उत्तर प्रदेश नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना: जानें पशुपालकों को क्या होगा फायदा | UP Nand Baba Milk Mission Scheme in Hindi 2023

( UP Nand Baba Milk Mission Scheme in Hindi 2023 | उत्तर प्रदेश नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना क्या है | UP Milk Mission in Hindi | लाभ एवं विशेषताएं | नंद बाबा मिल्क मिशन के फायदे | आधिकारिक वेबसाइट | हेल्पलाइन नंबर | Uttar Pradesh Milk Mission Yojna )

UP Milk Mission Scheme 2023: दोस्तों हम सब जानते हैं कि गांव में किसानों को किसानी कार्य के अलावा सबसे बड़ा जो कोई आय अर्जित करने वाला स्रोत है तो वह पशुपालन है। इसीलिए किसानों को पशुपालन से ओर अधिक आय प्राप्त हो सके इस हेतु सर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश नंद बाबा मिल्क मिशन की शुरुआत की है। जिससे किसानों को उनके दुग्ध का उचित मूल्य उनके गांव में ही दुग्ध सहकारी समितियां से प्राप्त हो सकेगा।

यदि आप भी यूपी के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और पशुपालन का व्यवसाय करते हैं या करना चाहते है तो आपको Nand Baba Milk Mission Scheme से बड़ा फायदा होने वाला है। तो आइए जानते है की क्या है यूपी नंद बाबा मिल्क मिशन स्कीम? और कैसे उठा सकते हो आप इस योजना का लाभ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
UP Nand Baba Milk Mission Scheme in Hindi | नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना

Table of Contents

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना क्या है? (UP Nand Baba Milk Mission Scheme in Hindi 2023)

उत्तर प्रदेश में नंद बाबा मिल्क मिशन की शुरुआत पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने लखनऊ शहर के किसान बाजार से की है। उन्होंने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के माध्यम से यूपी के पशुपालकों को उनके दुग्ध की उचित कीमत मिल सकेगी। जिसके कारण आने वाले समय में जो भी किसान पशुपालन से जुड़े हैं उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। Nand Baba Milk Mission Scheme Uttar Pradesh के अंतर्गत किसानों को देसी नस्ल की गाय खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

UP Milk Mission 2023 के अंतर्गत केवल पशुपालकों को ही नहीं बल्कि जो भी किसान पशुओं के लिए चारा और पशु आहार बनाते हैं उनको भी अनुदान प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दुग्ध से जुड़े बिजनेस में अपार संभावनाएं हैं जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 में दुग्ध सहकारी समिति एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति को भी बनाया है। जिसका तालमेल नंद बाबा मिल्क मिशन योजना से भी किया जाएगा।

Quick Look – नंद बाबा मिल्क मिशन 2023

🟠 योजना का नाम🟢 Nand Baba Milk Mission Scheme
🟠 शुरू की गई🟢 पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा
🟠 कब शुरू हुई🟢 6 जून, 2023 के दिन
🟠 राज्य🟢 उत्तर प्रदेश (UP)
🟠 उद्देश्य🟢 दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को आय में वृद्धि करना
🟠 लाभार्थी🟢 किसान एवं पशुपालक
🟠 आधिकारिक वेबसाइट🟢 जल्द शुरू होगी
🟠 टेलीग्राम चैनल🟢 यहां क्लिक करें

यूपी नंद बाबा मिल्क मिशन स्कीम का उद्देश्य (Objective)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नंद बाबा मिल्क मिशन योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है कि गांव के किसानों की आय में वृद्धि की जाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1000 करोड़ रूपया का बजट भी निर्धारित किया है। जिसके माध्यम से गांव में दुग्ध सहकारी समिति बनाई जाएगी ताकि किसानों को अपने दुग्ध की बिक्री करने में आसानी रहे और उचित मूल्य प्राप्त हो सके। किसानों को बेहतर नस्ल की गायों की खरीद करने के लिए प्रोत्साहन एवं अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।

यूपी के पांच जिलों में डेयरी किसान उत्पादक संगठन बनाया जाएगा

धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष यानी कि वर्ष 2023-24 में पहले प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में पांच डेयरी किसान उत्पादक संगठन बनाया जाएगा। यह जो डेयरी उत्पादक संगठन बनने वाला है उसमें महिलाओं की भूमिका अहम होने वाली है। जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सरकार ने 1000 करोड रुपए का निवेश भी किया है जिसका उपयोग किसानों को और पशुपालकों को अनुदान देने में भी किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से किसानों का एक डेटाबेस भी बनाया जाएगा। ताकि उन्हें सही समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा सके।

योगी सरकार द्वारा किसानों के पशुओ को घर पर ही स्वास्थ्य चेक अप की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पशु उपचार पशुपालकों के द्वार योजना को शुरू किया गया है।

प्रदेश और जनपद स्तर पर बनेगी समितियां

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नंद बाबा मिल्क मिशन योजना का सही से संचालन हो सके इसीलिए प्रदेश और जनपद स्तर पर समितियां बनाई जाएगी जिसमें से प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव और जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समितियों का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त के निदेशक ने बताया कि इस मिशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य आने वाले वर्षों में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आने वाले वर्षों में 25% से अधिक वार्षिक वृद्धि के साथ अव्वल नंबर पर होगा।

Nand Baba Milk Mission Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • दोस्तों नंद बाबा दुग्ध मिशन स्कीम के कारण किसानों को उनके दुग्ध की उचित कीमत प्राप्त हो सकेगी।
  • उत्तर प्रदेश के सभी गांव में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की स्थापना होगी ताकि किसानों को दुग्ध की डिग्री में आसानी हो सके।
  • Nand Baba Milk Mission UP के अंतर्गत किसानों को पशुपालन के व्यवसाय के साथ जुड़ने के लिए उन्नत नस्ल की गाय खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रोत्साहन के साथ-साथ अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।
  • इतना ही नहीं बल्कि जो भी किसान पशुधन के लिए चार और पशु आहार बना रहे होंगे उन्हें भी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद और प्रदेश स्तर पर समिति का गठन करने से योजना की निगरानी आसानी से हो सकेगी।
  • फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वर्ष 2023-24 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों में पांच डेयरी किसान उत्पादक संगठन बनाया जाएगा।
  • यह जो संगठन तैयार होगा उसमें महिलाओं को भी नियुक्त किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी अहम होने वाली है।
  • Nand Baba Milk Mission Scheme के तहत किसानों का डाटाबेस बनाया जाएगा ताकि उन्हें जरूरत पड़ने पर किसी सरकारी योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।
  • योगी सरकार नंद बाबा मिल्क मिशन के अंतर्गत 1000 करोड़ रूपया खर्च करने वाली है।

नंद बाबा दूध मिशन में पात्रता और जरूरी दस्तावेज

  • इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना से किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • महिलाएं भी इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।
  • किसानों के पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Note: दोस्तों फिलहाल तो इस योजना की हाल मात्र घोषणा की गई है किंतु आने वाले समय में जब भी इस योजना के तहत कोई भी नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी की जाएगी तो तुरंत ही हम आपको पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज के संबंध में अतिरिक्त जानकारी इसी लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे।

अगर आप भी अपनी फॅमिली आइडी यानि की एक परिवार एक पहचान कार्ड बनवाना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपनी फॅमिली आइडी बनवा सकते है।

उत्तर प्रदेश नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (UP Milk Mission Apply Online)

जो भी किसान भाई नंद बाबा मिल्क मिशन स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें फिलहाल थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि योगी सरकार द्वारा इसी योजना की घोषणा मात्र की गई है। किंतु बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जारी की जाएगी तब हम आपको इसी लेखक के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त करने की जानकारी अवश्य इसी लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे।

UP Milk Mission Yojana Helpline Number

दोस्तों यदि आपको कोई भी शिकायत या फिर मदद चाहिए तो आप इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं जो की बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया जा सकता है। जारी होने पर इसी क्षेत्र के माध्यम से आपको हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

होम पेजयहां क्लिक करें
यूपी की अन्य सरकारी योजनाएंयहां क्लिक करें

दूसरे रीडर्स के मनपसंद लेख:

FREE TIP: 👉 “Nand Baba Milk Mission Yojana by Pranav Patel” इस कीवर्ड को गूगल में Search करते ही आप इस लेख को फिर से पढ़ सकेंगे।

FAQs: Nand Baba Milk Mission UP

प्रश्न: नंद बाबा मिल्क मिशन की शुरुआत कब हुई?

उत्तर: 6 जून, 2023 के दिन

प्रश्न: नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना किसके द्वारा शुरु हुई?

उत्तर: दुग्ध विकास और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है।

प्रश्न: नंद बाबा मिल्क मिशन स्कीम से किसानों की क्या फायदा होगा?

उत्तर: किसानों की इस योजना से बहुत फायदे होंगे जैसे की दुग्ध की बिक्री उनके गांव में ही हो जाएगी। इनके दूध की उचित कीमत मिलेगी। इसके अलावा देसी गाय और उनके लिए चारा बनाने वाले किसानों को अनुदान भी मिलेगा।

प्रश्न: नन्द बाबा मिल्क मिशन योजना कहा शुरु हुई है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश राज्य में।

प्रश्न: Nand Baba Milk Mission Kya hai?

उत्तर: यह मिशन यूपी में शुरू किया गया हैं। जिसके माध्यम से किसानों उनके दुग्ध का उचित दाम दिलाया जा सकेगा। इसके अलावा राज्य में दुग्ध विकास सहकारी समिति की स्थापना भी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now