झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना 2023: जानिए लाभ एवं विशेषताओं के बारे में | Panchayat Level Drug Store Yojana Jharkhand in Hindi

( Panchayat Level Drug Store Yojana Jharkhand in Hindi | पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना झारखंड के बारे में | Panchayat Stariya Dava Dukan Yojana in Hindi | लाभ एवं विशेषताएं | आवेदन प्रक्रिया | झारखंड में मेडिकल की दुकान कैसे खोलें | हेल्पलाइन नंबर )

Panchayat Stariya Dava Dukan Yojana Jharkhand 2023: दोस्तों चाहे कोई भी सरकार हो वह अच्छी तरह से जानती हैं कि अगर राज्य का विकास करना है तो उन्हें ग्रामीण स्तर (Rural Development) पर विकास करना जरूरी है। ग्रामीण स्तर पर विकास होगा तब ही शहरी स्तर पर विकास हो सकेगा और इस प्रकार से पूरे राज्य का विकास होगा। इस बात को समझते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीण स्तर पर लोगों को जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने हेतु एक नई सरकारी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना है।

Panchayat Level Drug Store Scheme के अंतर्गत झारखंड की सभी ग्रामीण पंचायत में दवा की दुकान शुरू की जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना की ए टू जेड जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Panchayat Level Drug Store Yojana Jharkhand in Hindi | पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना क्या है

Table of Contents

पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना क्या है? (Panchayat Level Drug Store Yojana Jharkhand in Hindi)

दोस्तों इस योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 19 जून के दिन चतरा जिले से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री का यह मानना है कि ग्रामीण लोगों को सामान्य जेनेरिक दवाइयां प्राप्त करने के लिए प्रखंड और जिले स्तर पर भटकना पड़ता है अब उन्हें पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के माध्यम से शुरू की गई दवा की दुकान से ही अपने ग्राम में ही जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी।

इस योजना के माध्यम से ना ही केवल ग्रामीण लोगों को दवाइयों में फायदा होगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में दवा की दुकान चलाने हेतु बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। Panchayat Stariya Dava Dukan Yojana Jharkhand के कारण अब लोगो को बहुत ही आसानी से दवाईयां मिल सकेगी।

Quick Look – Panchayat Stariya Dava Dukan Yojana 2023

🟠 योजना का नाम🟢 पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना
🟠 शुरू की गई🟢 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 19 जून, 2023
🟠 राज्य🟢 झारखंड
🟠 उद्देश्य🟢 ग्रामीण क्षेत्र में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाना
🟠 लाभार्थी🟢 ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
🟠 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए 🟢 यहां क्लिक करें

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना का उद्देश्य (Objective)

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना का एकमात्र लक्ष्य यही है कि राज्य में सभी ग्राम पंचायत में एक दवा की दुकान होनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सामान्य दवाओं की प्राप्ति के लिए शहरों तक चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि ग्रामीण लोगों को मामूली बीमारी के लिए प्रखंड तक दवाई लेने के लिए जाने की जरूरत पड़ती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि Panchayat Level Drug Store Yojana Jharkhand के तहत बहुत जल्द ही राज्य की सभी ग्राम पंचायत में दवा दुकान खोली जाएगी।

पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के माध्यम से झारखंड के सभी ग्राम पंचायत में दवा की दुकान बहुत जल्दी ही खोली जाएगी।
  • Panchayat Level Drug Store Yojana Jharkhand के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र में भी जेनेरिक दवाइयां की उपलब्धि आसानी से हो सकेगी।
  • लोगों को अब जेनेरिक दवाइयां की खरीदी के लिए जिला स्तर पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहते लोगों को समय एवं पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • Panchayat Stariya Dava Dukan Yojana के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
  • लोगों को सामान्य बीमारियों के लिए दवा की उपलब्धता उनके ग्राम में ही सुनिश्चित हो सकेगी।
  • योजना का शुभारंभ करते वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चतरा जिले पंचायत में तीन लोगों को मेडिकल की दुकान का लाइसेंस भी सौंपा।

झारखंड में सरकार द्वारा लोगों को सोना सोबरन धोती साड़ी लूँगी योजना के तहत बिल्कुल कम दाम पर धोती, साड़ी और लूँगी दी जा रही है। क्या आपने इसका फायदा उठाया है?

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

  • दोस्तों इस योजना के तहत खुलने वाली मेडिकल का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही कर सकेंगे।
  • इस दवा की दुकान पर मामूली से लोगों की सभी दवाइयां उपलब्ध होगी जिसका लाभ ग्रामीण लोगों को मिलेगा।
  • जिस प्रकार से आप सामान्य मेडिकल में दवाई लेने जा रहे होते हैं तो आपको डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की ही जरूरत पड़ती है उसी प्रकार से यहां पर भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की ही जरूरत पड़ेगी इसके अलावा आपको किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होगी।

पंचायत लेवल दवा दुकान योजना के तहत झारखंड में दवा की दुकान कैसे खोलें? (How to Apply)

जो भी ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना झारखंड का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल खोलना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि झारखंड सरकार की ओर से योजना के तहत आवेदन से जुड़ी किसी भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

किंतु फिर भी यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर मेडिकल खोलने की विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निरंतर ग्राम पंचायत और प्रखंड स्तरीय कार्यालय से संपर्क में रहे। या फिर आप इस लेख को भी बुकमार्क करके रख सकते हो क्योंकि जो भी नहीं अपडेट सरकार की ओर से जारी की जाएगी तुरंत ही हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों फिलहाल तो झारखंड सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह के हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू नहीं की गई किंतु बहुत जल्द ही सरकार के अपडेट के बाद हम आपको यहां पर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान करेंगे।

होम पेजयहां क्लिक करें
झारखंड की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करे

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FAQs: पंचायत लेवल दवा दुकान योजना

प्रश्न: पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना किस राज्य में शुरू की गई?

उत्तर: झारखंड

प्रश्न: Panchayat Level Drug Store Yojana Kya hai?

उत्तर: इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। अधिक जानकारिंक लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

प्रश्न: पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: 18 जून, 2023

प्रश्न: पंचायत लेवल दवा दुकान योजना की शुरुआत किसने की है?

उत्तर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा की गई है।

प्रश्न: पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना झारखंड के तहत कोन सी दवाइयां मिलेगी?

उत्तर: इस दवा की दुकान पर जेनेरिक दवाइया उपलब्ध होगी। ताकि लोगो को मामूली बीमारी के लिए कही जाने की जरूरत ना रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *