राजस्थान पशु मित्र योजना 2023: ऐसे करें आवेदन, Form | Pashu Mitra Yojana Rajasthan in Hindi

( Pashu Mitra Yojana Rajasthan in Hindi 2023 | पशु मित्र योजना आवेदन फॉर्म | राजस्थान पशुमित्र योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया | आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | पात्रता एवं दस्तावेज | Last Date | Pashu Mitra Salary in Rajasthan | लाभ )

Pashu Mitra Scheme in Rajasthan 2023: दोस्तों अशोक गहलोत जी की सरकार ने जिस प्रकार से बजट भाषण के दौरान पशु मित्र योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी। उसी प्रकार से सरकार द्वारा 30 मई के दिन नोटिफिकेशन जारी करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। आपको बता दे की राजस्थान सरकार प्रदेश से 5000 पशु मित्र की नियुक्ति करने वाली है। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके पशु मित्र बनना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पशु मित्र स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी। तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि पशु मित्र योजना क्या है?

Pashu Mitra Yojana Rajasthan in Hindi | पशु मित्र योजना

Table of Contents

पशु मित्र योजना क्या है? (Pashu Mitra Yojana Rajasthan in Hindi)

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है जिसके अंतर्गत प्रदेश में से कुल 5000 पशु मित्र को नियुक्त किया जाएगा। जो पशु सहायक के रूप में कार्य करेंगे। आपको बता दें की राजस्थान सरकार द्वारा योजना की नोटिफिकेशन 30 मई के दिन जारी की गई है तब उन्होंने यह बताया कि यह नोटिफिकेशन के अंतर्गत आवेदक अधिकतम 15 दिनों के भीतर ही आवेदन कर सकेंगे। यानी कि अगर आप पशु मित्र योजना राजस्थान का लाभ उठाना चाहते हैं तो 14 जून से पहले आवेदन कर सकते हैं। योजना की विशेष बात यह है कि आपको आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क देने की भी जरूरत नहीं है।

Quick Look – Pashu Mitra Scheme in Hindi

🟠 योजना का नाम🟢 पशु मित्र योजना
🟠 शुरू की गई🟢 राजस्थान सरकार द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 30 मई, 2023 के दिन
🟠 विभाग🟢 पशु पालन विभाग, राजस्थान
🟠 उद्देश्य🟢 बेरोजगार युवाओं को पशु मित्र का लाभ प्रदान कर किसानो की सहाय करना
🟠 लाभार्थी🟢 राज्य के बेरोजगार युवा एवं किसान भाई
🟠 Last Date 🟢 14 जून, 2023
🟠 आवेदन करने का तरीका 🟢 ऑफलाइन
🟠 ऑफिशियल वेबसाइट 🟢 https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/
🟠 टेलीग्राम चैनल 🟢 यहां क्लिक करें

राजस्थान पशु मित्र योजना का हेतु (Objective)

Pashu Mitra Yojana Rajasthan का एकमात्र उद्देश्य यही है की प्रदेश में जो भी बेरोजगार युवा है उन्हे रोजगार प्रदान करने के साथ साथ किसानों को भी सहाय उपलब्ध करवाना है। यानी की राजस्थान सरकार ने एक तीर से दो निशाना साधा है।

पशु मित्र योजना के तहत पशु मित्रों को करना होगा यह काम

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा जो पशु मित्र के लिए नियुक्तियां जाहिर कर दी गई है उसके अंतर्गत जो भी बेरोजगार युवा चाहिए नहीं तो होंगे पशु मित्र के रूप में सहायक पशु चिकित्सक का कार्य करना होगा यानी कि उन्हें कृत्रिम गर्भाधान के अलावा गर्भ परीक्षण, पशुओं को टैगिंग लगाना और टीकाकरण जैसे काम करने होंगे। इसके अलावा पशुपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी पशु मित्रों को किसानों को देनी होगी ताकि अधिकतम किस पशुपालन की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इससे अतिरिक्त पशु मित्रों को पशुपालकों की समस्याओं को भी उच्च विभाग में देनी होगी ताकि उनका भी निराकरण लाया जा सके।

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के मुख्य बिंदु

  • जो भी आवेदक पशु मित्र योजना के तहत आवेदन करना चाहता है उनको यह ध्यान में रखना होगा कि उनका कार्य क्षेत्र जहां पर भी फिलहाल पशु मित्र नहीं है अथवा पशु सहायक नहीं है वहां पर होगा।
  • आपको बता देना चाहते हैं कि पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप पशु चिकित्सा संस्थानों का जिलेवार विवरण उपलब्ध देख सकते हैं।
  • यदि आवेदक जहां पर रहता है वहां पर ही पशु सहायक की जरूरत होगी तो सबसे पहले उन्हें उसी के क्षेत्र में ही कार्य करने का मौका दिया जाएगा।
  • किसी एक कार्य क्षेत्र पर एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में सरकार द्वारा 50% सीनियर हायर सेकंडरी एवं अन्य 50% अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा बीवीएससी और एएच में प्राप्त अंकों के आधार पर पशु मित्रों का चयन किया जाएगा।
  • यदि एक समान मेरिट अंक प्राप्त होने की स्थिति में आवेदक की जन्मतिथि के आधार पर जो भी आवेदक की आयु अधिक होगी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस आर्टिकल में आगे आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया दी गई है उसी प्रकार से आवेदन फॉर्म भर के आप संबंधित जिला संयुक्त निदेशक उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुचामन सिटी नागौर के जिला कार्यालय में जाकर जमा करवा सकते हैं।
  • एक कार्य क्षेत्र के लिए एक से अधिक आवेदन‌ स्वीकार्य नहीं होंगे।

पशु मित्रों की सैलरी कितनी होगी

दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि सभी पशु मित्रों को एक निश्चित मानदेय प्रदान किया जाएगा। अब यह निश्चित मानदेय के रूप में कितना मासिक वेतन मिलेगा उसकी डिटेल जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा फिलहाल नहीं दी गई। किंतु जब भी मासिक सैलरी की जानकारी सरकार द्वारा जारी की जाएगी तुरंत ही हम आपको इसी लेख के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्रदान करेंगे।

पशु मित्र योजना राजस्थान में पात्रता के नियम (Eligibility)

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक ने सरकार की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से मिनिमम 2 वर्ष का पशुपालन से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।
  • पशु मित्र राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होना आवश्यक है।
  • आवेदक पशु मित्र बीवीएससी या फिर एएच में पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक द्वारा पहले से ही पशुधन सेवा केंद्र का संचालन करने का अनुभव होना जरूरी है।

आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होने का सबूत
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

पशु मित्र बनने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया (Rajasthan Pashu Mitra Yojana Application Process 2023)

स्टेप 1: यदि आप पशु मित्र योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: जहा से आप योजना के तहत जारी की गई नोटिफिकेशन देख सकते है। या फिर आप इस लेख में आगे दी गई डायरेक्ट लिंक से भी नोटिफिकेशन की pdf प्राप्त कर सकेंगे।

स्टेप 3: इस नोटिफिकेशन में आपको Pashu Mitra Yojana Application Form का प्रिंट निकाल लेना है।

स्टेप 4: अब आपको यह आवेदन फॉर्म पूरा भर लेना है। जो भी जानकारी पूछी गई है वह सब भर लेनी है।

स्टेप 5: उसके पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को भी फॉर्म के साथ जोड़ देने है।

स्टेप 6: उसके पश्चात आपको यह आवेदन फॉर्म एक लिफाफे में रखकर बताए गए एड्रेस पर भेज देना है।

इस प्रकार से आप Pashu Mitra Yojana में Apply कर सकते हो।

पशु मित्र योजना हेल्पलाइन नंबर

दोस्तो, यदि आपको योजना से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत या फिर मदद चाहिए तो आप एनिमल हसबेंडरी विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नंबर:- 0141-2742709
होम पेज यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
पशु मित्र Notification यहां क्लिक करें
राजस्थान की अन्य सरकारी योजनाएं यहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स की मनपसंद योजनाएं:

FREE TIP: 👉 “Pashu Mitra Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में Search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Pashu Mitra Yojana Rajasthan

प्रश्न: पशु मित्र योजना में कितने युवाओं को नियुक्त किया जाएगा?

उत्तर: 5000

प्रश्न: पशु मित्र राजस्थान में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 14 जून, 2023

प्रश्न: पशु मित्र बनने के लिए कितनी पढ़ाई होनी अनिवार्य है?

उत्तर: पशु पालन विभाग में डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी इस आर्टिकल में दे रखी है।

प्रश्न: पशु मित्र योजना की शुरुआत किस राज्य में हुई है?

उत्तर: राजस्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *