पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा 2023: ऑनलाइन आवेदन व पात्रता | Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Online Apply in Hindi

( Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Online Apply 2023 | पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कलाकार सामाजिक सम्मान योजना की पात्रता | हरियाणा अंतरराष्ट्रीय कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Official Website | Helpline Number | Kalakar Samajik Samman Yojana Online | Haryana Pandit lakhmi chand kalakar pension yojana )

Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Online Apply 2023: दोस्तों, हरियाणा राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के लिए समय-समय पर नई सरकारी योजना चलाती रहती है ताकि प्रदेश के सभी वर्ग व सभी क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। कुछ इस प्रकार ही वर्ष 2023 के बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को सम्मान व प्रोत्साहन दिलाने हेतु एक सरकारी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम हरियाणा पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना है। Kalakar Samajik Samman Yojana Haryana के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके कलाकारों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

दोस्तों अगर आप हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं और पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए खेती नी दुनिया वेबसाइट का यह लेख आपकी सहायता करेगा। क्योंकि इस लेख में हम आपको Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Online Apply के साथ-साथ पात्रता व जरूरी दस्तावेज के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं तो हमारा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आपको भी योजना का लाभ मिल सके।

Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Online Apply | पंडित लख्मी चंद कलाकार पेंशन योजना
Haryana Pandit lakhmi chand kalakar pension yojana

Table of Contents

पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना क्या है? (Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana in Hindi)

दोस्तों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 फरवरी, 2023 के दिन राज्य का चौथा बजट लॉन्च किया है। इसी बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके एवं हरियाणा के कलाकारों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना की घोषणा की है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana 2023 (हरियाणवी कला प्रसार योजना) के अंतर्गत पात्र कलाकारों को ₹10000 प्रति महीना का सामाजिक पेंशन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के कारण प्रदेश के अन्य कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा।

दोस्तों हरियाणा कलाकार सामाजिक सम्मान योजना (Haryana Pandit lakhmi chand kalakar pension yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको योजना की पात्रता को फॉलो करना होगा तब ही आप हरियाणा पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगमंच, मूर्तिकला और वाद्य यंत्र बजने वाले आदि कलाकारों को दिया जाएगा। तो चलिए पहले इस योजना के बारे में क्विक लुक देख लेते हैं।

Quick Look – कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023

🟠 योजना का नाम🟢 Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana
🟠 घोषित की गई🟢 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
🟠 कब घोषित हुई 🟢 23 फरवरी के दिन बजट भाषण के दौरान
🟠 राज्य🟢 हरियाणा
🟠 उद्देश्य🟢 कलाकारों को पेंशन प्रदान करना
🟠 लाभार्थी🟢 प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय कलाकार
🟠 आवेदन प्रक्रिया 🟢 ऑनलाइन/ऑफलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट 🟢 जल्द ही शुरू होगी
🟠 हेल्पलाइन नंबर 🟢 अभी मालूम नहीं
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

ध्यान दें: हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में e-governance को बढ़ावा देने हेतु सुशासन पुरस्कार योजना को शुरू किया है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप उस लिंक पर क्लिक करें।

Haryana Kalakar Samajik Samman Yojana का उद्देश्य (Objective)

दोस्तों हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना का एकमात्र उद्देश्य जो कलाकार अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करके प्रदेश की इज्जत को बढ़ा रहे है वैसे कलाकारों (Artists) को प्रोत्साहित करके उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर मासिक पेंशन प्रदान करना है। इसलिए Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana के अंतर्गत पात्र कलाकारों को ₹10000 प्रति महीना की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा के तहत मिलने वाले लाभ (Benefits)

  • हरियाणा पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना (Haryana Pandit lakhmi chand kalakar pension yojana) की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बजट भाषण के दौरान की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा राज्य की कला का बेहतर रूप से प्रदर्शन किया होगा।
  • Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana के अंतर्गत पात्र कलाकारों को ₹10000 प्रति महीना आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के तहत अधिकारी वेबसाइट शुरू होने के पश्चात आप घर बैठे हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • Artist Samajik Samman Yojana Haryana (आर्टिस्ट सामाजिक सम्मान योजना) के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता डायरेक्ट आपके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए जमा की जाएगी।
  • हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली पंडित लख्मीचंद कलाकार सम्मान योजना के कारण प्रदेश के कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सकेगा।

कला एवं संस्कृति विभाग में 5000 कलाकारों पंजीकृत

दोस्तों जैसे की हम सबको अब अच्छी तरह से मालूम है की हरियाणा कलाकार पेंशन योजना को हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कलाकारों के लिए शुरू की गई है। अगर आज के समय में देखे तो हरियाणा के कला एवं संस्कृति विभाग में लगभग 5 हजार कलकरों पंजीकृत है। इन सभी कलाकारों में से लगभग 1000 कलाकार पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के लिए पात्रता रखते है। हरियाणा कलाकार सामाजिक पेंशन योजना का लाभ नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगमंच, मूर्तिकला और वाद्य यंत्र बजने वाले आदि कलाकारों को दिया जाएगा।

PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य में रहने वाले कलाकारों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • जिस कलाकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रूप से प्रदर्शन किया होगा वैसे कलाकारों को भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • आवेदक के पास पर्सनल बचत खाता होना अनिवार्य है।
  • राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी कलाकार सामाजिक सम्मान योजना हरियाणा का लाभ लेने के लिए पात्र माना जाएगा।

Features: Haryana Pandit lakhmi chand kalakar pension yojana

  • कलाकारों को 10,000 रुपए प्रति महिना का पेंशन प्रदान करना।
  • यह कलाकार पेंशन राशि DBT मोड के जरिए उनके बैंक खाते में जमा करना।
  • कलाकारों को उनकी कला के लिए प्रोत्साहित करना।
  • प्रदेश के छोटे स्तर के कलाकारों को प्रोत्साहन प्रदान करना।

SBI Amrit Kalash Deposit

हरियाणा आर्टिस्ट सामाजिक सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम करने के पुख्ता सबूत
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Official Website

दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बजट भाषण के दौरान हाल ही में की गई है। इसलिए आने वाले कुछ ही समय के भीतर हरियाणा राज्य सरकार पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को शुरू करेंगी। तब हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट साझा करेंगे।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना form pdf

कलाकार सामाजिक सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana Online Apply)

जो भी कलाकार हरियाणा मुख्यमंत्री पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें थोड़ा सा इंतजार करना होगा। जैसे ही हरियाणा राज्य सरकार द्वारा आवेदन के बारे में गाइडलाइन जारी की जाएगी उसी वक्त हम भी आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट देने वाले हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन के बारे में सबसे पहले अपडेट पाना चाहते हैं तो इस लेख को बुकमार्क कर के हमारे साथ जुड़ सकते हैं। किंतु जब भी अधिकारी को शुरू की जाएगी उसके पश्चात नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहला आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर आप Register के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जो कि आवेदन फॉर्म होगा।

स्टेप 4: इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें उसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।

स्टेप 5: सभी जानकारी अच्छे से दर्द होने के पश्चात अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रकार से हरियाणा पंडित लख्मीचंद कलाकार पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको Govt Yojana सेक्शन में सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसी प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “हरियाणा पंडित लख्मी चंद कलाकार पेंशन योजना (हरियाणवी कला प्रसार योजना)” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👉 “Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQs: Haryana Kalakar Samajik Samman Yojana 2023 (हरियाणवी कला प्रसार योजना)

प्रश्न: Kalakar Samajik Samman Yojana Kya hai?

उत्तर: दोस्तों इस योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बजट सत्र के दौरान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अगर इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

प्रश्न: पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न: हरियाणा पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

उत्तर: ₹10000 प्रति महीना

प्रश्न: कलाकारों को सम्मान दिलाने हेतु हरियाणा में कौन सी सरकारी योजना शुरू की गई है?

उत्तर: दोस्तों हरियाणा राज्य में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कलाकारों को प्रोत्साहित व सम्मान दिलाने हेतु पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना (Haryana Pandit lakhmi chand kalakar pension yojana) की शुरुआत की गई है।

प्रश्न: Haryana Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana में Online Registration कैसे करें?

उत्तर: दोस्तों इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी अभी हम आपको बताने के लिए असमर्थ है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया। किंतु जैसे ही इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी उसी वक्त हम आपको इस लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे।

प्रश्न: हरियाणा कलाकार सामाजिक सम्मान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: हरियाणा राज्य सरकार द्वारा फिलहाल इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू नहीं की गई।

प्रश्न: हरियाणा कलाकार पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर: दोस्तों हरियाणवी कला प्रसार योजन का लाभ रंगमंच, चित्रकला, वाद्य यंत्र के कलाकार, नृत्य करने वाले आदि कलाकारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *