभ्यास के लिए सहाय और शादी की सहायता के साथ-साथ तकरीबन 1200 श्रमिकों को टिफिन व बैग भी दिया गया। बृजेश मेरजा ने बताया कि जो भी श्रमिक श्रम कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत नहीं है वह सभी सम्मान पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Highlights of Shramik Annapurna Yojana

🟠 योजना का नाम🟢 Shramik Annapurna Yojana
🟠 दोबारा कब शुरु हुई 🟢 8 अक्टूबर 2022 के दिन
🟠 किसके द्वारा शुरु की गई 🟢 मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा
🟠 विभाग🟢 श्रम योगी कल्याण बोर्ड
🟠 राज्य 🟢 गुजरात
🟠 उद्देश्य 🟢 श्रमिकों को सस्ते में पौष्टिक खाना प्रदान करना
🟠 लाभार्थी 🟢 श्रमिक परिवार के लोग
🟠 कितने रुपए में भोजन मिलेगा 🟢 ₹5 मात्र
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट 🟢 N/A
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

राजकोट समेत अन्य 3 जिलों में शुरू हुई શ્રમિક અન્નપૂર્ણા યોજના

दोस्तों 28 जनवरी 2023 के दिन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया द्वारा श्रमिक अन्नपूर्णा योजना को राजकोट के अलावा सूरत और बरोड़ा जिलों में भी शुरू किया गया है। Shramik Annpurna Yojana Gujarat के अंतर्गत राजकोट में 9 जगहों पर इस योजना के तहत केवल 5 रुपए में बांध काम श्रमिकों को भोजन दिया जाता है। राजकोट में रैया चोकड़ी, मवड़ी चोकड़ी, पानी घोडा, बोरडी नाका, बालाजी होल, कड़िया नाका, नीलकंठ कड़िया नाका, गंजीवाड़ा कड़िया नाका, रनुजा कड़िया नाका और शापर कड़िया नाका पर योजना की शुरू की है।

सीएम पटेल ने बड़े कंस्ट्रक्शन साइट मालिको को दिया आहवान

दोस्तों हाल ही में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 6 जनवरी 2023 के दिन 17 में प्रॉपर्टी शो का उद्घाटन किया। यह प्रॉपर्टी शो CREDAI (Confederation of Real Estate Developers Association of India) द्वारा आयोजित किया गया है। उद्घाटन के वक्त सीएम पटेल ने बताया कि जहां कहीं भी बड़ी-बड़ी साइट का काम हो रहा है अगर वहां पर ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं तो कृपया करके हमें बताएं ताकि हम वहां पर Shramik Annapurna Yojana Gujarat के तहत मजदूरों को ₹5 में पोषण युक्त खाना प्रदान कर सके। फिलहाल बड़े-बड़े कडीया नाका पर શ્રમિક અન્નપૂર્ણા યોજના के अंतर्गत खाना प्रदान किया जा रहा है।

Benefits Shramik Annapurna Yojana (लाभ)

  • श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का दुबारा शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा 8 अक्टूबर 2022 के दिन श्रमिकों के हित में किया गया।
  • इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को मात्र ₹5 में ही शुद्ध एवं ताज़ा खाना मिल पाएगा।
  • इस योजना के कारण श्रमिक परिवार में अगर 4 सदस्य हैं तो पूरा परिवार मात्र ₹20 में ही एक टाइम का खाना खा पाएगा।
  • Shramik Annapurna Yojana के अंतर्गत अगर कार्यस्थल पर 50 या उससे अधिक श्रमिक है तो वे भोजन का डोर स्टेप डिलीवरी ऑर्डर कर पाएंगे।
  • इस योजना का शुभारंभ करते वक्त मुख्यमंत्री श्री ने “Sanman” पोर्टल भी लॉन्च किया।
  • इस “सन्मान” पोर्टल के तहत श्रमिक परिवार राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती योजना में ऑनलाइन के जरिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। इसलिए श्रमिकों को आवेदन हेतु सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • इस योजना का शुभारंभ हो जाने के बाद श्रम रोजगार के मुख्य प्रधान बृजेश मेरजा द्वारा तकरीब 1200 श्रमिकों को टिफिन व उसके बैग का वितरण किया गया।
  • Shramik Annapurna Yojana Gujarat के कारण राज्य के 30 लाख से भी ज्यादा लोगों को सस्ता भोजन मिल पाएगा।
  • इस योजना को हाल में अहमदाबाद और गांधीनगर के मात्र 22 कड़िया नाका पर ही श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के स्टॉल शुरू किए गए हैं किंतु आने वाले 2 महीनों के भीतर ही इस योजना को राज्य के प्रत्येक जिले में शुरू किया जाएगा।

Salient features of Shramik Annapurna Yojana Gujarat

  • Shramik Annapurna Yojana के अंतर्गत श्रमिकों को सस्ता भोजन प्रदान करना।
  • इस योजना का विस्तार बढाकर केवल 2 महीनों के भीतर ही पूरे राज्य में लागू करना।
  • डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा प्रदान करना।
  • भोजन मेनु में फलियां (कठोल) एवं गुड़ देना।
Gujarat Shramik Annapurna Yojana

Shramik Annapurna Yojana के लिए पात्रता एवं दस्तावेज़

  • इस योजना के अंतर्गत केवल गुजरात राज्य के नागरिकों को ही लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभार्थी श्रमिक होना जरूरी है।
  • श्रमयोगी कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत श्रमिकों को ही श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिलने योग्य होगा।

Shramik annpurna Yojana Gujarat के अंतर्गत जो भी श्रमिक ने श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत किया है वह सभी श्रमिक इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। किंतु जो श्रमिक ने अभी तक श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत नहीं किया है वह सभी सम्मान पोर्टल के तहत ऑनलाइन अपना पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत आपके पास अपना आधार कार्ड और श्रम कल्याण कार्ड होना जरूरी है। जिसके अंतर्गत या पहचान हो पाएगी कि गुजरात राज्य के निवासी है और श्रम कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिक है।

Shramik Annapurna Yojana में आवेदन कैसे करें?

अगर आप श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत केवल ₹5 में ही भोजन प्राप्त करना चाहते हो तो आपको किसी भी तरह कई ऑनलाइन प्रक्रिया या फिर ऑफलाइन आवेदन से गुजरना नहीं पड़ेगा। इस योजना के तो आप जहां पर भी अन्नपूर्णा योजना का स्टॉल रखा गया है वहां पर जाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो। अगर आप भविष्य में ऐसी ही जानकारी आसान भाषा में पढ़ना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें
होम पेज यहां क्लिक करें
गुजरात की अन्य योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “Shramik Annapurna Yojana Gujarat” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

यह पोस्ट भी पढ़ें:

Shramik Annapurna Yojana में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: श्रमिक अन्नपूर्णा योजना दुबारा कब और किसके द्वारा शुरू की गई?

उतर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा 8 अक्टूबर 2022 के दिन की गई।

प्रश्न: Shramik Annapurna Yojana के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन मिलता है?

उतर: मात्र ₹5

प्रश्न: श्रमिक अन्नपूर्णा योजना में डोर स्टेप डिलीवरी लेने के लिए क्या करें?

उतर: अगर आप इस योजना के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी लेना चाहते हैं तो आपको सम्मान पोर्टल के तहत ऑर्डर करना होगा। किंतु यह ध्यान में रहे की डोर स्टेप डिलीवरी 50 या फिर उससे अधिक लोगो का भोजन पहुंचाने के लिए ही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *