CM Uphaar Portal Registration 2023: Last Date, Bidding Fee, Helpline Number | CM उपहार पोर्टल पर नीलामी हुई शुरू ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

( CM Uphaar Portal Registration 2023 | सीएम उपहार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | हेल्पलाइन नंबर | आधिकारिक वेबसाइट | अंतिम तारीख | last date for bidding in CM Uphaar Portal | मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल पर बोली कैसे लगाएं )

CM Uphaar Portal Registration 2023: दोस्तों हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको गिफ्ट के तौर पर मिले अवॉर्ड्स और मोमेंटो की नीलामी करके उससे जो पैसे जमा हुए उनको उसने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत जमा कर दिए थे। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उसको मिले उपहारों की नीलामी के लिए एक पोर्टल शुरू किया है जिसका नाम है सीएम उपहार पोर्टल है, जिसे मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल भी कहा जाता है। CM उपहार पोर्टल से आप मुख्यमंत्री को मिले अवॉर्ड्स को बोली लगाकर (नीलामी में भाग लेकर) प्राप्त कर सकते हो यह पूरी प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन रखी गई है।

आज हम आपको खेती नी दुनिया वेबसाइट के माध्यम से सीएम उपहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके अलावा यह पोर्टल कितने दिनों तक शुरू रहेगा?, हेल्पलाइन नंबर क्या है? आदि की जानकारी इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं। तो हमारा आपसे निवेदन है कि कृपया करके इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
CM Uphaar Portal Registration | सीएम उपहार पोर्टल हरियाणा

Table of Contents

CM Uphaar Portal Kya hai (सीएम उपहार पोर्टल क्या है?)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा वर्ष 2022 के अंत में सीएम उपहार पोर्टल शुरू करने की घोषणा की थी। और हाल ही में प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल द्वारा इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 8 जनवरी, 2023 के दिन से शुरू कर दी गई है। अगर आप अभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले उपहारों को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप CM Uphaar Portal Registration करके नीलामी में भाग लेकर उपहारों को प्राप्त कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री उपहार योजना हरियाणा नवीनतम समाचार (Latest News)

यहाँ से आप सभी नवीनतम समाचारों की प्राप्ति कर सकते हो।

मुख्यमंत्री उपहार योजना दूसरे चरण की हुई शुरुआत

26 जुलाई, 2023: जी हा दोस्तों, मुख्यमंत्री उपहार योजना पर दूसरे चरण की शुरुआत की गई है जिसमे 101 उपहारों की नीलामी की जाएगी। यदि आप इस पोर्टल https://cmuphaarhry.com/ पर से मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को खरीदना चाहते है तो 15 अगस्त से पहले इस आर्टिकल में दी गई स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर नीलामी में भाग ले सकते हो। आपको बता दें की दूसरे चरण में जो भी धनराशि एकत्रित होगी उन्हे बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। इसी वर्ष जनवरी के दौरान उपहार पोर्टल हरियाणा से 51 उपहारों की नीलामी की गई थी।

CM Uphar Portal Haryana कब तक खुला रहेगा?

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि सीएम उपहार पोर्टल को 8 जनवरी, 2023 को शुरू किया गया है जिसे 15 फरवरी, 2023 तक खुला रखा जाएगा। अगर आप सीएम को मिले उपहारों को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप जरूर से CM Uphar Portal पर Online Registration करके बीड़ में हिस्सा ले सकते हो। अमित अग्रवाल ने पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त बताया कि 15 फरवरी, 2023 के बाद यह पोर्टल पर नीलामी बंद कर दी जाएगी। उसके पश्चात दूसरे चरण में 26 जुलाई से 15 अगस्त तक खोला गया था।

इस पोर्टल को सरकार द्वारा समय समय पर ओपन किया जाता है ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले उपहार की नीलामी कर उनसे जो आय अर्जित होती है उसको लोक कल्याण के कार्य में उपयोग किया जा सकें।

मुख्यमंत्री उपहार योजना हुई सफल: 51 उपहारों की हुई नीलामी

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री उपहार योजना हरियाणा का प्रथम चरण समाप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले उपहारों की नीलामी की गई थी। पहले चरण में कुल 51 उपहारों की बिक्री हो चुकी है जिससे कुल 1 करोड़ 14 लाख से अधिक रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष फंड में जमा किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सीएम उपहार पोर्टल पर सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा की बिक्री राहुल राव को की गई थी।

उसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को प्रवीण गर्ग ने खरीदा था और उसके बाद श्री कृष्णा का अर्जुन रथ की प्रतिमा विकास गर्ग ने खरीदी थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों पर शुरू की गई है। CM Uphar Portal से जितनी भी आय अर्जित होगी वह सब मुख्यमंत्री राहत कोष फंड में जमा की जाएगी जिससे गरीब लोगों की भलाई की जाएगी।

CM Uphaar Portal: साल में तीन से चार बार खुलेगा

सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि उपहार पोर्टल नहीं केवल हरियाणा के लोग भाग ले सकते हैं बल्कि हरियाणा के बाहर बैठे कोई भी व्यक्ति अगर सीएम को मिले उपहारों को प्राप्त करना चाहता है तो वह इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है चाहे फिर वह विदेश में क्यों ना हो। आगे में उसने बताया कि CM Uphaar Portal पूरे साल में तीन से चार बार खोला जाएगा और सीएम को मिले उपहारों की नीलामी करी जाएगी। इस बार 8 जनवरी से लेकर 15 फरवरी 2023 तक यूपोर्टल खुला रहेगा जिसमें 51 उपहारों की नीलामी की जाएगी। Haryana Mukhyamantri Swasthya Survekshan Yojana

Quick Look – CM उपहार पोर्टल 2023

🟠 पोर्टल का नाम🟢 CM Uphaar Portal
🟠 शुरू किया गया🟢 प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल
🟠 कब शुरू हुआ🟢 8 जनवरी, 2023
🟠 राज्य🟢 हरियाणा
🟠 उद्देश्य🟢 मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी करना
🟠 लाभार्थी🟢 देश के लोग
🟠 मिनिमम बिडिंग प्राइस🟢 ₹5000
🟠 आवेदन का तरीका🟢 ऑनलाइन
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 https://cmuphaarhry.com/
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

⚠️ ध्यान दें: अगर आप भविष्य में कोई भी सरकारी योजना से जुड़ी A टू Z जानकारी सबसे पहले और रेगुलर पाना चाहते हो तो कृपया करके हमारी टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें। (KhetiNiDuniya01).

हरियाणा सीएम उपहार पोर्टल का उद्देश्य

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया सीएम उपहार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी करके उनसे जो पैसे अर्जित होते हैं उन्हें सीएम राहत कोष फंड में प्रदान करना है। इसीलिए ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने सभी लोगों को आगे आकर नीलामी में भाग लेने की अपील की है। इस नीलामी में भाग लेने के लिए आपको मिनिमम ₹5000 का भुगतान करके ही बिडिंग (नीलामी) में भाग ले सकते हो। हालांकि सभी उपहारों की बेस प्राइस अलग-अलग निश्चित की गई है।

Haryana Pran Vayu Devta Yojana

CM Uphaar Portal पर अगर कोई बेस प्राइस से ऊपर बोली लगाकर उपहार खरीदना चाहता है तो वह ऐसा भी कर सकता है। बेस प्राइस से ऊपर बोली लगाने वाले बोली दाताओं को मुख्यमंत्री स्वयं अपने कर कमलों से उपहार को भेंट करेंगे। यदि बोली दाता चाहता है कि उन्हें उपहार कुरियर द्वारा मिले तो ऐसी सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

हरियाणा मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • सीएम उपहार पोर्टल से सामान्य लोग मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को आसानी से प्राप्त कर सकता है।
  • CM उपहार पोर्टल पर नीलाम किए गए उपहारों से जो पैसे प्राप्त होते हैं उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम राहत कोष फंड में दान करेंगे।
  • मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल हरियाणा साल में तीन से चार बार खुलेगा।
  • इस पोर्टल पर नीलामी की बेस प्राइस ₹5000 निश्चित की गई है।
  • 8 जनवरी 2023 से पहली बार खुले सीएम उपहार पोर्टल में 51 उपहारों को नीलामी के लिए रखा गया है।
  • उपहार जीतने वाले लोगों को अगर वह कुरियर द्वारा उपहार प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
  • CM Uphaar Portal Haryana में आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से नीलामी में भाग ले सकते हैं।

हरियाणा सीएम उपहार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (CM Uphaar Portal Online Registration 2023)

स्टेप 1: सीएम उपहार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने से सीएम उपहार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको सबसे ऊपर Buyer Signup का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।

मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP to Email and Mobile के बटन पर क्लिक करना होगा।

CM Uphaar Portal

स्टेप 5: अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा जिससे वो टीवी बॉक्स में दर्ज करना होगा।

स्टेप 6: उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर पासवर्ड बनाने का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर आपको अपने हिसाब से पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

स्टेप 7: उसके पश्चात आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।

इस प्रकार से आप CM Uphaar Portal Registration 2023 पूर्ण कर सकते हैं।

Haryana Chirayu Yojana online apply

हरियाणा सीएम उपहार पोर्टल पर उपहार कैसे खरीदें?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (https://cmuphaarhry.com/)

स्टेप 2: ऊपर दीए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप CM Uphaar Portal Registration को पूरा करें।

स्टेप 3: जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन करेंगे आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमें नीलाम किए जाने वाले सभी उपहारों का फोटो के साथ लिस्ट देखने को मिलेगा।

हरियाणा सीएम उपहार पोर्टल

स्टेप 4: आप जिस भी उपहार में बोली लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पॉपअप खुलेगा जिसमें आपको उस उपहार की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी। जिसमें आप Register For Bid के विकल्प पर क्लिक करें।

CM उपहार पोर्टल

स्टेप 6: स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

हरियाणा उपहार पोर्टल

स्टेप 7: उसके पश्चात नीलामी का डेट टाइम और रजिस्ट्रेशन अमाउंट की जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपको फिर से Register पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8: जैसे ही आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन पेमेंट करने कि स्क्रीन खुल जाएगी आप अपने क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी बोली लगा सकते हो।

इस प्रकार से आप सीएम उपहार पोर्टल हरियाणा पर नीलामी में भाग लेकर उपहार खरीद सकते हो।

आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें?

CM Uphar Portal Haryana Helpline Number

दोस्तों अगर आप नीलामी से जुड़े कोई भी प्रश्न का सॉल्यूशन प्राप्त करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हो।

  • Address: Sant Kabir Kutir, CM Haryana Residence, Sector – 3, Chandigarh – 160003.
  • Phone: 0172-2740596
  • Helpline Number: 7087513186

Mukhyamantri Uphaar Portal 2023: के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी सबसे आसान भाषा में प्रदान की। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी आसान भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके हमारी खेती नी दुनिया वेबसाइट के होम पेज पर चले जाए। जहां पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची स्टेट वाइज प्राप्त होगी। दोस्तों अब तक हमसे जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जुड़े रहने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो क्योंकि सबसे पहला अपडेट हम उसे प्लेटफार्म पर प्रदान करते हैं।

होम पेजयहां क्लिक करें
CM Uphaar Portal Loginयहां क्लिक करें
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

अगर आपको हमारा यह लेख “हरियाणा सीएम उपहार पोर्टल” अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों एवं पहचान वालों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी चीजे शेयर करेंगे तो यह दूसरों के मन में आपके प्रति स्नेह जरूर बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:

FREE TIP: अगर आप यह लेख फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप google में यह keyword सर्च करें। 👇 “CM Uphaar Portal by Pranav Patel” यह keyword सर्च करते ही आपके सामने KhetiNiDuniya.in वेबसाईट का यही लेख खुल जाएगा। आभार।

FAQ: CM Uphar Portal Haryana

प्रश्न: मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को बेचने की योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर: हरियाणा

प्रश्न: हरियाणा सीएम उपहार पोर्टल कब तक खुला रहेगा?

उत्तर: यह पोर्टल पर 8 जनवरी 2023 से नीलामी शुरू हुई है और 15 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा।

प्रश्न: CM Uphaar Portal 2023 पर उपहार खरीदने के लिए मिनिमम प्राइस क्या है?

उत्तर: दोस्तों उपहार पोर्टल हरियाणा पर अवार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए मिनिमम प्राइस ₹5000 रखी गई है।

प्रश्न: सीएम उपहार पोर्टल हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: 7087513186

प्रश्न: मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: www.cmuphaarhry.com

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now